(Best तरीके) Instagram Se Paise Kaise Kamaye? 2023 में पूरी जानकारी जाने

क्या आप जानना चाहते हैं Instagram Se Paise Kaise Kamaye और इससे जुड़ी और कई सारी जानकारी अगर हां तो मैं आपको इस लेख में Full जानकारी देने वाला हूं इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए की | इसके अलावा इंस्टाग्राम से जुड़ी और भी कई सारी जानकारी देने वाला हूं जिसे आप जान पाएंगे इंस्टाग्राम से पैसे कमाने से रिलेटेड कई सारे सवालों के जवाब |

लोग यह सब भी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं इंस्टाग्राम पर पोस्ट इनकम, इंस्टाग्राम पर बायो में क्या लिखे, instagram se paise kamane ke tarike इस तरह के अनेक सवालों के जवाब अगर आप भी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें |

Instagram एक ऐसा जरिया है जो काफी ज्यादा Use होने वाला Platform है और ऐसे काफी सारे लोग हैं जो सिर्फ इंस्टाग्राम टाइम पास के लिए Use करते हैं | लेकिन ऐसे काफी सारे लोग है जो इंस्टाग्राम से लाखों रुपए तक कमाते हैं तो चलिए Full जानकारी जाते हैं |

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए | Instagram Se Paise Kaise Kamaye? 2023

अनुक्रम दिखाए
Instagram Se Paise Kaise Kamaye

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए या instagram se kaise paise kamaye के बारे में बात करें तो इंस्टाग्राम काफी बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए आप कई सारे तरीके से पैसे कमा सकते | एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा किसी ब्रांड को प्रमोशन करके इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं इसी तरह से कई सारे तरीके हैं इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के | 

Join Now Telegram

तो आप और रिटेल में आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं how to earn money on instagram , instagram se paise kaise kamaye in hindi या इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए तो आइए और डिटेल में समझते हैं इंस्टाग्राम प्लेटफार्म से किस किस तरह से पैसे कमाए जा सकते हैं |

इंस्टाग्राम का लोग Use करके लाखों रुपए कमाते हैं अगर आप भी लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो यह सब तरीके आपको पता होना चाहिए तो आइए इंस्टाग्राम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जानते हैं | 

Join whatsapp Group

Instagram से पैसे कमाने के लिए क्या करें?

  •  इंटरनेट का कनेक्शन होना चाहिए
  •  एक स्मार्टफोन या लैपटॉप होना चाहिए 
  •  इंटरनेट के बारे में नॉलेज होनी चाहिए 
  •  इंस्टाग्राम पेज होना चाहिए 
  •  इंस्टाग्राम को यूज करना आना चाहिए 
  •  इंस्टाग्राम पर हमेशा पोस्ट डालना होगा 

इस तरह के अनेक बातें हैं जिसको आप को ध्यान में रखने होंगे तो आर्टिकल में बने रहे कई सारी जानकारी आपको देंगे जिसके बारे में आपको जानने चाहिए | अगर आप जानना चाहते हैं instagram app se paise kaise kamaye या instagram se paise kaise kamaye ja sakta hai तो कई सारे तरीके आर्टिकल में बताएंगे जिसके बारे में आपको जानने चाहिए |  

1. Instagram Account को Professional Account बनाए 

अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपका इंस्टाग्राम पर Professional Account  होना जरूरी है | Professional Account काफी आसान तरीका से बना सकते हैं Instagram पर | प्रोफेशनल अकाउंट बनाने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करें वहां पर देखे ऊपर में 3 लाइन का बटन दिया होगा ऊपर में क्लिक करें | 

उसके बाद सेटिंग में जाएं सेटिंग में जाने के बाद आप नीचे में देखेंगे अकाउंट टाइप एंड टूल तो उस पर क्लिक करना है | अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखेंगे तो स्विच टो प्रोफेशनल अकाउंट पर क्लिक करके अकाउंट को प्रोफेशन बना लेंगे या आप नए अकाउंट बनाना चाहते हैं तो  एड न्यू प्रोफेशनल अकाउंट पर क्लिक करके नया अकाउंट बना सकते हैं तो आप इस तरह से इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट बना पाएंगे | 

जानना चाहते हैं instagram me paise kaise kamaye , how to make money from instagram ,  instagram से पैसे कैसे कमाए , instagram par paisa kaise kamae और instagram par paise kaise kamaye jate hain तो आइए जानते हैं प्रोफेशनल अकाउंट बनाने के बाद आप किस किस तरह से इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं और एक अच्छी कमाई कर सकते हैं | 

और जाने – 1 दिन में ₹ 2000 कैसे कमाए

2. Instagram पर Affiliate Marketing से पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग ऐसा जरिया है जिसके जरिए आप कई सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं | लेकिन अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए भी  एक अच्छी कमाई कर सकते हैं | जो पॉपुलर पॉपुलर साइट है उस साइट का affiliate ले सकते हैं और उसके बाद आप उसका प्रोडक्ट अपने इंस्टाग्राम पेज पर सेल कर सकते है | 

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा जरिया है जिसके जरिए आप लाखों रुपए तक कमा सकते हैं | अगर आप इसको सही से सिख कर करेंगे तो | मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं काफी सारे ऐसे लोग होते हैं जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए काफी अच्छा पैसा कमाते हैं तो अगर आप भी चाहें तो इस तरीके को यूज कर सकते हैं और इसके जरिए एक अच्छी कमाई कर सकते हैं | 

इंस्टाग्राम पर आपका जिस तरह का पेज है उस तरह का एफिलिएट मार्केटिंग ज्वाइन कर सकते हैं और उसका सर्विस या प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं |

अगर एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में और डिटेल में आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़कर आप कंप्लीट जानकारी जान सकते हैं Affiliate Marketing क्या है और पैसे कैसे कमाए |

3. इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सर पोस्ट से पैसे कमाए

Sponsor post भी एक ऐसा जरिया है जो instagram पर काफी अच्छा पैसा देता है कहने का मतलब है कि अगर आपके पास अच्छा खासा फॉलोअर्स है instagram page पर तो अलग-अलग company आपके पास आएगी और वह अपने company का promotion कराने के लिए आपको पैसे देगी |

