भारत का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई को माना जाता है लेकिन ऐसे काफी सारे लोग हैं जिनको नहीं पता है SBI Me Account Kaise Khole तो मैं आपको इस लेख में पूरी जानकारी देने वाला हूं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले और sbi से जुड़ी और कई सारे सवालों के जवाब |
तो लेख में बने रहे मैं आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले बताएंगे ही इसके अलावा आप ऑफलाइन कैसे अकाउंट खोल सकते हैं यह भी बताएंगे और एसबीआई से जुड़ी और भी कई सारे सवालों के जवाब इस लेख में जानेंगे |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक ऐसा बैंक है जो भारत के हर कोने में आपको मिलेगा और यह बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक भी माना जाता है तो इसमें काफी ज्यादा लोग अकाउंट खोलते हैं और आप भी जानना चाहते हैं How to Open SBI Account Online तो चलिए जानते हैं और कुछ महत्वपूर्ण बातें अगर आप एसबीआई में अकाउंट खोलना चाहते हैं या पहले से अकाउंट है तो |
SBI Me Account Kaise Khole?
लोग Google पर Search करते रहते हैं मोबाइल से खाता कैसे खुलता है तो इसका भी आपको जानकारी देंगे और मैं आपको बता दूं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता दो प्रकार से खोल सकते हैं एक ऑफलाइन यानी के ब्रांच जाकर और दूसरा ऑनलाइन खोल सकते हैं | ऑनलाइन खोलने के लिए आपके पास लैपटॉप डेस्कटॉप या आपके पास एक मोबाइल फोन होना चाहिए | तो चलिए जानते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे खाता खोलें State Bank of India में |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑफलाइन अकाउंट कैसे खोलें
Bhartiya State Bank of India में आप Account open करना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन अकाउंट खोलना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं आपको ब्रांच जाना होगा | offline Account Open करना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच में जाकर संपर्क कर सकते हैं और वहां पर जाकर आप अकाउंट खुलवा सकते हैं |
अगर आप ऑफलाइन अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जो बेसिक डॉक्यूमेंट होते हैं जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, इस तरह के बेसिक डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी ज्यादा जानकारी के लिए आप एसबीआई के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं या इसके अलावा ब्रांच से कांटेक्ट कर सकते हैं |
SBI Me Online Account Kaise Khole?
ऑनलाइन अकाउंट खोलना चाहते हैं एसबीआई में तो आप एसबीआई के वेबसाइट पर जाकर खोल सकते हैं या इसके अलावा आप SBI का Yono App है | उस APP के जरिए अकाउंट खोल सकते हैं योनो एप काफी अच्छा ऐप माना जाता है एसबीआई में अकाउंट खोलने के लिए तो आइए जानते हैं योनो ऐप के जरिए state bank of india me online account kaise khole |
ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए डॉक्यूमेंट
अगर आप ऑनलाइन अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड होना चाहिए और आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए और आपके पास एक ईमेल आईडी भी होना चाहिए ताकि आप अपने खाते को एक बेहतर तरीके से खोल सके अब चलिए स्टेप बाय स्टेप समझते हैं yono sbi app se account kaise khole |
YONO SBI खाता ऑनलाइन खोलने की प्रक्रिया
जो मैंने आपको ऊपर में डॉक्यूमेंट बताए हैं यह सब आपके पास होना चाहिए तभी आप एसबीआई में अकाउंट खोल पाएंगे अगर आपके पास नहीं है यह सब डॉक्यूमेंट तो पहले आप डॉक्यूमेंट बनवाएं उसके बाद आप अकाउंट खोल पाएंगे तो चलिए जानते हैं sbi new account खोलने का तरीका |
Step 1 सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है आपको लिखना है YONO SBI या आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं और आपको योनो एसबीआई एप को डाउनलोड कर लेना है |
Step 2 जब आपका एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाए तो आपके सामने New to SBI का ऑप्शन दिखेगा तो क्लिक करें |
Step 3 अब आपके सामने दो अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा एक Digital Savings Account और दूसरा Instant Savings Account अगर आप डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलेंगे तो आपको bank में जाना होगा kyc verify करने के लिए और आप इंस्टा सेविंग अकाउंट खोलेंगे तो यह काम आप खुद से कर सकते हैं और एक कंप्लीट अकाउंट आपका खुल जाएगा |
Step 4 आप अपने हिसाब से जिस अकाउंट को खोलना चाहते हैं उस अकाउंट को सेलेक्ट कर ले उसके बाद आपके सामने Apply Now का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें |
Step 5 अब आपके सामने कुछ बेसिक जानकारी पूछी जाएगी जैसे आपका मोबाइल नंबर क्या है तो आप अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी वेरीफाई कर ले और अगला स्टेप पर चले जाएं |
Step 6 आपसे सिम सिलेक्शन के बारे में भी पूछा जाए तो आप सिम सिलेक्ट कर ले जिस मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं | यह step थोड़ा इधर उधर हो सकता है तो आप पहले पूरे आर्टिकल को पढ़ ले उसके बाद आप स्टेप बाय स्टेप करके Sbi Me Account Open कर ले |
Step 7 आपसे यूजर क्रिकेट करने का ऑप्शन दिखेगा तो आप अपने हिसाब से यूजर नेम और पासवर्ड क्रिएट कर ले यूजर नेम और पासवर्ड आपको याद रखना होगा ऐसा पासवर्ड और यूजर ने बनाए जो आप याद रख सके |
Step 8 अगला स्टेज पर आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा तो आप अपना डिटेल अच्छे से डालें | डालने के बाद आप अपना आधार कार्ड वेरीफाई कर ले जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड में दिए हैं उस पर ओटीपी आएगा ओटीपी डाल कर वेरीफाई कर ले |
Step 9 आधार वेरीफाई करने के बाद आप अपना पैन कार्ड वेरीफाई कर ले आपको वहां पर पैन कार्ड नंबर डालने का ऑप्शन आएगा तो आप पैन कार्ड नंबर डाल दें |
Step 10 इस स्टेप में आपसे पूछा जाएगा आपका बेसिक जानकारी जैसे आपका सिटी नेम अगर आप गांव में रहते हैं तो गांव का एड्रेस या शहर में रहते हैं तो शहर का एड्रेस | इसके बाद डेट ऑफ बर्थ और नेशनलिटी यह सब बेसिक जानकारी आप भर ले उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें |
Step 11 आपसे इनकम के बारे में पूछा जाएगा आप कितना कमाते हैं तो आप अपने हिसाब से आप अपना इनकम डाल दें |
Step 12 नॉमिनी का डिटेल्स भी मांगा जाएगा तो आप अपने हिसाब से जिसको नॉमिनी बनाना चाहते हैं उसका डिटेल भरे |
Step 13 आप अपने ब्रांच को सेलेक्ट करें जिस ब्रांच में आप अपना अकाउंट खोलना चाहते हैं |
Step 14 सभी डिटेल्स भरने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा और आप अपने अकाउंट से पैसे का लेन देन काफी आसान तरीका से कर सकते हैं |
Step 15 जब आप यह सब डिटेल्स भरकर सबमिट कर देंगे तो आपका अकाउंट खुल जाएगा और आप अपने पैसे का लेन देन कर सकते हैं एसबीआई अकाउंट के साथ |
मोबाइल से खाता कैसे खुलता है?
जो मैं तरीके बताया हूं इस तरीके से आप अपने घर से ही या कहीं से भी रहकर आप अपने मोबाइल से ही खाता खोल सकते हैं और यह तरीका काफी बेस्ट तरीका माना जाता है | अगर आप मोबाइल से खाता खोलना चाहते हैं तो इस तरीके से काफी आसान तरीका से आप अपने मोबाइल से ही एसबीआई में अकाउंट खोल सकते हैं |
इस तरीके से आप 2 type के एसबीआई में अकाउंट खोल सकते हैं एक Digital Savings Account है और दूसरा Insta Savings Account है |
SBI Digital Savings Account क्या है?
अगर आप डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आप वह भी खोल सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको बैंक में जाकर केवाईसी करना होगा उसके बाद आपका कंप्लीट रूप से अकाउंट खुलेगा |
SBI Insta Savings Account क्या है?
अगर आप इंस्टा सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आप अपने घर से ही कर सकते हैं और खुद से ही केवाईसी कर सकते हैं और यह अकाउंट काफी लोग यूज़ करते हैं और ऐसा भी नहीं है कि डिजिटल सैविंग अकाउंट कोई और नहीं यूज़ करता ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Digital Savings Account use करते हैं और ऐसे काफी सारे लोग हैं जो Insta Savings Account use करते हैं |
तो आप अपने हिसाब से जिस account को खोलना चाहे उस अकाउंट को खोल सकते हैं और एसबीआई का खाताधारक बन सकते हैं भारत का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई को ही माना जाता है |
SBI बैंक अकाउंट कितने दिन में खुलता है?
अगर आप एसबीआई में अकाउंट खोलते हैं तो लोगों का सवाल रहता है SBI Mein account Kitne Din Mein khul jata hai तो मैं आपको बता दूं | आपके अकाउंट खोलते हैं तो उसी टाइम आपका अकाउंट खुल जाता है लेकिन पूरी तरह से एक्टिवेट होने में 24 से 48 घंटे का टाइम लगता है उसके बाद आप का पूरी तरह से अकाउंट active हो जाता है |
24 से 48 घंटे के बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से एक्टिवेट हो जाता है और उसके बाद आपका एटीएम आ जाता है तो आप अपने पैसे का ऑनलाइन ऑफलाइन जिस तरह से आप चाहे उस तरह से पैसे का लेन देन कर सकते हैं अब आपको पता चल गया होगा अकाउंट कितने दिन में खुल जाता है की जानकारी |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
SBI se SBI Mein paise Kaise transfer Kare की बात करें तो आप कोई तरीके से एसबीआई से एसबीआई में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं जैसे नेट बैंकिंग के जरिए एसबीआई एसबीआई में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं इसके अलावा आप मोबाइल बैंकिंग के जरिए एसबीआई एसबीआई में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं या इसके अलावा बैंक ब्रांच जाकर भी एसबीआई से एसबीआई में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं |
अगर हम बात करें सबसे सिंपल तरीका कौन सा है एसबीआई से एसबीआई में पैसे ट्रांसफर करने का तो सिंपल तो सब है लेकिन आज के टाइम में काफी ज्यादा लोग Mobile Use करते हैं तो मोबाइल बैंकिंग के जरिए काफी आसान तरीके से आप एसबीआई से एसबीआई में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं या आप एसबीआई का योनो ऐप के जरिए भी एसबीआई से एसबीआई में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं |
अगर आप इसके ऊपर फुल आर्टिकल चाहते हैं sbi se sbi me paise transfer kaise kare और SBI to sbi bank account me मनी ट्रांसफर ५००००० One टाइम में कैसे करे तो आप हमें नीचे कमेंट जरूर करें मैं इसके ऊपर एक कंपलीट आर्टिकल लिख दूंगा |
SBI में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?
मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं एसबीआई में तो आप इस तरह से कर सकते हैं | मैं आपको बता दूं आपको सबसे पहले सीबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आप काफी आसान तरीका से मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं |
सबसे पहले आपको एसबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और वहां पर अपना इंटरनेट बैंकिंग चालू करना है जैसे आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर | अगर आपका पहले से इंटरनेट बैंकिंग चालू नहीं है तो आप बैंक ब्रांच में संपर्क कर कर चालू करा सकते हैं |
इस के अलावा अनलाइन भी नेटबैंकिंग चालू कर सकते है इस आर्टिकल मे बताए है sbi net banking registration kaise kare | उसके बाद आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं या इसके अलावा और भी कई सारे काम कर सकते हैं |
जब आपका इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन हो जाए तो आप my account profile पर जाना है | उसके बाद आपको personal details / mobile का ऑप्शन आ जाता है तो वहां पर क्लिक कर कर फिर से आप अपना पासवर्ड डालेंगे प्रोफाइल का | उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं तो दिए गए ऑप्शन को अपने हिसाब से सेलेक्ट कर कर आप मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं |
yono sbi nahi khul raha hai otp nahi aa raha hai?
yono sbi app को आप ओपन कर रहे हैं और नहीं हो रहा है तो कभी-कभी सरवर डाउन की वजह से भी यह प्रॉब्लम होता है कुछ देर के बाद आपसे फिर से ट्राई करेंगे तो खुल जाएगा और आपको ओटीपी भी नहीं आ रहा है तो सरवर डाउन की वजह से भी यह प्रॉब्लम हो सकता है तो आप कुछ टाइम के बाद खोलेंगे तो आपका योनो एसबीआई ऐप खुल जाएगा |
बैंक में कभी-कभी यह प्रॉब्लम होता ही है हर बैंक में होता है सिर्फ यू नो एसबीआई में ही नहीं | इसके अलावा भी आपका नहीं खुल रहा है तो आप एसबीआई के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं वह आपको फुल जानकारी दे देंगे क्यों नहीं खुल रहा है कि या आप बैंक ब्रांच में भी जाकर संपर्क कर सकते हैं आपको वहां से भी फुल डिटेल्स आपको मिल जाएगी |
योनो एसबीआई मर्चेंट में जीप कोड में क्या डालें?
yono sbi merchant me zip code me kya dalte h की बात करें तो जिप कोड में आप अपना zip code डाल सकते हैं यानी के आप अपना पिन कोड डाल सकते हैं | पिन कोड को ही जिप कोड कहा जाता है | हर एरिया का पिन कोड अलग अलग होता है तो आपके एरिया का क्या पिन कोड है उसी को डालें |
Pin code कहे या zip code इससे पता चलता है आपके एरिया का पिन कोड हर जगह पर मांगा जाता है आप चाहे अकाउंट खोलें या कहीं पर हो |
और पढ़ें –
- भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस कैसे चेक करे
- Current Account क्या होता है
- नया एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है
- प्राइवेट बैंक कौन कौन सी है
- बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं
- बैंक से पैसे कैसे कमाए
YONO SBI के नुकसान या सावधानियां क्या है?
अगर आप बैंक में अकाउंट खोलते हैं तो उसमें आप अपने पैसे का लेन देन कर सकते हैं लेकिन आप किसी के साथ अपना पर्सनल डीटेल्स देते हैं तो आपको प्रॉब्लम हो सकता है | तो यूनो एसबीआई हो या किसी अन्य बैंक हो आप किसी में अकाउंट खोले तो अपना पर्सनल डिटेल्स किसी के साथ शेयर ना करें नहीं तो आप आपका पैसे का गलत उपयोग हो सकता है |
इसके अलावा एसबीआई काफी बड़ा बैंक है हम सब जानते हैं भारत का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई बैंक को ही माना जाता है और भारत का सबसे पुराना बैंक एसबीआई को माना जाता है|
बड़े बड़े बिजनेसमैन एसबीआई में ही अकाउंट खोलते हैं एसबीआई का काफी अच्छा सर्विस माना जाता है तो आप अपना बिजनेस के लिए अकाउंट खोलना चाहते हैं या अपना पर्सनल अकाउंट खोलना चाहते हैं यानी के सेविंग अकाउंट तो इसमें खुले और काफी अच्छा बैंक है state bank of india | State Bank Of India में Account खोलने के दो तरीके हैं |
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आप कर सकते हैं | Online Account Opening करना चाहते हैं तो Yono App के जरिए कर सकते हैं जैसे मैंने आपको ऊपर में बताया या आप Offline Account opening करना चाहते हैं तो बैंक ब्रांच में जाकर A/C Opening करा सकते हैं |
यूनो एसबीआई में m pinडालने पर क्यों नहीं खुल रहा है?
yono.sbi एमपी डालने पर क्यों नहीं खुल रहा है की बात करें तो हो सकता है Server Down हो जिससे करण से आपका यू नो एसबीआई नहीं खुल रहा है एमपिन डालने पर | या इसके अलावा हो सकता है आपका नेट ही slow हो | इस तरह के कोई भी problem हो सकता है तो आप अपने नेट कनेक्शन को चेंज कर कर खोलें या कुछ टाइम बाद खोले | अगर आपका योनो एसबीआई में m pin डालने पर नहीं खुल रहा है तो |
बार बार ट्राई कर रहे हैं सरवर भी ठीक है और फिर भी नहीं खुल रहा है तो आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं | आपका कोई भी प्रॉब्लम हो तो आप उनसे बात कर सकते है | आप अपने प्रॉब्लम को बता सकते हैं वह ठीक कर देंगे मैंने आपको पहले ही बताया एसबीआई काफी बड़ा बैंक है और यह काफी सिक्योर बैंक है भारत का सबसे बड़ा बैंक SBI Bank है तो कोई भी प्रॉब्लम आए तो बेझिझक आप एसबीआई के कस्टमर केयर से बात कर कर अपना प्रॉब्लम सॉल्व करा सकते हैं |
एसबीआई में इंटरनेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें?
sbi me internet banking kaise kare की बात करें तो आपको एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जैसे आपको जाना होगा onlinesbi.com पर | इस वेबसाइट पर जाने के बाद न्यू यूजर रजिस्टर पर क्लिक करना है अगर आप इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करना चाहते हैं तो | उस पर क्लिक करने के बाद न्यू यूजर पर क्लिक करना है और next के बटन पर क्लिक करना है |
नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ बेसिक इनफार्मेशन मांगी जाएगी आपके अकाउंट से रिलेटेड है जैसे आपका अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड ब्रांच कोड इस तरह के बेसिक जानकारी मांगे जाएंगे | तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास बुक पर यह सब आपको डिटेल मिल जाएगा उसके बाद आप डिटेल्स डालकर और कैप्चा कोड डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है | इतना डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा उस ओटीपी को डालकर नेक्स्ट ऑप्शन पर चले जाएंगे |
उसके बाद आप के एटीएम के बारे में पूछा जाएगा | आपके पास एटीएम कार्ड है तो आप अपना एटीएम सेलेक्ट करें अगर आप को एटीएम नहीं हैं तो आपको बैंक ब्रांच में जाना होगा अपना नेट बैंकिंग एक्टिवेट कराने के लिए | अगर आपके पास एटीएम है तो एटीएम कार्ड सेलेक्ट करें और कन्फर्म के बटन पर क्लिक करना है |
उसके आप एटीएम कार्ड का डिटेल्स भरना है जैसे एक्सपायरी मंथ उसके बाद कार्ड होल्डर का नाम और उसके बाद एटीएम पिन इस तरह के डिटेल्स आप से मांगे जाएंगे तो आप अपना डिटेल भर दे उसके बाद आपको कैप्चर को Fill Up करना है | कैप्चा को डालने के बाद आप आपको Sabmit के Button पर Click करना है |
अब आपके सामने यूजरनेम और पासवर्ड बनाने का ऑप्शन आएगा तो आप अपने हिसाब से जो आप Username और Password रखना चाहते हैं उसे आप रख सकते हैं उसके बाद आप फिर से onlinesbi.com के ऑप्शन पर जाना है और वहां पर लॉगिन का ऑप्शन दिखेगा तो आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर सकते हैं |
आपको लॉगिन पर क्लिक करना है लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालना है और कैप्चा को Fill Up करना है | फिल अप करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा ओटीपी डालकर सबमिट पर क्लिक करना है | उसके बाद आपका इंटरनेट बैंकिंग खुल जाएगा उसके बाद आपको प्रोफाइल पासवर्ड सेट करना है प्रोफाइल पासवर्ड आप अपने हिसाब से कर सकते हैं इसके बाद आपको एक क्वेश्चन set करना है आपके सिक्योरिटी के लिए |
उसके बाद आप अमित के बटन पर क्लिक करना आपका अकाउंट नेट बैंकिंग एक्टिवेट हो जाएगा उसके बाद आप इंटरनेट बैंक काफी आसान तरीका से यूज कर सकते हैं आप जो करना चाहे वह काम आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं |
FAQ
भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलना चाहते हैं तो आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो इन सब डॉक्यूमेंट की आपको जरूरत पड़ेगी | इसके अलावा हो सकता है आपको आए और आवासीय लगे तो आप जहां पर अकाउंट खोलना चाहते हैं यानी के ब्रांच से एक बार कांटेक्ट कर ले वहां से पूरी डिटेल आपको मिल जाएगी इसके अलावा एसबीआई के कस्टमर केयर से भी बात कर सकते हैं |
भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने पर कितना रुपए लगता है की बात करें तो ऐसे बताया जाता है अगर आप करंट अकाउंट खोलते हैं business के लिए तो आपको ज्यादा पैसा लगेगा करंट अकाउंट के बारे में और जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं |
और saving account खोलना चाहते हैं यानी के पर्सनल यूज़ के लिए तो आपको हजार रुपए तक लग सकता है या इसके अलावा आपको ₹5000 तक लग सकता है |
यह डिपेंड करता है आप कहां पर अकाउंट खुलवाना चाहते हैं यानी के किसी ब्रांच में 5000 से नीचे लगता है तो किसी में 1000 तक लगता है तो आप जहां पर अकाउंट खुलवाना चाहते हैं वहां से बात कर सकते हैं इसके अलावा जीरो बैलेंस भी अकाउंट खोल सकते हैं |
आप एसबीआई में अकाउंट खुलवा के हैं तो आप जिस वक्त अकाउंट खुलवाते हैं उसी समय आपका अकाउंट खुल जाता है | लेकिन अकाउंट को एक्टिवेट होने में 7 से 15 दिन के अंदर आपका अकाउंट पूरी तरह से एक्टिवेट हो जाता है | यानी कि आपके पास एटीएम कार्ड चेक बुक यह सब आ जाता है तो आप पूरी तरह से अकाउंट एक्टिवेट आपका हो जाता है 7 से 15 दिन के अंदर में |
ये भी पढ़ें –
- Bank में Application कैसे लिखे
- क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये
- एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है
- डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर क्या होता है
- बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं
- आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप कौन सा है
यह थे जानकारी SBI Me Account Kaise Khole की उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा अगर आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट में जरूर पूछें | sbi account opening के जानकारी को लोगों के साथ शेयर करें ताकि और लोग जान सके स्टेट बैंक में खाता कितने से खुलता है 2022 में |
और अगर आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट में जरूर पूछें और बैंकिंग से जुड़ी और भी जानकारी जानना चाहते हैं तो बैंकिंग कैटेगरी को चेक करें आपको काफी सारी बैंकिंग से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी | इसके अलावा और कई सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो और कैटेगरी को चेक करें धन्यवाद |
मेरा नाम अशरफ कमाल है मैं इस ब्लॉग का मालिक हूं और मैं इस ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखता हूं इस ब्लॉक का एक ही मकसद है हिंदी भाषा में बेहतर से बेहतर लोगों को नॉलेज दी जाए | इस ब्लॉग के बारे में और जानने के लिए About Us Page को चेक करें |