हम सब का अकाउंट बैंक में होता है लेकिन क्या आपको पता है प्राइवेट बैंक कौन कौन सी है अगर आप नहीं जानते हैं तो इस लेख को पढ़ें इस लेख मे जानेंगे List of Private Banks in India 2025 की जानकारी प्राइवेट सेक्टर बैंक तो काफी सारे हैं लेकिन इसे काफी सारे लोग हैं जिन को नहीं पता होता है प्राइवेट बैंक कौन सी है की जानकारी |
तो आइए जानते हैं इंडिया में प्राइवेट बैंक कितना है की फुल जानकारी ताकि आप जान सके प्राइवेट बैंक की जानकारी ऐसे लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं Bharat ka sabse bada private bank kaun sa hai और Bharat ka dusra sabse bada private bank kaun sa hai तो इसका भी हम जानकारी इस लेख में जानेंगे ताकि आप प्राइवेट बैंक की फुल जानकारी जान सके |
आपकी जानकारी के लिए बता दूं Bharat Ka Sabse Bada Bank sbi को माना जाता है लेकिन एसबीआई सरकारी बैंक है ऐसे हम बात करें भारत का सबसे पुराना बैंक कौन सा है तो State Bank of India ही है लेकिन मैं आपको बता दूं प्राइवेट बैंक भी एक जबरदस्त बैंक होता है और इसका सर्विस एक जबरदस्त होता है तो आइए जानते हैं प्राइवेट बैंक कौन सी है की जानकारी |
प्राइवेट बैंक कौन कौन सी है?
इंडिया में प्राइवेट बैंक तो काफी सारे हैं लेकिन मैं आपको इस लेख में प्राइवेट बैंक की जानकारी देने वाला हूं और साथ में ब्रांच की भी जानकारी देने वाला हूं ताकि आप प्राइवेट बैंक की ब्रांच की जानकारी जान सके इसके अलावा स्थापना की भी बात करने वाला हूं इसके अलावा और भी कई सारी जानकारी देने वाला हूं जो private bank से related हो |
तो चलिए जानते हैं भारत में कितने प्राइवेट बैंक है की फूल जानकारी और private bank से related और कई सारी जानकारी जो आप को जानना चाहिए अगर आप का bank में account है तो मैं आपको कुछ ऐसे इंपोर्टेंट बात बताऊंगा जो आपको जानना चाहिए अगर आपका सरकारी बैंक में अकाउंट है या आपका प्राइवेट बैंक में अकाउंट है तो चलिए जानते है |
क्या प्राइवेट बैंक सेफ है?
private bank secure hai की बात करें तो काफी सारे प्राइवेट बैंक है जो काफी सिक्योर है जैसे एचडीएफसी बैंक एक्सिस बैंकआईसीआईसीआई बैंक इस तरह के कई सारे बैंक है जो भारत में काफी अच्छे प्राइवेट बैंक माने जाते हैं तो यह सब बैंक काफी सिक्योर है |
private bank तो काफी सारे हैं सभी बैंक के बारे में सिक्योर है या नहीं इसके लिए तो अच्छे से रिसर्च करना होगा लेकिन कुछ प्राइवेट बैंक है जो काफी पॉपुलर बैंक है आप उन सब बैंकों में अपना अकाउंट खोल सकते हैं और आप जानना चाहते हैं all private bank security के बारे में तो कमेंट जरूर करें चलिए अगला प्राइवेट बैंक की जानकारी जानते हैं |
भारत का पहला प्राइवेट बैंक कौन सा है?
