बैंक अकाउंट होना आज के टाइम में काफी जरूरी हो जाता है तो आइए जानते हैं बैंक में अकाउंट कैसे खोले के बारे में फुल जानकारी | Bank Me Account Kaise Khole की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें तभी आप पूरी जानकारी जान पाएंगे नया बैंक अकाउंट कैसे खोले की या इसके इलावा बैंक से जुड़ी और भी कई सारी बात आपको जानने को मिलेगा |
इसलिए अगर आप बैंक में अकाउंट खोलना चाहते हैं या आपका पहले से बैंक अकाउंट है तो आइए जानते हैं full जानकारी न्यू बैंक अकाउंट कैसे खोले और बैंक से जुड़ी और भी कई सारे सवालों के जवाब |
Bank ऐसा Platform है जहां पर हर एक व्यक्ति का अकाउंट होता है लेकिन काफी सारे लोग हैं जिनका अभी तक अकाउंट नहीं है तो इस लेख में हम फुल डिटेल्स में जानेंगे bank mein account kaise khulwaye की जानकारी और लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं एसबीआई में अकाउंट कैसे खोलें पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट कैसे खोलें इस तरह के अनेक सवाल है जो लोग गूगल पर search करते रहते हैं तो आइए जानते हैं बैंक अकाउंट खोलने के तरीके की जानकारी |
बैंक में अकाउंट कैसे खोले?
अगर आप Bank Account खोलना चाहते हैं तो यह काम आप दो तरीके से कर सकते हैं एक offline के जरिए बैंक अकाउंट खोल सकते हैं और दूसरा online के जरिए बैंक अकाउंट खोल सकते हैं | ऑफलाइन में आपको बैंक जाना होगा और वहां पर जाकर बैंक अकाउंट खुलवाना होगा इसके अलावा आप Online Bank Account open करना चाहते हैं तो आप अपने घर से ही यह काम कर सकते हैं या आप जहां रहते हैं वहां से ही Bank A/C खोल सकते हैं |
तो इस लेख में जानने वाले हैं online bank account kaise khole और offline bank account kaise khole | मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं अगर आप ऑनलाइन अकाउंट खोलेंगे तो जो भी काम है उसको आप अपने घर से ही कर सकते हैं यानी कि आप जहां पर रहते हैं वहां से ही टोटल काम कर सकते हैं |
और आप ऑफलाइन अकाउंट खोलेंगे यानी कि बैंक ब्रांच में जाकर तो आप वहां से आपको टोटल काम कराना होगा | यानी के वहीं से आपका एटीएम कार्ड अप्लाई होगा इसके अलावा चेक बुक वहीं से अप्लाई कर सकते हैं और पासबुक भी आपको बैंक ब्रांच से ही मिल जाएगा तो आप इस प्रकार से बैंक अकाउंट खोल सकते हैं | और आप जानना चाहते हैं नया अकाउंट खोलने के बाद एटीएम कार्ड कब आता है और चेक बुक कब आता है तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं |
ऑफलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलें?
ऑफलाइन बैंक अकाउंट कैसे खुलवाएं की बात करें तो मैंने आपको ऊपर ही बताया आपको बैंक ब्रांच जाना होगा और बैंक से फॉर्म लेना होगा बैंक अकाउंट खोलने का और उस फॉर्म को फिल अप करना होगा और आपको बेसिक सी जानकारी देनी होती है या सब कर के जमा करना होगा बैंक अधिकारी को उसके बाद बैंक अधिकारी आपका अकाउंट खुल जाएगा |
इसके अलावा किसी किसी बैंक में जाएंगे तो वह आपका खाता खुद खोल देगा यानी के फॉर्म फिल अप खुद कर देगा और आपसे कुछ डिटेल्स पूछी जाएगी और आप उस detials को देंगे तो वह काम पूरा कर कर आपको दे देगा हर बैंक का अलग-अलग नियम होता है तो आप जिस बैंक में जाए उस बैंक में पता कर ले ऑफलाइन बैंक अकाउंट खोलने के तरीके हैं |
ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलें?
