यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कैसे कमाए | Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye 2023

जिस व्यक्ति के पास आज के टाइम में स्मार्टफोन होता है तो वह व्यक्ति Youtube तो use करता ही है और YouTube पर सबसे ज्यादा जो वीडियो देखे जाते हैं वह Shorts Video होते हैं तो क्या आपको पता है Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye की जानकारी |

अगर आप नहीं जानते हैं तो इस लेख में बने रहें मैं आपको कंप्लीट जानकारी देने वाला हूं यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कैसे कमाए की | इसके अलावा और भी कई सारे सोशल मीडिया है जिस पर शार्ट वीडियो डाले जाते हैं | 

तो क्या आपको पता है उन सब Social Media से Short Video Se Paise Kaise Kamaye अगर आप इसके बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो लेख में बने रहें मैं आपको कंप्लीट जानकारी देने वाला हूं |

जिससे आप पूरी जानकारी जान पाएंगे youtube se paise kaise kamaye या social media short se paise Kaise kamaye की जानकारी और इसके अलावा और भी कई सारी जानकारी देने वाले हैं | जिसके बारे में आपको जानना चाहिए अगर आप शॉर्ट वीडियो से पैसा कमाना चाहते हैं तो और जानना चाहते है Flipkart से पैसे कैसे कमाएं तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते है | 

Join Now Telegram
Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

Youtube Shorts Video क्या है? 

यूट्यूब शॉर्ट वीडियो उसे कहते हैं जो 60 सेकेंड के अंदर का वीडियो होता है और YouTube Shorts size width and height 1:1 होता है | सबसे ज्यादा वीडियो चलने वाला शॉट वीडियो होता है | शॉर्ट वीडियो काफी ज्यादा चलता हैं तो इसलिए यूट्यूब ने इसे लंच किया है | यूट्यूब पर आपको कई सारे चैनल मिल जाएंगे जो शॉर्ट वीडियो बनाते हैं और उनका एक दिन का कमाई काफी जबरदस्त होता है | 

अगर आप यूट्यूब पर काम करना चाहते हैं तो आप शॉर्ट वीडियो से भी शुरू कर सकते हैं शार्ट वीडियो यूट्यूब काफी जल्दी Ggrow करता है तो आप यूट्यूब शॉट के जरिए अपने चैनल को जल्दी बढ़ा सकते हैं या इसके अलावा और भी सोशल मीडिया है उस पर भी काम कर सकते हैं जैसे Facebook, instagram इस तरह के सोशल मीडिया पर इन सब पर भी शॉट वीडियो चलता है | 

Join whatsapp Group

यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कैसे कमाए | YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

अगर हम बात करें youtube shorts se paise kaise kamaye in hindi तो यूट्यूब शॉट से कई सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं | यूट्यूब शॉट काफी बड़ा प्लेटफार्म बन गया है जिसके जरिए लोग काफी अच्छा पैसे कमाते हैं तो अगर आप भी चाहें तो यूट्यूब शॉट के जरिए कई सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं आर्टिकल में बने रहें स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारी जानेंगे | 

इसके अलावा मैं आपको बता दूं YouTube Shorts Fund Kab Milta Hai की बात करें तो इसका भी जानकारी आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप दिए गए हैं और यह भी जानेंगे यूट्यूब शॉट से किस किस तरह से पैसे कमा सकते हैं और आप जानना चाहते हैं YouTube Shorts Fund kitne Views Par Milta Hai तो इसका भी कुछ होता है | अगर आपका Views उतना हो जाते हैं और आप का वीडियो अच्छा खासा रहता है तो आप यूट्यूब शॉट फंड के जरिए पैसे कमा सकते हैं तो सभी जानकारी जानेंगे इस लेख में | 

