Photoshop से पैसा कैसे कमाए | Photoshop Se Paise Kaise kamaye? 2024

जिस व्यक्ति के पास लैपटॉप या डेक्सटॉप होता है तो उनके पास फोटोशॉप तो होता ही है | तो अगर आप जानना चाहते हैं Photoshop Se Paise Kaise kamaye तो आइए इसके बारे में जानते हैं | और इसके अलावा और भी कई सारी जानकारी जिसके बारे में आपको जानने चाहिए |

फोटोशॉप काफी अच्छा प्लेटफार्म माना जाता है जिसके जरिए आप काफी अच्छा फोटो एडिटिंग कर सकते हैं अगर आपको फोटोशॉप की अच्छी नॉलेज है तो | तो आइए जानते हैं Photoshop से पैसा कैसे कमाए? और इसके बारे में और भी कई सारी जानकारी | 

Make Money Using Photoshop या Photo Editing Se Paise Kaise Kamaye Photoshop के जरिए की जानकारी जानना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं Photoshop से कई सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं | अगर आपको फोटोशॉप अच्छे से Use करना आता है |

तो Photoshop एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आज के टाइम में हर Laptop और PC में होता है तो आइए इसके बारे में जानकारी जानते हैं किस तरह से आप फोटोशॉप से पैसे कमा सकते हैं और इसके अलावा और भी कई सारे तरीके | अगर आप जानना चाहते है Canva से पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल को पढ़ें |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Photoshop क्या है?

Photoshop

दोस्तों फोटोशॉप एक सॉफ्टवेयर है जिसका पूरा नाम Adobe Photoshop है यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिससे किसी भी तरह की फोटो के अंदर आप जान डाल सकते हैं जान डालने से मेरा मतलब है आप किसी भी फोटो के अंदर काफी अच्छी एडिटिंग कर सकते हैं इसके अंदर एडिटिंग करने के लिए भर भर के अच्छे-अच्छे टूल्स दिए हुए हैं जिसका इस्तेमाल कर आप एक अच्छी फोटो एडिट कर सकते हैं |

इस सॉफ्टवेयर के अंदर एक से बढ़कर एक टूल हैं सैकड़ों की संख्या में टूल्स मौजूद है जिसका इस्तेमाल कर आप किसी फोटो को एडिट कर आकर्षक बना सकते हैं| 

फोटो एडिटिंग की दुनिया का सबसे बड़ा बेताज बादशाह Software कोई है तो उस सिर्फ एक ही है Photoshop इस सॉफ्टवेयर का बड़े से बड़े Project बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| और मार्केट में हर कोई इसका इस्तेमाल करते हैं यह बहुत ही बेहतरीन Software है |

अगर हम बात करें Photoshop से आप किस किस तरह के काम निकाल सकते हैं तो आप यहां से किसी भी तरह के काम कर सकते हैं जैसे 3D डिजाइनिंग, बैनर बनाना, ग्राफिक, आईडी कार्ड, वेब डिजाइनिंग, लोगो डिजाइनिंग  और भी बहुत से आप यहां पर काम कर सकते हैं

और अगर आप भी Photoshop के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं Photoshop Se paise kaise kamaye तो इस आर्टिकल को अच्छे से पूरा पढ़ें | अगर आप जानना चाहते है ऑनलाइन शॉपिंग से पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल को पढ़ें |

Photoshop से पैसा कैसे कमाए | Photoshop Se Paise Kaise kamaye? 2024

Photoshop Se Paise Kaise kamaye

दोस्तों अगर आप Photoshop से पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको Photoshop सीखना होगा क्योंकि अगर आपको यह अच्छे से Editing करने नहीं आएंगे फोटोशॉप में फिर आप पैसे नहीं जा पाएंगे तो सबसे पहले तो आपको फोटोशॉप सीखना होगा सीखने के लिए भी आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है इस आर्टिकल को आप पूरी शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते जाएंगे तो कुछ भी सवाल का जवाब मिल जाएंगे और फोटोशॉप में बस करना यही होता है कि आपको अलग-अलग चीजें बनानी होती है |

अपने क्लाइंट के रिक्वायरमेंट के अनुसार उनको जिस चीज की जरूरत होती है वह चीज उन्हें बनाकर देनी होती है काम पर हो गया किसी को आईडी कार्ड बनवाना है तो ID Card आपको Photoshop में तैयार करनी होती है उसका Formate और बाद में Cliente से उसकी डिटेल लेकर के उस पर फिर से काम की जाती है |