बात करें भारत का सबसे प्राइवेट बैंक कौन सा है तो मैं आपको बता दूं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया काफी पुराना बैंक है लेकिन यह सरकारी बैंक है और प्राइवेट बैंक की बात करें तो इलाहाबाद बैंक को माना जाता है | इलाहाबाद बैंक को पहला निजी बैंक माना जाता है और इसके बाद और भी कई सारे बैंक का है जैसे बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक इस प्रकार के और भी कई सारे बैंक है उसके बाद जो आज के टाइम में भी यह सब बैंक काफी अच्छा इंडिया में चल रहा है अगर आप इसके बारे में और डिटेल में आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं |
भारत में प्राइवेट बैंक की सूची | Private Bankon Ke Naam
आइए जानते हैं List of Private Banks in India 2025 की जानकारी ताकि अब जान सके प्राइवेट बैंक लिस्ट फुल जानकारी प्राइवेट बैंक के नाम के अलावा और भी कई सारी जानकारी जानेंगे जैसे अस्थापना ब्रांच ताकि आप फुल जानकारी जान सके प्राइवेट बैंक की |
No. | Private Bank Name | Establishment ( अस्थापना ) | Branches |
01 | Axis Bank | 1993, Ahmedabad | 4594 |
02 | HDFC Bank | August 1994, india | 5608 |
03 | ICICI Bank | 1994, Vadodara | 5266 |
04 | IndusInd Bank | April 1994, Mumbai | 2015 |
05 | Jammu and Kashmir bank | 01 October 1938 | 1030 |
06 | Karnataka Bank | 18 February 1924 | 875 |
07 | Kotak Mahindra Bank | February 2003 | 1604 |
08 | Bandhan Bank | 2015 | 1147 |
09 | Yes Bank | 2004 | 1070 |
10 | Tamilnad Mercantile Bank | 11 May 1921 | 509 |
11 | South Indian Bank | 29 January 1929 | 935 |
12 | RBL Bank | August 1943 | 435 |
13 | Nainital Bank | 1922 | 160 |
14 | Karur Vysya Bank | 1916 | 811 |
15 | Karnataka Bank | 18 February 1924 | 875 |
16 | IDFC First Bank | October 2015 | 596 |
17 | IDBI Bank | 1 July 1964 | 1884 |
18 | Federal Bank | 23 April 1931, Nedumpuram | 1272 |
19 | Dhanlaxmi Bank | 14 November 1927 | 245 |
20 | DCB Bank | 1930 | 352 |
21 | City Union Bank | 1904 | 702 |
22 | CSB Bank | 26 November 1920, Thrissur | 512 |
Axis Bank
एक्सिस बैंक एक ऐसा Private bank है जिसका सर्विस एक जबरदस्त माना जाता है एक्सिस बैंक इंडिया का सबसे बड़ा बैंक के लिस्ट में टॉप 10 में आता है एक्सिस बैंक की ब्रांच की बात करें तो 9594 है Axis Bank का आस्थापन 1993 में है एक्सिस बैंक में आप ऑनलाइन भी अकाउंट खोल सकते हैं या आप ब्रांच में जाकर भी अकाउंट खोल सकते हैं इस बैंक का सर्विस तो अच्छा आज हाय ही और नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग इसका भी यूज़ करना काफी जल्दी कोई भी व्यक्ति सीख जाता है |
Axis Bank के बारे में जानकारी
Axis Bank, भारत का तीसरा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक, ग्राहकों को व्यापक बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है। 1993 में स्थापित, यह बैंक कॉर्पोरेट, खुदरा, SME, और कृषि वित्त जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं देता है। यह अपने ग्राहकों को नवीनतम तकनीक और डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रसिद्ध है।
Axis Bank की मुख्य विशेषताएं
- स्थापना: 1993
- मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र
- बाजार में स्थिति: भारत का तीसरा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक।
- सेवाओं का क्षेत्र: घरेलू और अंतरराष्ट्रीय।
- शाखाओं की संख्या: 4,700+
- एटीएम की संख्या: 11,000+
