कैसे लिखें अच्छा ब्लॉग? यह सवाल किसी भी blogger के लिए काफी important सवाल है क्योंकि अगर आपको अच्छा ब्लॉग लिखने नहीं आता है तो आप बेहतर तरीके से गूगल में रैंक नहीं कर सकते हैं तो आइए जानते हैं Kaise Likhe Achha Blog के बारे में जानकारी | ताकि आप बेहतर तरीके से जान सके अच्छा ब्लॉक कैसे लिखे जो गूगल में रैंक करे |
गूगल पर सर्च होते रहते हैं मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये, ब्लॉग में क्या लिखते हैं और Blog Kaise Likhe इस तरह के सवाल लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं | अगर आप भी इन्हीं सभी सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो आइए इसके बारे में जानते हैं और इसके अलावा और भी कई सारे सवालों के जवाब जिसके बारे में आपको जानने चाहिए |
कैसे लिखें अच्छा ब्लॉग?
ब्लॉग कैसे लिखें की बात करे तो इसमें कई सारे बातों का ध्यान रखना होता है जिससे बेहतर Blog लिख पाएंगे और मैं आपको बता दूं जो शुरुआत में नए ब्लॉगर होते हैं उनको पता नहीं होता है मेरा पहला ब्लॉग पोस्ट क्या होना चाहिए अगर आप नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं और हम बात करें कैसे लिखें अच्छा ब्लॉक तो आइए इसके बारे में जानते हैं |
एक अच्छा ब्लॉग लिखने के लिए आपको अच्छे से रिसर्च करना होगा यानी के जिस भी टॉपिक पर आप आर्टिकल लिखना चाहते हैं उस टॉपिक के बारे में अच्छे से जानकारी निकालने होगी और उस आर्टिकल में seo के हिसाब से आर्टिकल लिखना होगा इसके अलावा आसान भाषा में आर्टिकल लिखें और जितना बेहतर से बेहतर हो सके जानकारी देने की कोशिश करें |
इस प्रकार के कई सारे बातों का आपको ध्यान रखना होगा तो आइए इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप समझते हैं ताकि बेहतर तरीके से समझ सके ब्लॉग लिखने का तरीका आइए इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप समझते हैं पूरी जानकारी और इसके अलावा ब्लॉगिंग से जुड़ी और जानकारी जानना चाहते हैं तो ब्लॉगिंग कैटेगरी को चेक कर सकते हैं |
1. शुरुआत में ब्लॉग के बारे में बताएं
अगर हम बात करें एक अच्छा ब्लॉग कैसे लिखे हैं तो शुरुआत में ब्लॉग के बारे में बताएं यानी के blog post के बारे में बताएं | आप उस ब्लॉग पोस्ट में क्या बताने वाले हैं उसके बारे में शुरुआत में बताएं और इसको ज्यादा लंबा ना करें | और अगर आप लंबा करेंगे तो जल्दी यूज़र आपके blog से चला जाएगा तो आप जो भी बता रहे हैं शुरुआत में blog post के बारे में बताएं हम ब्लॉग पोस्ट में क्या बताने वाले हैं |
जैसे हम सब जानते हैं यूट्यूब वीडियो देखते हैं तो शुरुआत में यूट्यूब वीडियो में यूट्यूब वीडियो के बारे में बताया जाता है कि इस वीडियो में हम क्या बताने वाले हैं उसी तरह से आपको शुरुआत में ब्लॉग पोस्ट के बारे में बताना है शुरुआत में हम क्या बताने वाले हैं उसके बाद आप धीरे-धीरे टॉपिक पर आ सकते हैं |
2. SEO के हिसाब से आर्टिकल लिखें
SEO के हिसाब से आर्टिकल लिखे यानी के ऐसा आर्टिकल लिखे जो गूगल में रैंक करें यानी के गूगल के हिसाब से ऑप्टिमाइजेशन करके आर्टिकल लिखें | ताकि गूगल में वह रैंककर सके | SEO के हिसाब से आर्टिकल कैसे लिखें की बात करें तो रिलेटेड कीवर्ड अपने आर्टिकल में यूज़ करें और इस तरह से यूज करें पता ना चले कि यह अलग शब्द है यानी के स्मार्ट तरह से कीवर्ड को आर्टिकल में सेट करें |
SEO आर्टिकल लिखने हैं तो मैं आपको बता दूं शुरुआत में आप थोड़ा अपने ब्लॉक पोस्ट में रिलेटेड कीवर्ड को यूज करें और लास्ट में भी रिलेटेड कीवर्ड को यूज कर सकते हैं और इस तरह से यूज करें कि ऐसा ना लगे अलग से यह word लगाया गया है |
और आप चाहे तो बीच में भी रिलेटेड कीवर्ड और जो मेन कीवर्ड है उसको भी यूज कर सकते हैं और मैं आपको बता दूं SEO के हिसाब से आर्टिकल लिखना काफी इंपोर्टेंट होता है तभी आप बेहतर तरीके से गूगल में रैंक कर सकते हैं |