इसके अलावा मैं आपको बता दूं क्या यूट्यूब शॉर्ट्स पैसे देता है? गूगल पर सर्च होते रहते हैं तो मैं आपको बता दूं जी हां यूट्यूब शॉर्ट फंड से पैसे मिलते हैं जिसके जरिए आप एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं और इस तरह से काफी लोग कमा भी रहे हैं जिसके वीडियो पर मिलियंस में भी views होते हैं वह काफी अच्छा यूट्यूब शॉट से पैसे कमाते हैं और वह कई सारे तरीके से पैसे कमाते हैं | तो आइए Step By Steo समझते हैं Youtube Shorts के बारे में | 

Youtube Short Fund 

youtube shorts logo

youtube short fund se paise kaise kamaye की बात करें तो | मान लीजिए आपका कोई शॉर्ट वीडियो वायरल हो जाता है तो आपको शॉर्ट फंड मिल सकता है | अगर आपको शॉर्ट फंड मिलता है तो आपको यूट्यूब के तरफ से मेल आएगा यह मेल का टाइम  8 से 10 तारीख के बीच होता है और उस मेल में claim का बटन होगा तो आपको क्लेम कर लेना है | 

अगले महीने के 21 से 26 तारीख के बीच में आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा| आपको बैंक अकाउंट ऐड करना है जो भी आप Bank Account में पैसे लेना चाहते हैं | अगर आप का चैनल पहले से monetize नहीं है तो आपको उस मेल में Link भी दिया जाएगा आपका अकाउंट क्रिएट करने के लिए तो अकाउंट क्रिएट कर ले उसके बाद जिस बैंक अकाउंट में आप पैसे लेना चाहते हैं अपना बैंक अकाउंट को ऐड कर दे | अब आपको पता चल गया होगा YouTube channel monetize Nahi Hai To short fund Kaise milega की जानकारी |

Short Video में Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है

Affiliate Marketing ऐसा प्लेटफार्म है जिसके जरिए आप जहां पर चाहे वहां पर कमाई कर सकते हैं यानी कि सोशल मीडिया पर भी इसके जरिए एक अच्छी कमाई कर सकते हैं इसके अलावा यूट्यूब पर भी आप एक अच्छी कमाई कर सकते हैं | अगर हम बात करें short video me affiliate kaise kare तो मैं आपको बता दूं आप किस तरह का वीडियो बना रहे हैं उस तरह का अफिलीएटमार्केटिंग कर सकते हैं | 

यानी के आप किसी प्रोडक्ट के बारे में बात कर रहे हैं अपने शार्ट वीडियो में तो वहां पर अफिलीएट मार्केटिंग कर सकते हैं जैसे amazon और flipkart जैसे कंपनी का प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं और इसका affiliate ले सकते हैं और यहां से एक अच्छी कमाई कर सकते हैं |

अगर आपको affiliate चाहिए तो उस कंपनी में आपको अप्लाई करना होता है | उसके बाद आप जब आप को अप्रूवल मिल जाए तो आप  अफिलीएट मार्केटिंग के जरिए एक अच्छी कमाई कर सकते हैं | 

अफिलीएट मार्केटिंग से लोग लाखों रुपए कमाते हैं तो अगर ज्यादा लोग आते हैं आपके वीडियो पर तो आप ज्यादा कमाई कर पाएंगे और जो भी प्रोडक्ट अफिलीएट मार्केटिंग कर रहे हैं उस प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से बताएं ताकि लोग उसके बारे में अच्छी तरह से जान सकें और बेहतर तरीके से जानेंगे तो वह आपके link से buy करेगा प्रोडक्ट या आपके link से जाएगा उस वेबसाइट पर तो कोई दूसरा भी प्रोडक्ट खरीदे करेगा तो उससे भी आपको कमीशन मिलेगा तो आप इस तरह से अफिलीएट मार्केटिंग के जरिए शॉर्ट वीडियो में पैसे कमा सकते हैं | 

Affiliate Marketing क्या है? 