- डिजिटल बैंकिंग: मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, और UPI सेवाएं।
Axis Bank द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं
1. व्यक्तिगत बैंकिंग सेवाएं
- बचत खाते (Savings Accounts): विभिन्न प्रकार के बचत खाते।
- फिक्स्ड डिपॉजिट (FD): सुरक्षित निवेश विकल्प।
- लोन सेवाएं: पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन।
- क्रेडिट कार्ड: विभिन्न रिवार्ड और कैशबैक ऑफर्स।
- बीमा सेवाएं: जीवन और स्वास्थ्य बीमा।
2. कॉर्पोरेट बैंकिंग सेवाएं
- नकदी प्रबंधन सेवाएं।
- व्यापार वित्त (Trade Finance)।
- वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट।
- विदेशी मुद्रा सेवाएं।
3. SME और MSME सेवाएं
- ऋण सेवाएं।
- डिजिटल भुगतान समाधान।
- व्यावसायिक विकास के लिए वित्तीय सहायता।
4. डिजिटल बैंकिंग
- Mobile Banking App: 24/7 बैंकिंग सेवाएं।
- Internet Banking: ऑनलाइन खाता प्रबंधन।
- Axis UPI Services: तेज और सुरक्षित भुगतान।
- Quick Pay: त्वरित बिल भुगतान।
Axis Bank की उपलब्धियां
- CSR गतिविधियां: Axis Bank Foundation ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान दिया।
- उत्कृष्ट ग्राहक सेवा: ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए जाना जाता है।
- वित्तीय प्रबंधन: डिजिटल युग में नवीनतम बैंकिंग समाधान।
- ग्लोबल आउटरीच: अंतरराष्ट्रीय शाखाओं के माध्यम से विदेशी सेवाएं।
Axis Bank के फायदे
- व्यापक शाखा नेटवर्क।
- डिजिटल बैंकिंग में उत्कृष्टता।
- प्रतिस्पर्धी ब्याज दर।
- विविध प्रकार के ऋण और क्रेडिट कार्ड विकल्प।
- ग्राहक-केंद्रित बैंकिंग अनुभव।
Axis Bank के बारे में रोचक तथ्य
- यह बैंक 1993 में UTI Bank के रूप में शुरू हुआ था और 2007 में इसे Axis Bank नाम दिया गया।
- इसकी अंतरराष्ट्रीय शाखाएं दुबई, सिंगापुर, और हांगकांग में स्थित हैं।
- बैंक का मोबाइल ऐप “Axis Mobile” ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है।
Axis Bank एक अग्रणी निजी बैंक है जो हर वर्ग के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है। यह बैंक अपनी सेवाओं की गुणवत्ता, डिजिटल बैंकिंग की उत्कृष्टता, और ग्राहक संतुष्टि के लिए प्रसिद्ध है। यदि आप एक भरोसेमंद बैंक की तलाश में हैं, तो Axis Bank आपके लिए सही विकल्प हो सकता है।
axis bank sarkari hai ya private | axis bank government hai ya private
एक्सिस बैंक एक प्राइवेट बैंक है जो काफी बड़ी बैंक है यह एक ऐसा बैंक है जिसका सर्विस काफी जबरदस्त होता है और काफी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं | आप भी चाहे तो इसका सर्विस इस्तेमाल कर सकते हैं और यह प्राइवेट बैंक है जो पूरे इंडिया में यह बैंक चलता है | एक्सिस बैंक सरकारी है या प्राइवेट अब आपको पता चल गया होगा |
HDFC Bank
एचडीएफसी बैंक काफी अच्छा प्राइवेट बैंक माना जाता है इस बैंक का आपको सर्विस काफी जबरदस्त मिलता है HDFC Bank में आप सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट दोनों को खोल सकते हैं आपको पता ही होगा सेविंग अकाउंट एक नॉर्मल व्यक्ति के लिए खोला जाता है और करंट अकाउंट एक बिजनेस के लिए ओपन किया जाता है अगर आप जानना चाहते हैं सेविंग अकाउंट क्या है और करंट अकाउंट क्या है तो इस लेख को पढ़कर आप फुल जानकारी जान सकते हैं |
एचडीएफसी बैंक भारत में निजी बैंक के बड़े लिस्ट में आते हैं एचडीएफसी बैंक का मुख्यालय मुंबई और महाराष्ट्र में है लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं hdfc bank ka full form तो मैं आपको बता दूं एचडीएफसी बैंक का फुल फॉर्म होता है Housing Development Finance Corporation Limited |