3. मेन कीवर्ड को अच्छे से यूज करें
यानी के जो आपका मेन कीवर्ड है उसको अच्छे से यूज करें जैसे इस ब्लॉग का मेन कीवर्ड है कैसे लिखें अच्छा ब्लॉग जो टाइटल में देख सकते हैं | इसी तरह से आपको मेन कीवर्ड को टाइटल में डालना है और उसको ऊपर में यूज़ करें और हो सके तो बीच में भी उसकी वर्ल्ड को यूज कर सकते हैं और इसके अलावा लास्ट में भी यूज करें और ज्यादा भी यूज ना करें इस प्रकार से आप मेन कीवर्ड को यूज कर सकते हैं और एक अच्छी तरह से आर्टिकल लिख सकते हैं |
मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये या लैपटॉप पर अच्छा ब्लॉग कैसे बनाएं की बात करें तो इस तरीके से आप अपने मोबाइल पर भी लिख सकते हैं ब्लॉग या लैपटॉप या डेक्सटॉप पर भी लिख सकते हैं | मैं आपको बता दूं ऐसे कई सारे लोग हैं जो अपने मोबाइल यूज करते हैं और ब्लॉग लिखते हैं और आप भी चाहे तो इस तरीके को use कर के मोबाइल से या लैपटॉप या डेक्सटॉप से ब्लॉग लिख सकते हैं |
4. ज्यादा keyword use ना करें
अगर आप अच्छा blog post लिखना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं ज्यादा कीवर्ड अपने ब्लॉग में यूज ना करें | इससे भी अच्छा नहीं होता है क्योंकि अगर ज्यादा कीवर्ड अपने blog post में use करेंगे तो यह अच्छा नहीं होता है गूगल को लगता है आप सिर्फ रैंकिंग के लिए लिख रहे हैं तो ज्यादा keyword का भी use ना करें |
ज्यादा कम भी कीवर्ड का यूज ना करें अगर आप ज्यादा कम यूज करेंगे तो आपका ब्लॉक पोस्ट अच्छी तरह से गूगल में rank नहीं कर पाएगा तो इन बातों का भी ध्यान रखें | अगर आप कंप्लीट आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं कितना कीवर्ड अपने ब्लॉग में यूज करें तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं मैं इसके ऊपर कंप्लीट आर्टिकल लिख दूंगा |
आप ब्लॉग पोस्ट लिख रहे हैं तो उसमें रिलेटेड कीवर्ड यूज़ करें जैसे मैंने ऊपर में बताया है | अगर आप related keyword use करेंगे तो उन सबकी कीवर्ड पर भी ब्लॉग रैंक करने लगेगा धीरे-धीरे तो आप इन सब बातों का भी ध्यान में रखकर अगर आप post लिखेंगे तो काफी अच्छा आपका ब्लॉग गूगल में rank करेगा और काफी अच्छा ब्लॉग आपका लिख आएगा जो गूगल में बेहतर तरीके से rank करेगा |
5. ब्लॉग में बेहतर जानकारी दें
अगर आप ब्लॉक लिख रहे हैं यानी के पोस्ट लिख रहे हैं तो उस ब्लॉग पोस्ट में बेहतर से बेहतर जानकारी देने की कोशिश करें | जिस भी टॉपिक पर आप ब्लॉग लिखे हैं उस टॉपिक को आप गूगल में सर्च करके देखें अगर वहां से आपको जानकारी मिल पाता है तो वहां से जानकारी निकाल कर अपने ब्लॉक में बेहतर से बेहतर जानकारी देने की कोशिश करें |
या अगर आपको गूगल में वहां से बेहतर जानकारी नहीं मिल पाता है तो आप यूट्यूब पर भी वीडियो देख सकते हैं इसके अलावा कोरा जैसे साइट पर भी जा सकते हैं वहां से भी आपको कंप्लीट जानकारी मिल जाएगी इस प्रकार से आप एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं और आप जानना चाहते हैं मेरा पहला ब्लॉग पोस्ट कैसा होना चाहिए तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं |
6. Step By Step Blog लिखें
Step By Step Blog लिखना काफी इंपोर्टेंट है क्योंकि अगर आप स्टेप बाय स्टेप blog नहीं लिखेंगे तो आप का बेहतर तरीका से blog नहीं हो पाएगा यानी के आपको देखना है किस जानकारी के बाद कौन सा जानकारी दें ताकि बेस्ट लगे और लोगों को पढ़ने में बेहतर लगे इसके अलावा मैं आपको बता दूं अगर आप एक अच्छा ब्लॉग लिखना चाहते हैं तो जो बड़े-बड़े ब्लॉगर होते हैं उन्हें आप देखेंगे स्टेप बाय स्टेप की जानकारी देते हैं |
तो आप भी इसे अपना सकते हैं और स्टेप बाय स्टेप जानकारी दें जो भी आप जानकारी लिख रहे हैं उस blog post में और बेहतर से बेहतर जानकारी देने की कोशिश करें ताकि आपका बेहतर blog हो और एक अच्छा ब्लॉग लिखा पाए इन सब बातों का ध्यान में रखकर अगर आप ब्लॉग लिखेंगे तो काफी अच्छा ब्लॉक पोस्ट लिख पाएंगे |
