भारत में मोबाइल का आविष्कार कब हुआ | Mobile Ka Aavishkar Kab Hua

हम सब Mobile Use करते हैं लेकिन क्या आपको पता है मोबाइल का आविष्कार कब हुआ फ्रेंड्स अगर आपको नहीं पता है तो इस लेख में हम आपको जानकारी देने वाले हैं मोबाइल का आविष्कार किसने किया और मोबाइल का आविष्कार कब हुआ | 

आज के टाइम में हर एक व्यक्ति के पास एक या एक से ज्यादा मोबाइल होता है हम सब mobile use करते हैं लेकिन पता नहीं होता है mobile ka avishkar kisne kiya तो चलिए जानते है full जानकारी |

फ्रेंड्स आपके पास एक मोबाइल फोन है और उसमें इंटरनेट है तो आप पूरी दुनिया की न्यूज़ जान सकते हैं चाहे वह वीडियो के माध्यम से हो या टेक्स्ट के माध्यम से हो आज के टाइम में मोबाइल फोन का काफी use हो गया है अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है और उसमें इंटरनेट है तो न्यूज़ के अलावा और भी कई चीजें कर सकते हैं | 

जैसे फेसबुक यूज कर सकते हैं व्हाट्सएप यूज कर सकते हैं इंस्टाग्राम यूज कर सकते हैं ऐसी जो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है सब यूज कर सकते हैं अगर आप मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं आपके पास एक मोबाइल है तो आप जो कुछ करना चाहे वह सब कुछ कर सकते हैं तो गाइस चलिए हम जान लेते हैं एक-एक करके मोबाइल फोन की जानकारी और आप जानना चाहते है मोबाइल को हिंदी में क्या कहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
भारत में मोबाइल का आविष्कार कब हुआ

मोबाइल क्या है?

मोबाइल एक ऐसा यंत्र है जिसे किसी दूसरे मोबाइल यूजर से वीडियो कॉल ऑडियो कॉल बात कर सकते हैं और आपके मोबाइल में इंटरनेट है तो नेट का यूज करके आप जो चाहे वह सब कुछ देख सकते हैं वीडियो के माध्यम से या टेक्स्ट के माध्यम से दोस्तों आने वाले समय में स्मार्टफोन का यूजिंग और भी ज्यादा बढ़ने वाला है |

Mobile का इतिहास

अप्रैल 1973 में मोटरोला के इंजीनियर मार्टिन कूपर ने पहली बार मोबाइल फोन बनाने का सोचा और उससे 10 साल बाद अपना पहला मोबाइल फोन लांच किया | जब अगली बार मोबाइल बना था तो उसके बैटरी को चार्ज करने के बाद 35 मिनट तक चलता था | उस टाइम में पहला मोबाइल फोन का वजन काफी ज्यादा था | आजकल के मोबाइल में वीडियो देख सकते हैं और कैलकुलेटर से हिसाब जोड़ सकते हैं इसके अलावा इंटरनेट का यूज कर सकते हैं इस तरह से ना जाने कितने सारे ऑप्शन दिए जाते हैं आजकल के मोबाइल में | 

लेकिन पहले के मोबाइल में सिर्फ बात कर सकते थे और कम बहुत ऑप्शन रहता था और काफी जल्दी चार्ज भी गिर जाता था और आज कल के मोबाइल में तो काफी कम समय में चार्ज हो जाता है और काफी कम समय में काफी कुछ कर पाते हैं अपने मोबाइल फोन से इसके अलावा मैं आपको बता दूं नोकिया कंपनी एक ऐसी कंपनी है जो पहली बार आई थी तो काफी ज्यादा मोबाइल बिकने वाला कंपनी बन गया था |

सबसे पहला मोबाइल का नाम क्या था | भारत में मोबाइल का आविष्कार कब हुआ

मोबाइल का आविष्कार किसने और कब किया था? या mobile ka aavishkar kab hua tha की जानकारी जानना चाहते है तो मै आप को बता दु सबसे पहला मोबाइल फोन का नाम Motorola DynaTAC था जिसका वजन लगभग 1.1किलोग्राम का था इस मोबाइल फोन के आने के बाद मार्केट में मोबाइल फोन आने लगे जब पहली बार मोबाइल फोन आया था तो एक बार चार्ज करने से 30 मिनट तक | 

उस Mobile phone का बैटरी चलता था और उसके बाद फिर से चार्ज करना पड़ता था और प्राइस भी काफी ज्यादा था 1973 में मोबाइल फोन की कीमत इंडियन रुपीस में 2 लाख रुपए था और फ्रेंड्स आज के समय में समझ सकते हैं कितना कम हो गया है मोबाइल फोन की कीमत उस समय के हिसाब से और आने वाले समय में और भी कम हो जाएंगे मोबाइल फोन की कीमत |

अब आपको पता चल गया है smart phone ka avishkar kab hua , phone ka aavishkar kab hua tha या mobile kisne banaya hai के बारे में जानकारी तो लिए अब अगली जानकारी जानते हैं मोबाइल फोन के बारे में |

मोबाइल किसने बनाया?