Affiliate Marketing उसे कहते हैं मान लीजिए ऑनलाइन कोई  प्रोडक्ट आपको पसंद है तो किसी व्यक्ति का Affiliate account है तो आप उसके लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो उस व्यक्ति को कुछ परसेंट कमीशन मिलेगा उस प्रोडक्ट पर |

खरीदने वाले को कुछ भी पैसा ज्यादा नहीं देना होता है जो प्रोडक्ट का प्राइस होता है उतना ही देना होता है | इस तरह से आप अलग-अलग प्रोडक्ट का Affiliate Marketing कर सकते हैं | अगर आप फुल जानकारी जानना चाहते हैं Affiliate Marketing क्या है और पैसे कैसे कमाएं तो इस आर्टिकल को पढ़कर आ फुल जानकारी जान सकते हैं | 

लोगों को Services देकर

शॉर्ट वीडियो से पैसे कमाने का अगला तरीका है आप किसी को अपना Services देकर पैसे कमा सकते हैं | इस तरीके से आप शॉर्ट वीडियो से भी पैसे कमा सकते हैं या आप लोग वीडियो भी बना सकते हैं | अगर आपका कोई सर्विस है तो उस सर्विस को Sell कर सकते हैं उसके बदले कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं | 

आप जिस प्रकार का चाहे उस प्रकार का सर्विस दे सकते हैं लेकिन मैं आपके जानकारी के लिए बता दूं | आपका वीडियो जितना बेहतर होगा यानी के बेहतर कहने का मतलब है कि अच्छा क्वालिटी का और बेहतर से बेहतर आवाज होगा तो आपका उतना ही ज्यादा वीडियो चलेगा तो आप सर्विस देकर भी पैसे कमा सकते हैं | 

Sponsorship Video बनाकर 

अगर आपके पास अच्छा खासा YouTube पर Subscriber है तो आपके पास काफी सारे स्पॉन्सर आएंगे तो स्पॉन्सर के जरिए भी आप पैसे कमा सकते हैं | sponsor से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है | जो भी स्पॉन्सर आया हो उसके बारे में वीडियो बनाना है और जो व्यक्ति स्पॉन्सर कर रहा है उनसे बात कर ले किस तरह का वीडियो बनाना है | 

आपके चैनल पर जितना ज्यादा सब्सक्राइबर होगा या जितना ज्यादा आप के Video पर भी views जाता है उस हिसाब से ज्यादा पैसे चार्ज कर सकते हैं | स्पॉन्सर से यूट्यूब में काफी जबरदस्त पैसे कमाया जाता है | 

और याद रहे पैसे कमाने के चक्कर में गलत कंपनी का प्रचार ना करें नहीं तो आपका Views भी Down होगा और आपके चैनल पर जो भी लोग आते हैं वह भी आपके चैनल को Unsubscribe कर देगा यह सब बातों का ध्यान जरूर रखें | 

कोर्स बेचकर पैसे कमाए

ऐसे कई सारे यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाए जाते हैं अगर किसी चीज का उनके पास कोर्स होता है तो कोर्स बेचकर वह पैसे कमाते हैं जैसे डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स बेचकर पैसे कमाते हैं इसी तरह से और भी कई प्रकार के कोर्स होते हैं तो कुर्सी बेचकर लोग पैसे कमाते हैं यूट्यूब शॉट वीडियो के जरिए |

यूट्यूब शॉर्ट वीडियो काफी बड़ा प्लेटफार्म है जिसके जरिए काफी अच्छा पैसे कमाया जाता है तो आप चाहे तो इस प्लेटफार्म को देख सकते हैं और इसके जरिए आप कोर्स बेच कर पैसे कमा सकते हैं |

कोर्स तो हर प्रकार के होते हैं जैसे एजुकेशन रिलेटेड कोई चैनल है तो एजुकेशन का कोर्स भेज सकता है इसी तरह से किसी और फील्ड का कोई चैनल है तो उस फील्ड का कोर्स बेच सकता है यह सब है तरीके यूट्यूब शार्ट से पैसे कमाने के इसके अलावा अगर आप डिटेल में आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं यूट्यूब पर लोंग वीडियो से पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं |

Youtube Shorts Monetization कैसे करें?