फिर उनको दी जाती है बदले में आपको उसके बदले आपको पैसे देते हैं तो मैंने नीचे में पूरी डिटेल्स में बताया है क्या Photoshop में क्या क्या कर सकते हो और किस प्रकार कर सकते हैं और क्या-क्या कर के कितने पैसे कमा सकते हैं यह जानने के लिए पूरी आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए | अगर आप जानना चाहते है Canva क्या है और Canva से पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल को पढ़ें |

Graphic Designing करके पैसे कमाए

अगर आप एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर है या अगर आप नहीं भी है तो आप ग्राफिक डिजाइनिंग बिल्कुल आसानी से सीख सकते हैं और फोटोशॉप के माध्यम से तो बहुत ही आसानी से आप यह सब कर सकते हैं और यह सब करके फोटो सब के माध्यम से आप एक अच्छी इनकम लिमिट कर सकते हैं |

आप फोटो सॉफ्ट के माध्यम से ग्राफिक डिजाइनिंग करके ऑनलाइन के माध्यम से आप उन ग्राफिक्स को बेच सकते हैं ऑनलाइन की दुनिया में ग्राफिक डिजाइनर की बहुत ज्यादा मांग होती है जिससे आप पूरा करके एक बहुत ही मोटी रकम कमा सकते हैं क्योंकि ग्राफिक डिजाइनर की मांग बहुत ही ज्यादा होती है और उनकी फिर भी बहुत ज्यादा होती है इसीलिए आप ग्राफिक डिजाइनर के काम करके पैसे कमा सकते हैं |

अगर आपको बेहतर ग्राफिक डिजाइनिंग आएगा तो आप बेहतर तरह से फोटो डिजाइनिंग कर पाएंगे तो आप यहां से बेहतर कमाई कर पाएंगे तो आप जितना बेहतर हो सके ग्राफिक डिजाइनिंग सीखे या आपको आता है तो आप फोटो Sell करके काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं फोटो बनाकर |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज के टाइम में ग्राफिक डिजाइनिंग का काफी इंपोर्टेंट है अगर आप को अच्छा आता है तो आप फ्रीलांसिंग की मदद से भी कमाई कर सकते हैं इसके अलावा ऑनलाइन में कई सारे तरीके हैं जिस तरीके का आप इस्तेमाल करके ग्राफिक डिजाइनिंग के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं |

Graphic Designing Photo Sell 

जी हां दोस्तों आप ग्राफिक डिजाइनिंग फोटो को सील करके भी ऑनलाइन के माध्यम से एक अच्छी इनकम कर सकते हैं ऑनलाइन में बहुत सारे क्लाइंट सोते हैं इनमें ग्राफी रीजनल चाहिए होता है और आप उनके हिसाब से अगर फोटो कोई सेट करके देते हैं |

तो आप उनसे मनचाहे कीमत ले सकते हैं और फिर आप ऐसे ही मल्टीपल बहुत सारे क्लाइंट बना सकते हैं और आप हम सबके लिए काम कर सकते हैं | अगर आप जानना चाहते है सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप तो इस आर्टिकल को पढ़ें |

Graphic Designing कैसे सीखे

अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग सीखना चाहते हैं उसके लिए मैं आपको बेसिक तरीके बताऊंगा जिससे आप एडवांस लेवल तक के काफी अच्छी एडिटिंग सीख सकते हैं बिना किसी खर्चा के बिल्कुल फ्री में उसके लिए आपको नीचे में यह दिए गया वीडियो को आप को पूरा देखना है |

जिससे आपको ग्राफिक डिजाइनिंग करना अच्छी तरीके से आ जाएगा और अगर उससे ज्यादा अगर आपको सीखना है तो आप यूट्यूब पर जाकर देख सकते हैं फोटोशॉप ग्राफिक डिजाइन ट्यूटोरियल या फिर आप सिर्फ फोटोशॉप ट्यूटोरियल भी लिखेंगे तो आपको बहुत सारे तरीके बताए जाएंगे जिसके माध्यम से आप सीख सकते हैं |

