फ़ोन पे किस देश की कंपनी है? और भी कई जानकारी जाने

क्या आप जानना चाहते है फोन पे किस देश की कंपनी है | आज के टाइम में हर एक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन होता है और वह पैसे का लेनदेन अपने स्मार्टफोन से ही करता है | smartphone से पैसे का लेनदेन करने के लिए कई सारी कंपनी है जैसे फोन पे, पेटीएम, गूगल पे तो क्या आप जानना चाहते हैं फोन पे किस देश की कंपनी है | अगर हां तो इस लेख में बने रहें इस लेख में हम आपको कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं Phonepe Kis Desh Ki Company Kai | 

लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं Phone Pe किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है, phonepe business app kya hai तो आप भी इसी तरह के जानकारी जानना चाहते हैं तो इस लेख में बने रहें कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं |  फोन पे का मालिक कौन है और फोन पे कौन से देश का है की जानकारी तो आइए एक एक करके जानते हैं |

फ़ोन पे किस देश की कंपनी है

फ़ोन पे किस देश की कंपनी है?

फ़ोन पे के बारे में हम बात करें तो फ़ोन पे इंडियन कंपनी है phone pe से online payments करने के लिए काफी अच्छा एप माना जाता है ये एप के जरिए काफी सिक्योर तरीका से आप पेमेंट कर सकते कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरु शहर में स्थित की है |  

इस कंपनी का एप्लीकेशन कॉपी यूजर फ्रेंडली बनाया गया है काफी लोग use करते हैं फोन पे और यह काफी  सिक्योर एप है इस एप्लीकेशन में कई प्रकार के अलग-अलग फीचर मिलते हैं जैसे एप के जरिए आप अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं बिजली बिल भर सकते हैं गैस बुकिंग कर सकते हैं इस तरह के कई सारे फीचर फ़ोन पे में मिलते हैं अगर आओप जानना चाहते है Bina ATM ke Paytm Kaise Chalaye तो इस आर्टिकल को पढ़ें |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

फोन पे के मालिक कौन है?

फोन पे के मालिक के बारे में बात करें तो पहला नाम Sameer Nigam का आता है और दूसरा नाम Rahul Chari और तीसरा नाम Burzin Engineer आता है | इन तीनों ने phone pe को बनाने में काफी बड़ा योगदान है इन तीनों ने ही काफी मेहनत की है phone pe  बनाने में | 

अगर आप use करते होंगे phone pe तो आप जानते होंगे कितना बेस्ट है |फोन पे से हम कई प्रकार के काम कर सकते हैं जैसे मैंने आपको ऊपर ही बताया आप अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं गैस बुकिंग कर सकते हैं | 

इसके अलावा आप किसी को पैसे का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं | फोन पे काफी अच्छा सर्विस देता है जिसके जरिए आप अपना काम को आसान कर के अपने मोबाइल से ही कई सारे काम कर सकते हैं आप अपने बैंक का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं फोन पर के जरिए | 

आपके जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं अपने मोबाइल से तो सबसे पहले आपको फोन पे मे पहले अपना बैंक अकाउंट को लिंक करना होगा उसके बाद आप काफी आसान तरीका से फोन पे यूज़ करके काफी आसान तरीके से पैसे का लेन देन सकते हैं | 

अगर आप फोन पे मे अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके फोन पे को डाउनलोड कर ले और अपना अकाउंट बनाने और काफी सिक्योर तरह से अपने पैसे का लेन देन कर सकते हैं इस ऐप के जरिए |

1 दिन में फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है?

फोन पर से कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं की बात करें तो ऐसे बताया जाता है 1 दिन में एक लाख तक रुपए भेज सकते हैं | लेकिन आपका कौन सा बैंक में अकाउंट है उस पर भी यह निर्भर करता है यानी कि आपके लिमिट कितना है | आपके Bank Account का लिमिट कितना है फोन पे के जरिए पैसे भेजने का इस पर निर्भर करता है | अगर आपका कम लिमिट है तो आप बैंक से अपना लिमिट बढ़ा सकते हैं उसके बाद आप पैसे का ट्रांजैक्शन ज्यादा मात्रा में कर सकते हैं और जानना चाहते है Bina ATM Ke Google Pay Kaise Chalaye तो इस आर्टिकल को पढ़ें |

फोन पे बिजनेस ऐप क्या है?

phonepe business kya hai की बात करें तो नाम से ही पता चलता है जो बिजनेस करते हैं उनके लिए फोन पे Business होता है | अगर कोई दुकानदार फोन पे बिजनेस रखता है तो उस पर पैसे ले सकता है और ट्रांजैक्शन भी देख सकता है कौन सा ग्राहक मुझे कितना payment किया है | इस प्रकार से फोन पे बिजनेस काम करता है और इसके अलावा और भी कई सारे फीचर हैं अगर आप इसके बारे में और डिटेल में आर्टिकल चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट जरुर करें |

फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं?

