Freelancing क्या है और पैसे कैसे कमाएं?

क्या आप Freelancing के बारे में कंप्लीट जानकारी जानना चाहते हैं | अगर हां तो इस लेख में हम आपको कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं  जैसे Freelancing Kya Hai और Freelancing Se Paise Kaise Kamaye इस तरह के और भी सवालों के जवाब तो आइए जानते हैं |

मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं Freelancing एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके जरिए काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं अगर आप सही से सिख के करेंगे तो आप काफी अच्छे पैसे बना पाएंगे बस आपको थोरी बहूत जानकारी की जरुरत है

लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं फ्रीलांसर होता है, Freelancing से पैसे कैसे कमाए, फ्रीलांसर का क्या अर्थ होता है और फ्रीलांसर पर काम कैसे करें  इस तरह के अनेक सवाल हैं जो लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं |

अगर आप भी सर्च करते रहते हैं तो आइए इन्हीं सभी सवालों  के जवाब जानते हैं ताकि आप जान सके फ्रीलांसिंग की कंप्लीट जानकारी | अगर आप जानना चाहते है Google Play Store से पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल को पढ़ें |

Join Now Telegram
Freelancing Kya Hai

Freelancing क्या होता है?

फ्रीलांसिंग क्या है या Freelancing किसे कहते है? की बात करें तो काम है जिसको आप करके काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं | अगर आपके अंदर किसी भी चीज का हुनर है तो उस हुनर को किसी दूसरे व्यक्ति के लिए कर सकते हैं और उनसे पैसे ले सकते हैं तो आप किस प्रकार से Freelancer के जरिए एक अच्छी कमाई कर सकते हैं | 

Freelancer बनकर काम करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं आपके अंदर कोई भी हुनर होना चाहिए जैसे आपके पास डाटा एंट्री आता है तो आप freelancing करके एक अच्छी कमाई कर सकते हैं |

Join whatsapp Group

इसी तरह से लोगो डिजाइनिंग आता है तो आप Freelancer साइट से एक अच्छी कमाई कर सकते हैं इसी प्रकार से कई सारे काम है जो आर्टिकल में नीचे बताए गए हैं तो वह सब काम आपको आता है तो आप freelancing करके एक अच्छी कमाई कर सकते हैं या आपको नहीं आता है तो सीख भी सकते हैं | 

मैंने नीचे में Freelancing के Top कामों के बारे में बताया है तो आप उसे पढ़ के समझ सकते है की आपका इन सभी में से कौनसा काम में रुचि है आप कौन कौन से कामों को कर सकते है आप जरूर से डिसाइड कर पाएंगे। freelancing में आप बहूत कुछ करने की कोसिस न करे आप जिस फिल्ड में एक्सपर्ट हो उसी में काम करे |

ऐसा करने से आपके लिए भी फ़ायदा होगा साथ ही आपके क्लाइंट के लिए भी फ़ायदा होगा और अगर आपके क्लाइंट आपके काम से खुश है तो वो आपको अच्छी रेटिंग देंगे और आपकी एक तगरी प्रोफाइल बनती चलेजाएगी और वो रेटिंग आपके लिए बहूत ही फ़ायदा के सौदा साबित होगी | अगर आप जानना चाहते है Content Writing से पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल को पढ़ें |

फ्रीलांसर कैसे बने? 

Freelancing कैसे बने की बात करें तो अगर आपको कोई अच्छी स्किल है तो आप Freelancing करके एक अच्छी कमाई कर सकते हैं | जैसे मैंने नीचे में काफी सारी वेबसाइट बताएं हैं Freelancing का तो आप इन सब वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना सकते हैं और वहां पर आपको जिस तरह का जानकारी है उस तरह का जानकारी दे सकते हैं और वहां से ऑर्डर आएगा तो आप आर्डर पूरा करके दे सकते हैं | 

शुरुआत में तो आपको आर्डर आने में थोड़ी प्रॉब्लम होगी तो आप का जिस तरह का काम है उस तरह के  व्यक्ति को संपर्क कर सकते हैं और उनसे बात कर सकते हैं | धीरे-धीरे जैसे आपका ऑर्डर आता जाए तो आपको बेहतर तरीके से काम मिल जाएंगे और एक अच्छे पैसे कमा पाएंगे Freelancing के जरिए | 

Freelancing एक ऐसा जरिया है जहां पर आपको इंडिया के बाहर से भी आपको ऑर्डर आएगा और आप उस आर्डर को पूरा करके देंगे तो आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं |  इस काम को आप कहीं से भी कर सकते हैं यह काम ऑनलाइन होता है | Freelancing एक ऐसा जरिया है जिसको आप अच्छे से करेंगे तो काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं | 