एचडीएफसी बैंक का पूरा भारत में ब्रांच की बात करें तो 5608 है एचडीएफसी बैंक की स्थापना 1994 में हुई थी और यह आज के टाइम में बैंक काफी बड़ा बैंक माना जाता है | इस बैंक का यूज काफी लोग इंडिया में करते हैं आपका कौन सा बैंक में अकाउंट है आप हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं |
ICICI Bank
आईसीआईसीआई बैंक प्राइवेट बैंक के लिस्ट में काफी अच्छी बैंक मानी जाती है जैसे मैंने आपको बताया एचडीएफसी एक्सिस बैंक इसी तरह से आईसीआईसीआई बैंक का भी काफी अच्छा नाम है प्राइवेट बैंक के List में आईसीआईसीआई बैंक में आप करंट अकाउंट सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं इस बैंक का सर्विस काफी जबरदस्त माना जाता है आईसीआईसीआई बैंक मोस्ट पॉपुलर बैंक के लिस्ट में आता है ICICI Bank की स्थापना 1994 में हुआ था और आईसीआईसीआई बैंक का ब्रांच कितना है भारत में की बात करें तो 5266 है |
आईसीआईसीआई बैंक में आप इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का Use कर सकते हैं इसके अलावा इस बैंक से आप क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ले सकते हैं आईसीआईसीआई बैंक में आप व्हाट्सएप चैट के जरिए काफी आसान तरीका से अपने प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं या इसके अलावा आप कस्टमर केयर में भी बात कर सकते हैं या आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर संपर्क कर सकते हैं इस बैंक का काफी लोग यूज़ करते हैं |
icici bank sarkari hai ya private | icici bank private hai ya government
आइसीआइसीआइ बैंक एक प्राइवेट बैंक है जो काफी बड़ा बैंक है और इसका सर्विस काफी अच्छा माना जाता है जो पूरे इंडिया में चलता है | आइसीआइसीआइ बैंक काफी अच्छा बैंक माना जाता है जिसका अक्सर लोग use करते हैं और इसमें अकाउंट खुलवाते हैं और इसका काफी जबरदस्त सर्विस होता है | तो अब आपको पता चल गया होगा icici bank private hai ya sarkari के बारे में जानकारी |
IndusInd Bank – भारत में प्राइवेट बैंक कौन कौन से हैं
इंडस्लैंड बैंक की स्थापना 1994 में हुई है और यह एक काफी अच्छी प्राइवेट बैंक है इस बैंक में आप सेविंग अकाउंट करंट अकाउंट काफी आसान तरीका से खोल सकते हैं आप ऑनलाइन भी खोल सकते हैं या इसके अलावा आप बैंक ब्रांच में भी जाकर खोल सकते हैं |
इंडस्लैंड बैंक ब्रांच की बात करें तो IndusInd Bank की Branch 2015 है इस बैंक में आप नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का सुविधा ले सकते हैं इस बैंक का सर्विस काफी अच्छा माना जाता है |
Jammu and Kashmir bank
जम्मू एंड कश्मीर बैंक की स्थापना 1 अक्टूबर 1938 में हुआ था और लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं jammu and kashmir bank swift code तो मैं आपको बता दूं जम्मू एंड कश्मीर बैंक का स्विफ्ट कोड है JAKAINBBSRI | Jammu and Kashmir bank की ब्रांच की बात करें तो 1030 है | जम्मू एंड कश्मीर बैंक के बारे में और डिटेल्स में आर्टिकल चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें ताकि हम इसके ऊपर एक कंप्लीट आर्टिकल लिख सकें |
Karnataka Bank
Karnataka Bank की स्थापना 18 फरवरी 1924 में हुआ | इस बैंक के टोटल ब्रांच की बात करें तो 875 है | बैंक में आप इंटरनेशनल पेमेंट की भी सुविधा है आप इंटरनेशनल पेमेंट का लेनदेन कर सकते हैं और इस बैंक का स्विफ्ट कोड है KARBINBB |
Kotak Mahindra Bank