आप उसका प्रमोशन करेंगे आपका जितना ज्यादा फॉलोअर्स होगा आप उतना ज्यादा पैसे ले सकते हैं और एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं स्पॉन्सर पोस्ट के जरिए स्पॉन्सर्ड पोस्ट कई प्रकार के होते हैं जैसे किसी को कंपनी का प्रमोशन कर आना है तो किसी को अपने स्टाग्राम अकाउंट को ही प्रमोशन कराना है | 

इस तरह के और भी कई सारे तरीके हैं Instagram से पैसे कमाने के लेकिन याद रहे आप ऐसे स्पॉन्सर का पोस्ट ना करें जो फ्रॉड हो ताकि आपके Followers को कोई दिक्कत हो आप हमेशा अच्छे कंपनी का प्रमोशन करें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अगर आप अपने  इंस्टाग्राम अकाउंट पर सही से काम करेंगे तो काफी अच्छा पैसा कमा पाएंगे और लंबे समय तक पैसा कमा पाएंगे |

इसलिए सही कंपनी का promotion करें और अपने फॉलोअर्स का भी ध्यान रखें किस तरह का मेरा फॉलोअर्स कंटेंट चाहता है उसी तरह का ज्यादा आप अपने instagram account पर डालेंगे तो आपका इंस्टाग्राम  पेज जल्दी Grow होगा | 

4. इंस्टाग्राम पर ई बुक सेल करके पैसे कमाए? 

अगर आपके पेज पर हजार से भी ऊपर followers हो गया है और वह सब  Active Followers है तो आप इंस्टाग्राम पर E Book Sell कर के भी पैसे कमा सकते हैं अगर आपका पेज बिजनेस रिलेटेड या किसी जानकारी से रिलेटेड है तो आप Ebook को काफी आसान तरीका से अपने Instagram page पर sell कर सकते हैं |

ई बुक का आपको कई सारी वेबसाइट मिल जाएंगे जिस पर आपको अकाउंट बनाना होगा और वहां से आप ई-बुक ले सकते हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेल कर सकते हैं या इसके अलावा किसी दूसरे का भी ई बुक सेल कर सकते हैं  जब आपका इ-बुक सेल होगा तो आपको भी कुछ उसमें से परसेंटेज मिलेगा | 

Instamojo से e-book sell करे

Instamojo एक ऐसा जरिया है जिसके जरिए काफी सारे इबुक वहां पर आपको मिलेंगे आप यहां से ई बुक ले सकते हैं आपका जिस तरह का पेज है और आप सेल कर सकते हैं instamojo पर आपको account बनाना होगा और instamojo पर सभी बुक का परसेंटेज भी दिया होता है किस बुक को आप सेल करेंगे तो आपको कितना परसेंट मिलेगा |

अगर आप instamojo के ऊपर एक आर्टिकल चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं मैं आपको इसके ऊपर एक कंप्लीट आर्टिकल लिख दूंगा जिसे आप जान पाएंगे instamojo से पैसे कैसे कमाए और इंस्टामोजो से ई बुक इंस्टाग्राम पर कैसे सेल करें इस तरह के अनेक तरीके की जानकारी जानना चाहते हैं तो Comment जरूर करें | 

5. Refer And Earn से पैसे कमाएं 

इंस्टाग्राम से अगला तरीका है पैसे कमाने का Refer And Earn के जरिए एक अच्छी कमाई कर सकते हैं | Refer And Earn के कई सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जिसको आप Refer And Earn करके एक अच्छी कमाई कर सकते हैं |

अगर आपके इंस्टाग्राम पेज पर अच्छा-खासा फॉलोअर्स है तो उस Followers के माध्यम से Refer And Earn करके एक जबरदस्त कमाई तो कर ही सकते हैं इसके अलावा और भी कई सारे तरीके बताएं है आर्टिकल में | वह सब का इस्तेमाल करके एक जबरदस्त कमाई कर सकते हैं | 

Refer And Earn एक ऐसा जरिया है अगर आपके इंस्टाग्राम पेज पर ज्यादा फॉलोअर्स है तो आप कोई भी एप्लीकेशन को रेफर करेंगे तो आपका ज्यादा आपके Referral Link से कोई व्यक्ति ज्वाइन होगा तो ज्यादा पैसे कमा पाएंगे तो पहले अपने फॉलोअर्स को बढ़ाएं और एक्टिव फॉलोअर्स को बढ़ाएं और हमेशा इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहें ताकि आप बेहतर तरीके से इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकें | 

कोई व्यक्ति इंस्टाग्राम को टाइमपास के लिए यूज करता है तो कोई व्यक्ति इंस्टाग्राम के जरिए बिजनेस करता है तो आप किस तरह से इंस्टाग्राम को use कर रहे हैं यह आपके ऊपर हैं तो आप इंस्टाग्राम का यूज कर रहे हैं तो इंस्टाग्राम पर अच्छा से काम करें और एक अच्छे followers बनाएं अपने Instagram Page पर |

Refer And Earn से Instagram से कितना पैसा कमा सकते है

Refer And Earn काफी अच्छा जरिया माना जाता है पैसे कमाने का अगर आप रेफर एंड अर्न करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो मैं बता दूं आपका जितना ज्यादा इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स होंगे उतना ज्यादा लोगों तक आपका रेफर एंड अर्न वाला एप्लीकेशन जाएगा जिसको आप इंस्टाग्राम पर डालेंगे तो उतना ज्यादा आपका डाउनलोड होगा तो उतना ज्यादा आप पैसे कमा पाएंगे |

तो पहले आप अपने इंस्टाग्राम पेज को बेहतर से बेहतर बनाएं यानी के उसे पर अच्छे फॉलोअर्स लाए और हमेशा पोस्ट करते रहें तो आप अपने इंस्टाग्राम पेज के जरिए रेफर एंड अर्न प्रोग्राम वाले ऑप्शन के जरिए काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा अलग तरीके से भी काफी अच्छा कमाई कर सकते हैं |