जिस प्रकार यूट्यूब में वीडियोस को Monetization करने के लिए शर्ते रखी है की 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000  सब्सक्राइबर होना जरूरी है इस शर्त को पूरा करेंगे तभी आप यूट्यूब पर Monetization के लिए एलिजिबल होंगे उसी प्रकार यूट्यूब में शार्ट वीडियो के थ्रू चैनल को Monetization करने के लिए एक और नई शर्ते रखी हैं आप यूट्यूब शॉट वीडियो के थ्रू आप अपने चैनल को Monetization कर सकते हैं |

कुछ इस प्रकार रखी है कि पिछले 90 दिनों के अंदर आप अपने यूट्यूब चैनल पर शार्ट वीडियो के थ्रू 10 मिलीयन व्यूज और साथ ही 1000 सब्सक्राइब और आप कंप्लीट करते हैं तो आप इस प्रोग्राम के लिए एलिजिबल हो जाएंगे और आप इसके बाद अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं |

और जब आप यह कंप्लीट करके मोनेटाइजेशन इनेबल कर लेंगे तब उसके बाद आप लॉन्ग वीडियो पर भी अपलोड कर सकते हैं और उस वीडियो जिस पर भी बाकी वीडियो की तरह ही ऐड आएंगे और आपको उसके बदले भी पैसे मिलेंगे तो आपके पास यहां पर दो रास्ते हैं |

या तो आप यूट्यूब शार्ट के थ्रू मोनेटाइजेशन प्राप्त कर सकते हैं 90 दिनों के अंदर  क्राइटेरिया पूरा कर कर यह आपके लिए दूसरा तरीका है | 4000 घंटे का वाच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर कंप्लीट करके 12 महीने के अंदर आप इनेबल कर सकते हैं अपने यूट्यूब चैनल का मोनेटाइजेशन करने के लिए |

दोस्तों इस दिए गए नीचे में वीडियो को देख लें जिससे कि आपका बहुत से सवाल क्लियर हो जाएंगे यूट्यूब शॉर्ट्स को लेकर और भी बातें की गई है जो कि आपको जानना बेहद जरूरी है अगर आप यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाना चाहते हैं तो |

1000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं? 

1000 Subscriber Par Kitne Paise Milte Hain की जानकारी जानना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं यूट्यूब पर सब्सक्राइबर पर पैसा नहीं देता है | YouTube Views पर पैसा देता है अगर आपके हजार सब्सक्राइबर हो जाते हैं और 4000 घंटा आपका वीडियो चला हुआ है तो आप अपने चैनल को अप्लाई कर सकते हैं पैसे कमाने के लिए | 

उसके बाद आपके चैनल को गूगल ऐडसेंस का टीम रिव्यु करेगा | अगर सही रहा तो आपके चैनल को Monetize कर देगा और वहां से आपका पैसा बनने लगेगा | इस प्रकार से यूट्यूब से आप पैसे कमा सकते हैं और इसके अलावा आप और भी कोई तरीके से पैसे कमा सकते हैं जैसे मैंने आपको आर्टिकल में बताएं हैं | 

और पढ़ें – 1 दिन में ₹ 2000 कैसे कमाए

यूट्यूब का पैसा कैसे आता है? 

अगर आप यूट्यूब से पैसे कमाते हैं और आप जानना चाहते हैं यूट्यूब का पैसा कैसे आता है तो मैं आपको बता दूं आप जो भी कमाई करेंगे यूट्यूब से वह पैसे आप के बैंक अकाउंट में ले सकते हैं | ऐसे यूट्यूब से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलर तरीका है वह है एड्स के जरिए पैसे कमाए जाते हैं अगर आप एड्स के जरिए पैसे कमाएंगे तो आपका पैसा बैंक अकाउंट में आएगा यानी के आपको बैंक अकाउंट ऐड करना होगा आपका $100 से ऊपर हो जाएगा तो आपका पैसा बैंक अकाउंट में आ जाएगा | 

इसके अलावा मैं आपको बता दूं अगर आप जानना चाहते हैं youtube se paise kaise aata hai , youtube se paise kaise kamaye jata hai या youtube se paise kaise kamaya ja sakta hai तो आर्टिकल में कई सारे तरीके बताएं उसे देख सकते हैं और उसके जरिए एक अच्छी कमाई कर सकते हैं |  यूट्यूब से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जिस तरीके का यूज करके आप एक अच्छी कमाई कर सकते हैं |

यूट्यूब पर एक लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?