Photoshop का Course बना कर पैसे कमाए

अगर आपको बहुत बेहतरीन नॉलेज है Photoshop Software के बारे में और आप काफी अच्छे से यूज कर लेते हैं फोटोशॉप मतलब आप फोटोशॉप में कहीं ना कहीं आप एक्सपोर्ट तो है|  अगर ऐसा गुण आपके अंदर मौजूद है तो आप उसी कलाकारी से बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हो |

 जी हां दोस्तों आप फोटोशॉप का एक कोर्स बना सकते हो और आप उस कोर्स के माध्यम से लोगों तक पहुंच सकते हैं लोगों को वह चीजें सिखा सकते जो आपको नॉलेज है कोर्स के माध्यम से और उसके बदले आपको अच्छी खासी पैसे की आमदनी भी होगी तो आपकी दोनों प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी |

फोटोशॉप एक बेहतरीन Application है और मार्केट में इसकी मांग बहुत ज्यादा है इसलिए बहुत से लोग इसे सीखना चाहते हैं और अगर आप यह काम करते हैं तो यह लोगों की प्रॉब्लम सॉल्व होगी और दूसरे में आपको इनकम आने शुरू होगी क्योंकि Photoshop ही एक ऐसा Application है | जिसके अंदर Photo Editing Banner या फिर Graphic से रिलेटेड कोई भी वर्क हो जो कि काफी आसानी हो जाता है | ऐसी जगह पर यह सारे काम हो जाते हैं इसलिए और इसकी मांग भी बहुत ज्यादा है |

आप एक Website बना सकते हो उस Website पर अपने सारे बताए हुए कोर्सेज को वहां से अपलोड कर सकते हैं और वहां से सभी लोगों तक वह कोर्स पहुंचेंगे और वहीं से आप तक सभी लोगों के पैसे भी आएंगे तो लोगों को सीखने के लिए नॉलेज मिल जाएंगे और आपकी मदद के लिए आपका पैसा हो जाएगा तो आपका भी काम पब्लिक का भी फायदा |

और यह बात तो आपको ही पता होगा कि जिस बिजनेस में दोनों तरफ की प्रॉफिट होती है वह बिजनेस कभी भी नहीं डूबती है | 

आज और अभी के समय में अगर आप Google करते हैं तो आपको खुद बहुत और अभी ही पता चल जाएगा कि कितने सारे लोग हैं जो ऑनलाइन Courses बेचा करते हैं और Course बेचकर कितनी अच्छी पैसे बना रहे हैं | Corse बेचने वाले बहूत से लोग मिल जायेंगे internet पर |

Youtube पर Photoshop का Tutorial Videos बना कर पैसे कमाए

Youtube आजकल के समय में लोगों को कोई Problem होती है तो या तो Youtube पर सर्च करते हैं या गूगल पर सर्च करते हैं मतलब लोग Google पर फिर बाद में जाते हैं पहले Youtube पर ही आकर सर्च करते हैं क्योंकि लोग विडियो देखना ज्यादा पसंद करने लगे आजकल तो आप Youtube पर एक चैनल बनाकर के उस के माध्यम से आप लोगों तक पहुंच आप सिखा सकते हैं | 

किसी भी चीज के बारे में यह फोटोशॉप के बारे में ही के फोटोशॉप में किस प्रकार से एडिटिंग की जाती है किस तरह के वेब डिजाइनिंग करें किस तरीके से एक बैनर बनाया जाए इस तरीके से बहुत सारे सवाल है लोगों के जो लोग सर्च करते रहते आप उस पर काम करके लोगों को चीजें प्रोवाइड कर सकते हैं और वहां से भी आपको एक अच्छी खासी इनकम जेनेट हो जाती है |

 आजकल तो यूट्यूब का कीड़ा हर एक लोगों तक पहुंच चुका है हमें भी यूट्यूब और बनना है चाहे वह पढ़ाने के मामला में हो या फिर किसी भी तरह से यूट्यूब और बनने का तो शौक आजकल बहुत लोगों को चढ़ चुका है |

यूट्यूब पर भी एक चैनल बना सकते हैं और उस पर फोटोशॉप के ट्यूटोरियल वीडियो बनाकर लोगों को बहुत कुछ सिखा सकते हैं और जब भी लोग आपके वीडियोस को देखने आएंगे तो आपकी कमाई होगी वहां से |

