Current Account क्या होता है इसका जवाब काफी लोगों को नहीं पता होता है तो मैं आपको इस लेख में बताने वाला हूं Current Account Kya Hota Hai और Current Account से जुड़ी और भी कई सवालों के जवाब | अगर आपका Bank में Account है तो आपको जानना चाहिए | Current Account Kya Hai और इसके बारे में जानकारी अगर आप जानना चाहते हैं करंट अकाउंट के बारे में जानकारी तो इस लेख को पूरा पढ़िए इस लेख में हम आपको करंट अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं |
इस लेख में आपको जानने को मिलेगा जैसे current account kya hota hai, करंट अकाउंट की लिमिट, करंट अकाउंट के फायदे और नुकसान इस तरह के और भी कई सारे सवालों के जवाब इस लेख में है आपको जानने को मिलेगा जिसे आप पूरी जानकारी जान पाएंगे About Current Account In Hindi या कहे करंट अकाउंट के बारे में तो चलिए एक एक करके सभी जानकारी जानते हैं About Current Account In Bank की ताकि आप पूरी जानकारी जान सके करंट अकाउंट की |
Current Account Kya Hota Hai?
अगर हम बात करे करंट अकाउंट क्या होता है तो मैं आपको बता दूं Current Account Business के लिए Open किया जाता है Current Account काफी सारे बैंक में ओपन कर सकते हैं जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक | ऐसे सभी बैंकों में करंट अकाउंट ओपन किए जाते हैं कुछ ही ऐसे बैंक होंगे जो छोटे बैंक होते हैं उसमें open नहीं किए जाते हैं करंट अकाउंट में काफी ज्यादा ट्रांजैक्शन होता है और यह बिजनेस के लिए ही open किया जाता है |
Current Account में आपको कोई भी इंटरेस्ट नहीं मिलता है आप जानते होंगे सेविंग अकाउंट में आपको इंटरेस्ट मिलता है लेकिन करंट अकाउंट में इंटरेस्ट नहीं मिलता है करंट अकाउंट बिजनेस के लिए एक जबरदस्त अकाउंट माना जाता है | करंट अकाउंट से आप किसी भी समय ब्रांच से या एटीएम से काफी आसान तरीका से पैसे निकाल सकते हैं और डाल भी सकते हैं करंट अकाउंट में काफी सारी facility दी जाती है जिसका यूज़ करके बिजनेस में सहूलियत होती है |
अगर कोई व्यक्ति Business के किए Current A/C Open करना चाहता है तो मैं आपको बता दूं करंट अकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ पैसे भी अकाउंट में रखने होते हैं हर बैंक का अलग-अलग नियम होता है आप जिस भी बैंक में अकाउंट ओपन कर आएंगे सबका अलग-अलग नियम होता है | इसी तरह के और भी कई सारे सवाल आप जानना चाहते हैं तो लेख में बने रहे मैं आपको सभी जानकारी देने वाला हूं करंट अकाउंट से जुड़ी ताकि आप एक Complete जानकारी जान सके करंट अकाउंट के बारे में |
बैंक में करंट अकाउंट कैसे खोलें?
करंट अकाउंट कैसे खुलवाएं कि चलिए बात करते हैं करंट अकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट लगेगा जिससे आप करंट अकाउंट ओपन करा सकते हैं तो चलिए जानते हैं Current Account Opening Document के बारे में |
- Current Account खुलवाने के लिए Bank से आपको form लेना होगा
- Owner का पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बिजनस का डॉक्यूमेंट
- और साथ मे मालिक का भी कुछ डाकुमेंट लेना होगा
जैसे :- Pan Card, Aadhar Card, Drivery Licence, ईन सब मेसे कोई एक - अपने Business का मुहर देना होगा
- मालिक का भी मुहर देना होगा
- आपके Business मे दो या दो से आधिक owner है तो सभी का document देना होगा
अगर आप करंट अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इन सब डॉक्यूमेंट का जरूरत पड़ेगा जिसकी मदद से आप एक करंट अकाउंट open करा सकते हैं इसके अलावा और भी डॉक्यूमेंट लग सकता है तो आप जिस भी बैंक में open करा रहे हैं करंट अकाउंट वहां से भी बात कर सकते हैं |
ऑनलाइन करंट अकाउंट ओपन कैसे करे?
Online Current Account Open In Hindi की जानकारी जानना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं ऑनलाइन करंट अकाउंट खोलने के बारे में आप जिस भी बैंक में आप current account open करना चाहते हैं उस बैंक के कस्टमर केयर से पूरी जानकारी ले ले | ऐसे मैंने बताया करंट अकाउंट खोलने के डॉक्यूमेंट के बारे में इसके अलावा बैंक से बात कर ले और कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा उसके बाद आप करंट अकाउंट खोल सकते हैं अगर आप ऑनलाइन करंट अकाउंट खोलने के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो आप कस्टमर केयर से बात करें |
Current Account कहां खुलवाएं?
अगर हम बात करें करंट अकाउंट कहां खुलवाएं तो आप जहां पर बिजनेस कर रहे हैं अपने नजदीकी बैंक में ही खुलवाएं ताकि आपको कोई भी बैंक से जुड़ी जानकारी चाहिए तो आप बैंक में जाकर बात कर सके और आपको पैसे का भी लेनदेन करना हो तो जल्दी हो जाए | और अपना करंट अकाउंट एक अच्छे बैंक में खुलवाएं ताकि यानी कि जिस बैंक का सर्विस रिदम अच्छा हो ताकि आगे चलकर आपको कोई भी दिक्कत ना आए वैसा ही बैंक में आप अपना करंट अकाउंट खुलवाएं |
करंट अकाउंट के फायदे
अगर हम बात करें current account ke fayde kya hai तो मैं आपको बता दूं फायदा तो काफी सारे हैं तो चलिए जानते हैं करंट अकाउंट के फायदे के बारे में | करंट अकाउंट में आप अनलिमिटेड लेनदेन कर सकते हैं और करंट अकाउंट में नेट बैंकिंग की भी सुविधा मिलती है इसके अलावा करंट अकाउंट अगर आप ओपन कर आते हैं तो आप किसी भी बैंक से पैसे का लेन देन कर सकते हैं |
इसी तरह से अगले करंट अकाउंट के फायदे के बारे में बात करें तो एटीएम की भी सुविधा दी जाती है करंट अकाउंट में और करंट अकाउंट में चेक बुक की भी सुविधा दी जाती है अगर आपको कोई भी दिक्कत आती है बैंक से जुड़ी तो आपको बैंक वाले मदद भी करते हैं इसी तरह से और भी कई सारे फायदे हैं करंट अकाउंट के अगर आप ज्यादा जानकारी जानना चाहते हैं तो आप एक बार बैंक में जाकर पूरी बात को डिटेल्स में समझ ले |
करंट अकाउंट खोलने के नुकसान
हम बात करें current account ke nuksan के बारे में तो करंट अकाउंट में आपको इंटरेस्ट नहीं मिलता है जैसे सेविंग अकाउंट में इंटरेस्ट मिलता है तो करंट अकाउंट में इंटरेस्ट नहीं मिलता है ऐसे करंट अकाउंट में नुकसान तो नहीं होते हैं अगर फिर भी आपका कुछ doubt है तो आप बैंक से एक बार जरूर संपर्क करें
Current Account Limit in Hindi
Current Account में कुछ लिमिट बैलेंस रखना होता है अगर Current Account में पैसा नहीं रखते हैं तो आपको बैंक चार्ज करता है हालांकि हर Bank का अलग-अलग चार्ज होता है किसी में 5000 होता है तो किसी में 10,000 होता है और किसी किसी बैंक ज्यादा भी होता है |
करंट अकाउंट को हिन्दी मे क्या कहते है?
अगर हम बात करें current account in hindi की तो करंट अकाउंट को हिंदी में चालू खाता कहते है ऐसे लोग गूगल पर सर्च कर रहे थे current account ko Hindi mein kya Kahate Hain तो सोचा यह भी जानकारी आपको देते चले |
Current Account कितने Type के होते है?
ऐसे तो SBI में Current account 4 Type के Account होते हैं अगर आपको SBI के अलावा किसी दूसरे Bank में Acount Open कराना है तो आप जिस बैंक में अकाउंट Open कराना चाहते हैं तो उस बैंक के ब्रांच में या कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके पूछ सकते हैं लेकिन मैं एसबीआई में चार प्रकार के करंट अकाउंट के बारे में बता देता हूं |
SBI में चालू खाते का प्रकार
Types of current account in SBI की जानकारी जानना चाहते हैं तो चलिए मैं आपको इसके बारे में फुल जानकारी देता हूं ताकि आप जान सके एसबीआई करंट अकाउंट टाइप इन हिंदी की जानकारी |
1 Regular A/c
2 Gold A/c
3 Diamond A/c
4 Platinum A/c
चारों अकाउंट जानने के बाद अगर आप (SBI) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट ओपन कराना चाहते हैं तो आपको Current A/c Open कराने में दिक्कत नहीं होगीतो चलिए जानते हैं Current Account के बारे में ऐसे तो ज्यादातर करंट अकाउंट बिजनेस चलाने के लिए ओपन कराया जाता है |
1 Regular current account
- Regular current account में ₹10,000 से लेकर ₹50000 तक लेनदेन कर सकते हैं 1 महीने में
- Regular current account 50 Multicity cheques Book मिल जाती है हर महीने में अगर आप ज्यादा cheques Book लेना चाहते हैं तो आपको बैंक को payment करना होगा
- Regular current अकाउंट में अगर हम होम ब्रांच से पैसा लेन-देन करते हैं तो अनलिमिटेड होता है
- Regular current account में नेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल करने का मौका देता है अगर आप नेट बैंकिंग का प्रयोग करते हैं तो आपको बैंक मैं कुछ भी पे नहीं करना होता है और यह secure भी होता है
- Regular current account नेट बैंकिंग से NEFT, RTGS करते हैं तो यह भी फ्री है
यह है Regular current Account के बारे में जानकारी आगे और भी सारी अकाउंट के बारे में जान लेते हैं अगर आप बिजनेस के लिए करंट अकाउंट open कराना चाहते हैं तो आपको यह सब account का पता होना चाहिए |
2. Gold Current Account
- अगर आप Gold करंट अकाउंट ओपन कराना चाहते हैं तो आपको हर महीने ₹100000 रखना पड़ेगा
- Gold current account open कराना चाहते हैं तो हर महीने 2500000 रुपए का लेन देन कर सकते हैं
- Gold current account मैं नेट बैंकिंग फ्री होता है
- Gold current account में NEFT RTGS फ्री होता है
- Gold current account में 300 cheques free होता है हर महीने में
- Gold current account में 50 Demand Drafts free मिलता है हर महीने में
3. Diamond Current Account
- डायमंड करंट अकाउंट मे 5k लेकर 1 लाख तक लेंन देंन कर सकते है
- diamond current account मे 700 page का चेक बुक हर महीने मे मिलता है
- डायमंड करंट अकाउंट मे नेट बैंकिंग फ्री होता है और ये सुरक्षित भी राहत है
- unlimited demand draft फ्री राहत है
- business debit card भी फ्री मिलता है इस डेबिट कार्ड से 2 लाख का लेन देन कर सकते है
- NEFT, RTGS, फ्री राहत है
4. Platinum Current Account
- Platinum Current Account मे अनलिमिटेड चेक फ्री राहत है
- हर महीने 10 लाख से उपर लेन देन कर सकते है
- Net Banking Free राहत है
- Business डेबिट कार्ड फ्री राहत है
- 2 लाख का लेन देन कर सकते है 1 दिन मे
- platinum अकाउंट मे जो भी बैंक मे सर्विस होता है सब फ्री राहत है ये अकाउंट बरे बरे बिजनस मन खोलते है
- Regular account
- Gold account
- Dimond account
- Platinum account
करंट अकाउंट के नियम
मैंने आपको पहले भी बताया करंट अकाउंट में पैसे का लेन देन कर सकते हैं | आपको कोई भी चार्ज नहीं लगेगा इसके अलावा करंट अकाउंट में आपको चेक बुक पासबुक एटीएम कार्ड इन सब की सुविधा दी जाती है | और करंट अकाउंट में और भी कई सारी फैसिलिटी दी जाती है जो Business के लिए काफी अच्छा होता है |
करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट में क्या अंतर होता है?
सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में कई सारे अंतर हैं जैसे सेविंग अकाउंट को हम अपने पर्सनल यूज़ के लिए यूज करते हैं यानी के हर एक आम व्यक्ति के पास सेविंग अकाउंट होता है लेकिन करंट अकाउंट बिजनेस के लिए ओपन किया जाता है यानी के जो आदमी बिजनेस करना चाहता है उनके लिए करंट अकाउंट ओपन किया जाता है |
सेविंग अकाउंट में लिमिट होते हैं पैसे का लेनदेन करने का लेकिन करंट अकाउंट में कोई लिमिट नहीं होता है क्योंकि करंट अकाउंट बिजनेस के लिए ही खोला जाता है तो बिजनेस में अनेक ट्रांजैक्शन होते हैं | सेविंग अकाउंट में भी कई प्रकार के अकाउंट होते हैं और करंट अकाउंट में भी कई प्रकार के अकाउंट होते हैं हर अकाउंट का सर्विस अलग-अलग तरह से होता है | अगर आप कंप्लीट आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं Saving Account क्या है और Current Account क्या है इसके बारे में फुल डिटेल्स में तो मैं इसके ऊपर पहले से कंप्लीट आर्टिकल लिख रखा हूं | इस आर्टिकल को पढ़कर आप कंप्लीट जानकारी जान सकते हैं सेविंग अकाउंट क्या है और करंट अकाउंट क्या है कि पूरी जानकारी |
FAQ
चालू खाता क्या है की बात करें तो करंट अकाउंट बिजनेस के लिए ओपन किया जाता है | अगर कोई व्यक्ति बिजनेस स्टार्ट करना चाहता है तो वह यह Account Open करता है | यह अकाउंट ओपन करने के लिए आपको GST भी लेना पड़ सकता है उसके बाद आप Current A/C खोल सकते हैं |
करंट अकाउंट में आप जितनी बार चाहे उतनी बार आप पैसे का लेन देन कर सकते हैं | यह Business के लिए open होता ही है | क्योंकि बिजनेस में काफी ज्यादा पैसे का लेनदेन होता है | current account में आपको ATM Card, Check Book, Passbook यह सब की सुविधा दी जाती है | आप इन सब का use कर सकते हैं अपने बैंक अकाउंट में पैसे लेनदेन करने के लिए | चालू खाते में जमा किए गए पैसे पर कोई interest नहीं मिलता है | आपको पता चल गया होगा Current Account Meaning की जानकारी अब चली अगले सवालों का जवाब जानते हैं |
current account Se Kitna Paisa len Den kar sakte hain की बात करें तो करंट अकाउंट तो business के लिए open किया ही जाता है और बिजनेस में काफी सारे चीजों के पैसे का लेनदेन होता है तो अगर जीएसटी लेकर करंट अकाउंट खोलते हैं तो आप पैसे का जितना चाहे उतना लेनदेन कर सकते हैं आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी |
और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप बैंक ब्रांच में Contact कर सकते हैं वहां पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी करंट अकाउंट के बारे में कितने पैसे का लेनदेन कर सकते हैं और इसके अलावा जो आपको जानना है वह सब आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर जानकारी जान सकते हैं | पैसे का लेनदेन के लिए आपको जानना काफी जरूरी है तो आप Bank में जरूर संपर्क करें |
करंट अकाउंट खुलवाने के लिए आप दो तरीके का use कर सकते हैं एक offline तरीके से खुलवा सकते हैं यानी के bank branch जाकर और एक online खोल सकते हैं किसी किसी बैंक में online की facility नहीं होती है तो आप Bank Branch में ही जाकर खोल सकते हैं |
ऐसे सभी बैंक में आप करंट अकाउंट खोल सकते हैं और ऐसे बहुत कम ही बैंक होंगे जिसमें आप करंट अकाउंट नहीं खुल सकते हैं | लेकिन करंट अकाउंट खोलने के लिए सबसे अच्छा बैंक कौन सा है की बात करें तो बैंक तो सब अच्छा ही है | लेकिन आप अपने नजदीकी ब्रांच में खोले ताकि आप बेहतर तरीके से पैसे का लेनदेन कर सकें और आपको ज्यादा परेशानी भी ना हो |
इसके अलावा काफी सारे लोग बोलते हैं State Bank Of India काफी Best होता है करंट अकाउंट के लिए तो आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को भी देख सकते हैं या इसके अलावा आप प्राइवेट बैंक देखना चाहते हैं तो प्राइवेट बैंक तो काफी सारे हैं जैसे HDFC Bank, Axis Bank, ICICI Bank इस तरह के अनेक bank हैं | उन सब बैंक में आप करंट अकाउंट के लिए सिलेक्ट कर सकते हैं |
चालू खाता मैंने आपको ऊपर ही बताया business के लिए open किया जाता है और बचत खाता हर एक व्यक्ति के पास होता है अपने पैसे का सेविंग के लिए | चालू खाते में आप कई प्रकार से पैसे का लेन देन कर सकते हैं जैसे एटीएम कार्ड चेक बुक पासबुक इसके अलावा आप बचत खाते में भी atm card, checkbook, passbook के जरिए पैसे का लेनदेन कर सकते हैं | लेकिन चालू खाते में आप जितना चाहे उतने पैसे का लेन देन कर सकते हैं | लेकिन बचत खाते में कुछ लिमिट होता है पैसे का लेनदेन के लिए |
अगर आप बचत खाते के बारे में full जानकारी जानना चाहते हैं तो मैं इसके ऊपर पहले से ही एक कंपलीट आर्टिकल लिख रखा है इस आर्टिकल को पढ़कर फुल जानकारी जान सकते हैं बचत खाता क्या है की |
हर बैंक का अलग-अलग नियम होता है और हर बैंक का मिनिमम बैलेंस रखने का अलग-अलग नियम होता है तो आप जिस बैंक में अकाउंट खोल रहे हैं उस बैंक में जाकर आप पता कर सकते हैं मिनिमम बैलेंस रखने का | current account में ऐसे बताया जाता है ऐसे छोटे ब्रांच में आप 5000 भी Minimum Balance रख सकते हैं | इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप बैंक से संपर्क करें |
और ऐसे काफी सारे प्राइवेट बैंक है जिसमें आप 25000 तक मिनिमम बैलेंस रखा जाता है तो आप अपने बैंक ब्रांच में भी जाकर संपर्क कर सकते हैं या आप जिस Bank में A/c खोलना चाहते हैं उस बैंक के Customer Care से भी बात कर सकते हैं | वहां से आपको पता चल जाएगा Current Account Minimum Balance कितना होना चाहिए की जानकारी |
और पढ़ें –
- ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे
- एटीएम से कितनी बार पैसे निकाल सकते हैं
- एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है
- सेविंग अकाउंट क्या होता है
- Bank में Application कैसे लिखे
- SBI में Account कैसे खोले
- Airtel Axis Bank Credit Card
- एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है
निष्कर्ष
यह थे जानकारी Current Account Kya Hota Hai की और करंट अकाउंट से जुड़ी और भी कई सारे जानकारी इस लेख में आपको मिला है अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं लोगों का तो बैंक में अकाउंट होते हैं लेकिन पता नहीं होता है लोगों को हमारा कौन सा अकाउंट है तो अब आपको पता चल गया होगा current account kya hai और current account kya hota hai से जुड़ी सवाल के जवाब तो इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें ताकि और लोग जान सके करंट अकाउंट के बारे में |
Freebazaarindia.com एक ऐसा ब्लॉग है जहां पर हिन्दी में जानकारी दी जाती है | अगर आप का कोई सवाल हो तो Comment Box में पूछ सकते है या Social Media पर भी पूछ सकते है |