आर्टिकल में बताए गए तरीके को देख सकते हैं और उस तरीके का Use करके एक जबरदस्त कमाई कर सकते हैं इंस्टाग्राम के जरिए | Refer And Earn से पैसे कैसे कमाए के बारे मे देतीयल्स आर्टिकल पढ़ना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पढ़ें |

6. किसी दूसरे के Account को Promotion करके

अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं और आपका फॉलोवर्स अच्छा खासा हो गया है तो आप किसी दूसरे के अकाउंट को प्रमोशन करके भी एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं ऐसे काफी सारे लोग होते हैं जो अपने अकाउंट को किसी इंस्टाग्राम बड़े पेज पर अपने अकाउंट को प्रमोशन कराना चाहते हैं ताकि उन्हें अपने इंस्टाग्राम पेज पर फॉलोअर्स आए तो आप इस तरह से भी इंस्टाग्राम पर एक अच्छा से पैसा कमा सकते हैं और आपका जितना ज्यादा अच्छा फॉलोअर्स होगा आप उतना ज्यादा  किसी के अकाउंट को प्रमोशन करने का पैसा ले सकते हैं | 

इंस्टाग्राम पर अकाउंट प्रमोशन से अच्छा पैसा कमा लेते हैं जिसका ज्यादा फॉलोवर्स होता है उनको ज्यादा लोग मिलते हैं प्रमोशन कराने के लिए और वह काफी ज्यादा चार्ज भी करते हैं इंस्टाग्राम को प्रमोशन करने के लिए  आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स कम है |

तो आपको कम पैसे भी मिलेंगे और ज्यादा लोग आपसे प्रमोशन भी नहीं करना चाहते हैं तो आप जल्द से जल्द अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को Grow करें और प्रमोशन भी कर सकते हैं इसके अलावा और भी कई सारे अनेक तरीके हैं जिसके जरिए आप पैसे कमा सकते हैं स्टाग्राम से | 

7. Instagram Account को Sell करके 

इंस्टाग्राम पेज को Sell करके भी लोग पैसे कमाते हैं जिस व्यक्ति को पता है इंस्टाग्राम अकाउंट को कैसे जल्दी Grow किया जाता है और कैसे हेस्टैक use किया जाता है और कैसे एक अकाउंट को जल्दी से जल्दी Grow किया जाता है |

वह इंस्टाग्राम पर पेज को Sell कर के भी पैसे कमाते हैं इसमें भी कई सारे तरीके होते हैं जैसे जिस पर ज्यादा Followers है तो उस पेज को Sell करने में ज्यादा पैसे लेते हैं और किसी पेज पर कम फॉलोअर्स हैं तो उस Page को Sell करने में कम पैसे लेते हैं | 

और Depend इस पर भी करता है वह पेज किस Type का है किस तरह का जानकारी उस पेज पर शेयर किया जाता है अगर Business से जुड़े जानकारी उस पेज पर Share किया जाता है तो वह भेज काफी महंगे में बिकता है इस तरह के अनेक बातों का ध्यान रखना होता है |

इंस्टाग्राम पेज को सेल करना है तो लेकिन पहले तो आपको यह सीखना होगा एक इंस्टाग्राम अकाउंट को कैसे जल्दी ग्रोव किया जाए तभी आप जल्दी से जल्दी ग्रोव कर पाएंगे और उस पेज को sell कर पाएंगे | अगर आप जानना चाहते है Video Editing Se Paise Kaise Kamaye तो इस आर्टिकल को पढ़ें |

8. Instagram Page Management करके पैसे कमाए

इंस्टाग्राम से अगला तरीका है पैसे कमाने का Instagram Page Management | आपको इंस्टाग्राम के बारे में अच्छी नॉलेज है तो आप किसी का इंस्टाग्राम पेज को मैनेजमेंट करके भी एक अच्छी कमाई कर सकते हैं | 

यानी के आपको पता होना चाहिए कैसे इंस्टाग्राम पर काम किया जाता है | तो किसी के लिए इंस्टाग्राम पेज मैनेजमेंट का काम कर सकते हैं आपको इंस्टाग्राम पेज दिया जाएगा उसको मैनेजमेंट करना है यानी के कब पोस्ट करना है कौन से पोस्ट कब करना है इस तरह के अनेक बातों को आप को बताया जाएगा उसके बाद आप इंस्टाग्राम पेज को मैनेजमेंट करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं | 

इंस्टाग्राम पेज को भी मैनेजमेंट करना आपको सीखना होगा तभी आप यहां पर भी बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे | अगर आप किसी के इंस्टाग्राम पेज को मैनेजमेंट करना चाहते हैं तो आप जो भी पेज को मैनेजमेंट करना चाहते हैं उनसे आप बात कर सकते हैं चाहे तो आप उन्हें मैसेज कर सकते हैं या उन्हें ईमेल कर सकते हैं और अपना एक्सपीरियंस बता सकते हैं तो वह आपको काम दे सकते हैं तो आप वहां से काम ले कर इंस्टाग्राम पेज को मैनेजमेंट का | 

instagram account se paise kaise kamaye, nstagram Account Ko Manage Karna Hai या instagram page se paise kaise kamaye तो यह तरीके का Use करके एक अच्छी कमाई कर सकते हैं इसके अलावा और भी कई सारे तरीके आर्टिकल में बताएं हैं तो उसे भी देख सकते हैं और उसके जरिए भी एक अच्छी कमाई कर सकते हैं | 

9. अपने प्रोडक्ट को सेल करके 

अगर आपके पास खुद का Product है तो आप इंस्टाग्राम पर sell करके एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन इन सब में आपके पास आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जितना ज्यादा followers होगा उतना ज्यादा पैसे कमा सकते हैं |

कहने का मतलब है कि आपके पास जितना ज्यादा फॉलोअर्स होगा इतना ज्यादा लोगों तक आप अपना प्रोडक्ट सेल कर पाएंगे और इतना ज्यादा आप पैसे कमा पाएंगे तो इसलिए पहले आप अपने इंस्टाग्राम पेज को ग्रुप करने में ध्यान दें ताकि आपके इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स हो तो आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके | 

