मेरा पहला ब्लॉग पोस्ट क्या होना चाहिए?

कोई नया ब्लॉगिंग स्टार्ट करता है तो उनको पता नहीं होता है मेरा पहला ब्लॉग पोस्ट क्या होना चाहिए जो गूगल में Rank करें | अगर आप भी जानना चाहते हैं Mera Pahla Blog Post Kya Hona Chahiye के बारे में जानकारी तो आइए इसके बारे में कंप्लीट जानकारी जानते हैं | Blog Kaise Likhe इसके बारे में भी थोड़ी बात करेंगे ताकि आप बेहतर तरीके से जान सके मेरा पहला ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें के बारे में कंप्लीट जानकारी | 

लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं hindi blog kaise likhe, मोबाइल पर ब्लॉगिंग कैसे करें और ब्लॉग में क्या लिखते हैं? इस प्रकार के सवाल लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं | अगर आप भी जानना चाहते हैं तो आइए इसके बारे में जानते हैं | 

मेरा पहला ब्लॉग पोस्ट क्या होना चाहिए

मेरा पहला ब्लॉग पोस्ट क्या होना चाहिए? 

जो भी मैं आपको बताऊंगा मैं अपने एक्सपीरियंस के हिसाब से बताऊंगा ताकि आप ब्लॉग पोस्ट लिखें तो एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट लिख सकें तो मैं आपको बता दूं पहला ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए सबसे पहले आपको low competition keywords निकालना है यानी के ऐसा कीवर्ड निकालें जो गूगल में कॉम सर्च हो रहे हैं और उस पर काफी कम लोग लिखे हुए हैं इस तरह का कीवर्ड निकाले उस पर आप पहला ब्लॉक पोस्ट लिख सकते हैं | 

मैं आपको बता दूं अगर आप पहला ब्लॉक पोस्ट लिखना चाहते हैं तो जिस टॉपिक पर आप Blog Post लिखना चाहते हैं उसको अच्छे से research करें और उस टॉपिक को अच्छे से देखें और उसमें बेस्ट से बेस्ट जानकारी देने की कोशिश करें और seo के हिसाब से अपना ब्लॉक पोस्ट लिखें ताकि आपका ब्लॉक गूगल में अच्छी तरह से rank कर सके | 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आइए इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं अपने पहले ब्लॉग पोस्ट में क्या लिखे जो बेस्ट हो और वह गूगल में Rank करें और बेहतर तरीके से rank करें ताकि आप इसके बारे में बेहतर तरीके से जान सके तो आइए इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी जानते हैं | 

ब्लॉग लिखने से पहले क्या करें? 

blog kaise likha jata hai की जानकारी जानना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं पहले आपको यह जानना है ब्लॉक लिखने से पहले हमें क्या करना चाहिए तो मैं आपको बता दूं | सबसे पहले आपको देखना है किस टॉपिक में आपको बेहतर नॉलेज है उसमें आप ब्लॉग लिख सकते हैं | 

या इसके अलावा आपको उस टॉपिक में अच्छी जानकारी नहीं है तो आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं उसके बारे में और उसको अच्छे से समझ सकते हैं हो सके वह गूगल पर ज्यादा जानकारी ना हो तो आप यूट्यूब पर भी उसका जानकारी पा सकते हैं | इसके अलावा मैं आपको बता दूं कई सारे साइट हैं जैसे quora site हैं उन पर भी जा सकते हैं और वहां से पूरी जानकारी निकाल सकते हैं उसके बाद जो टॉपिक पर लिखना चाहे उसको आप लिख सकते हैं | 

Low Competition Keywords निकाले 

ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले आपको उस टॉपिक का Low Competition Keyword निकालना है यानी के देखना है कौन सा ऐसा सवाल है जो लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं और उसका ज्यादा Answer नहीं किया गया है इस प्रकार के आपको क्वेश्चन निकालने हैं यानी के इस प्रकार के आपको कीवर्ड निकालने हैं उसके बाद उस पर आपको blog लिखने हैं कंप्लीट जानकारी | 

जैसे मैंने ऊपर में बताया आपको पूरी तरह से उसके बारे में जानकारी हो जाए तो उस जानकारी को अपने ब्लॉग में देनी है उसके बाद seo के हिसाब से आर्टिकल लिखें ताकि आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल में अच्छी तरह से Rank कर सके | 