online bank account opening with zero balance और sbi online account opening इस तरह के कई सारे सवाल हैं जो लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं तो मैं आपको बता दूं आप ऑनलाइन अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आप जिस बैंक में अकाउंट खोलना चाहते हैं | उस बैंक के वेबसाइट पर जाना होगा वहां से आप काफी आसान तरीका से बैंक अकाउंट खोल सकते हैं घर बैठे या आप जहां है वहीं से |
अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के तरीके तो आप जिस बैंक में अकाउंट खोलना चाहते हैं उस बैंक के कस्टमर केयर से बात कर लेंगे तो आपको समझ आ जाएगा कैसे ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोला जाता है या आप बैंक अकाउंट से जुड़ी कोई सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो उस बैंक के कस्टमर केयर को कॉल कर कर आप पूरी जानकारी जान सकते हैं |
या इसके अलावा अब जिस बैंक में अकाउंट खोलना चाहते हैं उस बैंक के ब्रांच में भी जाकर जिस तरह की जानकारी जानना चाहते हैं बैंक ब्रांच में जाकर बात कर सकते हैं और इसके अलावा अब जिस बैंक में अकाउंट खोलना चाहते हैं उस बैंक के वेबसाइट पर भी आपको कई सारी जानकारी मिल जाएगी आप वहां से भी जान सकते हैं जो जानकारी जानना चाहते हैं |
बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
Bank Account Kholne Ke Liye Document की भी जानकारी आपको होनी चाहिए तो आइए जानते हैं बैंक अकाउंट खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है | मैं आपको बता दूं जो डॉक्यूमेंट आप ऑफलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए लगेगा वही डॉक्यूमेंट ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए डॉक्यूमेंट लगेगा |
लेकिन इतना है कि आपको ऑफलाइन में बैंक ब्रांच जाकर अकाउंट खोलना होगा और ऑनलाइन में आप कहीं से भी अकाउंट खोल सकते हैं तो आइए जानते हैं बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट या Documents Required to Open An Account With a Bank की जानकारी |
- पासपोर्ट साइज फोटो | आप जिस बैंक अकाउंट में अकाउंट खुलवाना चाहते हैं पता कर ले कितना फोटो लग रहा है पासपोर्ट साइज कस्टमर केयर से भी बात कर सकते हैं या आप ऑनलाइन अकाउंट खोलना चाहते हैं तो वहां पर भी दिया होता है या इसके अलावा बैंक ब्रांच में भी जाकर पता कर सकते हैं
- अगर आप ऑनलाइन अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आधार कार्ड का फोटो खींचकर अपलोड करना होगा या आप स्कैन कर के अपलोड करना होगा या हो सकता है आपका आधार नंबर मांगे हर बैंक का अलग-अलग नियम होता है
- जिस तरह से आधार कार्ड का काम होता है उसी तरह से पैन कार्ड का भी आपको जरूरत पड़ेगा बैंक अकाउंट ओपन कराने के लिए
- हो सकता है आप जिस बैंक में अकाउंट खुलवा रहे हैं वहां पर आप से बिजली बिल भी लगे
- और हो सकता है आप जहां पर अकाउंट खुलवा रहे हैं वहां पर आपसे ड्राइवरी लाइसेंस भी मांगे
- और इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड भी लग सकता है अगर आप अकाउंट ओपन कराना चाहते हैं तो
इस तरह की डॉक्यूमेंट की आपको जरूरत पड़ेगी अगर आप बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप चाहे ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलवाए या ऑफलाइन दोनों में आपको एक ही तरह का डॉक्यूमेंट लगेगा | जिस बैंक में अकाउंट खुलवाना चाहते हैं आप उनके कस्टमर केयर से भी बात कर सकते हैं और फुल जानकारी ले सकते हैं | Bank Me Account Kaise Khole में और क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है इन सब के बारे में हर बैंक का अलग-अलग नियम होता है लेकिन जो मैंने आपको डॉक्यूमेंट बताए हैं यह सब में से डॉक्यूमेंट लगेगा ही |
बैंक में खाते के प्रकार
Types of Bank Account in India या बैंक खाते कितने प्रकार के होते हैं की बात करें तो बैंक अकाउंट 4 प्रकार के होते हैं पहला है Saving Account जिसे हिंदी में बचत खाता कहते हैं और दूसरा Current Account है जिसको हिंदी में चालू खाता कहते हैं और तीसरा जिसका नाम है Recurring Account और चौथा खाता का नाम है Fixed Deposit Account |
इन सभी चारों खातों में से सबसे ज्यादा यूज होने वाला खाता सेविंग अकाउंट है जो हर एक आम आदमी के पास होता है और करंट अकाउंट बिजनेस के लिए Use किया जाता है और जो आदमी बिजनेस करना चाहता है उनके लिए Current Account Open होता है तो आइए चारों खातों के बारे में अच्छे से जानते हैं |
Saving Account क्या है?