Kotak Mahindra Bank भी काफी जबरदस्त बैंक मानी जाती है | kotak mahindra bank customer care number 1860 266 2666 और कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना फरवरी 2003 में हुआ था और कोटक महिंद्रा बैंक की टोटल ब्रांच की बात करें तो 1603 है |
इस बैंक का मुख्यालय मुंबई और महाराष्ट्र में है प्राइवेट बैंक की लिस्ट में कोटक महिंद्रा बैंक काफी अच्छा बैंक माना जाता है | यह बैंक भारत में काफी अच्छा सर्विस देता है और काफी लोगों का इस बैंक में अकाउंट है और काफी अच्छा भारत में यह बैंक चलता है |
Bandhan Bank
बंधन बैंक भारत में 23 अगस्त 2015 को खुला और जानना चाहते हैं बेस्ट प्राइवेट बैंक इन इंडिया या प्राइवेट बैंक कौन कौन से हैं तो यह एक प्राइवेट बैंक है | बंधन बैंक अपने ग्राहकों को काफी अच्छा सर्विस देती है और यह बैंक काफी अच्छा माना जाता है | प्राइवेट बैंक नाम लिस्ट में यह बैंक तो आता ही है और मैं आपको बता दूं यह बैंक शहर और गांव दोनों जगह है |
इस बैंक का सर्विस काफी जबरदस्त माना जाता है | मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं | बंधन बैंक ने 2025 में 105 शाखा खुला है और 24 राज्यों में 50 एटीएम लगवाया है | बंधन बैंक के चेयरमैन का नाम है अशोक लाहिर | बंधन बैंक पहले कंपनी थी माइक्रो फाइनेंस कंपनी |
बाद में यह बैंक बन गया | इस बैंक का मुख्यालय कोलकाता और पश्चिम बंगाल में है | अगर आप इस बैंक के बारे में और डिटेल जानना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं | मैं इसके ऊपर एक कंपलीट आकर कर लिख दूंगा |
Yes Bank
यस बैंक में आज के टाइम में काफी लोगो का अकाउंट होता है और यस बैंक की स्थापना 2004 में हुआ था | इस बैंक का मुख्यालय मुंबई और महाराष्ट्र में है | और आप जानना चाहते हैं private bank kaun kaun si hai या best bank in india तो यह एक प्राइवेट बैंक की है | इस बैंक का शाह की बात करें तो 1000 से ऊपर इस बैंक का शाखा भारत में है |
इस बैंक का आपको सर्विस काफी अच्छा मिलेगा आप इस बैंक में काफी आसान तरीका से अकाउंट खोल सकते हैं | अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर या आपको कोई भी जानकारी चाहिए तो आप इस बैंक के कस्टमर केयर से बात कर सकते हो | वहां से आपको जानकारी मिल जाएगी |
Tamilnad Mercantile Bank
tamilnad mercantile bank की बात करें तो इस बैंक की स्थापना 11 मई 1921 को हुई थी और इस बैंक के ब्रांच की बात करें तो 509 है | और आप जानना चाहते हैं private bank kon kon se h या प्राइवेट बैंक नाम लिस्ट तो यह एक प्राइवेट बैंक की है |
इस को बैंक को शॉर्टकट में TMB के नाम से भी जाना जाता है तो आपको पता चल गया होगा Tamilnad Mercantile Bank क्या है कि जानकारी और इसके बारे में और कंप्लीट जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं मैं इसके ऊपर एक कंप्लीट आर्टिकल ही दूंगा |
South Indian Bank
अगर आप जानना चाहते हैं india best private bank या सबसे अच्छी बैंक कौन सी है तो यह एक प्राइवेट बैंक ही है | इस बैंक की स्थापना 29 जनवरी 1929 में हुआ था | मैंने आपको पहले ही बताया यह बैंक एक प्राइवेट बैंक है और काफी अच्छा बैंक माना जाता है इस बैंक को |
इस बैंक का ब्रांच की बात करें तो लगभग 1000 से ऊपर बैंक ब्रांच है और इसके बारे में और कंप्लीट आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं | मैं इसके ऊपर एक कंप्लीट आकर करने के लिए लूंगा और आपके मन में कोई टॉपिक है या कोई सवाल है तो नीचे जरूर लिखें ताकि हम उसके ऊपर एक कंपलीट आर्टिकल लिख सकें | इसी तरह की और जानकारी जानना चाहते हैं तो Banking Category check करें |
RBL Bank