ब्लॉक पोस्ट लिखने से पहले आपको लो कंपटीशन कीवर्ड तो निकालने ही है इसके अलावा कुछ ऐसे कीवर्ड निकालने हैं जो उस से रिलेटेड हो आप इस प्रकार के कीवर्ड निकालें ताकि आप उस पर पूरी कंप्लीट बात कर सके इस प्रकार के कीवर्ड आपको कोरा साइट पर मिल जाएंगे जैसे मैंने ऊपर में बताया वहां पर आपको काफी सारे ऐसे क्वेश्चन मिल जाएंगे जो उस क्वेश्चन को आप अपने ब्लॉग में लिख सकते हैं | 

और मैं आपको बता दूं उन सब क्वेश्चन का जवाब भी आपको कोरा पर मिल जाएगा जाकर वहां पर पढ़ सकते हैं और उन सबका आप अपने हिसाब से एक अच्छे से जानकारी दे सकते हैं और जो भी लोग आए तो उसको अच्छे से जानकारी मिले ताकि वह आपके ब्लॉक को पढ़ें तो आपका गूगल में अच्छा साइट रैंक करें ताकि आप बेहतर तरीके से अपने ब्लॉक से पैसे कमा सके | 

ब्लॉग पोस्ट में इमेज लगाएं 

अगर आप blog लिख रहे हैं तो अपने ब्लॉग पोस्ट में एक इमेज लगाएं | SEO के हिसाब से इमेज होना काफी इंपोर्टेंट होता है ब्लॉग में जो भी आप ब्लॉग लिख रहे हैं उसमें इमेज लगाना काफी जरूरी होता है | उसे आपका ब्लॉक काफी अच्छा लगता है और seo के हिसाब से अच्छा होता है तो आप साथ में एक इमेज लगाएं | 

इमेज लगाएं तो जो भी आप ब्लॉग पोस्ट लिख रहे हैं उस ब्लॉग पोस्ट के रिलेटेड इमेज होना चाहिए ताकि आप का बेहतर तरीका से इमेज देखें और ब्लॉक पोस्ट लिखें | एक बढ़िया सा image बनाएं ताकि आपका ब्लॉग पोस्ट बेहतर तरीका से दिखने लगे और उस इमेज को अपने ब्लॉग पोस्ट में डाल सकते हैं और फीचर इमेज में भी डाल सकते हैं जो फर्स्ट में दिखते हैं | यानी के जब भी कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग पर आएगा तो वह इमेज दिखेगा तो वह अट्रैक्टिव लगता है जिसे लोग क्लिक करेगा | 

इस प्रकार से आप इमेज बनाएं ताकि आपका बेहतर लगे और बेहतर क्वालिटी का इमेज बनाएं और मैं आपको बता दूं अपने blog में 100 KB से ऊपर का इमेज ना डालें | अगर आप ज्यादा KB का इमेज डालेंगे तो आपका ब्लॉक पोस्ट धीरे-धीरे खुलेगा आपका Website speed नहीं होगा तो आपका गूगल में रैंकिंग खराब हो जाएगा तो इन सब बातों का भी ध्यान रखें | अगर आप ब्लॉगिंग के बारे में और जानकारी जानना चाहते हैं तो इसके ऊपर कंप्लीट आर्टिकल आने वाला है स्टेप बाय स्टेप ताकि आप बेहतर तरीके से ब्लॉगिंग के बारे में जान सकें | 

ब्लॉग पोस्ट में यूट्यूब वीडियो का लिंक लगाएं 

hindi blog kaise likhe या english blog kaise likhe की बात करें तो आप अपने ब्लॉग मैं यूट्यूब का वीडियो भी लगा सकते हैं यानी के जिस टॉपिक पर आपका ब्लॉक पोस्ट है उसी से रिलेटेड वीडियो भी उसमें लगाएं यानी के यूट्यूब वीडियो का link लगाएं ताकि जो भी आपका ब्लॉग को पढ़ने आए उनको और बेहतर तरीके से जानकारी मिल सके | 

जिस टॉपिक से रिलेटेड आपका ब्लॉग है उसमें वीडियो लगाना काफी जरूरी होता है ताकि आप का बेहतर तरीका से कोई भी व्यक्ति आपका ब्लॉग पोस्ट को अच्छी तरह से समझ सके | ऐसे ब्लॉग पोस्ट में तो बताया ही जाता है और वीडियो रहता है तो और काफी बेहतर तरीके से समझ पाता है तो ब्लॉग पोस्ट में एक वीडियो लगा सकते हैं ताकि जो भी व्यक्ति आपके ब्लॉग पर आए उस जानकारी को जानने के लिए तो और अच्छे से जानकारी जान सके | 