हिंदी में सेविंग अकाउंट को बचत खाता भी बोला जाता है यह सभी bank में open किए जाते हैं और यह खाते हर एक व्यक्ति के पास होता है | इस खाते में आपको काफी अच्छा इंटरेस्ट भी मिलता है | सेविंग अकाउंट में आपको एटीएम कार्ड चेक बुक इस तरह की फैसिलिटी दी जाती है यह अकाउंट काफी ज्यादा यूज होने वाला अकाउंट होता है | सेविंग अकाउंट जीरो बैलेंस पर भी खुलता है और कुछ बैलेंस मेंटेन करने पर भी खुलता है अब जिस बैंक में अकाउंट खुलवाना चाहते हैं उस बैंक का जान ले कैसे अकाउंट उसमें खुलेगा |
सेविंग अकाउंट क्या है इसके ऊपर पहले से ही एक कंपलीट आर्टिकल लिख रखा है अगर आप जानना चाहते हैं सेविंग अकाउंट की फुल जानकारी तो लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं saving a/c की Full Information |
Current Account क्या है?
Current Account Business के लिए open किया जाता है करंट अकाउंट में आपको कई तरह के फैसले की दी जाती है | करंट अकाउंट में आप पैसे का लेन देन कर सकते हैं और आपका बड़ा बिजनेस है तो आप जीएसटी लेकर करंट अकाउंट खोल सकते हैं | करंट अकाउंट एक ऐसा अकाउंट है जो बिजनेस के लिए ओपन किया जाता है और इसमें काफी मात्रा में ट्रांजैक्शन होता है |
करंट अकाउंट को हिंदी में चालू खाता कहते हैं | current account भी कई type के होते हैं जैसे गोल्ड करंट अकाउंट, प्लैटिनम करंट अकाउंट इस तरह से कई प्रकार के करंट अकाउंट होते हैं अगर आप करंट अकाउंट के बारे में full जानकारी जानना चाहते हैं तो इसके ऊपर मैं पहले से यह कंप्लीट आगे कर लिख रखा हूं Current Account क्या है की फुल जानकारी जानने के लिए इसे पढ़ें |
Recurring account क्या है?
Recurring Account वह लोग खुलते हैं जो अपने राशि को एक निश्चित समय के लिए जमा करना चाहते हैं | इस अकाउंट में कुच्छ समय पर आपको हमेशा पैसा जमा करना होता है और आपको कितने दिन के लिए जमा करना है और जमा करने की टाइमिंग 1 साल से लेकर 10 साल तक के बीच हो सकता है और इंटरेस्ट की बात करें तो अलग-अलग प्लान के हिसाब से अलग-अलग होता है |
Recurring account में टाइम से पहले पैसे निकालने की फैसिलिटी नहीं होती है लेकिन टाइम से पहले इस अकाउंट को बंद करने की सुविधा दे सकती है | इसके बारे में फुल डिटेल्स जानकारी के लिए आप जिस बैंक में अकाउंट खोलना चाहते हैं उस बैंक में जाकर पता कर सकते हैं और इसके ऊपर फुल डिटेल्स में आर्टिकल चाहते हैं तो कमेन्ट जरूर करें |
Fixed Deposit Account क्या हैं?
