क्या आप जानना चाहते है फोटोकॉपी की दुकान कैसे शुरू करें अगर हाँ तो मै आप को बातदु प्रिंटिंग मशीन काफी अच्छा बिजनेस आईडिया है Printer Business Se Paise Kaise Kamaye की जानकारी इस लेख में हम आपको देने वाले हैं हम सब जानते हैं प्रिंटिंग मशीन से क्या होता है लेकिन जो लोग को नहीं जानते हैं उनके लिए मैं बता दूं |
प्रिंटर एक ऐसा मशीन है जिसके जरिए हम एक पेपर से दूसरे पेपर पर काफी आसान तरीका से छाप सकते हैं और प्रिंटर से हम फोटो निकाल सकते हैं स्कैन कर सकते हैं और कोई भी डॉक्यूमेंट को काफी आसान तरीके से निकाल देता है प्रिंटर हम सबके लिए काफी जरूरी है क्योंकि कोई भी आपका डॉक्यूमेंट हो तो उसका डुप्लीकेट निकालकर कहीं पर दे सकते हैं और आपका काम उसी डुप्लीकेट से काफी आसान तरीका से हो जाता है |
दोस्तों मैं आपको बता दूं एक प्रिंटर से कितना कमाया जा सकता है आप सोच भी नहीं सकते जिसके पास प्रिंटर होता है वही इसका महत्व जानता है एक दुकानदार समझ सकता है एक प्रिंटर से कितना कमाता है अगर उसके पास अच्छा ग्राहक आ रहा है तू लेकिन एक आम आदमी को इसके बारे में पता नहीं होता है तो चलिए इन्हीं सब सीक्रेट तरीके की जानकारी जानते हैं |
अगर आप एक Printer रखते हैं और उसमें काफी लोग आते हैं आप से प्रिंट कराने तो काफी जबरदस्त पैसा कमा सकते हैं लेकिन आपको मेहनत भी करनी पड़ेगी तभी आप एक जबरदस्त पैसा कमा पाएंगे प्रिंटर तो कम price से लेकर काफी बड़ा price तक जाता है लेकिन अभी आप अपना दुकान खोलना चाहते हैं तो कम प्राइस का भी लेकर काम कर सकते हैं और धीरे-धीरे जैसे आपका income बढ़ता जाए आप बढ़ा सकते हैं अगर आप जानना चाहते है computer aur printer se kaise kamaye तो ये भी इस लेख मे बताया गया है |
एक छोटे से प्रिंटर से ₹1800 खर्च करके ₹54000 हजार कैसे कमाए यह सीक्रेट भी हम आपको बताने वाले हैं तो बने रहिए इस आर्टिकल में और फुल इनफार्मेशन लीजिए Printing Business से पैसे कैसे कमाए | अब चलिए हम बात करते हैं एक प्रिंटिंग मशीन से पैसे कैसे कमाए या How to Start a Photocopy Shop Business in hindi यह printer business idea काफी अच्छा business है इस बिजनेस को आप समझ कर करेंगे तो काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं प्रिंटिंग बिजनेस से पैसे कैसे कमाए या कम लागत में फोटोकॉपी का व्यवसाय कैसे शुरू करें चलिए जानते हैं |
Printer Business Se Paise Kaise Kamaye?