मोबाइल बनाने वाले वैज्ञानिक का नाम क्या है? की बात करे तो मोबाइल फोन का आविष्कार मार्टिन कूपर द्वारा बनाया गया मार्टिन कूपर एक इंजीनियर है यह अमेरिका के हैं जो आज हम सबके हाथों में Smart phone होता है किसी किसी के हाथ में एक से ज्यादा भी होता है |

आज के टाइम में स्मार्टफोन का सब जानते हैं कितना यूज़ होता है पहला फोन 1.1 किलोग्राम का था और यह फोन बहुत कम चार्ज रहता था और ज्यादा देर लगता था चार्ज करने में और आज के टाइम में आप समझ सकते हैं कितना जल्दी मोबाइल चार्ज हो जाता है और कितना ज्यादा देर हम फोन को use करते हैं और ना जाने कितनी कंपनी है जैसे समसम, ओप्पो, वीवो, रियल मी, नोकिया, और ना जाने कितने सारे कंपनी है मार्केट में जो स्मार्टफोन बनाती  है | अगर आप मोबाईल से पैसा कैसे कमाएं की जानकारी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़ें |

और पढ़ें – 

दुनिया में पहला फोन का आविष्कार कब हुआ?

दुनिया का पहला मोबाइल कब बना की बात करे तो 1876 में पहला फोन का आविष्कार हुआ था अगर हम वायरलेस फोन की बात करें तो Guglielmo Marconi ने 1890 बनाया था तो आज के टाइम में कितना स्मार्ट फोन यूज़ किया जाता है यह आप समझ सकते हैं और कुछ ही दिनों में स्मार्टफोन काफी अच्छा पहचान बना लिया है मार्केट में स्मार्टफोन का तो ज्यादा यूज 10 साल के अंदर ही हुआ है उससे पहले उतना यूज़ नहीं था इस्मार्ट फोन का |

भारत में पहला मोबाइल फोन कब आया?

भारत में मोबाइल का आविष्कार कब हुआ की बात करें तो बताया जाता है  भारत में पहला मोबाइल फोन का आविष्कार 31 जुलाई 1995 में हुआ था | mobile ka aviskar kab hua tha की जानकारी तो जान चुके हैं तो आइए और भी कई सारी जानकारी जानते हैं जिसके बारे में आपको जानना चाहिए अगर आप जानना चाहते हैं  | मोबाईल फोन  का अविष्कार के बारे में तो |

भारत का पहला मोबाइल कौन सा है? 

mobile ka aviskar kab hua यह तो जान चुके हैं और मोबाइल का आविष्कार कब हुआ था भारत में की आईए जानकारी चाहते हैं तो | मैं आपको बता दूं मैंने आपको ऊपर में बताया भारत में पहला मोबाइल का आविष्कार 31 जुलाई 1995 में हुआ था और भारत में पहला मोबाइल का नाम था Motorola DynaTAC

Motorola DynaTAC के बारे में जैसे मैंने आपको ऊपर भी बताया यह काफी देर से चार्ज होता था और यह मोबाइल फोन अमेरिका में भी पहली बार लंच हुआ था और भारत में भी जैसे मैंने आपको अपने बताया उस डेट को लंच हुआ था |

मोबाइल के लाभ और हानियां

आप को पता चल गया मोबाइल का आविष्कार कब हुआ अब चलिए जानते है मोबाइल से क्या लाभ होता है और मोबाइल कितना उपयोगी है हम सब mobile phone use करते हैं चलिए जान लेते हैं मोबाइल के लाभ और हानि क्या क्या है | 

हर एक व्यक्ति के पास smart phone होता है आजकल के टाइम में तो हर एक छोटा सा बच्चा स्मार्टफोन चलाना जानता है लेकिन उस स्मार्टफोन से क्या हानियां हो सकती है आपको नहीं पता होगा तो चलिए हम एक-एक करके जान लेते हैं smart phone के क्या लाभ और क्या हानि है | 