fixed deposit account को सावधि जमा खाते के भी नाम से जानते हैं | सावधि जमा खाते के नियम की बात करें तो एक बार ही पैसा जमा किया जाता है | इस पैसे को भी आप टाइम से पहले पैसे नहीं निकाल सकते | Fixed deposit account में भी आपको हाई इंटरेस्ट रेट दिया जाता है |
आप कितना पैसा डिपॉजिट करना चाहते हैं उस पर फिक्स होता है यह अधिकतम 10 साल के लिए भी हो सकता है | इस अकाउंट को आप ऑनलाइन के जरिए भी ओपन कर सकते हैं या ब्रांच में जाकर ओपन कर सकते हैं | हर बैंक का अलग-अलग फैसिलिटी होता है | आप bank में जाकर पता कर सकते हैं या इसके अलावा कस्टमर केयर से भी बात कर सकते हैं | Fixed deposit अकाउंट के बारे में फुल जानकारी जानना चाहते हैं comment जरूर करें |
मैं भारतीय बैंक में बैंक खाता कैसे खोल सकता हूं?
बैंक में खाता खोलना काफी आसान है जिस तरीके को अपनाकर आप खोल सकते हैं जैसे आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड है तो आप काफी आसान तरीका से भारतीय बैंक में अकाउंट खोल सकते हैं और इसके अलावा आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो और हो सके तो आए या वासियों का भी जरूरत पड़ सकता है तो आप जिस बैंक में अकाउंट खोलना चाहते हैं उस बैंक में जाकर पता कर ले आया अवश्य लगता है कि नहीं |
तो आपके पास यह सब डॉक्यूमेंट है तो आप भारतीय बैंक में काफी आसान तरीका से अकाउंट खोल सकते हैं | भारतीय बैंक तो काफी सारे हैं जैसे भारतीय प्राइवेट बैंक भी है और सरकारी बैंक भी है तो आपको जिस बैंक में अकाउंट खोलना उस बैंक में आप open सकते हैं काफी आसान तरीका से | और आर्टिकल में काफी डिटेल से बात की है तो आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि और बेहतर तरीके से जान सके bhartiya bank me account kaise banaye की जानकारी |
SBI Bank Me Account Kaise Khole?
अगर आप एसबीआई बैंक में अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो यह काम आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं या इसके अलावा ऑफलाइन भी कर सकते हैं | Offline Account खोलना चाहते हैं तो आप एसबीआई के yono app के जरिए काफी आसान तरह से अकाउंट खोल सकते हैं योनो एप काफी अच्छा माना जाता है | यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा |
या इसके अलावा आप बैंक ब्रांच में भी जाकर अकाउंट खोल सकते हैं अगर आप फुल डिटेल्स में आर्टिकल जानना चाहते हैं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग तो | मैं उसके ऊपर पहले से ही एक कंपलीट आर्टिकल लिख रखा है इस आर्टिकल को पढ़कर आप फुल जानकारी जान सकते हैं sbi me account kaise khole
ऐसे लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं axis bank me account kaise khole, hdfc bank me account kaise khole, kotak bank me account kaise khole और आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट कैसे खोलें इस तरह के अन्य keyword है जो लोग google पर search करते रहते हैं अगर आप इन सब बैंकों के बारे में जानना चाहते हैं कैसे अकाउंट खोले तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं | इस पर एक कंपलीट आर्टिकल लिख दूंगा |
क्या मैं एसबीआई खाता ऑनलाइन खोल सकता हूं?
अगर आप एसबीआई में अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आप काफी आसान तरीका से ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते हैं |एसबीआई में | एसबीआई योनो एप है उस ऐप के जरिए काफी आसान तरीके से अकाउंट को खोल सकते हैं | एसबीआई का योनो एप काफी अच्छा ऐप माना जाता है जिसके जरिए आप ऑनलाइन काफी आसान तरीका से अकाउंट खोल सकते हैं | एसबीआई में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले या ऑफलाइन अकाउंट कैसे खोलें इसके ऊपर मैं पहले से ही एक कंपलीट article लिख रखा हूं अगर आप complete जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़कर आप complete जानकारी जान सकते हैं SBI Mein Online Account Kaise Kholen की जानकारी |
भारतीय स्टेट बैंक में मैंने खाता खोलने के लिए दस्तावेज जमा किया है मेरा खाता खुला या नहीं कैसे पता करू?