printer business idea यह काफी पैसे देने वाला बिजनेस आईडिया है अगर आपके पास एक प्रिंटर है और आपके पास अच्छा ग्राहक आ रहा है प्रिंट कर के या फोटो निकाल के इस तरह की जो भी काम प्रिंटर में होता है वह काम करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है | मैंने आपको ऊपर ही बताया प्रिंटर में कई तरह के काम होते हैं जैसे 2 कॉपी कर सकते हैं, फोटो निकाल सकते हैं, किसी भी फाइल को स्कैन कर सकते हैं, इस तरह के कई सारे काम है जिसे आप कर कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
एक फोटो कॉपी करने पर कितना पैसा लगता है
दोस्तों मैं आपको बता दूं एक फोटो कॉपी करने पर काफी कम पैसा लगता है कम पैसा कहने का मतलब है कि ₹1 से भी कम लगता है अगर कोई दुकानदार फोटो कॉपी करता है उसका एक पेपर लगता है और इंक लगता है तो ₹1 से भी कम उस दुकानदार का खर्च होता है और वह ग्राहक से ₹2 से भी ज्यादा पैसा लेता है |
आज के टाइम में तो ₹2 से भी ज्यादा एक फोटो कॉपी किया जाता है तो आप समझ सकते हैं एक दुकानदार कितना पैसा कमाता है | अगर कोई व्यक्ति एक प्रिंटर करवाता है और सही जगह पर उसका दुकान है काफी लोग उसके दुकान से प्रिंट करा रहे हैं तो समझ सकते हैं कितना पैसा वह कमा सकते हैं ऐसे काफी लोग हैं जो कमा भी रहे हैं आप मार्केट में जाकर देख सकते हैं एक प्रिंटर रखकर कितना पैसा कमाते हैं प्रिंटर के साथ-साथ और भी कई तरह के काम करते हैं और काफी अच्छा पैसा कमाते हैं |
प्रिंटर से फोटो निकालने पर कितना पैसा खर्च होता है
मैंने आपको ऊपर में बताया एक फोटो कॉपी करने पर कितना पैसा खर्च होता है उसी तरह से फोटो निकालने में भी काफी कम पैसा खर्च होता है जैसे मान लीजिए ₹5 से भी कम अगर फोटो वाला पेपर पर भी निकालता है तब भी |
मैं आपको बता दूं फोटो वाला पेपर थोड़ा मोटा होता है और इसमें कलर प्रिंटिंग किया जाता है ताकि आपका फोटो काफी अच्छा दिखे | अगर आप दुकान में जाकर पासपोर्ट साइज फोटो निकलवा ते हैं तो आपको ₹30 देना होगा वह आपको 6 फोटो निकाल कर देगा अगर हम बात करें एक पासपोर्ट साइज फोटो पर प्रॉफिट कमाने का तो एक दुकानदार एक व्यक्ति से ₹25 कमा लेता है और उसमें ₹5 का इंक और फोटो वाला पेपर लगा है |
अगर आप फोटो निकलवाने जाएंगे पासपोर्ट साइज तो 6 फोटो से कम नहीं निकालेगा क्योंकि अगर वह तीन फोटो 5 फोटो इस तरह से निकालेगा तो जो 6 फोटो का लाइन है वह पेपर बर्बाद हो जाएगा प्रिंटिंग मशीन में A4 पेपर लगता है तो वह पूरा A4 पेपर का ही होता है जिस पर 6 फोटो आपको निकाल कर देगा 6 फोटो से कम निकालेगा तो उसका फोटो पेपर खराब हो जाएगा या आप 6 फोटो निकलवा सकते हैं या 12 फोटो निकलवा सकते हैं या 18 फोटो निकलवा सकते हैं इस तरह से निकलवा सकते हैं फोटो |
तो आप समझ सकते हैं एक दुकानदार फोटो निकाल कर कितना अच्छा पैसा कमा सकता है अगर आप का दुकान काफी ज्यादा चल रहा है तो काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं इस Printer business se paise kaise kamaye कि इस लेख में और भी जानकारी चलिए जानते हैं एक प्रिंटिंग से कैसे पैसा कमाया जा सकता है |
प्रिंटर से एक फाइल को स्कैन करने में कितना पैसा खर्च होता है
प्रिंटर से एक फाइल को स्कैन करने पर कोई पैसा खर्च नहीं होता है मैं आपको बता दूं मैं भी प्रिंटर रखा हूं यह सब काम मैं खुद करता हूं तभी मैं आपको यह सब जानकारी दे रहा हूं ताकि आप जान सके और आप भी इस काम को कर सके | एक फाइल स्कैन करने पर कम से कम ₹10 एक दुकानदार लेता है और दुकानदार का ₹0 खर्च होता है फिर मैं आपको वही बात बोलूंगा कि अगर आपका दुकान सही जगह है और आपके दुकान में अच्छा ग्राहक आ रहा है तो आप कितना पैसा कमा सकते हैं आप समझ सकते हैं |