मैं आपको स्मार्ट फोन के लाभ और हानि बताने से पहले मैं आपको कुछ पुरानी बातें याद दिला दूं दोस्तों पहले आपके पास स्मार्टफोन नहीं था तो लोग एक दूसरे से मिलकर बात करते थे या फिर पत्र लिखते थे लेकिन काफी टाइम लग जाता था लोगों को एक आदमी से दूसरे आदमी तक मैसेज पहुंचने में | 

आज के टाइम में स्मार्टफोन होने के वजह से बहुत ही जल्दी लोगों के पास मैसेज पहुंच जाता है कोई भी व्यक्ति कहीं भी हो वह काफी आसान तरीका से एक दूसरे से बात कर पाते हैं स्मार्टफोन के जरिए पहले एक दूसरे से बात करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था आज के टाइम में काफी महत्वपूर्ण हो गया है स्मार्टफोन तो चलिए हम जान लेते हैं स्मार्टफोन के लाभ क्या है और स्मार्ट फोन के हानि क्या है | और आप जानना चाहते है Photo Banane Wala Apps तो इस आर्टिकल को पढ़ें |

मोबाइल फोन के लाभ

  1. मोबाईल फोन से हम किसी से किसी वक्त जब चाहे जब काफी आसान तरीका से बात कर सकते हैं चाहे वह दुनिया के कोई भी कोने में हो
  2. हम अपने मोबाइल फोन से फोटो खींच सकते हैं और एडिट भी कर सकते हैं काफी आसान तरीका से
  3.  हम अपने मोबाइल फ़ोन से वीडियो बना सकते हैं और वीडियो देख सकते हैं और वीडियो एडिट भी कर सकते हैं काफी आसान तरीका से
  4.  हम अपने मोबाइल में मैसेज के जरिए बात कर सकते हैं जैसे व्हाट्सएप फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के जरिए बात कर सकते हैं
  5.  हम अपने स्मार्टफोन से पैसे भी कमा सकते हैं पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं
  6.  हम अपने स्मार्टफोन से पढ़ाई कर सकते हैं
  7. हम अपने मोबाइल फोन से कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं
  8. हम अपने स्मार्टफोन में  नेट का यूज करके पूरी दुनिया का न्यूज़ जान सकते हैं
  9.  हम अपने स्मार्टफोन का यूज करके यूट्यूब के जरिए वीडियो ऑनलाइन देख सकते हैं और काफी सारी जानकारी जान सकते हैं
  10. मोबाइल फोन के जरिए हम वीडियो कॉल ऑडियो कॉल कर सकते हैं और बात कर सकते हैं
  11.  हम अपने स्मार्टफोन में जो मन चाहे वह ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं गूगल प्ले स्टोर से
  12.  हम अपने स्मार्टफोन में पैसे का लेन देन कर सकते हैं जैसे गूगल पे, फोन पे, paytm जैसे ऐप का इस्तेमाल करके या फिर जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक के ऐप के जरिए भी कर सकते हैं
  13.  हम अपने स्मार्टफोन में मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं
  14.  हम अपने स्मार्टफोन में डेट टाइम देख सकते हैं और कौन सा दिन है यह भी देख सकते हैं
  15.  हम अपने स्मार्टफोन में सोशल मीडिया का काफी आसान तरीका से यूज कर सकते हैं
  16. हम अपने मोबाइल फोन में गाना सुन सकते हैं
  17.  हम अपने स्मार्टफोन का यूज करके किसी भी लोकेशन का पता कर सकते हैं
  18. हम अपने स्मार्टफोन का यूज करके मोबाइल रिचार्ज, गेम रिचार्ज, टीवी रिचार्ज ऐसी काफी सारी फायदा ले सकते हैं
  19.  हम अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं
  20. हम अपने स्मार्टफोन में गेम खेल सकते हैं

तो यह थे जानकारी Mobile Phone Ke Labh in hindi और  Mobile Phone Ke Hani  की जानकारी और जैसे मैंने आर्टिकल में भी काफी सारे जानकारी दी हैं जैसे mobile kisne banaya, first mobile phone in world, भारत में मोबाइल का आविष्कार कब हुआ और phone kisne banaya इस तरह के सवालों के जवाब तो उम्मीद करता हूं | आपको जवाब अच्छा लगा होगा तो चलिए अगले सवालों के जवाब जानते हैं ताकि और बेहतर तरीके से जान सके mobile ka aviskar के बारे में |