भारतीय स्टेट बैंक में अगर आप खाता खोलने के लिए दस्तावेज दिए हैं तो आप का खाता खुला है या नहीं जानने के लिए आप बैंक ब्रांच में संपर्क कर सकते हैं या इसके अलावा कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं या स्टेट बैंक के अलावा किसी और बैंक में आपका अकाउंट है और आप जानना चाहते हैं आपका खाता खुला है या नहीं तो आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं या इसके अलावा बैंक ब्रांच में जाकर संपर्क कर सकते हैं |
मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें?
mobile se bank account kaise khole की बात करें तो जिस भी बैंक में अकाउंट खोलना चाहते हैं उस बैंक के एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं | उसके बाद उस बैंक की एप्लीकेशन से अकाउंट खोल सकते हैं जैसे आप एसबीआई में अकाउंट खोलना चाहते हैं तो एसबीआई का यू नो एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और उसके मदद से अपना एसबीआई में अकाउंट खोल सकते हैं |
इसी प्रकार से आप जिस भी बैंक में अपने मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें की जानकारी जानना चाहते हैं तो उस बैंक के एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने मोबाइल से ही अकाउंट खोल सकते हैं इसके ऊपर आप एक कंप्लीट आर्टिकल चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं मैं इसके ऊपर एक कंपलीट आर्टिकल लिख दूंगा |
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोला जा सकता है?
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोलने के लिए आप google play store से इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और वहां से खाता खोल सकते हैं लेकिन आपको kyc करने के लिए पोस्ट ऑफिस जाना होगा वहां से kyc करा सकते हैं | इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक काफी लोग यूज़ करते हैं अगर आप भी यूज़ करना चाहते हैं तो इसमें आप अकाउंट खोल सकते हैं काफी आसान तरीके से |
या आप पोस्ट ऑफिस में जाकर भी अकाउंट खोल सकते हैं | india post payment bank account opening online तो आप ऐप के जरिए कर सकते हैं या इसके अलावा आप इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस जाकर भी खोल सकते हैं | इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक को काफी लोग यूज़ करते हैं और काफी अच्छा बैंक माना जाता है आप भी इस बैंक को यूज कर सकते हैं काफी सिक्योर बैंक है ippb bank | इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के बारे में फुल जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं |
बैंक अकाउंट कितने दिन में खुलता है?
bank account kitne din me khulta hai की बात करें तो अगर आप किसी बैंक में अकाउंट खोलते हैं तो अकाउंट तो उसी समय आपका खुल जाता है लेकिन 24 से 48 घंटे के अंदर में आपका पूरी तरह से अकाउंट एक्टिवेट हो जाता है और 7 से 15 दिन के अंदर में आपका चेक बुक एटीएम कार्ड यह सब आ जाता है उसके बाद आप काफी आसान तरीका से चेक बुक एटीएम कार्ड और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन काफी आसान तरीका से कर सकते हैं |
चाहे तो ऑनलाइन भी अकाउंट खोल सकते हैं या ऑफलाइन भी अकाउंट खोल सकते हैं offline open का मतलब है कि बैंक ब्रांच में आपको जाना होगा या आप online open करना चाहते हैं तो आप उस बैंक की वेबसाइट पर या ऐप के जरिए खोल सकते हैं |
बैंक में खाता खोलने से क्या लाभ होता है?
bank me khata kholne ke fayde तो काफी सारे हैं जैसे अपने पैसे को बैंक अकाउंट में रख सकते हैं सुरक्षित तरीका से इसके अलावा आपका जो भी पैसा है उस पैसे पर ब्याज ले सकते हैं और बैंक में कई प्रकार के अकाउंट होते हैं हर अकाउंट का अलग-अलग तरीका होता है तो इस तरह के कई सारे फायदे हैं अगर आप बैंक में खाता खोलने के लाभ की जानकारी जानना चाहते हैं तो |
मेरे खाते में कितना पैसा है?