YouTube पर Like पर पैसा नहीं मिलता है अगर आप के Video पर ज्यादा Like आते हैं तो यूट्यूब ज्यादा लोगों को दिखाता है तो आप का वीडियो ज्यादा चलता है जिसके वजह से आप के वीडियो पर जो भी ऐड आते हैं उस ऐड के जरिए कमाई होता है | 

अब तो यूट्यूब शार्ट मोटिवेशन भी आ गया है जिसके जरिए YouTuber काफी अच्छा पैसे कमाते हैं तो अगर आप भी शॉर्ट वीडियो से पैसे कमाना चाहते हैं अलग अलग तरीके से तो यूट्यूब शॉट फंड के जरिए तो पैसे कमा ही सकते हैं | इसके अलावा और भी कई सारे तरीके आर्टिकल में बताएं उस तरीके से भी कमा सकते हैं और यूट्यूब शॉट भी अब मनु डाइजेशन होने लगा है जिसके जरिए कमाई कर सकता है जो व्यक्ति शॉर्ट वीडियो बनाता है |

यूट्यूब शॉर्ट के लिए वीडियो कैसे बनाएं?

YouTube Short Video Kaise Banaye की बात करें तो यूट्यूब शॉर्ट वीडियो आप काफी आसान तरह से बना सकते हैं | शॉट 60 सेकेंड के अंदर में होता है और यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज देने वाला वीडियो शॉट वीडियो ही माना जाता है तो आप यूट्यूब शॉट काफी आसान तरीके से बना सकते हैं | आइए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं | 

यूट्यूब शॉर्ट video तो कई तरह से बना सकते हैं जैसे आप पहले वीडियो रिकॉर्ड कर कर आप एडिट कर कर डाल सकते हैं और दूसरा तरीका है आप यूट्यूब में जाए और क्रिकेट शॉट का ऑप्शन होगा वहां पर क्लिक करके आप यूट्यूब शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं | 

Youtube Story Video बनाना काफी आसान है | काफी आसान तरह से स्मार्टफोन से ही इस काम को बेहतर तरीके से कर सकते हैं और इस काम को काफी लोग कर भी रहे हैं और अगर आप भी करना चाहते हैं तो इस काम को बेहतर तरीके से कर सकते हैं |

फैक्ट वीडियो कैसे बनाएं? 

Facts Video Kaise Banaye की बात करें तो कई सारे तरीके से Facts Video बना सकते हैं जैसे Pinterest पर आप जाएंगे तो वहां पर काफी सारी Facts की जानकारी दी होती है तो वहां से जानकारी ले सकते हैं या इसके अलावा Instagram Page भी काफी सारे होते हैं तो वहां से जानकारी ले सकते हैं या इसके अलावा Facebook पर भी काफी सारे Facts Page होते हैं तो वहां से भी जानकारी ले सकते हैं | 

और आप गूगल पर भी सर्च कर सकते हैं Facts से जुड़ी जानकारी आप जिस तरह का Facts जानना चाहते हैं तो आपको कई सारी वेबसाइट मिल जाएगी तो आप वहां से भी फक्तस का जानकारी जान सकते हैं और एक बेहतर से बेहतर हाई क्वालिटी वीडियो बना सकते हैं | फैक्स आपको काफी सारे मिल जाएंगे गूगल पर या जो भी सोशल मीडिया मैंने बता है उस पर | 

यूट्यूब शॉर्ट कैसे देखे?

Youtube Short Video Kaise Dekhe की बात करें तो आप कई सारे तरीके से यूट्यूब शॉर्ट वीडियो देख सकते हैं | यूट्यूब में कई सारे ऑप्शन है जैसे नीचे में शार्ट का ऑप्शन होगा वहां पर क्लिक करके आप शॉर्ट वीडियो देख सकते हैं और इसके अलावा यूट्यूब को थोड़ा नीचे इस्क्रोल करेंगे तो वहां पर भी शॉट का ऑप्शन होता है वहां पर भी क्लिक करके शॉट वीडियो देख सकते हैं | 

आप जिस टॉपिक पर यूट्यूब शॉट वीडियो देखना चाहते हैं उसका आप नाम सर्च कर सकते हैं यूट्यूब में | जैसे हेस्टैक लगाकर सर्च कर सकते हैं तो वहां पर उसका शॉट भी आपको दिखने लगेगा | इस प्रकार से आप यूट्यूब शॉट काफी आसान तरीका से देख सकते हैं | जिस तरह का शॉट देखना चाहे | 

और पढ़ें – Share Market से पैसे कैसे कमाएं

Youtube Shorts Video Google Short’s Per Kaise Laye?

अगर आप यूट्यूब शॉर्ट को गूगल शॉर्ट में लाना चाहते हैं तो आप अच्छे-अच्छे टॉपिक पर वीडियो बनाएं और हमेशा कंसिस्टेंट रहें और काम करते रहें |  अगर आप काम करते रहेंगे और आप के वीडियो पर Views आता रहेगा तो यूट्यूब उसे गूगल शॉट पर भी ला सकता है | 

तो आप गूगल शॉर्ट में अपना वीडियो लाना चाहते हैं तो हमेशा काम करते रहे और अच्छे टॉपिक पर वीडियो हमेशा बनाते रहे और कंसिस्टेंसी काम करें तो आप गूगल शॉर्ट में आ सकते हैं | 

Youtube Shorts Par Thumbnail Lagana Zaroori Hai Ya Nahi?

अगर आप YouTube Short बना रहे हैं तो youtube Short पर Thumbnail लगाना जरूरी तो नहीं है लेकिन अगर आप लगाएंगे तो काफी बेहतर तरीके से लोगों को दिखेगा तो लोग उस पर ज्यादा क्लिक करेगा तो आपका CTR ज्यादा बढ़ेगा और आपका वीडियो ज्यादा चलेगा | YouTube Shorts Video में Thumbnail लगाना काफी आसान है आप नीचे में देख सकते हैं thumbnail का दिया रहर है | 

Youtube Shorts Par Thumbnail Remove Ho Jate Hai? 

हां यूट्यूब पर थामले रिमूव हो जाता है जिस तरह से आप Thumbnail लगाते है वहीं पर रिमूव का भी ऑप्शन होता है तो वहां पर क्लिक कर कर आप थर्मल को रिमूव कर सकते हैं या कोई और चेंज करना चाहते हैं Thumbnail तो वह भी कर सकते हैं | वहीं पर ऑप्शन होता है काफी आसान तरीका से ये काम कर सकते हैं | 

लोग YouTube से पैसे कैसे कमाते हैं? 

अगर यूट्यूब से पैसे कमाने की बात करें तो यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके जैसे मैंने बताया यूट्यूब शॉर्ट वीडियो से पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा लॉन्ग वीडियो से पैसे कमा सकते हैं और दोनों में काफी अच्छी कमाई होती है और दोनों में आप कई सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं जैसे मैंने आर्टिकल में बताया है | 

 जिस तरह का आप वीडियो बना रहे हैं उस तरह का एफिलिएट मार्केटिंग करके एक अच्छी कमाई कर सकते हैं | इसके अलावा गूगल ऐडसेंस के जरिए पैसे कमा सकते हैं इसी तरह से स्पॉन्सर पोस्ट के जरिए पैसे कमा सकते हैं | इसके अलावा अनेक तरीके है पैसे कमाने के यूट्यूब से तो आप चाहे तो इन सब तरीके का यूज कर सकते हैं और एक अच्छी कमाई कर सकते हैं | 

अगर आप फुल डिटेल्स में आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं | मैं इसके ऊपर कंप्लीट करने दूंगा या इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल है या कोई टॉपिक है तो टॉपिक नीचे कमेंट करें ताकि हम उसके ऊपर कंप्लीट आर्टिकल लिख सकें | 

FAQ

यूट्यूब शॉर्ट्स से कमाई कैसे करें?

यूट्यूब शार्ट से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जैसे शार्ट फंड के जरिए पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं और स्पॉन्सर पोस्ट कर सकते हैं इस तरह के अनेक तरीके हैं यूट्यूब शॉट से पैसे कमाने के फुल जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें |

यूट्यूब पर पैसा कब मिलता है?

अगर आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटा कवास टाइम 1 साल के अंदर तो आप अपने यूट्यूब चैनल को पैसे कमाने के लिए रिव्यू में भेज सकते हैं | उसके बाद आपके चैनल को रिमूव किया जाएगा या इसके अलावा और भी कई सारे तरीके हैं पैसे कमाने के पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें |

विश्व का सबसे नंबर वन यूट्यूब पर कौन है?

विश्व का सबसे बड़ा यूट्यूब तो काफी सारे हैं जैसे T Series,SET India, WWE इस तरह के और भी कई सारे यूट्यूब चैनल है जो काफी जबरदस्त यूट्यूब चैनल है इस पर काफी जबरदस्त viess आते हैं और इन सब पर एक जबरदस्त कमाई होते हैं |

मेरे चैनल पर कितने सब्सक्राइबर हैं?

अगर आप जानना चाहते हैं मेरे चैनल पर कितना सब्सक्राइबर है तो आप YouTube Studio APP की मदद से देख सकते हैं और इस ऐप की मदद से और भी कई सारे जानकारी जान सकते हैं अपने यूट्यूब चैनल के बारे में ये एप आप को google play store पर मिल जाएंग |

यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाये?

YouTube par views Kaise badhaye की बात करें तो Views बढ़ाने के कई सारे तरीके हैं जैसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं और इसके अलावा आप बेहतर से बेहतर वीडियो बनाएं यानी के बेहतर क्वालिटी का और बेहतर से बेहतर जानकारी दें और अच्छे टॉपिक पर वीडियो बनाएं इस तरह के बातों का आपको ध्यान रखना है अगर आप जल्दी  आप अपने चैनल को बेहतर करना चाहते हैं तो |

यूट्यूब में फेमस होने के लिए क्या करना पड़ेगा?

अगर आप यूट्यूब पर फेमस होना चाहते हैं तो बेहतर से बेहतर वीडियो बनाएं और बेहतर से बेहतर जानकारी दें जितना बेहतर जानकारी देंगे उतना जल्दी फेमस हो पाएंगे यूट्यूब पर या कोई भी प्लेटफार्म हो उस पर भी बेहतर से बेहतर जानकारी दें ताकि आप जल्दी फेमस हो सके किसी भी प्लेटफार्म पर |

और पढ़ें –

यह थे जानकारी Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye या Youtube Shorts Video Se Paise Kaise Kamaye की | उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा | youtube se paise kaise kamaye, शॉर्ट वीडियो के माध्यम से के बारे में | आपका कोई सवाल हो तो कमेंट जरुर करें और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और लोग जान सके YouTube short video se paise kamane ke tarike की जानकारी और इसी तरह की और जानकारी जानना चाहते है तो Make Money Category को चक करे | 

Youtube shorts video से पैसे कमाने के तरीके के इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा share करें ताकि और लोग जान सके Youtube Shorts से पैसे कमाने के टिप्स के बारे में | इस Article को सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और आपके मन में कोई टॉपिक है तो टॉपिक जरूर लिखे कमेंट में या आपके मन में कोई सवाल है तो सवाल जरूर लिखें कमेंट में |

Leave a Comment