मैंने आपको पहले ही बताया आप प्रोडक्ट सेल कर ही सकते हैं अपना खुद का | और इसके अलावा और भी कई सारे तरीके मैंने आपको बताए हैं उन सब तरीके से आप इंस्टाग्राम पर एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं इंस्टाग्राम एक ऐसा जरिया है जो आज के टाइम में सबसे ज्यादा use होने वाला platform के list में आता है जो काफी ज्यादा use हो रहा है इंस्टाग्राम |

और इंस्टाग्राम अकाउंट आपको काफी लंबे समय तक पैसे देने वाला प्लेटफार्म भी माना जाता है अगर आपको एक बार समझ में आ गया इंस्टाग्राम पेज के बारे में तो आप अनेक पेज को जल्द से जल्द करो कर पाएंगे और सबसे अच्छा पैसा कमा पाएंगे तो इसलिए आप पहले इंस्टाग्राम अकाउंट को जल्दी Grow करना सीखें उसके बाद आप धीरे-धीरे यह सब काम कर सकते हैं | 

10. Amazon, Flipkart, जैसी कंपनी का प्रोडक्ट सेल कर कर 

मैंने आपको पहले ही बताया Affiliated Marketing करके आप पैसे कमा सकते हैं amazon, flipkart, ऐसी साइट से आप amazon, flipkart, जैसी साइड से ही करें और इसके अलावा और भी कई सारे मार्केट में साइट है आप उन साइट का भी यूज कर सकते हैं और एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं Amazon, Flipkart, एक ऐसी साइट है जो इंडिया में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सबसे ज्यादा यूज होने वाला साइट है |

आप इस साइट से Affiliated Marketing करेंगे तो आप ज्यादा से ज्यादा और जल्द से जल्द पैसे कमा पाएंगे क्योंकि लोगों को पता है amazon, flipkart, के बारे में और amazon, flipkart, एक जैन वन कंपनी है और इस को काफी लोग जानते हैं तो इसे काफी जल्दी भी लोग शॉपिंग कर लेते हैं इस तरह के और भी कई सारे साइट हैं उसका भी आप Use कर सकते हैं जो इंडिया में काफी ज्यादा चलते हैं या आप चाहे तो इंडिया के बाहर भी सेल कर सकते हैं | 

मैं आपके जानकारी के लिए बता दूं ऑनलाइन शॉपिंग आज के टाइम में काफी ज्यादा हो गया है और आपको कई सारे तरीके मैंने बताए हैं उसका भी आप यूज करें ताकि आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके और आप समझ ही सकते हैं ऑनलाइन शॉपिंग कितना बड़ा प्लेटफार्म है और आज से 2 साल पहले इसका ज्यादा मांग नहीं था |

लेकिन आज के टाइम में काफी ज्यादा मांग है ऑनलाइन शॉपिंग का तो आप अपने इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो amazon, flipkart, जैसी कंपनी के साथ affiliate marketing कर सकते हैं और एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं और इसके अलावा और भी कई सारी साइट हैं आप उसका भी use कर सकते हैं |

11. किसी दूसरे के लिए Instagram Post बनाकर पैसे कमाए

Instagram Post अगर आपको बनाने आता है तो आप किसी के लिए बना कर भी पैसे कमा सकते हैं | ऐसे कई सारे लोग होते हैं जो इंस्टाग्राम चलाते हैं उनके पास टाइम नहीं होता है वह इंस्टाग्राम पोस्ट बना सके तो आप उनके लिए काम कर सकते हैं और उनसे पैसे ले सकते हैं |

अगर आपको इंस्टाग्राम पोस्ट बनाने आता है तो आप कुछ ऐसे इंस्टाग्राम पेज वाले को मैसेज कर सकते हैं या वहां पर ईमेल का ऑप्शन रहता है ईमेल कर सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं और अपना कुछ बनाया हुआ भेज सकते हैं अगर उनको पसंद आता है तो वह आपको काम देंगे तो आप इस तरह से भी इंस्टाग्राम पोस्ट बनाकर पैसे कमा सकते हैं | 

मैंने बताया है कई सारे तरीके है वह सब तरीके से कमाई कर सकते हैं इसके अलावा एक या भी तरीका है जिसका काफी लोग यूज़ करते हैं | शुरुआत में लोग इसी तरह से पैसे कमाते हैं और जैसे-जैसे उन्हें एक्सपीरियंस हो जाता है और वह अपना इंस्टाग्राम चलाते हैं जैसे-जैसे उनको एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है अपने इंस्टाग्राम पर और वह बेहतर करते जाते हैं तो वह इंस्टाग्राम से काफी बेहतर पैसे कमा पाते हैं तो आप चाहे तो इस तरीके को भी अपना सकते हैं और इसके जरिए एक जबरदस्त कमाई कर सकते हैं | 

इंस्टाग्राम यूज तो काफी सारे लोग करते हैं लेकिन कोई टाइम पास के लिए यूज करता है तो कोई इसे बिजनेस करता है तो आप किस काम के लिए यूज कर रहे हैं यह आपके ऊपर हैं | अगर आप जानना चाहते है Canva क्या है और Canva से पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल को पढ़ें |

12. Instagram Story Se Paise Kaise Kamaye?

Instagram पर Instagram Story काफी ज्यादा चलता है तो आप इंस्टाग्राम स्टोरी से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं |  आपके इंस्टाग्राम आईडी पर अच्छा Followers है तो आप ज्यादा स्टोरी डालेंगे तो आपके स्टोरी कुछ ज्यादा लोग देखेंगे तो आप इंस्टाग्राम स्टोरी से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

जैसे आर्टिकल में मैंने बताया है एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं उसी तरह से आप इंस्टाग्राम स्टोरी पर किसी कंपनी का एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं इसके अलावा आर्टिकल में और भी कई सारे तरीके बताएं वह सब तरीके का यूज करके इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं | 

अगर आप के इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो किसी कंपनी को प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते हैं या जिस टॉपिक्स से रिलेटेड आपका पेज है उस से रिलेटेड e-book भी सेल कर सकते हैं इसी तरह से और भी कई सारे तरीके हैं जिस तरीके का यूज करके आप इंस्टाग्राम स्टोरी से पैसे कमा सकते हैं |

मैं आपको बता दूं अगर आपके पेज पर अच्छी खासी followers है तो आप कई सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं और लोग कमा भी रहे हैं महीने का लाखों रुपए तक इंस्टाग्राम से पैसे कमाते हैं तो अगर आप भी चाहें तो इन सब तरीके का Use करके कमाई कर सकते हैं | 

और पढ़ें – Content Writing से पैसे कैसे कमायें

13. Instagram Reel Se paise Kaise Kamaye?

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Instagram Reels Se paise Kaise Kamaye? और इसकी कंप्लीट जानकारी आपको दूंगा इंस्टाग्राम पे रील्स के जरिए पैसे कमाने के तो कई तरीके मौजूद हैं आज मैं आपको उस तरीके के बारे में बताने वाला हूं जो तरीका इंस्टाग्राम ने खुद ऑफिशियली लांच किया है |

जी हा दोस्तों Instagram ने बोनस नाम से एक फीचर लांच किया है| बोनस के ज़रिए कमाई करें बोनस वाला सिस्टम बिलकुल उसी तरीके से कम करता है जिस तरीके से Youtube पे Youtube Shorts फण्ड काम करता है |  

 अभी के समय में हो यह रहा था कि इंस्टाग्राम की तरफ से कोई पैसे नहीं दे रहा था और यूट्यूब शॉर्ट्स क्रिएटर को पैसे दे रहा था तो इस स्थिति में इंस्टाग्राम के क्रिएटर भी यूट्यूब की तरफ जा रहे थे तो फिर इंस्टाग्राम वालों ने सोचा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो उन्हें भी दिक्कत हो सकती है |

Instagram Reels किस तरह का बनाएं

आपका जिस भी टॉपिक पर इंस्टाग्राम पेज है उसी से रिलेटेड आप इंस्टाग्राम रील्स बना सकते हैं क्योंकि उसी से रिलेटेड आप बनाएंगे तो आप का रिलीज ज्यादा चल पाएगा क्योंकि आपका फॉलोअर्स उसी से रिलेटेड होगा | इंस्टाग्राम रील्स काफी बड़ा प्लेटफार्म है और धीरे-धीरे काफी ज्यादा बढ़ रहा है तो आप इंस्टाग्राम रिल्स को देख सकते हैं और इसके जरिए एक अच्छी कमाई कर सकते हैं |

जब भी आप इंस्टाग्राम रील्स बनाएं तो आप अच्छे क्वालिटी में बनाएं और एक ही टॉपिक पर बनाएं जिस टॉपिक पर आपका इंस्टाग्राम पेज है | अगर आप एक टॉपिक पर बनाएंगे तो आपका इंस्टाग्राम पेज जल्दी आगे बढ़ पाएगा यानी के आपके फॉलोवर्स जल्दी बढ़ेंगे और आप जल्दी इंस्टाग्राम रील से कमाई करने लगेंगे और आप कम कमाई कर रहे हैं तो ज्यादा कमाई करने लगेंगे तो आप इंस्टाग्राम रील्स को भी देख सकते हैं और बेहतर तरीके से कमाई कर सकते हैं |

Instagram Reel से कितना पैसा कमा सकते हैं

Instagram Reels काफी बड़ा प्लेटफार्म है अगर आपके पेज पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो किसी ऐसा प्रोडक्ट का रिल्स बना सकते हैं जो प्रोडक्ट ज्यादा बीके जिसे आपको कमीशन मिले तो आप ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हैं | इसी तरह से आपका जिस भी तरह का इंस्टाग्राम का पेज है उस तरह का promotion कर सकते हैं |

तो इंस्टाग्राम रेल से पैसे कमाने का कोई लिमिट नहीं है आप जितना चाहे उतना कमाई कर सकते हैं यह एक काफी जबरदस्त जरिया है जिसका काफी ज्यादा लोग यूज़ करते हैं पैसे कमाने के लिए तो आप भी चाहे तो इसका यूज करके कमाई कर सकते हैं |

यानी के उनके प्लेटफार्म से यूजर कम हो जाएंगे तो इसी को देखते हुए इंस्टाग्राम वालों ने भी यह बोनस का सिस्टम लॉन्च कर दिया ताकि उनके प्लेटफार्म से यूजर कम ना हो आपको डिटेल्स में नीचे मैंने वीडियो में काफी कुछ बताई गई है आप उस वीडियो को एक बार देख ले अब कोई Instagram Reels Se paise कमाने वाले इस बोनस फीचर के बारे में बहुत सी जानकारियां आपको मिलेगी |

और पढ़ें – 

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए डाक्यूमेंट्स क्या क्या चाहिए?

instagram se paise kaise kamaye hindi me , instagram se paise kamane ke tarike , instagram par kaise paise kamaye और instagram pe paise kaise kamaye के तरीके आर्टिकल में कई सारे बताए गए हैं | अगर हम बात करें instagram se paise kamane ke document के बारे में तो बेसिक डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है अगर आपके पास यह सब है तो आप पैसे कमा पाएंगे तो आइए जानते हैं कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत है | 

  1. एक ईमेल आईडी होना चाहिए जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम पेज बना सके और कांटेक्ट के लिए ई-मेल दे सके 
  2. एक मोबाइल फोन होना चाहिए जिसके मदद से आप इंस्टाग्राम में कांटेक्ट करने के लिए दे सकते हैं और अकाउंट बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कर सकते हैं 
  3. एक बैंक अकाउंट होना चाहिए जिसमें आप पैसे ले सके 
  4. अपने बैंक अकाउंट को यूपीआई के जरिए लिंक कर सकते हैं ताकि पैसे किसी से लेने में आसानी हो 
  5. आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए ताकि आप बैंक में अकाउंट खोल सके या आगे चलकर जरूरत पड़े तो कोई दिक्कत ना हो 

इस तरह के डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए उसके बाद आप इंस्टाग्राम के जरिए पैसे कमा सकते हैं | इंस्टाग्राम का लोग यूज कर के काफी जबरदस्त पैसे कमाते हैं तो आप भी चाहे तो यह सब तरीके का यूज करके पैसे कमा सकते हैं जैसे मैंने आर्टिकल में बताए हैं | यह सब काफी पॉपुलर पॉपुलर तरीके हैं जो इंस्टाग्राम पर चलाते हैं पैसे कामाने के लिए | 

इंस्टाग्राम पर पैसे कब मिलते हैं | Instagram Par Paise Kab Milte Hai? 