अब आप यह मत पूछना कि यूट्यूब से कमाई कैसे होती है क्योंकि आजकल हर किसी को पता है कि जब भी कोई यूट्यूब पर वीडियो देखता है तो उससे पहले एक ऐड आता है बस उसी ऐड के पैसे यूट्यूब देता है पर YouTube पर सिर्फ उस ऐड से ही पैसे नहीं कमाए जाते हैं पैसे कमाने के यूट्यूब पर और भी बहुत सारे तरीके हैं ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट में विजिट करके पढ़ सकते हैं यूट्यूब के बारे में YouTube से कैसे पैसे कमा सकते हैं |

Photoshop का इस्तेमाल कर Youtube से पैसे कमाए ( दूसरा तरीका )

photoshop and youtube

आजकल के समय में यूट्यूब एक काफी बेहतरीन ऑप्शन हो चुका है पैसे कमाने का जिसके इस्तेमाल कर लोग काफी मोटी रकम कमा रहे हैं | अगर आप जानना चाहते है फोटोशॉप से ​​मैं कहां से पैसे कमा सकता हूं?  तो एक youtube जरिया है इस के अलावा और भी कई सारे है जो आर्टिकल मे बताए गए है | 

जो कि मैंने आपको ऊपर में भी एक तरीके बताएं यूट्यूब से पैसे कमाने के पर मैं आपको एक अलग और दूसरा तरीका ही बताने वाला हूं जिसका भी आप इस्तेमाल कर यूट्यूब से एक मोटी कमाई कर सकते हैं भले ही आपका यूट्यूब पर कोई चैनल नहीं है आप कोई वीडियो नहीं बनाई थी फिर भी आप एक मोटी कमाई कर सकता है जी हां दोस्तों | 

अगर आप जानना चाहते है Photoshop Se Paise Kaise Kamaye In Hindi या Photoshop से पैसे कैसे कमाए तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आपके नजर में भी काफी सारे ऐसे youtuber होंगे जो कि कुछ ही समय में काफी अच्छे ग्रोथ हासिल कर लिया होंगे पर आप भी कुछ यूट्यूब परसों जानते होंगे जिनके हम दिन यानी के वीडियो के ऊपर के जो पोस्टर होते हैं वह इतने अच्छे नहीं होते हैं तो आप उन सभी युटयुबर्स के लिए काम कर सकते हैं | 

जिनके अच्छे थंबनेल्स नहीं है आप उनसे कांटेक्ट कर सकते हैं और आप उनसे कह सकते कि मैं आपके लिए एक अच्छा और बेहतरीन कम्युनिकेट करके दे सकता हूं आपको जिससे आपके यूज भी ज्यादा आएंगे और यह बात 100% सच है  कि अगर आपका थंबनेल अच्छा और एक्टिव हो तो आपकी भी उस भी ज्यादा आते हैं चाहे वह किसी भी कैटेगरी के  यूट्यूब  हो | 

तो अगर आप एक अच्छी photo बनाना सीख जाते हैं photoshop के माध्यम से तो आपके सामने बड़ी अपॉर्चुनिटी है | इस पर आप काम करके बड़े-बड़े youtuber के साथ कांटेक्ट में रहकर आप काम कर सकते हैं और यहां से कमाई करने की कोई लिमिट नहीं है | आप जितनी अच्छी फोटो एडिट बनाएंगे आप सामने वाले को जैसे अमाउंट ही बताएंगे वह जरूर ही पे करेगा आपको | 

लेकिन हां आपकी काम भी उस लेवल की होनी चाहिए फोटोशॉप में मास्टर बनी है एक बेहतरीन फोटो एडिटर बनी है और उस के माध्यम से आप ढेर सारे रुपए कमाए फोटोशॉप का इस्तेमाल कर और अगर आपको किसी भी तरह की मन में कोई भी सवाल है तो उस सवाल के लिए आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे | अगर आप जानना चाहते है Canva से पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल को पढ़ें |

Blog पर Photoshop का Tutorial बना कर पैसे कमाए

दोस्तों आप Blog बना कर के भी और उस पर फोटोशॉप की ट्यूटोरियल लिखकर लोगों तक पहुंचा सकते हैं क्योंकि आजकल के समय में भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो की वीडियो देखना पसंद नहीं करते वह blog पढ़ कर खुद से समझकर सीखना पसंद करते हैं| तो उन लोगों के लिए आप एक ब्लॉग भी शुरू कर सकते हैं और वहां से आप लोगों को सिखा सकते हैं फोटोशॉप के बारे में |