अगर आप चाहे तो अपना खुद का वीडियो बना सकते हैं और यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं | उसी टॉपिक से रिलेटेड और उसका वीडियो लगा सकते हैं या अगर आपका वीडियो नहीं है यूट्यूब पर तो किसी और का भी वीडियो लगा सकते हैं उसी टॉपिक से रिलेटेड और वीडियो को नीचे उसका क्रेडिट दे सकते हैं उस वीडियो का ताकि आपको कोई प्रॉब्लम ना हो | 

ऐसे मैं आपको बता दूं जिस व्यक्ति का वीडियो लगाएंगे है उस व्यक्ति को आपके ब्लॉक से ऑडियंस जाएगा तो उनको फायदा ही होगा लेकिन चाहे तो आप उन्हें क्रेडिट भी दे सकते हैं और बेहतर क्वालिटी का वीडियो लगाएं और बेहतर से बेहतर जानकारी वाला विडिओ लगाए | आपके ब्लॉक पोस्ट में जो भी व्यक्ति आय उनको बेहतर से बेहतर जानकारी मिल सके | 

स्टेप बाय स्टेप ब्लॉक लिखें 

Blog Post Kaise Likhe की जानकारी जैसे मैंने ऊपर में बताया इसके अलावा अगले जानकारी की बात करें तो जो भी टॉपिक लिख रहे हैं उसको स्टेप बाय स्टेप लिखें ताकि आपका बेहतर तरीके से blog post हो और पढ़ने वाले को भी बेहतर तरीका से जानकारी मिल सके | जो भी आप टॉपिक लिख रहे हैं उस टॉपिक को देखें कौन सा जानकारी किस पैराग्राफ के बाद लिखे ताकि बेहतर जानकारी लोगों को लगे और बेहतर जानकारी मिल सके | 

स्टेप बाय स्टेप जानकारी लिखना काफी इंपोर्टेंट होता है ताकि कोई भी blog पर आपके पढ़ने आए तो उनको बेहतर तरीके से जानकारी मिल सके और आसान भाषा में लिखें ताकि कोई भी व्यक्ति बेहतर तरीके से जानकारी को पढ़ सके और बेहतर तरीके से जानकारी जान सके | 

आसान भाषा में Blog लिखें 

अगर आप blog लिख रहे हैं तो उस blog को आसान भाषा में लिखे यानी के कोई भी व्यक्ति उस ब्लॉग को बेहतर तरीके से समझ सके आसान से आसान शब्द use करें ताकि कम पढ़ा लिखा आदमी भी आपका ब्लॉग को पढ़ कर समझा सके | 

आसान भाषा में लिखना काफी जरूरी होता है ताकि कोई भी व्यक्ति आपका ब्लॉग को बेहतर तरीके से समझ सके और छोटे छोटे पैराग्राफ दें ताकि पढ़ने वाले व्यक्ति को ज्यादा पढ़ने में दिक्कत ना हो इस प्रकार के आप ब्लॉग लिख सकते हैं और एक अच्छी जानकारी अपने ब्लॉग में दे सकते हैं और जैसे मैंने ऊपर में और भी कई सारे टिप्स बताए हैं उस टिप्स को भी अपना सकते हैं | 

और पढ़ें –

यह थे जानकारी मेरा पहला ब्लॉग पोस्ट क्या होना चाहिए के बारे में उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा | अगर आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट में जरूर लिखें या आपका कोई टॉपिक है तो टॉपिक भीकमेन्ट करे ताकि हम उसके ऊपर कंप्लीट आर्टिकल लिख सके | 

लिख कर पैसे कैसे कमाए लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं तो आप इस तरीका से लिखकर पैसे कमा सकते हैं और इसके अलावा आप किसी और के लिए भी कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं | किसी ब्लॉगर के लिए आर्टिकल लिख सकते है इसके अलावा और भी कई सारे तरीके उस तरीके को अपनाकर आप एक अच्छी कमाई कर सकते हैं | अगर आप और जानकारी जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट जरुर करें और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें | 

Leave a Comment