क्या आप जानना चाहते हैं एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है 2025 की जानकारी | अगर हां तो इस लेख को पूरा पढ़िए तभी आप पूरी जानकारी जान पाएंगे ATM Card के बारे में | एटीएम कार्ड तो कई प्रकार के होते हैं जैसे डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड इसी तरह से और भी कई प्रकार के एटीएम होते हैं |
तो मैं आपको इस लेख में बताने वाला हूं Atm Card Kitne Din Mein A Jata Hai और इससे जुड़ी और भी कई जानकारी जिसके बारे में आपको जानना चाहिए अगर आप जानना चाहते हैं डेबिट कार्ड क्या है और क्रेडिट कार्ड क्या है तो आप बैंकिंग कैटेगरी को चेक कर सकते हैं |
अगर आप भी Bank का ATM Card use करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं atm card मेरे पास कब तक आएगा तो लेख में बने रहे मैं आपको काफी डिटेल में बताने वाला हूं एटीएम कार्ड की जानकारी ताकि आप एक बेहतर तरीके से जान सके एटीएम कार्ड के बारे मे या about atm card in hindi की जानकारी | इसी तरह की और जानकारी जानना चाहते है तो freebazaarindia.com website को check कर सकते है | और भी कई तरह की जानकारी आप को मिल जाएगा |
क्या होता है एटीएम कार्ड?
एटीएम एक प्लास्टिक का कार्ड होता है जिसके जरिए हम एटीएम मशीन में जाकर पैसे निकाल सकते हैं इसके अलावा इस एटीएम के जरिए आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं | और मैं आपके जानकारी के लिए बता दूं एटीएम का फुल फॉर्म होता है ऑटोमैटिक टेलर मशीन (स्वचालित मुद्रा यंत्र) | एटीएम कार्ड को आप एटीएम मशीन में डालकर पैसे का लेन देन कर सकते हैं इसके अलावा मैंने आपको बताया आप ऑनलाइन कोई भी समान खरीदारी करते वक्त भी एटीएम कार्ड का यूज कर सकते हैं |
ATM एक प्रकार का डिवाइस है जो इसका भाषा इंटरनेट ही पढ़ पाता है | ATM CARD पर ATM Number लिखा होता है और सीवीवी नंबर लिखा होता है जो कहीं पर ऑनलाइन भुगतान करने पर यह काम आते हैं और एटीएम कार्ड पर एटीएम का एक्सपायरी डेट भी लिखा होता है |
यह है जानकारी atm card क्या होता है कि और आप और जानकारी जानना चाहते हैं जैसे डेबिट कार्ड क्या है या इसके अलावा जानना चाहते हैं क्रेडिट कार्ड क्या है या इसके अलावा आप जानना चाहते हैं डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर क्या है तो इस आर्टिकल को पढ़ें या इसके अलावा बैंकिंग कैटेगरी को चेक करें |
एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?
एटीएम कार्ड तो हर बैंक का अलग अलग होता है और आने का भी तरीका अलग अलग होता है मैं आपको इस लेख में कुछ Popular बैंकों के बारे में बताऊंगा जिसके बारे में आप जान पाएंगे उस बैंक का एटीएम कार्ड कब तक आता है |
या अगर आपका एटीएम कार्ड भुला गया है या किसी कारण से आपका एटीएम कार्ड काम नहीं कर रहा है तो वह भी हम जानेंगे नया एटीएम कार्ड दोबारा कैसे लें ताकि आप कोई भी सामान online खरीदते हैं या कोई भी काम एटीएम कार्ड से करते हैं तो दिक्कत ना आए |
SBI एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है 2025?
अगर हम बात करें sbi ka atm kitne din mein aata hai तो ऐसे तो बताया जाता है 7 दिन के अंदर एटीएम कार्ड आ जाता है लेकिन किसी न किसी कारण की वजह से नहीं आ पाता है 7 दिन के अंदर तो 15 दिन तक लास्ट डेट होता है |
और ऐसे काफी सारे लोग हैं जिनका 15 दिन में भी एटीएम कार्ड नहीं आता है तो मैं आपको बता दूं पोस्ट के द्वारा एटीएम कार्ड आता है तो कभी पेंडिंग में चला जाता है तो ज्यादा टाइम लग जाता है लेकिन ज्यादातर 7 से 15 दिन के अंदर ही एटीएम कार्ड आ जाता है अगर आप जानना चाहते है भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना की जानकारी तो इसे पढ़ें |
PNB एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?
पंजाब नेशनल बैंक का भी इसी तरह से होता है 15 दिन लास्ट डेट होता है मैंने आपको बताया अगर आपको ज्यादा टाइम लग रहा है तो पेंडिंग में रहता है जिसके कारण से आपका एटीएम कार्ड आप तक नहीं पहुंच पाता है |
अगर आपको भी एटीएम आने में ज्यादा टाइम लग रहा है तो आप बैंक ब्रांच में जाकर संपर्क कर सकते हैं और उनसे बातचीत कर सकते हैं वह आपको हेल्प कर देंगे इसके अलावा और भी कोई दिक्कत है तो आप बैंक ब्रांच में जा सकते हैं और अपना प्रॉब्लम बता सकते हैं |
बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कितने दिन में आता है?
बैंक ऑफ़ बरोदा भी एक जबरदस्त बैंक माना जाता है और यह काफी अच्छा सर्विस देती है और इस बैंक का भी एटीएम ज्यादा टाइम नहीं लगता है आने में कोई भी बैंक हो अपने ग्राहक को जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी एटीएम देना चाहता है |
ताकि ग्राहक उस सर्विस का फायदा उठा सकें तो मैं आपको बता दूं बैंक ऑफ़ बरोदा का भी एटीएम कार्ड लास्टली 15 दिन के अंदर ही आ जाता है और यह बैंक काफी अच्छा बैंक माना जाता है |
Bank of India Ka ATM Kitne Din Mein Aata Hai?
बैंक ऑफ इंडिया एक जबरदस्त बैंक है और यह बैंक काफी पुराना बैंक है इस बैंक का भी एटीएम काफी अच्छा माना जाता है और इस बैंक का भी एटीएम आपको लास्ट लीफ 15 दिन के अंदर मिल जाएगा अगर वही आपको लेट होता है तो आप बैंक में संपर्क कर सकते हैं |
बैंक ऑफ इंडिया काफी जबरदस्त बैंक है और इसका सर्विस भी काफी अच्छा होता है बैंक ऑफ इंडिया के बारे में आपका क्या कहना है आप हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं |
Central Bank of India ka ATM Kitne Din Mein Aata Hai?
सेंट्रल बैंक का एटीएम कितने दिन में आता है या central bank of india atm kitne din me aata hai चलिए जानते है सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया यह सरकारी बैंक है और यह बैंक काफी पुराना भी है यह बैंक ज्यादातर गांव में होता है और ऐसा भी नहीं है कि यह शहर में नहीं होता यह दोनों जगह होता है सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का भी सर्विस अच्छा माना जाता है |
इस बैंक का भी एटीएम आपको 15 दिन के अंदर ही आ जाता है अगर आपको कोई दिक्कत आती है तो आप बैंक में जाकर संपर्क कर सकते हैं और अपने प्रॉब्लम का सलूशन पा सकते हैं क्या आपका सेंटर बैंक में अकाउंट है या नहीं आप हमें नीचे कमेंट में बताएं |
Union Bank का एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?
union bank ka atm card kitne din mein aata hai की जानकारी जानना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं जैसे बताया 15 दिन लगता है एटीएम आने में तो उसी तरह से यूनियन बैंक का भी 10 से 15 दिन आपको लग सकता है एटीएम कार्ड आने में | या हो सकता है 1 मंथ में लग जाए कभी-कभी ऐसा भी होता है |
अगर एक मंथ के अंदर में आपका एटीएम कार्ड नहीं आता है तो आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर बात कर सकते हैं वहां से आपको जानकारी मिल जाएगा या इसके अलावा कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं और आप तुरंत एटीएम कार्ड लेना चाहते हैं तो काम करने के लिए आपको तुरंत बैंक ब्रांच से भी एटीएम कार्ड बना कर दे देता है |
जैसे मैं बता दूं आप एटीएम कार्ड अप्लाई किए हैं वह तो आएगा ही अगर आपको ज्यादा जरूरत है तो आप अपने बैंक में जा सकते हैं वहां पर एटीएम कार्ड होता है वह एटीएम आपके अकाउंट से कनेक्ट कर देगा तो वह आप यूज कर सकते हैं इस प्रकार से एटीएम कार्ड आप यूज कर सकते हैं इंस्टेंट एटीएम कार्ड |
Axis Bank Ka ATM Kitne Din Mein Aata Hai
नया एटीएम कितने दिन में आता है? या एक्सिस बैंक का एटीएम कार्ड कितने दिन में आ जाता है के बारे में बात करें तो 10 से 15 दिन के अंदर में आ जाता है एटीएम कार्ड कभी-कभी आपको टाइम लग सकता है तो आपको लगभग एक मंथ के अंदर में आ जाता है एटीएम कार्ड |
एक्सिस बैंक एक प्राइवेट बैंक है जिसमें अकाउंट खोलते हैं तो काफी अच्छा इसका सर्विस होता है लगभग आपको 20 दिन के अंदर में ही आ सकता है अगर आपको थोड़ा बहुत दिक्कत हो तो आपको एक मंथ के अंदर में आ ही जाता है अगर आपको नहीं आता है तो आप इनके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं या आप नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं वहां से बात कर सकते हैं |
ये भी पढ़ें –
मेरा एटीएम कार्ड अभी कहां पहुंचा है?
अगर आप एटीएम कार्ड अप्लाई किए हैं और अभी तक आपको एटीएम नहीं मिला है और आप जानना चाहते हैं हमारा एटीएम कार्ड अभी कहां पहुंचा है तो मैं आपको बता दूं आप जिस भी बैंक में आपका अकाउंट है उसके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं |
आप चाहे तो जिस भी बैंक में आपका अकाउंट है वहां पर भी जाकर आप पता कर सकते हैं हर बैंक का अलग-अलग नियम होते हैं किसी किसी बैंक में इसका Service दिया जाता है लेकिन किसी किसी बैंक में नहीं |
ऑनलाइन एटीएम कार्ड कैसे बनाएं?
नया एटीएम कितने दिन में आता है कि आप जानकारी जान गए हैं तो चलिए जानते हैं ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे किया जाता है ऐसे तो online atm apply करने के लिए आपके पास नेट बैंकिंग होना चाहिए तब आप ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं |
हर बैंक का अलग-अलग नियम होता है एटीएम कार्ड अप्लाई करने का आप चाहे तो जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक के कस्टमर केयर से बात करके भी एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और आप उनसे पूछ सकते हैं पूरी जानकारी एटीएम कार्ड कितने दिन में बनकर आता है |
या आप बैंक में भी जाकर आप एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है उस बैंक में जाकर आप एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं और आपको कोई doubt है ATM से रिलेटेड तो उनसे पूछ भी सकते हैं |
बिना एटीएम कार्ड के मोबाईल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं बिना एटीएम कार्ड से ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे तो मैं आपको बता दूं अगर आप जानना चाहते हैं बिना एटीएम कार्ड के ऑनलाइन अकाउंट कैसे चेक करें तो ऐसे आप google pe, phone pe, paytm जैसे app का use करके अपना बैंक अकाउंट चेक करना चाहते हैं तो आपको एटीएम की जरूरत पड़ेगी |
इसके अलावा आप बैंक का ऐप भी यूज कर सकते हैं हर बैंक का ऐप अलग अलग तरह का होता है अगर आपको जानना है बिना एटीएम कार्ड के ऑनलाइन अपने मोबाइल से अकाउंट कैसे चेक करें तो आप जिस भी बैंक में आपका अकाउंट है उसके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं और वह आपको पूरी जानकारी दे देंगे |
ATM के लिए क्या क्या जानकारी देने के बाद एटीएम मिलता है?
अगर आपको एटीएम चाहिए तो आपको ज्यादा कुछ की जानकारी नहीं देना होता है बस बेसिक सी जानकारी देनी होती है | अगर आप ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं तो आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है उस बैंक के नेट बैंकिंग से एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं या इसके अलावा आप ब्रांच में भी जाकर एटीएम का अप्लाई कर सकते हैं |
आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है उस ब्रांच में आपको जाना होगा और आपको ATM Apply करने का फॉर्म लेना होगा | उसमें बेसिक सी इंफॉर्मेशन देनी होती है जैसे आपका अकाउंट नंबर आप किस तरह का कार्ड लेना चाहते हैं | कार्ड तो काफी सारे आते हैं जैसे मास्टर कार्ड विजा कार्ड रुपए कार्ड इस तरह के कार्ड आते हैं कौन सा आपको एटीएम कार्ड लेना है वह भरना होता है | किसी बैंक में यह ऑप्शन होता है लेकिन किसी में नहीं रहता है |
उसके बाद आपको अपना सिग्नेचर करना होगा और उसके बाद और भी कुछ उसमें बेसिक सी जानकारी आपको भरनी होगी जो आप भर देंगे उसके बाद आप बैंक में जमा कर देंगे उसके बाद आपका एटीएम कार्ड कुछ दिनों में घर पर आ जाएगा या आपको ब्रांच विजिट करके एटीएम कार्ड मिल जाएगा |
18 साल से पहले एटीएम कार्ड अप्लाई किया जा सकता है
18 साल से पहले भी एटीएम कार्ड अप्लाई किया जाता है ऐसे स्टूडेंट को भी देख सकते हैं काफी सारे स्टूडेंट होते हैं जिसका 18 साल नहीं होता है वह atm card use करते हैं ऐसे काफी सारे बैंक है जो 18 साल से नीचे पर एटीएम कार्ड का सुविधा नहीं देते हैं |
और ऐसे काफी सारे बैंक है जो 18 साल से नीचे पर भी सुविधा देते हैं आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है आप वहां पर बात कर सकते हैं या आप जहां पर अकाउंट खुलवाना चाहते हैं वहां पर भी बात कर सकते हैं 18 साल से नीचे के बच्चे को एटीएम कार्ड मिलेगा या नहीं |
नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें?
आपको पहली बार एटीएम मिलता है तो आपको एटीएम चालू करना होता है आपको पता होना चाहिए नया एटीएम का पिन कैसे बनाएं या नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें तो यह भी आपको जानकारी देने वाला हूं ताकि आप एटीएम की फुल जानकारी जान सके तो चलिए जानते हैं atm ka pin kaise banaye |
- पहले आपको एटीएम मशीन में जाए
- अब आपको अपने एटीएम को एटीएम मशीन में डालना है
- वहां पर आपको भाषा चुनने का ऑप्शन आएगा तो आप अपने हिसाब से आप अपना भाषा को चुन ले
- अब आपको पिन जनरेट का ऑप्शन दिखेगा तो उस पर click करें
- अब आपको वहां पर अपना Register Mobile Number डालना है डालकर सबमिट पर क्लिक कर दें
- आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा ओटीपी को डालकर सबमिट पर क्लिक कर दें
- ओटीपी डालने के बाद आपको पिन बनाने का Option आएगा तो आप अपने हिसाब से आप अपना पिन बना ले
- मैंने जो भी तरीके बताएं यह तरीके थोड़ा इधर उधर हो सकता है तो जो भी ऑप्शन उसमें आए ऑप्शन के हिसाब से सही ऑप्शन चुनकर पिन बनाएं
इस प्रकार से आप एटीएम का पिन काफी आसान तरीका से बना सकते हैं और सुरक्षित तरीका से बना सकते हैं आपको पता ही होगा अगर हम पैसा निकालते हैं तो एटीएम की जरूरत पड़ती है और atm pin की जरूरत पड़ती है तो इस प्रकार से आप एटीएम पिन बनाकर आप अपना सुरक्षित तरीका से पैसे निकाल सकते हैं |
और पढ़ें –
- बिना एटीएम के Google pe कैसे बनाएं
- बिना एटीएम के Paytm कैसे चलाएं
- बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कैसे करे
एटीएम कितने दिन में चालू होता है?
अगर हम बात करें ATM Kitne Din Me Chalu Hota Hai तो आपको बता दूं आपके पास एटीएम मिल जाता है तो आपको पूरी तरह से चालू होने में 24 से 48 घंटे का टाइम लगता है उसके बाद आपका एटीएम पूरी तरह से चालू हो जाता है और जो भी एटीएम के फायदे हैं वह सब फायदे ले सकते हैं आप अपने एटीएम से 24 से 48 घंटे के बाद |
ऐसे टाइम दिया जाता है 24 से 48 घंटा लेकिन उससे पहले ही काफी सारे एटीएम चालू हो जाते हैं | ऐसे बहुत सारे एटीएम होते हैं जो 48 घंटे से पहले ही स्टार्ट हो जाते हैं और कभी-कभी टाइम लग जाता है 48 घंटा अगर आपका एटीएम 24 घंटे के अंदर स्टार्ट नहीं होता है तो 48 घंटा के अंदर स्टार्ट हो जाता है फिर भी आपको कोई दिक्कत आती है तो आप का जिस बैंक में अकाउंट है उस ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं |
एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे?
atm card ka number kaise pata kare यह सवाल लोग गूगल पर काफी ज्यादा सर्च कर रहे हैं तो मैं आपको बता दूं अगर आप एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे की जानकारी जानना चाहते हैं तो एटीएम पर ही एटीएम नंबर लिखा हुआ होता है आप वहां से काफी आसान तरीका से पता कर सकते हैं और मैं आपको बता दूं किसी दूसरे का एटीएम नंबर कैसे पता करे की जानकारी जानना चाहते हैं तो यह इल्लीगल काम है बिना उस आदमी से पूछे उस व्यक्ति का एटीएम कार्ड आप पता करते हैं तो |
dusre ka atm card kaise pata kare कि आप जानकारी जानना चाहते हैं तो आप जिस व्यक्ति का एटीएम कार्ड नंबर पता करना चाहते हैं उस व्यक्ति से बिना पूछे पता करना यह इल्लीगल काम है तो आप इस तरह का काम बिल्कुल भी ना करें अगर आपको अपना एटीएम कार्ड नंबर जानना है तो आपके एटीएम कार्ड पर ही एटीएम नंबर होता है आप वहां से आप अपना एटीएम नंबर पता कर सकते हैं | आप जानकारी जानना चाहते थे एटीएम कार्ड नंबर कहाँ होता है तो अब आपको पता चल गया होगा |
एटीएम कार्ड से मोबाइल नंबर कैसे पता करें?
atm card se mobile number kaise pata kare इसका भी जवाब सिंपल सा है अगर आप किसी दूसरे का एटीएम में कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है जानना चाहते हैं तो उस व्यक्ति से बिना जाने जाना यह इल्लीगल काम है अगर आपको अपना मोबाइल नंबर जानना है तो आप बैंक ब्रांच में जाकर संपर्क कर सकते हैं और वहां से आप पता कर सकते हैं बहुत से लोग सवाल पूछते हैं atm card ka number kahan hota hai तो आपके बैंक में जुड़ा हुआ होता है आपका मोबाइल नंबर |
एटीएम कार्ड नहीं यूज करने पर क्या होगा?
ATM card ka use na karne par kya hota he कि हम बात करें तो अगर आप एटीएम कार्ड यूज नहीं करेंगे तो आप का एटीएम कार्ड कुछ दिनों के बाद बंद हो जाएगा और फिर से आपको चालू कर आना होगा | अगर आप एटीएम कार्ड यूज करना चाहते हैं तो हम सब जानते हैं एटीएम कार्ड एक ऐसा जरिया है जिसके जरिए पैसे का लेनदेन के लिए Use किया जाता हैं |
तो बात पैसे की होती है तो अगर आप यूज़ नहीं करते हैं एटीएम कार्ड को तो एटीएम कुछ दिनों के बाद बंद हो जाता है बैंक को लगने लगता है कि शायद वह एटीएम कार्ड खाता धारक के हाथ में ना हो या कहीं पर गुम हो गया हो इस तरह से अनेक बात होते हैं या खाताधारक यूज ही नहीं करना चाहता है तो चालू रखने से उसका कोई फायदा नहीं है |
अगर चालू होगा तो कोई दूसरा व्यक्ति उसका गलत इस्तेमाल कर लेगा इसलिए एटीएम कार्ड खाताधारक यूज नहीं करता है | तो एटीएम कार्ड को बंद कर दिया जाता है और आप यूज़ करना चाहते हैं तो बैंक से संपर्क कर सकते हैं |
ATM Machine की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी होती है?
एटीएम मशीन की सुरक्षा की जिम्मेदारी एटीएम लगाने वाले कंपनियों की होती है मार्केट में ऐसे काफी सारी कंपनी है जो एटीएम मशीन लगाती है तो एटीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी एटीएम लगवाने वाले कंपनी की होती है | एटीएम के पास आप देखते ही होंगे एक पुलिस हमेशा रहता है ताकि कोई भी व्यक्ति को पैसे निकालने में दिक्कत ना आए और एटीएम की रक्षा करता रहता है |
और वह गार्ड एटीएम मशीन की तो देखभाल करता ही है इसके अलावा कोई दिक्कत ना हो किसी के साथ और किसी का पैसा फसना जाए एटीएम में इस तरह के अनेक बातों का ध्यान रखता है अगर आप एटीएम कार्ड में जाते हैं तो आपको कोई दिक्कत आती है तो आप उस पुलिस ऑफिसर से पूछ सकते हैं |
एटीएम के 6 अंक कौन से फोन पे पर डाले जाते हैं?
अगर आप फोन पे Use करना चाहते हैं तो आपको phone pe में अकाउंट बनाना होता है | अकाउंट बनाने के लिए आपको बैंक अकाउंट ऐड करना होता है | उसी में 6 digit का जो आपके एटीएम कार्ड पर नंबर होता है जो लास्ट के नंबर होते हैं वह लास्ट के नंबर डाले जाते हैं और जो आप MOBILE Number Link किए होंगे Bank Account से उस पर otp send किया जाता है आपको बैंक वेरीफाई करने के लिए |
ओटप नंबर डालेंगे तो आपका बैंक अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा और आप अपने अकाउंट से फोन पे के जरिए पैसे का लेनदेन कर सकते हैं | इसके अलावा इसी तरह से आप Googpe pe , paytm जैसे apps से भी अपने अकाउंट को वेरीफाई कर के पैसे का लेन देन काफी आसान तरीका से अपने मोबाइल से कर सकते हैं |
अगर ATM खो जाये तो उसकी शिकायत कहा करे?
ATM Kho Jaye To Kya Karen इसका जानकारी आपको होना चाहिए अगर आप एटीएम यूज करते हैं तो सबसे पहले आप का एटीएम खो जाता है तो आप बैंक में जाकर एटीएम खो जाने का एप्लीकेशन दे सकते हैं अगर आपका बैंक दूर है तो आप कस्टमर केयर को भी कॉल कर सकते हैं और वहां से अपना एटीएम कार्ड बंद करा सकते हैं ताकि आपके एटीएम से कोई दिक्कत ना हो |
अगर आप एटीएम use कर रहे हैं तो आपको इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए ताकि आपका एटीएम गुम हो जाता है तो आप बैंक में या जिस बैंक का आपका अकाउंट है उस बैंक के कस्टमर केयर से बात कर कर अपना एटीएम कार्ड बंद करा ले या किसी और के भी साथ यह हो जाता है तो आप उन्हें बता सकते हैं यह तरीके |
ATM Cards कैसे बनाये जाते हैं?
हम सब का बैंक में अकाउंट होता है और हम सब एटीएम कार्ड लेकर यूज करते हैं लेकिन क्या आपको पता है एटीएम कार्ड बनाया कैसे जाता है की जानकारी अगर आप नहीं जानते हैं तो आइए इसके बारे में जानते हैं और क्या आपको पता है इतने सारे कस्टमर होते हैं तो सबका अलग-अलग एटीएम होता है तो सबका कैसे काम करता है आइए जानते हैं |
एटीएम बनाने की शुरुआत होती है किस कलर में कार्ड बनेगा और 3D डिजाइनिंग के हिसाब से इसके बाद मशीन में ink डाली जाती है और एटीएम कार्ड का जो कार्ड होता है उसे तैयार किया जाता है | मैं आप के जानकारी के लिए बता दूं यह मशीन इतनी फास्ट है कि काफी कम समय में काफी ज्यादा प्रिंट निकाल देती है |
जब कार्ड प्रिंट हो जाता है तब उसे चेक किया जाता है सही प्रिंट हुआ है या नहीं इस कार्ड में एक चिप लगाया होता है जो आपके बैंक से लिंक होते हैं वह चेक करता है आपका अकाउंट है या नहीं और इसके बाद आपका अकाउंट मिल जाता है तो आपसे पिन डालने को कहता है |
पिन डालने के बाद आप अगर बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप बैलेंस चेक कर सकते हैं या इसके अलावा कैश विड्रोल करना चाहते हैं तो कैश विड्रोल कर सकते हैं या इसके अलावा आप पैसे जमा करना चाहते हैं तो पैसे जमा कर सकते हैं या आप किसी सामान की खरीदारी करना चाहते हैं ऑनलाइन या ऑफलाइन तो वह कर सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए इस वीडियो को देखें |
एटीएम कैसे चेक करें बना है या नहीं?
मैं आपको बता दूं अगर आप जानना चाहते हैं ATM Card का Status कैसे Check करें की जानकारी तो | पहला तरीका है आप जिस बैंक में अकाउंट खुलवा है यानी के आप का जिस बैंक में ब्रांच है उस ब्रांच में जाकर संपर्क कर सकते हैं | वहां से आपको पता चल जाएगा आपका एटीएम कार्ड बना है या नहीं या एटीएम कार्ड का स्टेटस आप वहां से जान सकते हैं |
और दूसरा तरीका है आप जिस बैंक में अकाउंट खोले हैं उस बैंक के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं वहां से भी आपको पता चल जाएगा आपका एटीएम के बारे में आपका एटीएम कार्ड बना है या नहीं और इसके अलावा और भी कई सारी जानकारी जिसके बारे में आप जानकारी जानना चाहते हैं | आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं या आप अपने bank branch से भी जाकर बात कर सकते हैं |
बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले?
अगर आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालना चाहते हैं तो इसके अलावा कोई सारे तरीके से पैसे निकाल सकते हैं जैसे बैंक के एप के जरिए पैसे निकाल सकते हैं और नेट बैंकिंग के जरिए पैसे निकाल सकते हैं | इसके अलावा यूपीआई के जरिए पैसे निकाल सकते हैं | इस तरह के कई सारे तरीके हैं जिस तरीके का आप यूज कर कर बिना एटीएम के पैसे निकाल सकते हैं |
अगर आप कंप्लीट आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं बिना एटीएम के पैसे कैसे निकाले कि तो इसके ऊपर मैं पहले से ही एक कंपलीट आर्टिकल लिख रखा हूं | इस आर्टिकल को पढ़कर आप कंप्लीट जानकारी जान सकते हैं बिना एटीएम के पैसे कैसे निकाला जाता है कि तरीके के बारे में और इसके अलावा और भी कई सारी जानकारी | तो जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें |
पहली बार एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
sbi atm card kitne din me aata hai या एटीएम कार्ड कितने दिन में आएगा की जानकारी आप जन चुके है जैसे मैंने ऊपर में बताया है | अगर आप अच्छे से नहीं जाने हा तो ऊपर में आर्टिकल को पढे और इसके अलावा और भी जानकारी दी है | अगर आप atm card use कर रहे है या करना चाहते है तो वो सब जानकारी आप को जाननी चाहिए |
अब चाहिलए जानते है पहली बार एटीएम कैसे यूज़ करें के बारे में जानकारी | तो मै आप को बात दूँ जब पहली बार आप के पास एटीएम कार्ड आये तो एटीएम कार्ड जिसमें रखा कर आता है उसके अंदर काफी सारे पेपर होते हैं उस पेपर को आपको पढ़नी चाहिए |
क्योंकि अगर आप पहली बार एटीएम कार्ड यूज कर रहे हैं और आपको किसी चीज का नॉलेज नहीं है एटीएम के बारे में तो आपको वह पढ़ना जरूरी हो जाता है | ताकि आप बेहतर तरीके से उस एटीएम कार्ड के बारे में जान सके उसको कैसे यूज़ करना है और कैसे रखना है और इसके अलावा और भी कई सारे डिटेल्स उसमें दिए होते हैं जिसके बारे में आपको जान नहीं चाहिए |
नया एटीएम कैसे चालू करें या pahli bar atm kaise chalaye के बारे में अगर आप कंप्लीट आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं | इसके ऊपर मैं कंप्लीट आर्टिकल लिख दूंगा | ताकि आप और बेहतर तरीके से जान सके पहली बार एटीएम कार्ड कैसे इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आप सिक्योर रहें और आपका एटीएम से कोई धोखाधड़ी न कर सके |
FAQ
इंडिया में एटीएम की शुरुआत 1987 में हुई
एटीएम का आविष्कार John Shepherd-Barron ने किया था |
एटीएम कार्ड का नंबर 16 अंकों का होता है |
एटीएम कार्ड 7 दिन से लेकर 15 दिन के बीच आ जाता है |
एचएसबीसी बैंक में पहला एटीएम कार्ड लगा था |
और पढ़ें –
- डेबिट कार्ड किसे कहते हैं
- Credit Card क्या है जाने पूरी जानकारी
- डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर क्या होता है
- मनी ट्रांसफर कैसे करे हिंदी में
- Airtel Axis Bank Credit Card क्या है
- एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है
- ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे
- क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले
- मोबाइल नंबर से पैसे कैसे निकाले
- बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं
सारांश
यह थे एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है और एटीएम कार्ड से जुड़ी कुछ जानकारी एटीएम कार्ड के बारे में आपको जानना चाहिए आपको कैसा लगा sbi atm kitne din me aata hai की यह लेख आप हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं उम्मीद करता हूं आपको अच्छा लगा होगा एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है की जानकारी |
एटीएम कितने दिन में आएगा की इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स और सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें ताकि और लोग जान सके एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है और एटीएम कार्ड की और भी कई सारी जानकारी |
मेरा नाम अशरफ कमाल है मैं इस ब्लॉग का मालिक हूं और मैं इस ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखता हूं इस ब्लॉक का एक ही मकसद है हिंदी भाषा में बेहतर से बेहतर लोगों को नॉलेज दी जाए | इस ब्लॉग के बारे में और जानने के लिए About Us Page को चेक करें |
Yes
SBI, ATM APPLAY BRANCH SE KIYE, LEKIN NAHI MOBILE PER MASSAGE AAYA KAISE CHECK KARE KI APPLY HUA KI NAHI PLESE HELP ME
बैंक ब्रांच में जाकर पता कीजिए या एसबीआई के हेल्पलाइन नंबर पर बात कर सकते हैं वहां से पता चल जाएगा
बहुत ही उपयोगी जानकारी है! मुझे भी अपने नए ATM कार्ड का इंतजार है। क्या कोई विशेष प्रक्रिया है जिससे इसे जल्दी प्राप्त किया जा सके? 2025 में ATM कार्ड आने की अवधि जानकर अच्छा लगा। धन्यवाद!