प्रिंटर आपको 10,000 रुपए से लेकर काफी बड़ा अमाउंट तक जाता है अगर आपके पास 10000 के लगभग में पैसा है तो आप एक दुकान खोल कर काफी पैसा कमा सकते हैं लेकिन वहां पर ग्राहक भी आना चाहिए तभी आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे | अगर कोई भी फाइल को स्कैन करने के लिए आपके पास लैपटॉप डेस्कटॉप या स्मार्टफोन होना चाहिए तभी आप किसी भी फाइल को स्कैन कर सकते हैं लैपटॉप डेस्कटॉप में तो आप फाइल स्कैन करते हुए देखे होंगे लेकिन अब स्मार्टफोन में भी काफी आसान तरीका से हो जाता है जिस कंपनी का आप प्रिंटर लिए हैं उस कंपनी का एप्स भी आता है उसके जरिए आप काफी आसान तरीका से फाइल को स्कैन कर सकते हैं
अगर आपको नहीं पता है कैसे अपने स्मार्टफोन से फाइल स्कैन किया जाता है प्रिंटर से तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं मैं आपको इसके ऊपर एक कंप्लीट आर्टिकल लिख दूंगा जिसे आप समझ पाएंगे एक फाइल को कैसे अपने स्मार्टफोन से स्कैन किया जाता है यह काफी सिंपल होता है यह काम कोई भी व्यक्ति कर सकता है काफी आसान तरीका से | मैं आपको बता दूं आपके जानकारी के लिए अगर आप एक लैपटॉप डेस्कटॉप रखते हैं और साथ में प्रिंटर रखते हैं तो काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं अगर आपको थोड़ा इंग्लिश का नॉलेज है तो आप किसी का फॉर्म भरकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
नहीं तो आप छोटे प्रिंटर से स्टार्ट कर सकते हैं और धीरे-धीरे काम बढ़ा सकते हैं जैसे जैसे आपको पैसा होता जाए वैसे वैसे आप अपना काम बढ़ा सकते हैं | फिर से मैं आपको याद दिला दूं अगर आपका दुकान सही जगह है यानी के वहां पर ग्राहक आ रहा है तभी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं और थोड़ा बहुत आप अपने दुकान का प्रचार करें ताकि लोग जान सके और आपके दुकान में आए और आपका मुनाफा ज्यादा हो |
इस बिजनस को करने के लिए आपको ये कैल्क्यलैशन समझना परेगा
- आपको एक प्रिंटर लेना परेगा जो all in one हो मेरे नजर मे एक प्रिंटर है जो आपके लिए बेहतर होगा इस काम के लिए ( Canon G3012 Multi-function WiFi Color Printer ) इस प्रिंटर मे वो सभी फंगक्शन मौजूद है जिसकी हमे जरूरत है इस प्रिंटर का दाम ( 14000 ) के लगभग मे रहता है
- अब आप अपने पास के मार्केट मे जाए और फोटो पेपर लेकर आए ( kodak Photo paper high gloss )
A4 ( 210 * 297 MM ) 180 GSM ( 230 MICRONS 9.1 MIL ) मैं पर्सनली इस पेपर का इस्तेमाल करता हूं इसलिए मैं आपको कह रहा हूं कि आप भी इस पेपर के इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपके मार्केट में इससे अच्छा किसी और कंपनी का पेपर मिलता है तो आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं इस फोटो पेपर के पैकेट कई तरह के आते हैं एक छोटा पैकेट में A4 साइज का पेपर 20 पीस का आता है और उसका कीमत ₹120 के लगभग आता है मतलब 120 divied 20 = ₹6 पर पेज आपको दाम पड़ेगा |
और मैं आपको बता दूं कि आप सिर्फ इस प्रिंटर के अंदर ₹3600 खर्च करके आप लगभग 50000 से ₹55000 कमा सकते हैं कैसे आप कमा सकते हैं यह भी मैं आपको अभी बताऊंगा | दोस्तों अभी मैं जो तरीका बताने वाला हूं वह तरीका सिर्फ फोटो निकाल कर आप 50 से ₹55 हजार कमा सकते हैं अगर आप चाहे तो इसके साथ-साथ आप कोई दूसरा काम भी कर सकते हैं और उसे भी आप पैसे कमा सकते हैं | तो चलिए हम आपको सिर्फ फोटो निकाल कर पैसे कमाने के बारे में बता रहा हूं यह फोटो पासपोर्ट साइज का फोटो होगा और आप पासपोर्ट साइज की फोटो को निकाल कर कैसे इतने रुपए कमा सकते हैं इसी के बारे में आपको बताने वाला हूं |
