हेलो फ्रेंड्स नमस्कार इस लेख में हम जानेंगे imps kya hai और भी इससे जुड़ी काफी सारे सवालों के जवाब जानेंगे जैसे IMPS का काम क्या है, IMPS से पैसे कैसे भेजे, दोस्तों ऐसी काफी सारे सवालों के जवाब इस लेख में आपको देने वाला हूं तो फ्रेंड्स इस लेख को आप पूरा कंपलीट पढ़ते है तभी आप इस IMPS का full form जान पाएंगे तो फ्रेंड चलिए हम एक-एक करके जान लेते हैं आई एम पी एस की एक-एक करके पूरी जानकारी |
IMPS क्या होता है?
आइएमपीएस पैसा ट्रांसफर करने का एक ऐसा जरिया है जो एक Bank Account से दूसरे बैंक के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया जाता है आइएमपीएस काफी सिक्योर प्लेटफार्म मानी जाती है इसे पैसा ट्रांसफर करने में कोई दिक्कत नहीं होती है |
दोस्तों अगर हम NEFT और RTGS से अगर हम पैसा ट्रांसफर करते हैं तो थोड़ा समय लगता है पैसा Bank Account में जाने में लेकिन अगर हम IMPS से पैसा ट्रांसफर करेंगे तो immediately पैसा ट्रांसफर हो जाता है दोस्तों अगर हम सिंपल भाषा में आपको बताएं कि IMPS in Hindi की जानकारी तो आइएमपीएस के जरिए आप तुरंत पैसे का ट्रांसफर कर सकते हैं एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक के अकाउंट में |
IMPS से पैसे कैसे भेजें?
तो चलिए अब हम बात कर लेते हैं आइएमपीएस के जरिए हम कैसे पैसे ट्रांसफर करे दोस्तों अगर आपका बैंक में अकाउंट है तो यह सब जानना आपके लिए जरूरी हो जाता है तो चलिए फ्रेंड्स एक-एक करके हम जान लेते हैं |
Video Credit By – Great Indian Khazana
IMPS से IFSC code के जरिए पैसे कैसे ट्रांसफर करें
दोस्तों अगर आप आई एम पी एस से IFSC कोड के जरिए पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं इस तरीके को अपना कर आप काफी आसान तरीके से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं तो चलिए हम यह जान लेते हैं एक-एक करके |
- दोस्तों अगर आप नेट बैंकिंग यूज कर रहे हैं तो नेट बैंकिंग या अगर आप मोबाइल बैंकिंग यूज कर रहे हैं तो मोबाइल बैंकिंग को अपने डिवाइस में लॉगिन करें
- उसके बाद आप फंड ट्रांसफर के ऑप्शन पर जाएं या वहां पर पेमेंट करने का ऑप्शन होगा वहां पर जाए
- अब आपको Ifsc कोड डालने का ऑप्शन मिलेगा और जिस व्यक्ति के बैंक अकाउंट में आपको पैसा भेज रहा है उस व्यक्ति का नाम नेम होल्डर में डाल दे
- और भी कुछ डिटेल्स मांगे तो उसमें डाल दे
- अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है जैसे आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपका जो भी मोबाइल नंबर बैंक से लिंक होगा उस पर एक ओटीपी आएगा
- उस ओटीपी को डालकर सबमिट कर दें और आपका पैसा ट्रांसफर हो जाएगा
MMID द्वारा पैसे कैसे ट्रांसफर करें
MMID आईडी के जरिए पैसे ट्रांसफर करना काफी आसान प्रोसेस है चलिए यह भी जान लेते हैं |
- अगर आप MMID आईडी के जरिए पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आपका मोबाइल बैंकिंग होना चाहिए अगर नहीं है तो अपना मोबाइल बैंकिंग बना ले अगर है तो आप मोबाइल बैंकिंग लॉगइन करें
- उसके बाद फंड ट्रांसफर के ऑप्शन पर जाएं
- अब आपको जिस व्यक्ति के पास पैसा ट्रांसफर करना है उस व्यक्ति का Account number, mobile number, MMID code डाले
- अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा
- उस ओटीपी को डालकर सबमिट कर दें
- सबमिट करने के बाद आपका फंड ट्रांसफर हो जाएगा
ATM मशीन के जरिए आइएमपीएस से पैसे कैसे ट्रांसफर करें
चलिए जान लेते हैं एटीएम मशीन के जरिए हम किसी को पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं आइएमपीएस से |
- सबसे पहले आपको एटीएम मशीन में जाना है
- अब अपने एटीएम कार्ड को एटीएम में डालना है
- अब आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करना है और उसके बाद अपना एटीएम पिन डालें
- एटीएम पिन डालने के बाद अब आपको fund ट्रांसफर का ऑप्शन मिल जाएगा उस ऑप्शन पर क्लिक करें
- Fund ट्रांसफर के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आप को imps सिलेक्ट करना है
- अब आपको अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर दिखेगा मोबाइल नंबर पर क्लिक करके beneficiary mobile और MMID number डाल कर आगे बढ़े
- उस के बाद आप जो भी अमाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं उस अमाउंट को डालकर आगे बढ़े
- अब आपको Conform के बटन पर क्लिक कर देना है
- क्लिक करने के बाद अब आपका पैसा ट्रांसफर हो जाएगा और आप जिस भी व्यक्ति के अकाउंट में पैसा भेजना चाहते हैं उस व्यक्ति के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा आपके अकाउंट से डेबिट होकर उस व्यक्ति के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा
तो फिर यह है एटीएम मशीन के जरिए आइएमपीएस से पैसा ट्रांसफर करने का विधि |
Imps Full Form In Banking
IMPS का फूल फॉर्म होता है Immediate Payment Service |
Imps का ट्रांजैक्शन लिमिट होता है क्या?
हां होता है अलग-अलग बैंक का अलग-अलग ट्रांजैक्शन लिमिट होता है और सेविंग अकाउंट का अलग ट्रांजैक्शन लिमिट होता है और करंट अकाउंट का अलग ट्रांजैक्शन लिमिट होता है |
तो फ्रेंड्स यह थे IMPS kya hai और imps full form in banking? की जानकारी उम्मीद करता हूं आपको पसंद आई होगी तो फ्रेंड्स इस लेख को आप अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कर सकते हैं धन्यवाद |
इने भी पढ़े –
Freebazaarindia.com एक ऐसा ब्लॉग है जहां पर हिन्दी में जानकारी दी जाती है | अगर आप का कोई सवाल हो तो Comment Box में पूछ सकते है या Social Media पर भी पूछ सकते है |