Debit Card क्या है इसको जानना आज के टाइम में जरूरी हो गया है ऐसे काफी लोग को नहीं पता होता है Debit Card kya hai और डेबिट कार्ड किसे कहते हैं आज के टाइम में हर बैंक खाता धारी को देता है Debit Card |
चाहे वह Sving Account वाले खाता धारी हो या Current Account वाले खाता धारी हो डेबिट कार्ड का हर बैंक का लिमिट अलग-अलग होता है अगर आपके पास मास्टर कार्ड है या वीजा कार्ड है तो आप कहीं से भी पैसे निकाल सकते हैं डेबिट कार्ड है तो बिना बैंक के लाइन में लगे आप अपने पैसे का लेन देन कर सकते हैं |
Debit Card kya hai | डेबिट कार्ड किसे कहते हैं
Debit Card Bank के द्वारा दिया जाता है यह Card से पैसे का लेन देन करने के लिए दिया जाता है | यह कार्ड प्लास्टिक का होता है यह डेबिट कार्ड से ऑनलाइन कुछ भी खरीदारी कर सकते हैं आप चाहे तो बैंक से जाकर पैसा निकाल सकते हैं या फिर एटीएम में जाकर डेबिट कार्ड से पैसा निकाल सकते हैं जो लोग ज्यादा ट्रैवल करते हैं उनके लिए डेबिट कार्ड का ज्यादा महत्व होता है |
इस कार्ड से ऑफलाइन या ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं इस कार्ड से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं या गैस बुकिंग कर सकते हैं या और भी बहुत सारा काम कर सकते हैं डेबिट कार्ड की सहायता से तुरंत पैसे का लेन देन कर सकते हैं डेबिट कार्ड क्या है इन हिंदी इसके बारे में काफी लोग को नहीं पता होता है तो डेबिट कार्ड क्या है इसे समझना आज के टाइम में बहुत जरूरी हो गया है तो चलिए और काफी बेहतर से समझते हैं |
डेबिट कार्ड से क्या होता है
डेबिट कार्ड से एटीएम में जाकर पैसा निकाल सकते हैं और भी बहुत कुछ का फायदा ले सकते हैं डेबिट कार्ड से ऑनलाइन या ऑफलाइन भी पैसा का लेन देन कर सकते हैं आजकल हर बैंक डेबिट कार्ड देता है अपने खाता धारी को ताकि वह पैसे का लेनदेन कर सके |
Rupay debit card क्या है
Rupay debit card को आप पूरे भारत में इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप बैंक से रुपए कार्ड लेते हैं तो आप अपने पैसे का लेन देन एटीएम कार्ड से कर सकते हैं रुपए डेबिट कार्ड काफी अच्छा डेबिट कार्ड माना जाता है रुपे डेबिट कार्ड 2011 में बना था |
Virtual Debit Card क्या है
वर्चुअल डेबिट कार्ड क्या होता है काफी लोग को नहीं पता होता है चलिए जानते हैं वर्चुअल डेबिट कार्ड क्या है वर्चुअल डेबिट कार्ड को इलेक्ट्रॉनिक कार्ड कहा जाता है या फिर इसे ecard भी कहा जाता है इस Card से Online पैसा का लेन देन कर सकते हैं वर्चुअल डेबिट कार्ड से सीमित पैसे का लेन देन कर सकते है |
Debit Card EMI क्या है
आप जानते होंगे amazon, flipkart जैसा वेबसाइट पर जाकर आप Online खरीदारी कर करते है वैसा ही अगर आपके पास पैसा नहीं है आप कुछ सामान खरीदना चाहते हैं तो EMI पर सामान खरीद सकते हैं और धीरे धीरे Bank के पैसे को चूक सकते हैं |
यह सुविधा ऑफलाइन भी हो सकता है आप जिस भी दुकान से ले रहे हैं उस दुकान से पता लगा सकते हैं मैं उम्मीद करता हूं EMI क्या हैइसका पता लग गया होगा अगर आपको फिर भी कोई सवाल पूछना है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं मैं आपका जवाब देने की कोशिश करूंगा |
Maestro debit card क्या है