अगर आप जानना चाहते हैं मेरे अकाउंट में कितना पैसा है तो इसके कई सारे तरीके हैं उस तरीके को अपनाकर आप जान सकते हैं आपके अकाउंट में कितना पैसा है की जानकारी जैसे बैंक का ऐप है उस ऐप के जरिए आप जान सकते हैं आपके अकाउंट में कितना पैसा है इसके अलावा गूगल पे और फोन पे इसमें आप अपना बैंक अकाउंट को ऐड कर देंगे तो वहां से भी आप चेक कर सकते हैं |
इस तरह के अनेक तरीके हैं जिस तरीके को अपना कर आप जान सकते हैं अकाउंट में कितना पैसा है | इसके अलावा बैंक का टोल फ्री नंबर होता है उस नंबर के जरिए भी जान सकते हैं आपके अकाउंट में कितना पैसा है तो बैंक बैलेंस कैसे चेक करें इसके ऊपर आप कंप्लीट आर्टिकल चाहते हैं तो इसके ऊपर मैं पहले से ही एक कंपलीट आर्टिकल लिख रखा हूं तो इस आर्टिकल को पढ़कर आप फुल जानकारी जान सकते हैं SBIi का खाता कैसे चेक करें की जानकारी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़ें या all bank का खाता चेक करना चाहते है तो Click Hear पर क्लिक करे |
खाता खोलने के लिए क्या चाहिए?
अगर आप बैंक मैं अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो जैसे मैंने बताया है आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी | जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो या इसके अलावा हो सकता है आए और आवासीय भी लगे तो आप जिस बैंक में अकाउंट खुलवाना चाहते हैं वहां पर जाकर पता कर सकते हैं आय या आवासीय लगता है या नहीं |
जीरो बैलेंस खाता कैसे खोला जाता है?
बात करें हम जीरो बैलेंस खाता कैसे खोला जाता है तो मैं आपको बता दूं कि एक नॉरमल अकाउंट की तरह ही खोला जाता है जिस प्रकार अपनी किसी भी और बैंक में अपने कोई अकाउंट खुलवाया होगा जिसमें जो दस्तावेज आपको लगे होंगे जो भी डॉक्यूमेंट आधार कार्ड पैन कार्ड और इसके अलावा जो कोई भी डॉक्यूमेंट लगेंगे वही डॉक्यूमेंट आपको जीरो बैलेंस खाता में भी लगेगा |
जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन भी खोला जाता और ऑफलाइन भी खोला जाता है तो आप जैसे चाहे इसे खोल सकते हैं और सबसे जरूरी बात यह है कि आप जिस बैंक में भी खाता खुलवाना चाहते हैं जीरो बैलेंस आप उसमें पता कर ले उसमें जीरो बैलेंस खाता खुलता है या नहीं |
क्या मैं बिना पैन कार्ड के बैंक खाता खोल सकता हूं?
दोस्तों यह बात बिल्कुल संभव है कि आप बिना पैन कार्ड के भी आज के समय में आप खाता खोल सकते हैं अगर आप जानना चाहते हैं कौन सा बैंक है तो आपको बता दूं कि यह एयरटेल पेमेंट्स बैंक है जिसमें आप बिना पैन कार्ड के भी अपना खाता खोल सकते हैं आप एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने के लिए अपने मोबाइल में गूगल कर सकते हैं एयरटेल पेमेंट बैंक स्टोर तो आपको जगह दिख जाएगा जहां एयरटेल पेमेंट्स बैंक का खाता खोला जाता है और आप वहां पर जाएंगे तो वहां पर आपका खाता खोल दिया जाएगा |
जब आप एयरटेल का खाता खुलवाने जाएंगे तो वहां पर अब बताइएगा कि मेरे पास पैन कार्ड नहीं है और सिर्फ आधार कार्ड से खाता खुलवाना चाहता हूं तो वह समझ जाएंगे कैसे करना है उनको यह बात पता होता है आपकी अकाउंट खोलने के प्रोसेस के बीच में ही एक ऑप्शन आता है जहां पर लिखा होता है Proced Without Pan Card और अगर आप इस ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं तो आपका खाता बिना पैन कार्ड के खुल जाएगा और यह अभी के लिए संभव है आने वाले समय में हो सकता है अपडेट आ जाए और यह सिस्टम हट जाए सो फ्यूचर में यह सिस्टम बदल जाए हो सकते हैं लेकिन फिलहाल के लिए तो यह संभव है कि आप एयरटेल पेमेंट बैंक में बिना किसी पैन कार्ड के सिर्फ और सिर्फ आधार कार्ड से आप अपना खाता खोल सकते हैं |
एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है?