मोबाइल फोन से हानि

  • आप अपने स्मार्टफोन को ज्यादा यूज करेंगे तो आपका आंख भी खराब हो सकता है
  • अगर बच्चे कम उम्र में स्मार्टफोन यूज करते हैं तो गलत जगह आकर्षित हो सकते हैं और बच्चों का जल्दी आंख भी खराब हो सकता है इसके अलावा और भी कई सारी दिक्कतें हो सकती है
  • स्मार्टफोन के कारण साइबर क्राइम की संख्या बढ़ रही है इसलिए आप अपने बच्चे को या आप गलत जगह स्मार्टफोन को ना यूज़ करें
  • अगर आप स्मार्टफोन ज्यादा यूज करते हैं तो आपको दूसरे काम में दिखते हो सकती है इसलिए सही जगह अपना स्मार्टफोन यूज़ करें 
  • आज के समय में लोग ज्यादा एक दूसरे से नहीं मिलते स्मार्टफोन पर ही लगे रहते हैं आज के समय में अपनी बाइक कार चलाते हुए भी स्मार्टफोन का काफी यूज करते हैं इसे ज्यादा यूज करते हैं तो लोग का एक्सीडेंट भी हो जाता है इसलिए आप अपने वाहन को चलाते होंगे अपने मोबाइल फोन का यूज ना करें
  • मोबाइल फोन से बात करने पर रेडिएशन निकलता रहता है जो हमारे और आपके लिए सही नहीं है  इसलिए आप मोबाइल फोन यूज करें तो हेडफोन का यूज़ करें ताकि आप रेडिएशन से बच सके
  • आज के समय में स्मार्टफोन का ज्यादा यूज होने के कारण बच्चे युवक सभी सोशल मीडिया और चैटिंग करते रहते हैं जो आने वाले समय के लिए सही नहीं हो सकता है
  •  स्मार्टफोन में गेम ज्यादा लोग खेलते हैं जिसमें अपना टाइम बर्बाद करते रहते हैं लेकिन कुछ गेम ऐसे भी हैं जिसमें लोग अच्छे पैसे भी कमा लेते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी गेम है जहां पर बर्बादी के अलावा दूसरा कुछ नहीं होता है
  •  Science के मूताबिक बताया गया है जो स्मार्टफोन से रेडिएशन निकलता है उससे व्यक्ति का पाचन कमजोर हो जाता है और नींद कम आता है Mobile phone को इसलिए आप कम से कम यूज़ करें और अपने जरूरत के हिसाब से ही यूज करें ज्यादा यूज ना करें
  • यूनिवर्सिटी ऑफ केलिफोर्निया के एक शोध के अनुसार बताया गया है अगर आप ज्यादा स्मार्ट फोन यूज करते हैं तो आपको कैंसर भी हो सकता है 

यह थे स्मार्टफोन के फायदे और नुकसान की इंफॉर्मेशन मोबाइल फ़ोन लाभ और हानि आप जान गए हैं तो आप  अपने मोबाइल फोन को सही जगह इस्तेमाल करें और अपने बच्चे को भी mobile phone ज्यादा यूज करने से रोके  ताकि आप और आपके बच्चे सही सलामत रह सके | टेलीविजन का आविष्कार किसने और कब किया की जानकारी जानने के लिए इसे पढ़ें |

मोबाइल फोन को सही जगह कैसे इस्तेमाल करें

हम सब जानते हैं आज के टाइम में हम सब मोबाइल यूज करते हैं अपना स्मार्ट फोन यूज़ करना आज के टाइम में काफी जरूरी हो गया है क्योंकि हर एक सामान ऑनलाइन ही अब जा रहा है जैसे कि हमको शॉपिंग करना है तो हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं या कोई इंफॉर्मेशन जाननी है तो हम गूगल यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म का यूज़ करते हैं मोबाइल यूज करना आज के टाइम में जरूरी हो गया है | 

दोस्तों इस का सिंपल सा जवाब है कि आप जिस चीज के लिए स्मार्ट फोन यूज कर रहे हैं उसे देखें और फिर अपना स्मार्टफोन रख दें गलत जगह अपने स्मार्टफोन ना यूज़ करें और बच्चे को स्मार्टफोन कम दे आज के टाइम में बच्चे बहुत ज्यादा स्मार्ट फोन यूज़ करते हैं आने वाले समय में ज्यादा लोग मोबाइल फोन का ही यूज करेंगे तो इसलिए आप अभी से ही आदत बनाएं सही जगह स्मार्ट फोन यूज़ करने का और अपने बच्चे को भी बोले सही जगह स्मार्ट फोन यूज़ करने के लिए | 