अगर आपको अधिक नॉलेज है तो सबसे बेहतर तो यही होगा और वहां से भी आप एक अच्छी आदमी कर सकते हैं वहां पर किसी भी ऐड नेटवर्क से या फिर Google Adsense जैसी कंपनी के साथ आप Blog पर ऐड लगवा कर सकते हैं |

अपनी वेबसाइट में अप्रूवल ले सकते हैं और वहां पर जब भी जितने भी लोग आएंगे वहां पर आपके साइट पर ऐड चलेंगे अलग-अलग कंपनियां के और लोगों को नॉलेज मिलेगी और उसके बदले आपको पैसे भी मिलेंगे और भी वेबसाइट में बहुत सारे तरीके है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं |

अगर आप बिल्कुल नए हो और आपको नहीं पता है Blog किया होता है blog कैसे काम करता है या blog कैसे बना सकते हैं उस पर कैसे कुछ भेज सकते हैं या फिर ऐसे इसके बारे में और भी बहुत सारी सवाल आपके मन में आ रहे हैं और आपको सब से रिलेटेड जानकारी चाहिए तो मैंने इस पर ऑलरेडी आर्टिकल लिख रखा है सो मैं नीचे लिख दे रहा हूं आप उस पर क्लिक करके आप पूरी आर्टिकल को जरूर पढ़ें ब्लॉक के बारे में पूरी जानकारी |

ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए?

देखो दोस्तों बात कुछ ऐसी है कि अगर आप PHOTOSHOP को अच्छे से सीख जाते हैं | तो बिल्कुल नॉर्मल सी बात है आप अच्छी फोटो बनाना बिल्कुल सीख जाएंगे और आप उसी बने हुए फोटो को आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से उन फोटोस को बेचकर एक मोटी रकम भी आप कमा सकते हैं |

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल आ रहे हैं कि आप जो फोटो जैसे एडिट करेंगे बनाएंगे वह आपकी फोटो जैस्कॉन कि नहीं का तो दोस्तों दुनिया में बहुत सारी कंपनी है इनको ऐड चलाने के लिए या फिर बहुत ही अलग-अलग तरह के काम के लिए फोटो जिसकी जरूरत पड़ती है जो कि वह लोग खरीदते हुए हैं अगर आपको इस पर एक बढ़िया से फुल डिटेल्स में आर्टिकल चाहिए तो कृपया करके आप नीचे कमेंट कर दे |

मैं आपको  आने वाले समय में उन सभी वेबसाइट के बारे में एक-एक करके सारी डिटेल दे दूंगा और फिलहाल के लिए मैं उन सभी वेबसाइट के नाम आपको नीचे लिस्ट दे देता हूं जिसे आप पढ़ कर समझ सकते हैं आखिर कौन कौन सी वेबसाइट है जिस के थ्रू आप ऑनलाइन के माध्यम से फोटो भेज सकते हैं |

  1. Crestock.com 
  2. Istock 
  3. Stocksy.com 
  4. Adobe Stock 
  5. Shutterstock.com 
  6. Alamy.com 
  7. Getty Images

इन वेबसाइट के माध्यम से आप फोटो को बेच कर पैसे कमा सकते हैं साथ ही अपनी वेबसाइट का और भी अलग अलग तरीके से बहुत सारे कामों में काम ले सकते हैं | इसके अलावा भी और भी बहुत सारी वेबसाइट से मगर आप फिलहाल इन सारी वेबसाइट को देख सकते हैं जो आपके काम को आसान कर सकते हैं |

अगर आप ऑनलाइन की दुनिया में कदम रख रहे हैं या फिर रख चुके हैं और आप चाहते हैं कि ब्लॉकिंग, यू ट्यूब के अलावा और भी कौन से ऐसे तरीके हैं जिससे हम पैसे कमा सकते हैं इस बारे में जानने के लिए नीचे मैं दिए गए आर्टिकल Online paise kaise kamaye को पढ़ें |

ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जिस तरीके का आप इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं तो आप जानना चाहते हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके तो नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़कर आप जान सकते हैं किस तरह से ऑनलाइन एक अच्छी कमाई कर सकते हैं |