इंस्टाग्राम से पैसे कम मिलते हैं की बात करें तो जब आपके अच्छे खासे Followers हो जाते हैं अच्छे खासे का मतलब है कि 50000 से ऊपर followers हो जाते हैं तो आप कई सारे तरीके से इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं |

आपके इंस्टाग्राम पर 50000 से ऊपर followers हो जाते हैं तो आप affiliate  marketing के जरिए भी कमाई कर सकते हैं इसके अलावा किसी ब्रांड को प्रमोशन करके भी कमाई कर सकते हैं इसी तरह से कई सारे तरीके हैं इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के जब आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाते हैं तो | 

तो अब आपको पता चल गया होगा इंस्टाग्राम पर पैसे कब मिलते हैं और Instagram id se paise kaise kamaye के बारे में जानकारी जैसे मैंने ऊपर में कई सारे तरीके के बारे में बताया हूं जिसको आप पढ़कर काफी अच्छी जानकारी पा सकते हैं | इंस्टाग्राम के बारे में पैसे कमाने के अलावा और भी कई सारी जानकारी आर्टिकल में दी गई है जिसके ज़रिए आप जान सकते हैं |

इंस्टाग्राम का मालिक कौन है?

फेसबुक ने 2012 में इंस्टाग्राम को एक बिलियन डॉलर में खरीद लिया था 2012 में इंस्टाग्राम यूजर की संख्या 30 मिलियन थी आज के समय में इंस्टाग्राम की संख्या बहुत ज्यादा हो गया है आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इंस्टाग्राम पर सही तरीके से काम कीजिए और आप बहुत अच्छे पैसे कमा पाएंगे इंस्टाग्राम से instagram पर काफी जादा User है | 

इंस्टाग्राम पर बायो में क्या लिखे?  

अगर जानना चाहते हैं Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2023 या instagram paise kaise kamaye तो ऊपर में मैंने काफी डिटेल में बताया है इंस्टाग्राम से आप किस किस तरह से पैसे कमा सकते हैं आप उसे देख सकते हैं और आर्टिकल को पूरा पड़ेंगे तो आपको समझ में आ जाएगा instagram mein paisa kaise kamae के बारे में जानकारी अब चलिए जानते हैं इंस्टाग्राम के बारे में क्या लिखें | 

गूगल पर सर्च होते रहते हैं इंस्टाग्राम पर बायो में क्या लिखे Girl या इंस्टाग्राम पर बायो में क्या लिखे Boy इस तरह के सवाल अगर आप भी जानना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं अपने इंस्टाग्राम बायो में अपने आईडी के बारे में लिखे हैं |

आप किस प्रकार का अपने इंस्टाग्राम पेज पर जानकारी दे रहे हैं या आपका किस तरह का आपका है इंस्टाग्राम पेज इसके बारे में लिखें और थोड़ा अट्रैक्टिव बनाएं ताकि कोई भी व्यक्ति आपके इंस्टाग्राम आईडी को देखें तो उनको अच्छा लगे तो आप इस प्रकार से अपनी स्टाग्राम आईडी को एक अच्छी तरह से बना सकते | 

और थोड़ा बहुत इमोजी का प्रयोग करें और इसके अलावा कुछ इस तरह के वर्ड यूज़ करें जो पढ़ने में काफी अच्छे लगते हैं और इस प्रकार से अपनी स्टाग्राम बायो को बना सकते हैं अगर आप इसके ऊपर कंप्लीट आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते | अगर आप जानना चाहते है Google Play Store से पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल को पढ़ें |

Instagram Hashtag Use कैसे करे?

इंस्टाग्राम पर hashtag का बहुत बड़ा रोल होता है अगर आप अपने फोटो या वीडियो में हेस्टैक नहीं Use करेंगे तो आप का फोटो और वीडियो रैंक नहीं करेगा इसलिए अच्छे से # Use करें दोस्तों कई लोग सेम हेस्टैक को बार-बार Use करते हैं और कई लोग बिना हेस्टैक डालें पोस्ट शेयर कर देते हैं |

अगर आप हेस्टैक नहीं डालेंगे तो आपका पोस्ट रैंक नहीं करेगा हेस्टैक नहीं डालना यह बहुत बड़ी गलती करते हैं और फिर बोलते हैं कि हमारा पोस्ट रैन नहीं कर रहा है इसलिए एक ही hsahtag को बार-बार Use ना करें और अपने पोस्ट में रिलेटेड hashtag लगाएं | 

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा Follower किसके हैं? Indian

इंस्टाग्राम पर काफी सारे लोग हैं जो काफी अच्छा फॉलोअर्स हैं जो लाखों रुपए तक कमाते हैं महीने के तो आइए जानते हैं Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai जो एक जबरदस्त पैसा कमाते हैं और आप सोच रहे हैं इंस्टाग्राम का स्टार कौन है |

तो जिस व्यक्ति का सबसे ज्यादा Followers होता है वह star माना जाता है तो आइए जानते हैं इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसका है की जानकारी | अगर आप इंस्टाग्राम use करते हैं तो आपको जानना चाहिए इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं तो चलिए जानते हैं सबसे ज्यादा फॉलो करने वाला इंस्टाग्राम किसका है | 

NONameFollowersProfessionInstagram page
01विराट कोहली229Mक्रिकेटरVirat Kohli
02प्रियंका चोपड़ा84.2Mबॉलीवुड एक्ट्रेसPriyanka Chopra
03श्रद्धा कपूर76.9Mबॉलीवुड एक्ट्रेसShraddha Kapoor
04नेहा कक्कर73.1Mबॉलीवुड एक्ट्रेसNeha Kakkar
05दीपिका पादुकोण70.7Mबॉलीवुड एक्ट्रेसDeepika Padukone
06नरेंद्र मोदी71..6Mमाननीय प्रधानमंत्रीNarendra Modi
07कैटरीना कैफ69.4Mबॉलीवुड एक्ट्रेसKatrina Kaif
08अक्षय कुमार63.6Mबॉलीवुड अभिनेताAkshay Kumar
09आलिया भट्ट73.7Mबॉलीवुड एक्ट्रेसAlia Bhatt
10जैकलीन फर्नांडिस64.5Mबॉलीवुड एक्ट्रेसJacqueline Fernandez

इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है? 