मास्टर डेबिट कार्ड से आप कहीं भी पैसे का निकासी कर सकते हैं अगर आप इंडिया से बाहर हैं तो भी आप अपने पैसे निकाल सकते कर सकते हैं किसी भी बैंक का मास्टर कार्ड है तो ऐसे तो इंडिया में मास्टर कार्ड से पैसे का लेन देन तो कर ही सकते हैं |
Visa debit card क्या है
अगर आपके पास visa डेबिट कार्ड है तो इंडिया के बाहर पैसे का निकासी कर सकते हैं ज्यादातर लोग लेना चाहते हैं वीजा डेबिट कार्ड |
आप कहीं से भी इस कार्ड का यूज कर सकते हैं अगर आपके पास वीजा डेबिट कार्ड है या मास्टर कार्ड है तो आप कहीं से भी पैसे का निकासी कर सकते हैं इसे आप इंडिया में भी वीजा या मास्टर कार्ड से पैसे का लेन देन कर सकते हैं |
रुपे डेबिट कार्ड कब बना
रुपए डेबिट कार्ड 2011 में बना था |
Paytm debit card क्या है
पेटीएम डेबिट कार्ड पेटीएम कंपनी के द्वारा बनाया गया है इस कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं जैसे और सब कार्ड में type of debit card in hindi होता है वैसा ही paytm types of debit card होता है जैसे बैंक में लोगों को नहीं पता होता है डेबिट कार्ड क्या है वैसा ही paytm debit card क्या हैलोगों को नहीं पता होता है पेटीएम डेबिट कार्ड से ऑफलाइन या ऑनलाइन भी खरीदारी कर सकते हैं |
पेटीएम डेबिट कार्ड बहुत ही पावरफुल डेबिट कार्ड है अगर आप पेटीएम डेबिट कार्ड लेना चाहते हैं तो पेटीएम के हेल्पलाइन नंबर पर पूछ ताछ कर सकते हैं पेटीएम डेबिट कार्ड के बारे में अगर आप जानना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट करके बताइए मैं उस पर एक आर्टिकल लिख दूंगा |
Debit kard apply कैसे करे
डेबिट कार्ड अप्लाई करने के दो तरीके हैं |
1. ऑफलाइन
2. ऑनलाइन
Debit card offline apply कैसे करे
डेबिट कार्ड ऑफलाइन अप्लाई करना है तो सबसे पहले आपको बैंक जाना होगा आप जिस भी बैंक से अकाउंट ओपन कर आए थे उस बैंक में जाने के बाद डेबिट कार्ड अप्लाई करने का एक फॉर्म लेना होगा बैंक से उस फर्म को अच्छी तरह से फिल्म करने के बाद बैंक में उस फर्म को दे दे और पूछ ले कि मेरा कार्ड कब तक आ जाएगा और वह बता दे तो उस टाइम पर जाकर आप अपना कार्ड ले लेना |
कहीं हो सकता है आपका कार्ड ऑनलाइन ही आए तो आप यह भी पूछ ले कि मेरा कार्ड ऑनलाइन आएगा या मुझे बैंक आना होगा अपना कार्ड लेने |
Debit card online apply कैसे करे
अगर आप डेबिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आप जिस भी बैंक में अकाउंट ओपन कर आए थे |
उस बैंक के वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं उस बैंक की वेबसाइट पर जाइए और आपको कुछ अपना डिटेल्स डालना होगा उस डिटेल्स को डालने के बाद सबमिट कर दीजिए उसके बाद आपके घर पर वह कार्ड आ जाएगा |
Debit Card kya hai यह आर्टिकल आपको कैसा लगा मैं उम्मीद करता हूं कि आपको अच्छा ही लगा होगा तो फ्रेंड्स आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे शेयर करें और भी काफी लोग इसके बारे में जान सके और अगर आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे Comment करें |
इने भी पढ़े –
Freebazaarindia.com एक ऐसा ब्लॉग है जहां पर हिन्दी में जानकारी दी जाती है | अगर आप का कोई सवाल हो तो Comment Box में पूछ सकते है या Social Media पर भी पूछ सकते है |