PhonePe me Account kaise banaye की बात करें तो इसमें अकाउंट बनाना काफी आसान है जैसे आप गूगल प्ले स्टोर से फोन पे ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं या आप बताए गए इस वेबसाइट में दिए गए लिंक पर क्लिक करके फोन पर ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और वहां से काफी आसान तरीका से अकाउंट बना सकते हैं तो आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप अकाउंट कैसे बनाएं फोन पे पर में | 

  • सबसे पहले दिए गए लिंक पर क्लिक करके phone pe app को download करें
  •   जो बैंक में आपका मोबाइल नंबर दिया गया है उस मोबाइल नंबर को डालें और ओटीपी आएगा तो ओटीपी डालकर वेरीफाई कर ले
  • अब आपसे कुछ बेसिक इनफार्मेशन पूछी जाएगी तो आप अपने हिसाब से डाल दें उसके बाद आपका फोन पे अकाउंट बन जाएगा 
  • आपका फोन पे अकाउंट बन जाने के बाद आप उसमें अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं | उसके बाद आप काफी आसान तरीके से पैसे का लेन देन कर सकते हैं तो आइए जानते हैं फोन पे में बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें | 
  • एड बैंक का ऑप्शन दिया होगा उस ऑप्शन पर क्लिक करके जो भी आपका बैंक है उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें | 
  • वहां पर सर्च का भी ऑप्शन दिया होगा तो सर्च कर ले अपने बैंक अकाउंट को 
  •  उसके बाद उस पर क्लिक करें जो भी बैंक के अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर लिंक है उस सिम को उसी मोबाइल नंबर में लगा ले तभी आपका बैंक अकाउंट वेरीफाई हो पाएगा | 
  •  अब आपके मोबाइल नंबर पर वेरीफाई करने के लिए ओटीपी और मैसेज सेंड करेगा तो उसे करके वेरीफाई कर ले 
  • इतना को करने के बाद और आपसे कुछ जानकारी मांगे तो आप अपने हिसाब से भर दे उसके बाद आपका अकाउंट फोन पर में बन जाएगा और आपका फोन पर में बैंक अकाउंट लिंक हो जाएगा | 

 तो आप इस प्रकार से फोन पे में अकाउंट बना सकते हैं और पैसे का लेन देन कर सकते हैं | अगर आप और डिटेल में आर्टिकल चाहते हैं फोन पे में अकाउंट कैसे बनाएं स्टेप बाय स्टेप और फोन पे  में बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें इसके बारे में फुल डिटेल में जानकारी तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं |

Phone Pe Feature

फ़ोन पे के फीचर के बारे में बात करें तो मैंने आपको ऊपर ही बताया आप इसमें कई प्रकार के काम कर सकते हैं जैसे मैंने बताया अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं बिजली बिल बुक कर सकते हैं अपना बैंक अकाउंट लिंक करके पैसे का लेन देन कर सकते हैं | 

इस ऐप में आप कैशबैक भी पा सकते हैं इस ऐप में upi का यूज करके अपना बैंक बैलेंस चेक करने के अलावा आप पैसे का लेनदेन भी कर सकते हैं phone pe से रेफर करके पैसे कमा सकते हैं | 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसमें एक से ज्यादा बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं आप जिसमें चाहे उसमें पैसा ले सकते हैं अगर आप इसके बारे में फुल डिटेल्स में जानना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं मैं आपको इसके ऊपर एक फूल आर्टिकल लिख लूंगा | 

इस तरह के से कई सारे काम आप phone pe के जरिए कर सकते हैं यह सब काम आप अपने मोबाइल के जरिए कर सकते हैं आपको सिर्फ अपना phone pe account बनाना है उसके बाद आप यह सब काम कर सकते हैं अगर आप फोन पे डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऊपर में डाउनलोड का बटन है उस पर click करके आप download कर सकते हैं | 

फोनपे की लिमिट कैसे बढ़ाए?

phonepe ki limit kaise badhaye jaati hai की बात करें तो जैसे मैंने आपको बताया अगर आप फोन पे का लिमिट बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक अकाउंट का लिमिट बनवाना होगा यानी के आपका जो भी बैंक है उस बैंक का लिमिट बढ़ा सकते हैं उसके बाद आप ज्यादा पैसे का लेन देन कर सकते हैं | 

फोन पे एक जरिया है जिसके जरिए आप पैसे का लेनदेन कर सकते हैं लेकिन अगर आपको जानना है upi ki limit kaise badhaye तो मैं आपको बता दूं आपको अपने बैंक अकाउंट का लिमिट बढ़ाना होगा उसके बाद आप ज्यादा पैसे का लेन देन कर सकते हैं |

phonepe से रिचार्ज नहीं होता है?

