सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में क्या अंतर है अगर आप नहीं जानते हैं तो चलिए मैं आपको बेहतर तरीका से समझाता हूं saving account of current account mein kya Antar hai अगर आपका Bank में Account है तो आपको पता होना चाहिए आपका कौन सा Account है Bank में | ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता है तो चलिए मैं आपको बेहतर तरीका से समझाता हूं current account or saving account mein kya Antar hai |
Saving Account हर एक आम आदमी के पास होता है जिसमें अपने कमाई के पैसे को रखता है अगर आप का भी Account Bank में होगा तो Saving Account ही होगा Saving Account कई प्रकार के होते हैं |जैसे Regular savings account, salary savings account, senior citizen saving account, minor savings account, Jan Dhan saving account,यह सब अकाउंट के अलग-अलग रूल और Policy है सब में मिनिमम Balance रखने का भी रूल्स अलग-अलग है |
इसी तरह Current Account में भी अलग अलग Account होता है जैसे Regular Current account, Gold Current Account, Diamond Current Account, Platinum Current Account, सब करंट अकाउंट का रूल अलग अलग होता है |किसी Business चलाने के लिए उपयोग किया जाता है यह अकाउंट किसी व्यक्ति के नाम पर नहीं Open होता है अगर कोई Business चलाना चाहता है तो Business के नाम पर Open होता है Current Account में Unlimited पैसे का लेन देन कर सकते हैं |
Current Account किसी Business के लिए बहुत ही जरूरी होता है इस अकाउंट से बिजनेस के पैसे का लेनदेन किया जाता है Current Account में Service की ज्यादा सुविधा दी जाती है |चलिए जान लेते हैं Saving Account और Current Account में क्या अंतर है |
Saving Account क्या होत है?
- सेविंग अकाउंट हर एक आदमी ओपन करा सकता है
- सेविंग अकाउंट अपने पर्सनल यूज़ के लिए ओपन कराया जाता है
- सेविंग अकाउंट में जो भी आदमी कमाता है अपनी कमाई के पैसों को रख सकता है
- सेविंग अकाउंट अपने खुद के नाम पर Open कराया जाता है
- सेविंग अकाउंट में हम ज्वाइन अकाउंट ओपन करा सकते हैं
- सेविंग अकाउंट में आप पैसे का लेनदेन लिमिट में कर सकते हैं
- अदर बैंक से 3 बार पैसे का लेन देन कर सकते हैं
- सेविंग अकाउंट में आप अपनी लिमिट से ज्यादा पैसे का लेनदेन करते हैं तो आपको बैंक को Charge देना पड़ सकता है
- Saving अकाउंट में intrest मिलता है
- सेविंग अकाउंट में ओवरड्राफ्ट का फैसिलिटी नहीं मिलता है जैसे saving account में जितना पैसा जमा है उतना ही पैसा निकाल सकते हैं
- Saving अकाउंट में एक मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी होता है हर बैंक का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना अलग अलग होता है आप अपने बैंक से पता कर ले
- अगर आप वह मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करते हैं तो आपको चार्ज देना पड़ सकता है
- Saving अकाउंट में नेट बैंकिंग की सुविधा मिलती है
- सेविंग अकाउंट में एटीएम की भी सुविधा मिलती है
- सेविंग अकाउंट में 4% से लेकर 6% तक का इंटरेस्ट मिलता है
- सेविंग अकाउंट में अगर आप मिनिमम बैलेंस मेंटेन करके रखते हैं तो आपको अच्छा इंटरेस्ट मिलता है
- सेविंग अकाउंट में बहुत सारे बैंक आपको इंश्योरेंस ऑफर करते हैं
- सेविंग अकाउंट में अगर आप ज्यादा पैसा रखते हैं तो आपको ज्यादा इंटरेस्ट मिलता है
- आप अपने सेविंग अकाउंट के एटीएम कार्ड को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आप इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे :- मोबाइल रिचार्ज गैस बुकिंग लाइट बिल इत्यादि जैसे काम कर सकते हैं
- saving अकाउंट में चेक बुक भी मिलता है
- saving अकाउंट पांच प्रकार के होते हैं
(a). Regular saving account
(b). Salary saving account
(c). Senior citizen saving account
(d). Minor savings account
(e). Jan Dhan saving account
Current Account क्या होता है?
- Current account बिजनेस चलाने के लिए ओपन किया जाता है
- Current account हर कोई ओपन नहीं करा सकता है
- Current account business के नाम पर ओपन करा सकते हैं
- Current account मे एक से ज्यादा मालिक को भी जोड़ा जाता है
- Current account को सरकारी बिजनेस या प्राइवेट बिजनेस के नाम पर खुलवा सकते हैं
- Current account को किसी व्यक्ति के नाम पर नहीं खुलवा सकते हैं यह करंट अकाउंट किसी बिजनेस के नाम पर या किसी प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर, या किसी संस्था के नाम पर ही खुलवा सकते हैं
- Current account मे अनलिमिटेड पैसे का लेनदेन कर सकते हैं
- Current account मे एटीएम कार्ड से भी अनलिमिटेड पैसे का लेन देन कर सकते हैं
- Current account मे कोई भी इंटरेस्ट नहीं मिलता है
- Current account मे ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी मिलता है जैसे आपके अकाउंट में ₹10,000 है तो 10,000 से ज्यादा पैसा निकाल सकते हैं लेकिन जितना भी ज्यादा पैसा निकाल लेंगे आपको बाद में चुकाना पड़ेगा इंटरेस्ट
के हिसाब से - Current account मे मिनिमम बैलेंस रखना पड़ता है हर बैंक का मिनिमम बैलेंस अलग-अलग होता है जितना मिनिमम बैलेंस रखने का ज्यादा होता है उतना ही आपको सर्विस अच्छा देता है
- Current account मे चेक बुक मिलता है
- Current account मे नेट बैंकिंग की भी सुविधा मिलती है
- Current account मे एटीएम भी मिलता है
- Current account मे पैसा जमा करना और पैसा निकालना आसान हो जाता है
- Current account वाले को लोन लेने में भी बैंक हेल्प करता है
- Current account मे अलग-अलग सिटी से पैसे का लेन देन कर सकते हैं
- Current account चार प्रकार के होते हैं
(a) Regular current account
(b) Gold current account
(c) Diamond current account
(d) Platinum current account
सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
saving account Mein Kitna Paisa Rakh sakte hain की बात करें तो अगर आप कोई बिजनेस कर रहे हैं तो आप करंट अकाउंट खोलिए और साथ में जीएसटी भी ले सकते हैं | अगर हम बात करें saving account में कितना पैसा रख सकते हैं तो ऐसे बताया जाता है 10 लाख से ऊपर लेनदेन करने पर आपको इनकम टैक्स का नोटिस आ सकता है |
अगर आप कोई बिजनेस कर रहे हैं तो करंट अकाउंट खुलवाया और साथ में जीएसटी ले ताकि आपको कोई भी प्रॉब्लम आगे चलकर ना हो | सेविंग अकाउंट हर एक व्यक्ति को होता है यानी के हर एक आम व्यक्ति को होता है जिसमें अपने कमाए हुए पैसे को रख सकते हैं और करंट अकाउंट बिजनेस के लिए खोला जाता है |
करंट अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
current account Mein Kitna Paisa Rakh sakte hain की बात करें तो आप इसमें जितना चाहे उतना पैसा रख सकते हैं | यानी के करंट अकाउंट बिजनेस के लिए ओपन किया जाता है तो आप इसे बिजनेस के लिए ओपन करा सकते हैं अगर आपका कोई भी business है तो और इसमें जितना चाहे उतना पैसे का लेन देन कर सकते हैं |
यानी के आपके पास जीएसटी है और आप करंट अकाउंट खुलवा है या बिजनेस के लिए ही खुलवाए हैं होंगे तो करंट अकाउंट को आप बिजनेस के लिए यूज कर सकते हैं और काफी बेहतर तरीके से इसमें पैसे का लेन देन कर सकते हैं और इसमें काफी अच्छा फैसिलिटी भी दिया जाता है करंट अकाउंट में तो आप किस बैंक में खुलवा रहे हैं यह आपके ऊपर हैं |
और पढ़ें –
- डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर क्या होता है
- मनी ट्रांसफर कैसे करे
- एटीएम से कितनी बार पैसे निकाल सकते हैं
- ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे
- बिना बैंक जाए पैसे कैसे निकाले
- बैंक में अकाउंट कैसे खोले
तो फ्रेंड सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में क्या अंतर है की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी उम्मीद करता हूं और अगर आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट करें सेविंग अकाउंट तो हर एक व्यक्ति के पास होता है लेकिन ज्यादातर सेविंग अकाउंट के बारे में लोग को नहीं पता होता है |
फ्रेंड्स इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और लोगों को इस के बारे में पता चल सके ऐसे मैं अपने वेबसाइट पर और भी कई सारी जानकारी दी है ज्यादा इंफॉर्मेशन के लिए आप हमारे वेबसाइट को चेक कर सकते हैं हम आर्टिकल यहीं पर खत्म करते हैं धन्यवाद |
मेरा नाम शम्स तबरेज़ है मैं इस ब्लॉग का owner हूं और मैं इस ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखता हूं इस ब्लॉग का एक ही मकसद है हिंदी भाषा में बेहतर से बेहतर लोगों तक नॉलेज दी जाए | इस ब्लॉग के बारे में और जानने के लिए About Us Page को चेक करें |