Freelancing से पैसे कैसे कमाए

Freelancing

freelancing बहुत ही कमाल की चीज है यार अभी के समय में यह बिल्कुल बूम पर चल रहा है यानी कि इस बारे में आजकल बहुत से लोग जानते हैं और बहुत से लोग इस पर काम भी कर रहे हैं इसे पैसे भी कमाते हैं इसकी सबसे बड़ी बेनिफिट की बात यह है कि कोई भी आदमी आकर काम कर सकता और पैसे कमा सकता है | 

आज और अभी के समय में फिर लैंसिंग में बहुत से लोग पार्ट टाइम में और बहुत से लोग फुल टाइम वर्क भी कर रहे हैं यहां पर क्योंकि काफी लोगों का कहना है कि वह जितना जॉब से नहीं कमाते उससे ज्यादा तो यहां से कमा लेते हैं इस वजह से बहुत से लोग यहां पर फुल टाइम वर्क करते हैं और यह फिर लेंसिंग वर्क पूरी तरह से ऑनलाइन तरीके से होता है | 

फोटोशॉप काफी बड़ा प्लेटफार्म है अगर आपको अच्छा से आता है फोटोशॉप तो आप फ्रीलांसिंग करके बहुत ही अच्छा कमाई कर सकते हैं और फ्रीलांसिंग करके फोटोशॉप के जरिए काफी अच्छा कमाई करते हैं तो आप भी चाहे तो इस तरीके को देख सकते हैं |

यहां पर लोग ऑनलाइन ही अपनी स्किल्स को डिवेलप करते हैं और उसके बाद अपने सीखे हुए स्किल्स की मदद से दूसरी क्यों सर्विस प्रोवाइड करते हैं जैसे – Photo Editing, Banner Designing, Video Editing, Graphic Designing इसी तरह के काम लोग ऑनलाइन सिस्टर हैं और दूसरों के लिए सॉरी फॉरवर्ड करते हैं और फिर उनसे अपने सर्विस के चार्जर से रखते हैं और इस प्रकार से वह दूसरे तक सर्विस पहुंचाते हैं और उनसे पैसे कमाते हैं |

और इसी प्रकार से और लोग अपने जरूरत के मुताबिक अपने एस्केल्स को ऑनलाइन ही पूरा करते हैं सीखते हैं और फिर उस पर अच्छे से काम करते हैं और उनसे इसके इसके माध्यम से काफी अच्छे पैसे भी कमाते हैं |

अगर आप भी फिलेन सिंह के माध्यम से अच्छी इनकम यूनिट करना चाहते हैं तो मैं आपको फिर लेंसिंग कैसे करते हैं इसलिए मैंने पहले से ही पूरी आर्टिकल लिख रखी है तो आप उस आर्टिकल को पड़ी है आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कैसे की जाती है फेंसिंग में काम और भी बहुत सारे सवालों के जवाब |

FAQ

मोबाइल से फोटोशॉप कैसे करें?

दोस्त बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको फोटो सब चलाने  का और सीखने का शौक तो बहुत ज्यादा होता है मगर उनके पास लैपटॉप कंप्यूटर या फिर ऐसी डिवाइस मौजूद नहीं हो पाती है इसकी मदद से वह फोटोशॉप का इस्तेमाल करना सीखे तो खासतौर से उन्हीं लोगों के लिए यह वेबसाइट बनाई है |
photopea.com आप इस वेबसाइट पर जाएंगे तो उसके बाद आपको एक P टाइप का लोगों दिखेगा जो कि इस के ब्रांड को दर्शाता है और photopea.com इसीलिए बनाया गया है जो लोग के पास लैपटॉप कंप्यूटर डेस्कटॉप या फिर इस तरह की डिवाइस मौजूद नहीं है |
वह अपने मोबाइल के माध्यम से ही फोटोशॉप के सभी फीचर उसको यूज कर किसी भी तरह के फोटो को एडिट कर सकते हैं | और वह फोटोशॉप का मजा अपने मोबाइल में ही उठा सकते हैं एक भी फीचर आपको वहां पर कम नहीं मिलेंगे जो कि फोटोशॉप में मौजूद है आप वो सभी काम कर सकते हैं जो आप एक PHOTOSHOP एप्लीकेशन में अपने कंप्यूटर में कर सकते हैं वह सारे काम आप इस वेबसाइट के माध्यम से आप अपने मोबाइल के माध्यम से कर सकते हैं |

क्या फोटोशॉप से ​​पैसा कमाना संभव है?