- अब हम बात करते हैं पेपर पर लगने वाली इंक के बारे में मैं आपको बता दूं कि आपको इंक के बारे में नहीं सोचना है क्योंकि शुरुआती टाइम जब आप printer लेंगे तो उसमें आपके प्रिंटर को फुल टैंक करके कंपनी की तरफ से दिया जाएगा और अगर आप एक बार प्रिंटर के इंक टैंक को फुल कर देते हैं तो लगभग कंपनी का दावा है कि वह 6000 से 7000 पेपर आप निकाल सकते हैं यह बात मैं सिर्फ कलर पेंटिंग की कर रहा हूं
बिजनेस को शुरू करने में टोटल कॉस्ट और मुनाफे
मैंने आपको ऊपर है बताया प्रिंटर के प्राइस लगभग 14000 हजार है उसमें थोड़ा कम बेसी होता रहता है इंक तो आपको इसमें साथ में ही मिल जाएगा इतना आपको एक मिल जाएगा कि आपका प्रिंटर का दाम निकल जाएगा मैं खुद यह प्रिंटर यूज कर रहा हूं मेरा तो दो इंक खत्म हुआ था तब ही मेरा प्रिंटर का दाम निकल गया था इसमें 3 इंच दिए जाते हैं ब्लैक कलर का |
यह काफी अच्छा प्रिंटर माना जाता है इसको आप अपने दुकान के लिए भी यूज कर सकते हैं या आप घर में भी रख सकते हैं अगर आपका कोई काम घर में है तो यानी कि अपने यूज़ के लिए भी इसे यूज कर सकते हैं काफी अच्छा प्रिंटर है वाईफाई इस प्रिंटर में है वाई-फाई के जरिए काफी आसान तरीका से प्रिंट कर सकते हैं अपने लैपटॉप डेस्कटॉप या स्मार्टफोन से भी यह प्रिंटर में काम कर सकते हैं | अब चलिए मैं आपको बताता हूं एक छोटे से प्रिंटर से 50 से ₹55000 कैसे कमा सकते हैं अगर आपका दुकान सही जगह है तो अगर आपके दुकान में अच्छा ग्राहक आता है तो इस तरीके से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं
एक छोटे से प्रिंटर से ₹1800 खर्च करके 54000 हजार कैसे कमाए
- मैंने आपको ऊपर में बताया ₹120 में 1 set पेपर मिलेगा जिसमें 20 पेपर फोटो वाला रहता है
- वही हम ₹120 वाले सीट 15 लेते हैं तो 1800 सौ रुपए पड़ेगा
- अगर हम एक व्यक्ति का फोटो निकालते हैं तो ₹30 लेते हैं
- अगर वही हम 6 व्यक्ति का फोटो निकालेंगे तो ₹180 लेंगे
- एक A4 पेपर पर 6 व्यक्ति का आराम से फोटो निकल जाता है दोस्तों मैं आपको बता दूं एक फोटो वाले पेपर में 20 पेपर रहते हैं लेकिन एक ही पेपर में आपके फोटो वाले पेपर का दाम निकल जाएगा
- आपका सही जगह पर दुकान है जहां पर काफी लोग प्रिंट और फोटो निकलवाने आते हैं तो आप काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं
- मान लीजिए आपका सही जगह पर दुकान है जहां पर अच्छे खासे आप फोटो निकाल लेते हैं और फोटो कॉपी हो जाती है कितना कमा सकते हैं आप सोच भी नहीं सकते
- एक फोटो वाले सेट में 20 A4 साइज रहता है अगर आप 15 seet को निकाल देते हैं तो 54000 हजार रुपए कमा सकते हैं
- मैंने आपको ऊपर में बताया मान लीजिए एक A4 पेपर पर ₹180 आ रहा है तो एक सेट में 20 A4 पेपर रहता है तो एक सेट में आप कमा लेंगे 3600 सो रुपए और वही आप 15 set फोटो निकाल लेंगे तो आप 54000 हजार कमा लेंगे
- मैंने आपको 15 सीट का ही बताया है आप चाहे तो ज्यादा निकालकर भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं
- मैंने आपको सिर्फ फोटो निकाल कर बताया है इतना पैसा कमा सकते हैं और इसके अलावा आप photo copy करके कमा सकते हैं स्कैन करके कमा सकते हैं इस तरह की कई सारे काम करके आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
प्रिंटर खरीदने के लिए BUY NOW PRINTER पे क्लिक करे
प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं
Types of Printer in hindi प्रिंटर कई प्रकार के होते हैं तो चलिए यह भी जानते हैं प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं ताकि आपको पता चल सके कौन से प्रिंटर से किस काम को किया जाता है और आप किस काम के लिए प्रिंटर लेना चाहते हैं चलिए प्रिंटर के टाइप समझते हैं |
All in one printer क्या है?