प्राइवेट बैंक नाम लिस्ट जानना चाहते हैं तो यह एक प्राइवेट बैंक है | इस बैंक की स्थापना की बात करें तो 1943 में हुआ था | आरबीएल बैंक का मुख्यालय मुंबई और महाराष्ट्र में है | इस बैंक में काफी अधिक खाता धारक हैं जो इस बैंक का यूज करते हैं और यह बैंक काफी अच्छा बैंक माना जाता है |
अगर आप इस बैंक के बारे में और कंप्लीट जानकारी जानना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं | मैं इसके ऊपर एक कंपलीट आर्टिकल लिख दूंगा और इसके अलावा कोई और जानकारी जानना चाहते हैं तो वह भी हमें नीचे कमेंट करें | ताकि हम उसके ऊपर कंप्लीट कर लिख सकें यह आपका कोई सवाल है तो सवाल भी लिखे ताकि आपको सवाल का जवाब मिल सके |
प्राइवेट बैंक के फायदे
दोस्तों प्राइवेट बैंक के बहुत से फायदे होते हैं सरकारी बैंक से ज्यादा इसका सर्विस अच्छा होता है प्राइवेट बैंक आपको जल्दी लोन दे देता है जैसे होम लोन कार लोन एजुकेशन लोन इत्यादि यह सब लोन आपको प्राइवेट बैंक में जल्दी मिल जाता है |
प्राइवेट बैंक के नुकसान
हम बात करें प्राइवेट बैंक के नुकसान के बारे मे तो प्राइवेट बैंक के कोई खास नुकसान नहीं होते हैं मेरे हिसाब से इस प्राइवेट बैंक में आपको अच्छा सर्विस दिया जाता है नेट बैंकिंग से लेकर ऐसी कोई भी सर्विस हो प्राइवेट बैंक की बात करें तो एचडीएफसी आईसीआईसीआई बैंक यह सब जो बड़ा बैंक है |
इन सब बैंक में आप अपना अकाउंट ओपन करेंगे तो आपको ज्यादा दिक्कतें नहीं होंगी आपको काम कराने में आपका जल्दी काम हो जाता है अगर आपको इन सब बैंकों में कोई दिक्कत हुई है तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं ताकि मैं जान सकूं आपको क्या क्या दिक्कत हुई है |
अब तक कितने सरकारी बैंकों को प्राइवेट किया गया?
दरअसल बात हो रही है 4 बैंकों को सरकारी से प्राइवेट करने के जिसमें से पहला नाम है बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) और दूसरा नाम है बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India- BOI) और तीसरा नाम है इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) और चौथा नाम है सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) इन सब बैंकों के बारे में बात की जा रही है सरकारी से प्राइवेट करने की |
सरकारी और प्राइवेट बैंक में क्या फायदा है?
Sarkari aur private bank mein kya Antar hai की बात करें तो ऐसे अंतर तो काफी सारे हैं जिसमें पहला अंतर की बात करें तो सरकारी बैंक सरकार के द्वारा चलाया जाता है उस पर पूरा अधिकार सरकार का होता है और प्राइवेट बैंक में किसी व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है तो प्राइवेट बैंक पर अधिकार जो व्यक्ति चला रहा है उसका होता है |
इसके अलावा अगर कोई प्राइवेट बैंक चला रहा है तो उस पर काफी कुछ करना होता है यानी के अगर वह बैंक इंडिया में चल रहा है तो इंडिया के हिसाब से चलना होता है यानी के हर चीज इंडिया के हिसाब से होना चाहिए और उसका फायदा सरकार को भी होता है | इसके अलावा अगर सरकारी बैंक है तो वह सरकार का ही होता है तो उस पर पूरा अधिकार सरकार का ही होता है |
Difference Between Government Bank And Private Bank In Hindi समझ में आ गया होगा इसके अलावा और भी कई सारे फायदे हैं सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक है तो आप इसके बारे में कंप्लीट आर्टिकल चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं | इसके ऊपर मैं एक कंपलीट आर्टिकल लिख दूंगा जिसे आप जान पाएंगे सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक में क्या अंतर है कि |
भारत का प्राइवेट बैंक कौन सा है?
bharat mein private bank kitne hai या bharat mein private bank kaun kaun sa hai की बात करें तो जैसे मैंने आर्टिकल में ही बताया है एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक इस तरह के और भी कई सारे बैंक का नाम बताएं हैं तो यह सब प्राइवेट बैंक हैं और यह सब बैंक काफी जबरदस्त बैंक है इसका सर्विस काफी जबरदस्त मारा जाता है और भारत में काफी अच्छे-अच्छे प्राइवेट बैंक है |
प्राइवेट बैंक लोन ट्रांसफर पर कितने प्रतिशत तक चार्ज ले सकती हैं?
private bank loan charges in hindi की बात करें तो सरकारी बैंक तो काफी सारे हैं लेकिन हर बैंक का अलग-अलग लोन देने का और लोन का चार्ज होता है तो आप जिस भी सरकारी बैंक से लोन लेना चाहते हैं | उस बैंक से जाकर बात कर सकते हैं आपको पूरी जानकारी वहीं से मिल जाएगी आपके मन में कोई सवाल हो तो उनसे पूछ सकते हैं |
या आप बैंक नहीं जाना चाहते हैं आपको बैंक दूर लग रहा है तो आप जिस भी बैंक से लोन लेना चाहते हैं उस बैंक के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं वहां से भी आपको जानकारी मिल जाएगा या इसके ऊपर एक आर्टिकल चाहते हैं तो नीचे कमेंट जरूर करें |
क्या आज से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्राइवेट हो चुका है?
ऐसे काफी सारे बैंक सरकारी बैंक है जो प्राइवेट हुए हैं तो लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं क्या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी सरकारी से प्राइवेट हुआ है तो मैं जानकारी के लिए बता दूं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सरकारी बैंक ही है अभी और भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को ही माना जाता है |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक ऐसा बैंक है जो काफी ज्यादा इंडिया में चलता है और जानना चाहते हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट कैसे खोलें तो इस आर्टिकल को पढ़े और आप जानना चाहते हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बैलेंस कैसे चेक करें तो इस आर्टिकल को पढ़े और आप जानना चाहते हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की और भी जानकारी तो नीचे कमेंट कर सकते हैं | मैं इसके ऊपर एक कंपलीट आर्टिकल लिख दूंगा |
लोन लेने के लिए प्राइवेट बैंक लिस्ट
ऐसे काफी सारे प्राइवेट बैंक है जो लोन प्रदान करती हैं अगर आप भी प्राइवेट बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं मैंने इस आर्टिकल में काफी सारे प्राइवेट बैंक बताए हैं उन सब बैंकों में आप लोन ले सकते हैं | लोन लेने से पहले आप बैंक ब्रांच में जाकर बात कर सकते हैं या इसके अलावा इसके कस्टमर केयर से भी बात कर सकते हैं |
कोई भी बैंक हो आपको लोन लेना हो तो उसके बारे में कंप्लीट जानकारी के लिए एक बार ब्रांच जरूर जाएं ताकि आपका जो भी क्वेश्चन हो उनसे पूछ ले या इसके अलावा कस्टमर केयर से भी बात करें उसके बाद ही आप लोन के बारे में सोचे | लोन लेने से पहले यह सब जरूर सोचे किस तरह से हमें पैसे चुकाना है और कितने दिन में चुकाना है और आप कौन सा लोन ले रहे हैं इन सब बातों को अच्छी तरह से समझ ले उसके बाद ही लोन के बारे में सोचें |
प्राइवेट में सबसे अच्छा बैंक कौन सा है?