जी हाँ फॉटोशॉप से काफी अच्छा पैसे कमा सकते है अगर आप को सह से फॉटोशॉप चलना आता है तो | आर्टिकल को कई सारे तरीके बताए गए है फॉटोशॉप से पैसे कमाने का जीस तरीके से काफी अच्छा पैसे कमा सकते है |
जो तरीके बताए गए है आर्टिकल में उस तरीके से काफी लोग पैसा कमा भी रहे है तो आप भी चाहे तो इस तरीके से एक अच्छा कमाई कर सकते है और एक अच्छा कमाई कर सकते है | फॉटोशॉप काफी अच्छा जरिया मन जाता है पैसे कमाने का | फोटोशॉप को सही से सिख लेते है तो अनलाइन भी काम कर के एक अच्छा कमाई कर सकते है और ऑफलाइन भी काम कर के एक अच्छा कमाई कर सकते है |

शुरुआती लोगों के लिए फोटोशॉप पर कैसे काम करें?

हां तो अगर आप Photoshop को सीखना चाहते हैं शुरुआत से तो आपको सबसे पहले अपने बेसिक पर ध्यान देना पड़ेंगे बेसिक Tool के नॉलेज लेने पड़ेंगे और उसके लिए आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं जो की काफी आसानी से आपको समझा देंगे |
अगर आप शुरुआती में काम कर रहे हैं फोटोशॉप पर तो आपको शुरुआती में फोटोशॉप को सिखाना पड़ेगा तभी आप बेहतर तरीके से यहां से पैसे कमा पाएंगे क्योंकि फोटोशॉप एक काफी अच्छा फॉर्म है बिना सीखे आप यहां पर काम करेंगे तो बेहतर तरीके से काम नहीं कर पाएंगे |

 बेस्ट फोटोशॉप ऐप कौन सा है?

दोस्त आज तक के मेरे इस्तेमाल किए गए जितनी भी सॉफ्टवेयर है उनमें से सबसे बेहतरीन और कोई सॉफ्टवेयर रहा है फोटो एडिटिंग के खासतौर मामले में तो उसके लिए मैं सिर्फ एक ही नाम लेना चाहूंगा फोटोशॉप भाई इसके नाम में ही पता चलता है कि यह सॉफ्टवेयर फोटो बनाने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इसके नाम में ही फोटो है |

अगर आप यह बात जान चुके हैं कि फोटो एडिट करने के लिए फोटोशॉप ही एकमात्र सबसे बेहतरीन ऑप्शन है और आप फिर भी यह सोच रहे हैं कि फोटोशॉप के कौन से वर्जन वाले सॉफ्टवेयर से स्टार्ट करें एडिटिंग तो मैं आपको बताना चाहूंगा मार्केट में हर जगह  फोटोशॉप 7.0 आपको बहुत ही आसानी से अवेलेबल हो जाएंगे तो आप उससे चाहे तो सीख सकते हैं

क्योंकि वह सिंपल है नहीं तो आपके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन है कि अभी के आए हुए टाइम में सबसे लेटेस्ट वर्जन को ही आप ट्राई करें या Photoshop cc 2022 से अभी आप शुरू कर सकते हैं |

क्योंकि इस सॉफ्टवेयर के अंदर आपको पुराने वर्जन के सारे फीचर्स मिलेंगे साथ ही अभी के समय के जितने भी अपडेट्स आए हुए हैं नए नए फीचर्स के साथ उन सभी फीचर्स का भी इस्तेमाल करना सीख सकते हैं |

हम अपना फोटोशॉप कोर्स कहां बेच सकते हैं?