All In One Printer आता है इसमें सभी तरह के काम कर सकते हैं जो प्रिंटर में होता है all in one printer with wifi वाला भी प्रिंटर आता है यानी के ऑल-इन-वन साथ में वाई-फाई के जरिए प्रिंट कर सकते हैं और स्कैन कर सकते हैं यह आज के टाइम में काफी ज्यादा चलता है |
यह ऑल इन वन प्रिंटर बाकी प्रिंटर से थोड़ा धीमा काम करता है लेकिन आपको सभी काम करके देगा जो बाकी प्रिंटर करता है इस प्रिंटर में स्कैन कर सकते हैं, पासपोर्ट साइज फोटो निकाल सकते हैं, नॉर्मल फोटो निकाल सकते हैं, फोटो कॉपी कर सकते हैं इस तरह की जो भी काम एक प्रिंटर करता है वह काम कर सकते हैं लेकिन बाकी प्रिंटर से थोड़ा स्लो काम करेगा यह ऑल इन वन प्रिंटर है इसलिए थोड़ा धीमा काम करेगा क्योंकि इसमें सभी काम हो रहा है |
लेजर प्रिंटर क्या?
लेजर प्रिंटर एक ऐसा प्रिंटर है focused beam या light का इस्तेमाल करता है किसी भी टेक्स्ट या इमेज को प्रिंट करने के लिए लेकिन लोगों को लगता है लेजर प्रिंटर से कोई भी इमेज और टेक्स्ट को प्रिंट कराने पर वह क्वालिटी नहीं देता है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है वह काफी अच्छा प्रिंटर माना जाता है और काफी क्वालिटी प्रिंट करता है laser printers ऐसे काफी सारे लोग हैं जिस को नहीं पता है Aser printer kya hai तो मैं आपको इसलिए यह बता दिया हूं |
इंकजेट प्रिंटर क्या है?
inkjet printers नाम से ही पता चल रहा है इसमें इंक रखा जाता है इस प्रिंटर में इंक रखकर प्रिंट किया जाता है इस प्रिंटर का काफी लोग यूज़ करते हैं इस प्रिंटर को अच्छा भी माना जाता है ink धरने का बॉक्स बना होता है उसमें इंक धरने के बाद उसमें कुछ सेटिंग करने के बाद प्रिंट कर सकते हैं काफी आसान तरीका से |
इंक वाले प्रिंटर में वाईफाई का भी ऑप्शन होता है जैसे मैंने आपको बताया ऑल इन वन प्रिंटर में भी इंक रखा जाता है और काफी आसान तरीका से इसमें आप प्रिंट कर सकते हैं आप इंक रख देंगे उसके बाद प्रिंटर अपने हिसाब से printer कर देगा कहां पर कितना निकलेगा वह प्रिंटर खुद कर देगा प्रिंटर को वैसा ही बनाया जाता है |
नॉन इंपैक्ट प्रिंटर क्या है?
यह प्रिंटर कागज पर इंक नहीं छेड़ता बल के शब्द पर इंक छूटता है इनका फुहारा देता है इसका भी यूज़ लोग करते हैं कोई भी जेरोक्स करने के लिए इसका भी यूज़ काफी लोग करते हैं | इस तरह प्रिंटर के प्रकार होते हैं आप समझ गए होंगे किस तरह का प्रिंटर होता है तो आप अपने हिसाब का प्रिंटर आप चुन सकते हैं अगर आपको दुकान में प्रिंटर रखना है तो कौन सा रखें या आपको अपने पर्सनल यूज़ के लिए रखना है तो कौन सा रखे इस तरह से कई सारे प्रिंटर के प्रकार मैंने आपको बताया हैं आप अपने हिसाब का प्रिंटर चुन कर सकते हैं |
सारांश
यह थे Printer Business Se Paise Kaise Kamaye की जानकारी उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा इस लेख को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं और अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें ताकि और लोग जान सके इस बिजनेस आइडिया को |
printer business se paise kaise kamaye से रिलेटेड अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे Comment में जरूर बताएं उम्मीद करता हूं आपको यह लेख पसंद आया होगा और आप इसी तरह की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमारे Website के Footer एरिया में यानी के नीचे में ईमेल सब्सक्राइब का ऑप्शन होगा वहां पर आप अपना ईमेल डाल दे ताकि जब भी कोई नई आर्टिकल आए तो आपके ईमेल पर पहुंच जाए और हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं |
इने भी पढ़े –
- मछली पालन कैसे करें और मछली पालन के लिए लोन कहां से मिलेगा
- गांव में पैसे कमाने के तरीके
- गरीब आदमी कौन सा बिजनेस करें
- रोज पैसे कैसे कमाए
Freebazaarindia.com एक ऐसा ब्लॉग है जहां पर हिन्दी में जानकारी दी जाती है | अगर आप का कोई सवाल हो तो Comment Box में पूछ सकते है या Social Media पर भी पूछ सकते है |