इंस्टाग्राम पर आपका जितना ज्यादा फॉलोअर्स होगा आप इतने कई सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं जैसे आपके पास ज्यादा फॉलोअर्स है तो आप किसी ब्रांड को प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं या आपके पास ज्यादा फॉलोअर्स हैं तो किसी का प्रोडक्ट सेलिंग करके पैसे कमा सकते हैं इसी तरह से कई सारे तरीके हैं जिस तरीके का यूज करके आप पैसे कमा सकते हैं अगर आपके पास ज्यादा फॉलोअर्स है तो | 

Instagram followers पर पैसे नहीं देता है आपका जितना ज्यादा Followers होगा आप इतने ज्यादा कोई सरे तरीके से पैसे कमा सकते हैं और काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं लोगों का एक लाख से ऊपर Followers होते हैं तो काफी अच्छा पैसा कमाते हैं तो आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर ज्यादा से ज्यादा फॉलो बढ़ाएं और बेहतर तरीके से काम करें ताकि आपका Followers बड़े तो आप कई सारे तरीके से पैसे कमाए |

मैं Instagram से पैसे कैसे प्राप्त कर सकता हूं? 

अगर इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं यानी के इंस्टाग्राम से पैसे प्राप्त करना हैं तो आपको इंस्टाग्राम पर काम करने होंगे |  इंस्टाग्राम पर काम क्या करे की बात करें तो इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने होंगे इसके अलावा पोस्ट बनाने होंगे यानी के इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने होंगे आपको एक इंस्टाग्राम पेज बनाना है और उस पर अच्छी तरह से काम करना है ताकि आप उस इंस्टाग्राम पेज से पैसे कमा सकें | 

इंस्टाग्राम पेज से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जैसे मैंने आर्टिकल में बताएं तो उसे देख सकते हैं और उसके जरिए एक अच्छी कमाई कर सकते हैं | पैसे कमाने के क्या-क्या तरीके हैं इंस्टाग्राम से या इंस्टाग्राम से पैसे प्राप्त करने के तरीके की बात करें तो जैसे मैंने कई सारे तरीके बताएं उसे देख सकते हैं और उसके जरिए एक अच्छी कमाई कर सकते हैं | काफी सारे लोग इंस्टाग्राम से लाखों रुपए तक कमाते हैं अगर आप भी कमाना चाहते हैं तो उस तरीके को अपना सकते हैं जो तरीके आर्टिकल में बताएं हैं और उसके जरिए एक अच्छी कमाई कर सकते हैं |

इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

अगर हम बात करें इंस्टाग्राम पर 1000 Followers होने पर कितने पैसे मिलते हैं तो मैं बता दूं आप के जितने ज्यादा Followers होंगे उस followers के माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं जैसे अगर आपके पास हजार followers हैं तो उस followers से आप रेफर एंड अर्न प्रोग्राम वाले एप्लीकेशन को रेफर करेंगे तो थोड़ा कम पैसे कमा पाएंगे |

लेकिन वही आपका 20000 तक followers है तो आप किसी रेफर एंड अर्न प्रोग्राम वाले एप्लीकेशन को रेफर करेंगे तो ज्यादा पैसे कमा पाएंगे तो इसी तरह से अगर आपके पास ज्यादा फॉलोअर्स है तो आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे अलग-अलग तरीके से | 
इंस्टाग्राम काफी जबरदस्त जरिया माना जाता है पैसे कमाने का अगर आप हमेशा काम करते रहेंगे और आपका जिस टॉपिक में पेज है उस पर आप काम करते रहेंगे और उसी तरह का हमेशा पोस्ट डालते रहेंगे तो आपका 1000 फॉलोअर्स भी है तो आप वहां से अच्छा पैसा कमा पाएंगे और आपका ज्यादा फॉलोअर हैं तो ज्यादा पैसे कमा पाएंगे तो आप इस तरह से आप 1000 फॉलोअर्स हैं या उससे ज्यादा है तो आप पैसे कमा पाएंगे इंस्टाग्राम के जरिए |

इसे भी जाने – Whatsapp से पैसे कैसे कमाए

FAQ

इंस्टाग्राम पर कितने फ्लोर होने पर पैसे मिलते हैं?

अगर आपके इंस्टाग्राम पर कम ही Followers है और वह Active Followers है यानी कि आप जो भी पोस्ट करते हैं वह सब पोस्ट को देखते हैं तो आप कम ही followers में आप अच्छे पैसे कमा पाएंगे आपको ज्यादा स्पॉन्सर पोस्ट मिलेगा इस तरह से कई सारे तरीके हैं इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तो आपके पास जितना ज्यादा फॉलोअर्स होंगे और जितना एक्टिव फोल्लोवेर होंगे आप उतना पैसा कमा सकते हैं |

इंस्टाग्राम 1k फॉलोअर्स के लिए कितना भुगतान करता है?

मैं आपको बता दूं इंस्टाग्राम 1k फॉलोअर्स पर कोई भुगतान नहीं करता यानी के आपके पास 10000 से ऊपर followers  हैं तो आप sponsor पोस्ट कर कर पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा और भी कई सारे तरीके हैं उन सब तरीके के जरिए आप पैसे कमा सकते हैं | 

इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

मैं आपको बता दूं आप 1k फलवर्स बढ़ाना चाहते हैं या उससे भी ज्यादा तो मैं आपको बता दूं आप अपने इंस्टाग्राम आई डी पर एक्टिव रहना होगा यानी कि हमेशा आप को active रहना होगा और आज के टाइम में ज्यादा शार्ट वीडियो चलता है तो आप शॉर्ट वीडियो डालें और आप चाहे तो अपने इंस्टाग्राम आईडी पर कुछ पैसे ऐड में लगाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को 1k फॉलोअर्स कर सकते हैं या आप उसे ज्यादा भी कर सकते हैं |

इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं?

अगर हम बात करें इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं तो मैं आपको बता दूं अगर आपके इंस्टाग्राम पेज  पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाते हैं तो उस फॉलोअर्स के माध्यम से कई सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं | तो इंस्टाग्राम पेज पर रेल के भी पैसे मिलने लगे हैं  रेल्स मनु डाइजेशन होने लगा है जिसके जरिए भी एक अच्छी कमाई कर सकते हैं | 
अगर आपके इंस्टाग्राम पेज पर 10000 से ऊपर followers हो जाते हैं तो आपको थोड़े बहुत ब्रांड आने लगते हैं प्रमोशन के लिए और आपका एक लाख से ऊपर followers हो जाते हैं तो काफी अच्छा ब्रांड आपको मिलने लगते हैं और उसके जरिए आप काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं | 

इंस्टाग्राम पर व्यूज कैसे बढ़ाए?

अगर आप इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाना चाहते हैं तो आप अपने आईडी पर एक्टिव रहना होगा इसके अलावा फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए कुछ पैसे का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं जैसे ऐड लगा सकते हैं उसके बाद आपके पास इंस्टाग्राम पर followers हो जाएगा तो आपको अच्छा खासा views भी आएगा इस तरह के अनेक तरीके हैं इंस्टाग्राम पर व्यूज  बढ़ाने के अगर आप फुल जानकारी जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा पढ़ें | अगर आप जानना चाहते है बिना नौकरी के पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल को पढ़ें |

Instagram Reels क्या है?

Instagram Reels एक प्रकार का वीडियो है जो 60 सेकेंड के अंदर का होता है | इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा इसे यूज किया जाता है | 60 सेकेंड के अंदर में आप को वीडियो बनानी होती है | और इसका साइज भी होता है उसी साइज में वीडियो बनाएंगे तो इंस्टाल रियल में जाएगा और इसे आप काफी अच्छी कमाई भी कर सकते हैं | 

Instagram Reels Size क्या है?

1080 pixels x 1920 pixels होता है और मैं आपको बता दूं आप चाहे तो Instagram Reels size ratio: 9:16 इसे भी देख सकते हैं | अगर instagram reels के बारे में और डिटेल में आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो आर्टिकल में ऊपर में बताए हैं तो उस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं और इंस्टाग्राम से जुड़ी और भी जानकारी जानना चाहते हैं तो पूरे आर्टिकल को पढ़ेंगे तो आप बेहतर तरीके से समझ पाएंगे इंस्टाग्राम के बारे में |

इंस्टाग्राम की 1 दिन की कमाई कितनी है?

instagram ki ek din ki kamai या Instagram की एक दिन की कमाई कितनी है की जानकारी जानना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं एक रिसर्च के मुताबिक बताया जाता है लगभग 5 करोड़ अमेरिकी डॉलर 1 दिन की कमाई इंस्टाग्राम की है | इसमें थोड़ा ऊपर नीचे भी हो सकता है और मैं आपको बता दूं इंस्टाग्राम काफी बड़ा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए लोग पैसे भी कमाते हैं और काफी सारे लोग इसे टाइमपास के लिए भी यूज़ करते हैं | 
instagram ki ek din ki kamai kitni hai या इंस्टाग्राम की एक दिन की कमाई कितनी है बारे में जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और मैं आपको बता दूं इंस्टाग्राम से जुड़ी और जानकारी के लिए आर्टिकल में बताए गए तरीके को जान सकते हैं और उसमें और भी कई सारी जानकारी आपको जानने को मिलेगा |

Instagram को हिंदी में क्या कहते है?

इंस्टाग्राम को हिंदी में कहते है फोटो साझाकरण ऐप इंस्टाग्राम को इसलिए फोटो साझा करण ऐप कहा जाता है इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर होते हैं इसलिए इसे फोटो साझा करें ऐप कहा जाता है | 

और पढ़ें –

यह थे जानकारी Instagram Se Paise Kaise Kamaye आपका कोई सवाल हो तो कमेंट में जरूर बताएं उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके मन में कोई टॉपिक है तो टॉपिक भी कमेंट में जरूर लिखें इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके की जानकारी को लोगों के साथ भी शेयर करें ताकि और लोग जान सके Instagram Se Paise Kaise Kamaye की जानकारी इसी तरह की और जानकारी जानना चाहते हैं तो Make Money Category को चेक करें | 

इंस्टाग्राम तो कितने सारे लोग use करते हैं लेकिन कोई व्यक्ति टाइमपास के लिए यूज करता है तो कोई व्यक्ति इंस्टाग्राम से काफी अच्छा पैसा कमाता है तो आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद काम करें ताकि आप एक अच्छा पैसा कमा सकें और इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स के साथ और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें ताकि और लोग जान सके इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाया जाता है की जानकारी | 

9 thoughts on “(Best तरीके) Instagram Se Paise Kaise Kamaye? 2023 में पूरी जानकारी जाने”

    • जो तरीके आर्टिकल में बताएं है उस तरीके को अपना कर instagram से पैसे कमा सकते है

      Reply
  1. हां मैं भी इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहता हूं बट मेरा followers और मेरे शॉर्ट वीडियो में views कम जाते हैं तो इसको बनाने के लिए मैं क्या करूं ताकि मेरा वीडियो वायरल हो और मुझे भी कुछ इनकम हो थैंक यू

    Reply
    • Agar aap Instagram per Achcha Khasa paise Kamana Chahte Hai To aapko consistency se kam karna padega aur aap Is Tarah ka video dalen Jo Logon Ko Pasand Aaye agar aap aur detail Mein Instagram ke bare mein Janna Chahte Hain To article ko Pura padhen |

      Reply

Leave a Comment