आपको किसी भी प्रकार का अच्छी नॉलेज है जैसे डाटा एंट्री ट्रांसलेशन आपको आता है तो आप यह सब काम को कर सकते हैं | यह आपको आर्टिकल राइटिंग आती है या जिस तरह का काम आता है उत्तर का काम जाकर सर्च कर सकते हैं और उस पर Freelancing कर सकते हैं और एक अच्छी कमाई कर सकते हैं  फ्रीलांसिंग के जरि | अगर आप जानना चाहते है क्या कम पढ़े लोग फ्रीलांसर बन सकते है और कैसे तो इस आर्टिकल को पढ़ें |

Freelancing की Top काम

  • Content Writing
  • Data Entry
  •  Photo Editing
  •  Video Editing
  •  Logo Designing
  • Web Designing
  • Digital Marketing
  • Online Teaching
  • Marketing Service
  • Graphic Designing
  • Apps Development
  • YouTube Thumbnail
  • SEO
  • Music And Audio
  • Social Media Post Credit

इस तरह के काफी सारे काम है जिसे कर के एक फ्रीलांसर काफी अच्छा पैसा कमाते हैं अगर आपको भी इन सब कामों में से कोई एक काम भी आती है तो आप  फ्रीलांसर कर के आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं | दोस्तों Freelancing बहुत बड़ा प्लेटफार्म है | पैसा कमाने का Freelancing के जरिए लोग लाखों रुपए कमाते हैं अगर आपको भी इन सब कामों में से कोई एक भी काम आता है तो आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

Content Writing का काम करे

Content Writing एक अच्छा काम माना जाता है अगर आपको लिखना पसंद है तो कंटेंट राइटिंग करके भी आप freelancing के जरिए काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं | कंटेंट राइटिंग तो कई तरह के होते हैं जैसे किसी ब्लॉग के लिए कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं या इसके अलावा किसी अदर प्लेटफार्म के लिए कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं | आप कंटेंट राइटिंग चाहे तो सीख सकते हैं इंटरनेट के माध्यम से उसके बाद आप फ्रीलांसिंग साइट पर कंटेंट राइटिंग करके एक अच्छी कमाई कर सकते हैं |

Content Writing आप चाहे तो ऑनलाइन सीख सकते हैं जैसे आप यूट्यूब के माध्यम से सीख सकते हैं आपको कई सारे वीडियो मिल जाएंगे जिसके माध्यम से सीख सकते हैं इसके अलावा मैं बता दूं गूगल पर भी आपको कई सारे आर्टिकल मिल जाएंगे जिसके माध्यम से आप कंटेंट राइटिंग सीख सकते हैं |

या आप चाहे तो कोर्स भी खरीद सकते हैं कोर्स के माध्यम से भी कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं | कंटेंट राइटिंग सीखने के लिए आपको कम से कम 1 मंथ देना है यानी के 1 मंथ तक आप प्रैक्टिस करेंगे तो आप काफी बेहतर कंटेंट राइटिंग करने लगेंगे तो आप कंटेंट राइटिंग करके भी फ्रीलांस सिंह के जरिए काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं

अगर आप कंपलीट आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए इस आर्टिकल को पढ़कर और डिटेल में कंटेंट राइटिंग के बारे में जान सकते हैं और कंटेंट राइटिंग से जुड़ी और भी कई सारी जानकारी जान सकते हैं |

Freelancer Meaning In Hindi?

Freelancer को हिंदी में फ्रीलांसर ही कहते हैं |  इसके अलावा मैं आपको बता दूं ऐसे बताया जाता है फ्रीलांसिंग उसे कहते हैं किसी एक संस्था से संबंध ना रह कर अलग-अलग संस्थाओं से संपर्क करा कर काम करने वाले लोगों को फ्रीलांसर के नाम से भी जाना जाता है | Freelancer के कई प्रकार के काम होते हैं अगर किसी व्यक्ति को Freelancer बनना होता है तो किसी एक काम में एक्सपोर्ट बनना होता है | 

जैसे कोई व्यक्ति उस काम में एक्सपोर्ट बन जाता है तो उस काम के जरिए Freelancer से एक अच्छी कमाई कर पाता है | इसके अलावा मैं आपको बता दूं ऐसे कई सारे लोग होते हैं जो अलग-अलग सोशल मीडिया का Use करते हैं और वह वहां से काम ढूंढते हैं और वहां से भी एक अच्छी कमाई कर पाते हैं Freelancer के जैसा | 

Freelancer इंटरनेट की दुनिया में काफी अच्छा काम माना जाता है जिस व्यक्ति को किसी भी फील्ड में नॉलेज है जैसे कि किसी को आता है वेबसाइट डिजाइनिंग या किसी को आता है लोगो डिजाइनिंग या इस प्रकार के कई सारे काम है किसी को आता है तो काफी अच्छे पैसे कमा सकता है |

इसके अलावा और भी कई प्रकार के काम है जो आर्टिकल में बताए गए हैं तो स्टेप बाय स्टेप आर्टिकल को पड़ेंगे तो और बेहतर तरीके से समझ पाएंगे Freelancer के बारे में | अगर आप जानना चाहते है व्हाट्सएप से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल को पढ़ें |

Freelancing कौन कर सकता है? 

दोस्तों Freelancing करने के लिए आपके पास कोई हुनर होना चाहिए जैसे मैंने आपको ऊपर है बताया उनमें से आपको कोई हुनर है तो आप Freelance कर कर पैसे कमा सकते हैं इस के अलावा और भी की तरह का काम है जो कर सकते है | लेकिन आप कोई भी काम करेंगे तो आप उस काम को सही से करेंगे तो आपको आगे भी Order आएगा और आप सही से ना करेंगे तो आपको काम भी जल्दी नहीं मिलेगा |

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कोई भी व्यक्ति आपको काम देगा उस काम को उस व्यक्ति को पूरा करके देंगे उसके बाद उसमें Rating का Option रहता है अगर आप सही काम करके देंगे तो वह आप के आईडी को अच्छा रेटिंग देगा तो |

आपको काम मिलने का भी ज्यादा चानस बढ़ेगा और आप सही से कामना करके देंगे तो आपके आईडी का रेटिंग घटेगा जिसके वजह से जल्दी आपको काम नहीं मिलेगा इसलिए फ्रेंड्स आप कोई भी काम करें तो उस काम को सही से कर के दें ताकि आपको आगे चलकर आपके आईडी को अच्छा  रेटिंग मिले और आप अच्छा पैसा कमा सके |

क्या Mobile से Freelancing पर काम कर सकते है?

बहुत से लोगों का सवाल होता है मैं Freelancing Mobile से कर सकते हैं फ्रेंड्स मोबाइल से भी फ्रीलांस सिंह कर सकते हैं लेकिन जिस तरह के लैपटॉप या डेक्सटॉप से कर सकते हैं उस तरह से आप मोबाइल से फ्रीलांस सिंह नहीं कर सकते तो चलिए अब हम बात कर लेते हैं  कौन-कौन से काम मोबाइल से Freelancing में कर सकते हैं |

  • लोगो डिजाइनिंग मोबाइल से कर सकते हैं आपको गूगल प्ले स्टोर पर एप्स मिल जाएंगे लोगो डिजाइन करने के लिए जिसके मदद से आप आसानी से लोगो डिजाइनिंग कर सकते हैं.
  • वीडियो एडिटिंग भी कर सकते हैं मोबाईल से इसका भी ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे.
  •  फोटो एडिटिंग भी आप अपने मोबाईल  से कर सकते हैं.
  • कंटेंट राइटिंग आप अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं.
  • युटुब थंबनेल  डिजाइनिंगआप अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं.
  • बैनर बना सकते हैं आप अपने मोबाइल फोन से.
  • वॉयस रिकॉर्ड आप अपने मोबाइल से कर सकते हैं.

यह सब काम आप अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं अगर आप फ्रीलांसर करना चाहते हैं तो अब चलिए बात कर लेते हैं कौन कौन सा काम आप अपने मोबाइल से नहीं कर सकते |

  • डाटा एंट्री आप अपने स्मार्टफोन से नहीं कर सकते हैं.
  •  एप डिजाइनिंग आप अपने स्मार्टफोन से नहीं कर सकते हैं.
  • वेब डिजाइनिंग आप अपने स्मार्टफोन से नहीं कर सकते हैं.
  •  ग्राफिक डिजाइनिंग आप अपने स्मार्टफोन से नहीं कर सकते हैं.
  • कोडिंग आप अपने स्मार्टफोन से नहीं कर सकते हैं.

दोस्तों इस तरह के जो भी काम है वह आप अपने मोबाइल फोन से नहीं कर सकते हैं इन सब कामों के लिए आपको एक लैपटॉप या डेक्सटॉप की जरूरत पड़ेगी और जो भी मैंने आपको काम बताए हैं आप अपने स्मार्टफोन से करने के लिए |

उस काम को आप लैपटॉप डेक्सटॉप से करेंगे तो जल्दी कर पाएंगे और स्मार्टफोन से जल्दी नहीं कर पाएंगे लेकिन यह भी नहीं है कि आप अपने स्मार्टफोन से नहीं काम कर सकते हैं आप काम कर सकते हैं लेकिन धीरा काम होगा Smartphone से | अगर आप जानना चाहते है Instagram Se Paise Kaise Kamaye तो इस आर्टिकल को पढ़ें |

Freelancing Website कौन-कौन सी है?

दोस्तों इसे काफी सारी Freelancing की site है मैंने आपको पांच ही बताया है यह पॉपुलर Freelancing website है अगर आप freelancing करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर कर सकते हैं |

फ्रीलांसर से कितना पैसा कमा सकते हैं? 