फोटोशॉप कोर्स को बेचने के लिए बहुत सारे तरीकों का आप इस्तेमाल कर सकते हैं
जैसे – सोशल मीडिया पर ऐड नेटवर्क चला कर फेसबुक इंस्टाग्राम पर आप ऐड चला सकते हैं ऐसा करने से टारगेट ऑडियंस तक आपका ऐड जाएगा और वहां से आपकी कोर्स बिक सकती हैं
या फिर आप किसी बड़े सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से बात करके आप उनसे अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करा कर के वहां से भी आप सेल कर सकते हैं अपने फोटोशॉप के कोर्स को

ऑनलाइन फोटो शॉप

अगर आप ढूंढ रहे हो कि कैसे आप ऑनलाइन फोटोशॉप का इस्तेमाल कर सकते हो तो आप ऐसा कर सकते हो 100 % मुझे नहीं पता आप यह ढूंढ क्यों रहे हो वजह चाहे जो कुछ भी हो | हो सकता है की आपके कंप्यूटर में फोटोशॉप चल नहीं रहा हो |

मैं आपको बताता हूं आपको www.photopea.com इस वेबसाइट पर जाना है और यहां पर जाकर के अब बिल्कुल फोटोशॉप जैसा ही हर एक काम कर सकते हैं इसको आप अपने मोबाइल फोन में भी चला सकते हो और आप अपने कंप्यूटर में भी चला सकते हो इसको फोटोशॉप का अल्टरनेटिव भी कहा जाता है तो आप इस वेबसाइट पर जाकर आप अपने काम निपटा सकते हैं |

Photoshop Price

 तो अगर आप फोटोशॉप इस्तेमाल कर रहे हैं और अगर आपने पहले उसका ट्रायल वर्जन ट्राई कर चुके हैं तो अब आप फोटोशॉप का पैड वर्जन ले ले जिसका मंथली प्लान ₹1,675.60/mo incl. GST  का है | आप इनका ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर photoshop price देख सकते हैं मंथली और सालाना इसके अलावा और भी जानकारी आप वहां पर देख सकते हैं |

फोटोशॉप से यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाए ?

 देखो दोस्तों आजकल हर चीज यूट्यूब पर मौजूद है और उसे भी कोई ना कोई वहां पर बना कर डालता है वैसे ही आप भी अगर चाहते हो तो आप यह काम कर सकते हो फोटोशॉप ट्यूटोरियल वीडियोस आप यूट्यूब पर बनाकर डाल सकते हैं थोड़े समय जरूर लगेंगे लेकिन आपको वहां से भी कमाई आनी शुरू हो जाएगी हां यहां पर कंपटीशन है मगर अगर आप पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं यह काफी बढ़िया तरीका है आप इसका जरूर इस्तेमाल करें

फोटोशॉप से यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाए ?

 देखो दोस्तों आजकल हर चीज यूट्यूब पर मौजूद है और उसे भी कोई ना कोई वहां पर बना कर डालता है वैसे ही आप भी अगर चाहते हो तो आप यह काम कर सकते हो फोटोशॉप ट्यूटोरियल वीडियोस आप यूट्यूब पर बनाकर डाल सकते हैं थोड़े समय जरूर लगेंगे लेकिन आपको वहां से भी कमाई आनी शुरू हो जाएगी हां यहां पर कंपटीशन है मगर अगर आप पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं यह काफी बढ़िया तरीका है आप इसका जरूर इस्तेमाल करें

फोटोशॉप क्या है?

 जैसा किसके नाम से ही पता चल रहा है फोटोशॉप मतलब की यह  एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके माध्यम से आप किसी भी तरह के फोटो पर आप काम कर सकते हैं चाहे वह किसी की फोटो में कुछ एडिट करना हो या तो एक कोई बैनर बनाना हो मतलब कोई भी काम जो फोटो से संबंधित वह सब काम इन सॉफ्टवेयर के अंदर किए जा सकते हैं

और पढ़ें –

यह थे जानकारी Photoshop Se Paise Kaise kamaye के बारे में उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा | अगर आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट में जरूर लिखें या आपके मन में कोई टॉपिक है  तो topic भी नीचे लिखे ताकि हम उसके ऊपर कंप्लीट आर्टिकल लिख सकें | और इसी तरह की और जानकारी जानना चाहते हैं कैसे हम पैसे कमा सकते हैं तो मेक मनी कैटेगरी को चेक करें | 

फोटोशॉप से पैसे कमाने के तरीके के इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें ताकि और लोग बेहतर तरीके से जान सके फोटोशॉप के बारे में किस किस तरह से फोटोशॉप से पैसे कमाए जा सकते हैं | और आपका कोई सवाल है या कोई टॉपिक आपके मन में हैं तो नीचे कमेंट में जरूर लिखें |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment