(Pro Tips) शेयर मार्केट को कैसे समझें? Full जानकारी जाने 2024

शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट है जिसके जरिए आप एक काफी जबरदस्त पैसा कमा सकते हैं लेकिन शेयर मार्केट को कैसे समझें इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए तभी आप शेयर मार्केट में एक अच्छा पैसा कमा पाएंगे | Share Market Ko Kaise Samjhe की बात करें तो इस लेख में बने रहे मैं आपको Compete जानकारी देने वाला हूं शेयर मार्केट को कैसे समझे की जानकारी | 

अगर आप शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं और share market ko kaise samjhe in hindi की जानकारी नहीं लेकर काम करते हैं तो आपका पैसा डूब भी सकता है | इसलिए शेयर मार्केट को समझना काफी जरूरी है जो व्यक्ति शेयर मार्केट में काम कर कर पैसे कमाना चाहता है तो आइए जानते हैं शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए की जानकारी |

शेयर मार्केट को कैसे समझें

शेयर मार्केट को कैसे समझें? 2024

शेयर मार्केट का गणित समझे की बात करें तो आपको सीखना होगा कैसे पैसे को invest किया जाता है शेयर मार्केट में | कब investment किया जाता है और कब पैसे को निकाला जाता है यह सब काम आपको सीखना होगा तभी आप शेयर मार्केट में एक अच्छे पैसे कमा पाएंगे इसके अलावा और भी काफी सारे काम हैं जिसको आपको सीखना होगा | 

स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए, शेयर कब खरीदे और कब बेचे और शेयर बाजार के नियम क्या है इस तरह के अनेक keyword है जो लोग गूगल पर search करते रहते हैं तो आपको यह समझना काफी इंपोर्टेंट होता है अगर आप शेयर मार्केट में है तो | कब पैसे का इन्वेस्ट करना है और कब पैसे निकालना है इस तरह का जानकारी आपको होना चाहिए | 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आईएस शेयर मार्केट के बारे में और अच्छे से समझते हैं ताकि आप जान सके सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर की जानकारी और इसके अलावा और भी कई सारी जानकारी जिसके बारे में आपको जानना चाहिए अगर आप शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते हैं तो | 

1. Demat Account खोले 

अगर आप शेयर मार्केट को समझना चाहते हैं तो जैसे मैंने नीचे में कई सारे तरीके बताएं उस तरीके को अपना सकते हैं और आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना चाहिए जिसके जरिए आप शेयर को खरीद और बेच सकते हैं तो अगर आपके पास डीमैट अकाउंट नहीं है तो मैं आपको बता दूं ऐसे कई सारे प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए आप डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं और उसके जरिए आप शेयर मार्केट में शेयर खरीद और बेचकर कर एक अच्छी कमाई कर सकते हैं | 

और अगर आप शेयर मार्केट में पैसे लगाना चाहते हैं तो आपके पास डिमैट अकाउंट होना काफी जरूरी होता है काफी सारे ऐसे प्लेटफार्म है जिसके जरिए आप डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं जैसे Upstox और Angel one इसके अलावा और भी कई सारे प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए आप डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं तो अगर आप डिमैट अकाउंट खोलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डिमैट अकाउंट खोलें |

2. शेयर मार्केट के बारे में रिसर्च करें 

अगर आप शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको शेयर मार्केट के बारे में रिसर्च करना होगा तभी आप एक बेहतर तरीके से शेयर मार्केट को समझ पाएंगे उसके बाद आप एक अच्छा पैसे कमा पाएंगे | 

Research करने की बात करें तो आपको जानना होगा कौन सा शेयर किस तरह से मार्केट में काम कर रहा है और कौन सा नहीं काम कर रहा है | इस तरह के अनेक बातों का रिसर्च करना होगा उसके बाद आप शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से समझ पाएंगे | 

3. शेयर मार्केट को समझे 

जब आप शेयर मार्केट के बारे में रिसर्च कर ले तो उसके बारे में समझे | आप रिसर्च किए हैं तो कोई share के बारे में अगर वह शेयर घटा है तो वह क्यों घट रहा है और बड़ा है तो वह क्यों बढ़ रहा है इसके बारे में अच्छे से समझे और जो भी आप रिसर्च किए हैं उसको अच्छे से समझे आप समझ कर काम करेंगे तभी आप एक अच्छे पैसे कमा पाएंगे शेयर मार्केट में | 

शेयर मार्केट को समझने के लिए आप youtube का भी use कर सकते हैं | यूट्यूब पर ऐसे कई सारे चैनल है जो शेयर मार्केट से रिलेटेड जानकारी देते रहते हैं और शेयर मार्केट की कई सारी जानकारी देते हैं तो आपको यूट्यूब पर जानकारी मिल जाएगा यह आप गूगल भी कर सकते हैं या इसके अलावा आप न्यूज़ भी देख सकते हैं | 

4. ज्यादा लालच ना करें 

अगर आप शेयर मार्केट में पैसे Investment करना चाहते हैं और आपका पैसा बढ़ रहा है तो आप ज्यादा लालच के चक्कर में पैसे को ना डुबाना दें | क्योंकि शेयर मार्केट में ऐसा होते हैं जब पैसा बढ़ता रहता है तो लोग अपना शेयर बाय नहीं करते हैं और जैसे गिरने लगता है तो बाय करने लगते हैं तो ज्यादा लालच ना करें शेयर मार्केट में | 

5. सीखे तब आगे बढ़े 

भारत के शेयर मार्केट को कैसे समझें की जानकारी जानना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं पूरी तरह से आप शेयर मार्केट को समझ ले | उसके बाद आप शेयर मार्केट में पैसे का इन्वेस्ट करें नहीं तो शेयर मार्केट में आप आधी नॉलेज लेकर जाएंगे तो आपका पैसा डूब भी सकता है इसलिए शेयर मार्केट में हमेशा पूरी तरह से अपडेट रहें | 

मैं आपको बता दूं आप जानना चाहते हैं शेयर बाजार के नियम क्या है की जानकारी तो आप अच्छे से समझकर नहीं काम करेंगे शेयर मार्केट को तो आपका पैसा डूब भी सकता है और आप शेयर मार्केट को अच्छे से समझ कर काम करेंगे तो आप काफी अच्छा पैसे भी कमा सकते हैं तो इसलिए आप पहले शेयर मार्केट को अच्छे से समझे उसके बाद आप शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमाए | 

6. प्लानिंग बनाएं 

 अगर आप शेयर मार्केट में पैसे का इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं और शेयर मार्केट को समझ चुके हैं उसके बाद आप शेयर मार्केट में आप पैसे इन्वेस्टमेंट करेंगे | इसके बारे में प्लानिंग बनाएं और अच्छे से प्लानिंग बनाने के बाद ही आप शेयर मार्केट में काम करें | 

शेयर कब खरीदे और कब बेचे की जानकारी जान चुके हैं तभी आप शेयर मार्केट में पैसे का इन्वेस्ट करें नहीं तो शेयर मार्केट एक ऐसा Platform है जिसके जरिए आप जो भी पैसे लगाएंगे वह आपका डूब सकता  सकता है इसलिए पूरी जानकारी लेने के बाद ही शेयर मार्केट में अपना पैसे का इन्वेस्टमेंट करें | 

7. जोखिमों को समझे 

 Share Bazaar कुछ ऐसे शेर होते हैं जिसको आपको लगता है वह शेयर काफी अच्छा हमें प्रॉफिट करके देगा लेकिन उसे आपको घाटा हो जाता है तो मैंने आपको पहले ही बताया कि जब भी आप शेयर मार्केट में आए तो पूरी तरह से रिचार्ज करें | उसके बाद ही आप शेयर मार्केट में आए तभी आप एक अच्छे पैसे कमा पाएंगे शेयर मार्केट से | 

और मैं आपको याद दिला दूं मैंने आपको ऊपर बताया था आप यूट्यूब चैनल के जरिए आप शेयर मार्केट को सीख सकते हैं या आप चाहे तो कोर्स भी ले सकते हैं | ऑनलाइन काफी सारे कोर्स होते हैं उसे आप कर सकते हैं यह आप यूट्यूब के जरिए भी शेयर मार्केट को सीख सकते हैं या इसके अलावा आप गूगल भी कर सकते हैं वहां से आपको काफी सारी जानकारी मिलेगी | 

8. गिरावट पर शेयर खरीदे 

अगर आप Share Bazar में पैसे का investment करके पैसा कमाना चाहते हैं तो जब गिरावट Share का हो तो उस समय शेयर मार्केट में पैसे लगाए | ताकि जब शेयर बढ़ने लगे तो उस टाइम शेयर खरीदने वाले को फायदे होते हैं तो आप गिरावट के टाइम शेयर खरीद सकते हैं और ऐसा भी नहीं है कि आप बिना शेयर मार्केट को समझे अब गिरावट के टाइम में शेयर खरीदेंगे तो आपको मुनाफा हो जाएगा | 

जब भी आप शेयर खरीदे पूरी तरह से रिसर्च कर ले उसके बाद ही उस शेर को खरीदे ताकि आप का पैसा डूब ना सके और एक अच्छा पैसा कमा सके | मैंने आपको पहले भी बताया Share Bazaar एक ऐसा मार्केट है अगर आप सही से समझ कर काम नहीं करेंगे तो आप का पैसा डूब भी सकता है | 

9. अपने रिस्क तक ही इन्वेस्ट करें 

अगर आप शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप ऐसा ना करें कि आप काफी ज्यादा पैसे इन्वेस्ट कर दे और आपको कोई प्रॉफिट ना हो तो आप काफी ज्यादा Demotivate हो जाएंगे | इसलिए  आप शुरुआत में ज्यादा पैसे का इन्वेस्ट ना करें नहीं तो आप शुरुआत में ज्यादा पैसे का इन्वेस्ट करेंगे तो आप Loss में भी जा सकते हैं | 

लेकिन यह हो सकता है आप शेयर मार्केट को कुछ दिनों में सीख जाएंगे उसके बाद आप थोड़ा बहुत पैसे का इन्वेस्ट करेंगे तो आप समझ गए होंगे लेकिन आप कुछ बहुत पैसे डूबने से बचा भी लेंगे | इसलिए शुरुआत में कम पैसे से ही शुरुआत करें ताकि अगर आपका पैसा दुबे तो कम ही पैसा दुबे |

शेयर मार्केट की शुरुआत कैसे करें? 

share market ki shuruaat kaise karen की बात करें तो जैसे मैंने आपको आर्टिकल में बताया इन सब बातों का ध्यान रखना होगा तभी आप एक बेहतर तरीके से शेयर मार्केट को समझ पाएंगे और शेयर मार्केट में पैसे लगा पाएंगे | शेयर मार्केट को अच्छी तरह से नहीं समझ पाएंगे तो आप इसमें अच्छी तरह से पैसे नहीं कमा पाएंगे तो आर्टिकल को पूरी तरह से पढ़े तभी आप भेजा तरीके से समझ पाएंगे | 

और शेयर मार्केट के ऊपर एक और आर्टिकल लिख रखा है | इस आर्टिकल को भी पढ़े ताकि और बेहतर तरीके से जानता शेयर मार्केट के बारे में तो शेयर मार्केट के बारे में और जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें |  

शेयर मार्केट का चार्ट कैसे देखते हैं?

share market ka chart kaise dekha jata hai की बात करें तो अब जो भी शेयर मार्केट में पैसे लगाए हैं | वहां से ग्राफ् देख सकते हैं | ऊपर नीचे जाते हैं उसको देखकर समझ सकते हैं | इसके अलावा अगर आप अभी शेयर मार्केट में पैसे नहीं लगाए हैं और चार्ट देखना चाहते हैं तो यूट्यूब पर भी सर्च कर सकते हैं वहां पर आपको काफी सारी जानकारी मिल जाएगी | 

 शेयर मार्केट का चार्ट कैसे समझे के ऊपर आप एक कंप्लीट आर्टिकल चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं | मैं इसके ऊपर एक कंपलीट आर्टिकल लिख दूंगा और शेयर मार्केट के बारे में और कंप्लीट जानकारी जानना चाहते हैं  तो मैंने आपको बताया उस आर्टिकल कोई पढ़ सकते हैं और इस आर्टिकल को कंप्लीट पढ़ेंगे तो और जानकारी आपको मिल जाएगी |

ऑनलाइन बाजार से शेयर कैसे खरीदें?

अगर आप शेयर बाजार से शेयर खरीदना चाहते हैं तो जैसे मैंने आपको बताया काफी सारे तरीके उस तरीके को अपनाया और काफी बातों का आपको ध्यान रखना होगा उसके बारे में रिसर्च करना होगा उसके बाद आप शेयर खरीदे ताकि आप बेहतर तरीके से शेयर खरीद पाए और आप ज्यादा से ज्यादा शेयर में पैसे कमा पाए | 

तो आर्टिकल को पूरी तरह से पढ़े हैं और एक आर्टिकल का और ऊपर में लिंक दिया है उस आर्टिकल को भी पढ़े ताकि आप बेहतर तरीके से जान सके शेयर मार्केट के बारे में और जान सके शेयर बाजार से शेयर कैसे खरीदें की जानकारी |

शेयर मार्केट में एक सप्ताह से लगातार भारी गिरावट का क्या कारण है? 

अगर आप शेयर मार्केट के बारे में अपडेट पाना चाहते हैं जैसे अलग-अलग तरह के जानकारियां होते हैं और जैसे शेयर बाजार में 1 सप्ताह से गिरावट के कारण तो मैं आपको बता दूं इसमें कई कारण हो सकते हैं जैसे मैंने आपको बताया आप हमेशा अपडेट रहेंगे तो आपको काफी सारी जानकारी मिलती रहेगी और शेयर मार्केट को अच्छी तरह से समझ पाएंगे | 

शेयर मार्केट एक ऐसा काम है अगर आप अपडेट नहीं रहेंगे तो आप शेयर मार्केट में अच्छे से पैसे नहीं कमा पाएंगे तो इसके कई कारण हो सकते हैं तो जैसे मैंने बताया है आप युटुब चैनल को देख सकते हैं कई सारे युटुब चैनल होते हैं जो बताते रहते हैं शेयर मार्केट के बारे में और इसके अलावा आप गूगल पर भी लिख सकते हैं | वहां पर भी आपको कई सारी जानकारी मिल जाएगी | इस सप्ताह शेयर बाजार में लगातार भारी गिरावट का क्या कारण है की जानकारी या इसके अलावा और भी कई सारी जानकारी |

शेयर मार्केट में कैसे इन्वेस्टमेंट की जाती है? 

इसका एक छोटा सा आंसर नहीं हो सकता है क्योंकि आप को समझना होगा तभी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर पाएंगे और एक अच्छा शेर को खरीद पाएंगे और अच्छे दाम में शेयर को बेच पाएंगे तो मैंने आपको पहले ही बताया आर्टिकल को पूरा पढ़ें और ऊपर में भी एक आर्टिकल का लिंक दिया है उस लिंक को भी क्लिक करके पढ़े ताकि आप और अछे से मार्केट के बारे में जान पाए |

FAQ

शेयर बाजार का काम कैसे सीखे?

अगर आप शेयर मार्केट को सीखना चाहते हैं तो आप Trending Topic को सीखे इसके अलावा आप Youtube का भी सहारा ले सकते हैं जैसे मैंने आपको ऊपर ही बताया आप यूट्यूब चैनल को देख सकते हैं | ऐसे काफी सारे आपको यूट्यूब चैनल मिल जाएंगे यूट्यूब पर जो शेयर मार्केट के बारे में हमेशा बताते रहते हैं |

शेयर कब खरीदे और कब बेचे?

ऐसे बताया जाता है share तब खरीदना चाहिए जब शेयर का प्राइस काफी कम हो और शेयर तब बेचेने चाहिए जब शेयर का Price काफी ज्यादा हो | यानी के कहने का मतलब है कि जब मार्केट में Share आपको उस समय खरीदना चाहिए जब पूरा मार्केट डरा हुआ हो और शेयर उस समय बेचना चाहिए जब पूरा मार्केट लालच में हो |

शेयर मार्केट में कितनी कंपनियां हैं?

देश में सबसे बड़े दो कंपनियां हैं जिसका नाम है National Stock Exchange (NSE) और Bombay stock exchange (BSE)

शेयर बाजार शनिवार रविवार को बंद क्यों रहता है?

हफ्ता का लास्ट दिन होता है जिसके कारण से बंद रहता है इसके अनेक कारण हो सकते हैं जिसके वजह से बंद रहते हैं शेयर बाजार |

आज कौन से शेयर खरीदना चाहिए?

लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं आज कौन सा शेयर खरीदना चाहिए तो मैं आपको बता दूं हर दिन का अलग-अलग शेर होता है तो आप रिसर्च करें कौन सा शेयर आज के लिए बेस्ट है उसी शेयर को खरीदें |

शेयर कितने प्रकार के होते हैं?

शेयर मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं जैसे पहले शेयर का नाम है Equity Share और दूसरे   शेयर का नाम है Preference Share और तीसरे  शेयर का नाम है DVR Share

और पढ़ें –

निष्कर्ष

यह थे जानकारी शेयर मार्केट को कैसे समझें की जानकारी उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा | इसी तरह की जानकारी इस वेबसाइट पर हम डालते रहते हैं तो आप हमेशा इस वेबसाइट पर आते रहे इसी तरह की जानकारी जानना चाहते हैं तो और भारत में कितने शेयर बाजार है और इसके अलावा और भी कई सारी जानकारी दी है आपको इस लेख में | 

कैसा लगा यह जानकारी comment में जरूर बताएं और Share Market Ko Kaise Samjhe या इसके अलावा और भी कई सारी जानकारी दी है वह भी आप हमें नीचे कमेंट में बताएं शेयर मार्केट से रिलेटेड | अगर आपका कोई टॉपिक है तो टॉपिक नीचे जरूर लिखें ताकि हम उस पर एक कंपलीट आर्टिकल लिख सकें और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और लोग जान सके शेयर मार्केट की जानकारी | इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें |

Leave a Comment