फ्रीलांसर से पैसे कमाने का कोई लिमिट नहीं है आप इस पर जितना काम करेंगे उतना जादा आप इसमें पैसे कमा पाएंगे और मैं आपको बता दूं फ्रीलांसर में  कई तरह के काम होते हैं तो आप कौन सा काम कर कर रहा है इस पर भी निर्भर करता है | 

फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए या freelancing se paise kaise kamaye in hindi की जानकारी जानना चाहते हैं तो आर्टिकल में मैंने डिटेल बताया है तो आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे तो आप बेहतर तरीके से समझ पाएंगे | फ्रीलांसर कि कई सारी साइट है जिस साइट के जरिए आप काम कर सकते हैं और इसमें आप जितना काम करेंगे उतना आप इसमें पैसा कमा सकते हैं | लेकिन आपको काम आने चाहिए या किसी से भी करा सकते हैं और बीच में रहकर पैसे कमा सकते हैं | 

तो आप जानना चाहते हैं freelancing se paise kaise kamaye या फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए? तो आप इस तरह से एक अच्छी कमाई कर पाएंगे और एक लंबे समय तक कमाई कर पाएंगे |

फ्रीलांसर आप करेंगे तो आपको इंडिया के बाहर से ऑर्डर आएगा तो आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे जैसे यूएसए यूके कनाडा से आपको आर्डर आएगा तो आपको डॉलर में रुपए मिलेंगे मैं आपको बता दु फ्रीलांसर में काफी अच्छी कमाई होते हैं अगर आप अच्छे से काम करेंगे तो | 

FAQ

फ्रीलांसर की सैलरी कितनी होती है?

फ्रीलांसर की सैलरी डिपेंड करता है फ्रीलांसर करने वाले पर | क्योंकि कोई फ्रीलांसर के जरिए महीने का लाखों कमाता है तो कोई उसे कम भी कमाता है और आपके एक्सपीरियंस पर भी यह निर्भर करता है अगर आप सही से काम करेंगे और जो चीज का आपको आर्डर आया है उसका ऑप्शन इसे पूरा करके देंगे तो आप महीने में लाखों रुपए तक कमा सकते हैं Freelancing से

फ्रीलांसर से पैसा कैसे कमाए?

फ्रीलांसर से पैसे कमाने के लिए कई सारे तरीके हैं जैसे मैंने आर्टिकल में बताएं हैं अगर आप आर्टिकल को पढ़ेंगे तो और बेहतर तरीके से समझ पाएंगे |

क्या मैं फ्रीलांसर से पैसे कमा सकता हूं?

फ्रीलांसर से पैसे कमा सकते हैं अगर आपके अंदर कोई भी skill है तो |

क्या फ्रीलांसर ज्यादा कमाते हैं?

फ्रीलांसर काफी अच्छा पैसे कमाते हैं अगर आप को किसी फील्ड में अच्छा नॉलेज है अगर आप उस फील्ड में बेहतर अपने क्लाइंट को करके देते हैं तो काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं फ्रीलांसर के जरिए |
फ्रीलांसर बहुत बड़ा प्लेटफार्म है आपको जिस भी फील्ड में बेहतर नॉलेज है उसी फील्ड में करें और बेहतर से बेहतर काम करके दे जो भी आर्डर आ रहा है तो आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाएंगे अगर हम बात करें फ्रीलांसर ज्यादा कमाते हैं तो जी हां फ्रीलांसर काफी ज्यादा कमाते हैं अगर उनको सही नॉलेज है तो |

और पढ़ें –

यह थे जानकारी Freelancing Kya Hai और Freelancing Se Paise Kaise Kamaye और इसके बारे में और भी कई सारी जानकारी तो उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा | अगर आपका कोई सवाल हो Freelancing से related तो नीचे कमेंट जरूर करें यह आपके मन में कोई टॉपिक है जिस पर आर्टिकल लिखें तो वह भी नीचे कमेंट करें | 

freelancer Kaise bane की जानकारी जान चुके हैं तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और लोग जान सके Freelancing के बारे में | इसी तरह की और जानकारी जानना चाहते हैं तो मेक मनी कैटेगरी को चेक करें वहां पर और भी कई सारी आपको जानकारी मिल जाएगी | और आपके मन में कोई टॉपिक है या कोई सवाल है तो नीचे कमेंट जरूर करें |

3 thoughts on “Freelancing क्या है और पैसे कैसे कमाएं?”

    • जो वेबसाइट बताएं हैं आर्टिकल में वह सब साफे वेबसाइट है | काफी रिसर्च करके article लिखा गया है | यह सब वेबसाइट सुरक्षित वेबसाइट हैं

      Reply

Leave a Comment