फोन पे से आप काफी आसान तरीके से रिचार्ज कर सकते हैं रिचार्ज के ऑप्शन में जाकर आप किसी भी कंपनी का रिचार्ज कर सकते हैं | अगर आप जानना चाहते हो तो मैं आपको बता देता हूं phone pe से काफी आसान तरीका से रिचार्ज कर सकते हैं | 

Phone pe पर रिचार्ज नहीं होने के कारण? 

अगर आप फोन पे से रिचार्ज कर रहे हैं और नहीं हो रहा है तो उसके कई सारे कारण हो सकते हैं जैसे आपका मोबाइल नंबर गलत हो सकता है या आपके फोनपे अकाउंट में पैसा नहीं हो सकता है या इसके अलावा फोन पे का सर्वर डाउन हो सकता है इस तरह के अनेक कारण हो सकते हैं अगर आपका फोन पे  से रिचार्ज नहीं हो रहा है तो |

phonepe पर भेजी हुई request का कैसे पता करें? 

अगर आप फोनपे से पैसे लेते हैं या किसी को ट्रांसफर करते हैं तो पैसे का ट्रांजैक्शन देखने के लिए ट्रांजैक्शन हिस्ट्री में जा सकते हैं और वहां पर काफी डिटेल में बताया होता है वहां से पता कर सकते हैं |

एसबीआई डेबिट कार्ड फोन पे पर काम क्यों नहीं करता है? 

अगर आपका एसबीआई का डेबिट कार्ड है और आप फोन पे का use करना चाहते हैं और अगर आपका काम नहीं कर रहा है तो कोई कारण हो सकते हैं जैसे एसबीआई का सर्वर डाउन हो सकता है या इसके अलावा फोन पे का सर्वर डाउन हो सकता है या इसके अलावा आपका कार्ड भी सही ना हो या आप कार्ड नंबर गलत डालते हो इस प्रकार से कोई भी कारण हो सकता है तो आप इन सब को देख कर करें | 

आई सी आई सी आई का अकाउंट फोन पे में कैसे बनाएं?

मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं | अगर आप का आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट है और आप बैंक अकाउंट open करना चाहते हैं फोन पे के जरिए तो ऊपर है मैंने बताया है | उस तरीके को अपनाकर आप अकाउंट फोन पे में बना सकते हैं और अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं काफी आसान तरीका से |

FAQ

फोन पे कब बना?

फोन पर की स्थापना कब हुई थी की बात करें तो Phone pe की स्थापना दिसंबर 2015 में हुई थी | 

फोन पे का मुख्यालय कहां है?

phonepe ka Mukhyalay kaha hai की बात करें तो phone pe का मुख्यालय महाराष्ट्र में है |

phonepe से भुगतान करने पर पैसा कटता है क्या?

अगर आप फोन पे से किसी को यूपीआई करते हैं तो आपका पैसा नहीं कटेगा लेकिन आप रिचार्ज करेंगे तो आपको कुछ परसेंट जीएसटी लग जाएगा |

क्या phonepe use करने पर बैंक द्वारा पैसे काटे जाते हैं?

अगर आप फोन पर यूज कर रहे हैं और आप किसी को upi के जरिए पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं तो आपको कोई भी पैसा नहीं करेगा लेकिन आप किसी का मोबाइल रिचार्ज कर रहे हैं तो कुछ पर्सेंट जीएसटी कटेगा |

phonepe के ब्रांड एंबेसडर कौन है?

phonepe ke brand Ambassador kaun hai की बात करें तो फोन पर के ब्रांड एंबेसडर आमिर खान हैं जो बॉलीवुड एक्टर है |

और पढ़ें –

यह जानकारी फ़ोन पे किस देश की कंपनी है और phone pe के बारे में कई सारी जानकारी उम्मीद करता हूं आपको यह लेख पसंद आया होगा इसी तरह की और भी जानकारी इस वेबसाइट पर देता रहता हूं अगर आप इसी किसी तरह की जानकारी जानना चाहते हैं तो नीचे ईमेल बॉक्स में अपना ईमेल डाल दे जब भी मैं कोई नया पोस्ट लिखूंगा तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगी | 

फोन पे के बारे में आपको पता चल गया है जैसे फोन पे  किस देश की कंपनी है और फोन पे का मालिक कौन है और phone pe के फीचर के बारे में तो आप आगे भी शेयर करें ताकि और लोग जान सके इसकी जानकारी और अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1 thought on “फ़ोन पे किस देश की कंपनी है? और भी कई जानकारी जाने”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top