7. ब्लॉग में इमेज लगाएं
अगर आप blog post लिखना चाहते हैं तो blog में image का use करें और मैं आपको बता दूं post में इमेज लगाएं तो ज्यादा क्वालिटी का इमेज ना लगाएं | अगर आप ज्यादा क्वालिटी का इमेज लगाएंगे तो आपका blog post जल्दी नहीं खुलेगा यानी के आपके ब्लॉग का स्पीड डाउन हो जाएगा तो आपका गूगल में रैंकिंग खराब हो जाएगा |
मैं आपको बता दूं जिस टॉपिक पर आप ब्लॉग लिख रहे हैं उस टॉपिक से रिलेटेड आप एक अच्छा इमेज बनाएं और उस ब्लॉग में लगाएं ताकि बेहतर तरीके से आपका ब्लॉग दिखे और इमेज काफी इंपोर्टेंट होता है किसी भी ब्लॉग में | अगर आपका ब्लॉग पोस्ट में इमेज रहता है तो seo के हिसाब से बेहतर होता है और आपका गूगल में बेहतर तरीके से आपका ब्लॉग पोस्ट रैंक करता है यानी के गूगल ऑप्टिमाइजेशन के हिसाब से होता है और इसके अलावा और भी कई सारे काम है जिसको करने होंगे उसे आपका गूगल में आपका ब्लॉग रंग करेगा |
अगर आप जानना चाहते हैं seo के हिसाब से आर्टिकल कैसे लिखें यानी के गूगल Optimisation Article कैसे लिखें तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं इसके ऊपर कंप्लीट कर दूंगा या इसके अलावा किसी और टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो वह भी नीचे कमेंट कर सकते हैं उस पर कंप्लीट आर्टिकल लिख दूंगा |
8. ब्लॉग में वीडियो लगाएं
अगर आप एक अच्छा ब्लॉग लिखना चाहते हैं तो ब्लॉग में वीडियो होना काफी इंपोर्टेंट होता है | जिस टॉपिक पर आप ब्लॉग पोस्ट लिख रहे हैं उस से रिलेटेड यूट्यूब पर वीडियो देखें अगर हैं तो वहां पर उसका वीडियो भी लगाएं ताकि कोई भी व्यक्ति आपका ब्लॉग पोस्ट को पढ़ें तो उनको वीडियो भी देखेगा तो वह काफी और बेहतर तरीके से ब्लॉग पोस्ट के बारे में जान पाएगा |
अगर यूट्यूब पर उसका वीडियो नहीं है तो आप चाहे तो अपना खुद का भी वीडियो बना सकते हैं यूट्यूब पर डाल सकते हैं और उसका लिंक अपने ब्लॉग में डाल सकते हैं तो जो भी लोग आएंगे पढ़ेंगे तो वीडियो भी देखेंगे तो काफी अच्छी तरह से उसके बारे में समझ पाएंगे और यूट्यूब वीडियो से भी आप एक अच्छी कमाई कर पाएंगे तो आप इस प्रकार से भी ब्लॉग में वीडियो लगा सकते हैं |
आप एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट लिखना चाहते हैं तो वीडियो रहता है तो और बेहतर आपका ब्लॉग पोस्ट दिखता है | अगर आप कोई स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे हैं तो बीच में उसका वीडियो भी डाल सकते हैं ताकि जो भी लोग पढ़ने आए वह बेहतर तरीके से उस ब्लॉग पोस्ट के बारे में जान सके | अगर आपने ब्लॉग पोस्ट में वीडियो डालेंगे तो ज्यादा देर तक आपके ब्लॉग पर लोग रुकेगा तो गूगल को अच्छा सिग्नल जाएगा यानी के समझेगा गूगल यह अच्छा ब्लॉग पोस्ट है इसलिए लोग ज्यादा देर रुक रहे हैं | लोग को भी टेक्स्ट और वीडियो दोनों से और बेहतर तरीके से समझ में आएगा जो आप जानकारी अपने ब्लॉग में दिए हैं उसके बारे में |
और पढ़ें –
यह थे जानकारी कैसे लिखें अच्छा ब्लॉग के बारे में उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा | अगर आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट में जरूर लिखें या आपका कोई टॉपिक है तो टॉपिक भी नीचे लिखे ताकि हम उसके ऊपर कंप्लीट आर्टिकल लिख सके |
Blog Post Kaise Likhe In Hindi के इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और जो ब्लॉग पोस्ट लिख रहे हैं उनको नहीं पता है उनके साथ भी शेयर करें ताकि उनको भी पता चल सके बेहतर जानकारी वाला ब्लॉग कैसे लिखे और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें |
मेरा नाम अशरफ कमाल है मैं इस ब्लॉग का मालिक हूं और मैं इस ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखता हूं इस ब्लॉक का एक ही मकसद है हिंदी भाषा में बेहतर से बेहतर लोगों को नॉलेज दी जाए | इस ब्लॉग के बारे में और जानने के लिए About Us Page को चेक करें |