bharat me sabse accha private bank की बात करें तो जैसे मैंने आर्टिकल में बताया है सब प्राइवेट बैंक अच्छा ही होता है यानी के किसी को कोई प्राइवेट बैंक अच्छा लगता है तो किसी को कोई प्राइवेट बैंक अच्छा लगता है ऐसे हम बात करें इंडिया में सबसे पॉपुलर प्राइवेट बैंक कौन सा है तो मैंने ऊपर में बताया एचडीएफसी बैंक सबसे पॉपुलर के लिस्ट में आता है और इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक सबसे पॉपुलर के लिस्ट में आता है |
और इसके अलावा मैं आपको बता दूं एक्सिस बैंक सबसे पॉपुलर लिस्ट में आता है इसके अलावा और भी कई सारे बैंक है जैसे मैंने ऊपर में बताया है तो आप ऊपर में आर्टिकल को देख सकते हैं और उसकी जानकारी जान सकते हैं | प्राइवेट बैंक तो इंडिया में कई सारे हैं जिसको लोग यूज़ करते हैं और काफी अच्छा यह सब बैंक माना जाता है और यह का सर्विस भी जबरदस्त होता है |
और अगर हम बात करें भारत में सबसे बड़ा बैंक कौन सा है तो एसबीआई को माना जाता है जो यह सरकारी बैंक है और आप कंपलीट आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है इसके बारे में कंप्लीट आर्टिकल तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं इसमें कंप्लीट जानकारी दी गई है भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है कि बारे में और आप जानना चाहते हैं भारत का सबसे पुराना बैंक कौन सा है तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं |
FAQ
Bharat mein private bank kitne hai की बात करें तो जैसे मैंने आर्टिकल में काफी सारे बैंक के नाम बताए हैं जैसे एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक इस तरह के और भी कई सारे बैंकों के नाम बताए हैं पूरी जानकारी के लिए पार्टिकल को पूरा पढ़ें |
4 बैंकों के नाम अभी आते हैं सरकारी से प्राइवेट होने के जैसे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक और डिटेल में जानने के लिए ऊपर में मायने बताए हैं kaun kaun se bank private hone wale Hain की जानकारी और डिटेल में जानने के लिए ऊपर दिए गए आर्टिकल को पढ़ें |
भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक को माना जाता है इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक एक्सिस बैंक यह सब एक काफी बड़ा बैंक है इन सब बैंकों को भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक माना जाता है |
bharat ka dusra sabse bada private bank kaun sa hai की बात करें तो जैसे मैंने आपको बताया भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी है और आईसीआईसीआई बैंक इस तरह के बैंक को माना जाता है तो भारत का दूसरा प्राइवेटबैंक भी इन्हीं सभी बैंकों को ही कहा जाता है | यह सब प्राइवेट बैंक काफी अच्छा बैंक माना जाता है और इनका सर्विस भी काफी जबरदस्त होता है और यह सब बैंक काफी सिक्योर बैंक है |
भारत में प्राइवेट बैंक 21 मानी जाती है 2023 के अनुसार
इने भी पढ़े –
- Account Me Paise Kaise Dalte Hai
- बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं
- बैंक से पैसे कैसे कमाए
- एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है
- बैंक में अकाउंट कैसे खोले
- बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कैसे
- Airtel Axis Bank Credit Card
- एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है
- RBI क्या है और फूल फ़ॉर्म जाने
सारांश
यह थे जानकारी प्राइवेट बैंक कौन कौन सी है की उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट में जरूर पूछें इसी तरह की और जानकारी जानना चाहते हैं तो बैंकिंग कैटेगरी को चेक करें और अगर आपके मन में कोई टॉपिक है तो आप हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं | इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि और लोग जान सके भारत में कितने प्राइवेट बैंक है की जानकारी और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा प्राइवेट बैंक लिस्ट इन इंडिया की जानकारी जान सके इसमें इतना ही धन्यवाद |
Freebazaarindia.com एक ऐसा ब्लॉग है जहां पर हिन्दी में जानकारी दी जाती है | अगर आप का कोई सवाल हो तो Comment Box में पूछ सकते है या Social Media पर भी पूछ सकते है |