मोबाइल के बारे में रोचक तथ्‍य | Interesting Facts About Mobile

मोबाइल किसने बनाया की इस artical में चलिए जानते है मोबाइल के बारे में रोचक जानकारी हम सब मोबाइल यूज करते हैं लेकिन मोबाइल फोन के बारे में रोचक तत्व नहीं पता होता है तो चलिए मोबाइल से जुड़ी कुछ रोचक तत्व के बारे में जानते है |

  •  सबसे पहला मोबाइल फोन मोटरोला कंपनी ने बनाया
  • दुनिया में  50 परसेंट से ज्यादा लोग स्मार्टफोन यूज़ करते हैं गेम खेलने के लिए
  •  दुनिया का  पहला  एम एम एस कंप्यूटर से मोबाइल पर भेजा गया था  सन 1952 में
  • पहला स्मार्टफोन मॉडल नंबर का नाम है Ericsson,Gs88 था 
  • दुनिया का सबसे महंगा फोन एप्पल कंपनी बनाती है
  • दुनिया में 70% मोबाइल फोन चाइना में बनाए जाते हैं
  • दुनिया में सबसे ज्यादा एंड्राइड फोन यूज किया जाता है
  • नोकिया का मॉडल नंबर 1100 दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल फोन है इस मॉडल को 25 मिलियन से ज्यादा लोग खरीदा 
  • आपको यह जानकर हैरानी होगी के दुनिया में आदमी से ज्यादा मोबाइल फोन है
  • दुनिया में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन से लोगों का तबीयत खराब होता है
  • लैपटॉप और कंप्यूटर से ज्यादा दुनिया में मोबाइल फोन है
  •  ज्यादातर लोग दिन भर में सबसे ज्यादा अपने स्मार्टफोन को ही यूज करते हैं
  • apple कंपनी ने 2018 में 5 लाख 72 हजार स्मार्टफोन  बेचे
  • दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट में से एक स्मार्टफोन भी है जिसे दुनिया में सबसे ज्यादा बिकता है
  • अमीर लोग अपने मोबाइल को बहुत कम दिन यूज़ करते हैं
  • मोबाइल फोन में ज्यादातर लोग सोशल मीडिया का यूज करते हैं  जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, व्हाट्सएप, इत्यादि का यूज़ करते हैं
  • मोबाइल फोन में वीडियो देखने के लिए ज्यादातर लोग यूट्यूब का यूज़ करते हैं

FAQ

भारत में पहला मोबाइल फोन कब आया?

भारत में पहला मोबाइल फोन 21 जुलाई 1995 में आया

मोबाइल बनाने वाला का नाम क्या है?

पहला मोबाइल फोन बनाने वाले व्यक्ति का नाम है मार्टिन कूपर जो यह एक अमेरिका के रहने वाले हैं और इंजीनियर है यह |

भारत में एंड्राइड मोबाइल कब आया?

भारत में पहला एंड्रॉयड फोन 22 अक्टूबर 2008 में लांच हुआ था |

दुनिया का सबसे पहला फोन कौन सा है?

दुनिया का पहला मोबाइल फोन का नाम है Motorola DynaTAC 800X

मोबाइल को हिंदी में क्या कहते हैं?

mobile kisne banaya tha और mobile ka avishkar kab hua जानकारी जान चुके हैं तो चलिए जानते हैं मोबाइल को हिंदी में क्या कहते हैं तो मैं आपको बता दूं मोबाइल को हिंदी में कहते हैं स्वचालित दूरभाषा यंत्र | अगर आप और डिटेल में आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं मोबाइल को हिंदी में क्या कहते हैं और मोबाइल को संस्कृत में क्या कहते हैं और मोबाइल को शुद्ध हिंदी में क्या कहते हैं इस तरह की जानकारी तो इसके ऊपर में पहले से कंप्लीट आर्टिकल लिख रखा हूं तो जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं मोबाइल को हिंदी में क्या कहते हैं की जानकारी को |


फोन का पिता कौन है?

Alexander Graham Bell ने 1876 के दशक में फोन का आविष्कार किया था

और पढ़ें –

सारांश

यह थे मोबाइल का आविष्कार कब हुआ या Mobile Ka Aavishkar Kab Hua की जानकारी उम्मीद करता हूं आपको मोबाइल किसने बनाया यह जानकारी पसंद आया होगा फ्रेंड्स आप इस लेख को आप अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं और आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कर सकते हैं |

दोस्तों हम सब मोबाइल को चलाते हैं लेकिन बहुत कम ही लोग को पता होता है मोबाइल का आविष्कार किसने किया और कब तो फ्रेंड्स इस आर्टिकल को आप अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें ताकि और लोग इस आर्टिकल का फायदा उठा सके धन्यवाद |

Leave a Comment