how many bank account can a person have in hindi जानना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं ऐसा कहीं पर नहीं बताया गया है कि आप इतना बैंक अकाउंट रख सकते हैं | लेकिन ज्यादा बैंक अकाउंट रखने से भी कोई आपको फायदा नहीं होगा आप जितना यूज कर पा रहे हैं उतना ही बैंक अकाउंट रखें ताकि आपके लिए बेस्ट हो और आप इसके बारे में फुल जानकारी जानना चाहते हैं एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है तो इस आर्टिकल को पढ़कर आप जान सकते हैं full details में बताया गया है | एक आदमी कितना बैंक अकाउंट रख सकता है और इसके अलावा और भी कई सारे जानकारी जानने के लिए इसे पढ़ें |
बैंक खाता खोलने के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?
बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज या bank account kholne ke liye kya kya document chahiye की बात करें तो जैसे मैंने ऊपर में ही बताया है | अगर आपको बैंक में अकाउंट खोलना है तो आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो होना ही चाहिए उसके बाद ही आप बैंक में अकाउंट खोल सकते हैं और इसके अलावा हो सके तो आए और आवासीय का भी जरूरत पड़ सकता है | जिस बैंक में अकाउंट खोल रहे हैं वहां से पता कर ले आया आवासीय लगता है या नहीं |
आईसीआईसीआई बैंक में खाता खोलने में गलत मोबाइल नंबर को कैसे सुधारे?
अगर आप आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट खोले हैं और आपका मोबाइल नंबर गलत हो गया है तो आप बैंक ब्रांच में जाकर सुधार सकते हैं या इसके अलावा Online के माध्यम से भी कर सकते हैं |ऑनलाइन के माध्यम से करने के लिए आप net banking का use कर सकते हैं या इसके अलावा किसी और बैंक का है तो आप उसका भी इसी तरीके का यूज कर कर कर सकते हैं और ज्यादा जानकारी के लिए कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं या आप बैंक ब्रांच में विजिट कर सकते हैं आपको वहां से फुल जानकारी मिल जाएगी |
FAQ
बैंक में खाता दो प्रकार से खोल सकते हैं एक ऑनलाइन के जरिए और दूसरा ऑफलाइन के जरिए ऑनलाइन में आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ऑफलाइन में आप को बैंक जाने की जरूरत पड़ेगी ज्यादा जानकारी जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा पढ़ें |
अगर आप घर बैठे खाता खोलना चाहते हैं तो ऑनलाइन के जरिए खाता खोल सकते हैं | आपके पास लैपटॉप डेस्कटॉप या स्मार्टफोन होना चाहिए और साथ में इंटरनेट होना चाहिए तब आप ऑनलाइन खाते को खोल सकते हैं घर बैठे हैं |
जैसे मैंने आर्टिकल में भी बताया खाता खोलने के लिए आपको आधार कार्ड पैन कार्ड एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी और पासपोर्ट साइज फोटो | इस तरह की Basic document की जरूरत पड़ेगी उसके बाद आप ऑनलाइन या ऑफलाइन बैंक अकाउंट खोल सकते हैं |
ऊपर में बताया है कई सारे तरीके से आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं तो ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करें और अपने बैंक बैलेंस को जान सकते हैं उस तरीके को अपनाकर |
बैंक में जाकर आपको खाता खोलना है तो आपको ब्रांच जाना है और बैंक अकाउंट खोलने का फॉर्म लेना है | उसके बाद form को भर कर कर और खाता खोलने वाले कर्मचारी को दे देना है और खाता के बारे में अच्छे से पूछ ले मेरा खाता कितने में खुलेगा इस तरह के जानकारी और एटीएम कार्ड, पासबुक और चेक बुक इस तरह की जानकारी पूछ ले कैसे मिलेगा और आपके मन में कोई सवाल हो तो वह भी पूछ ले |
अगर आप बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं या खुलवा लिए हैं और आप जानना चाहते हैं bank account कितने दिन में खुलता है तो मैं आपको बता दूं आप जिस टाइम बैंक अकाउंट खुलते हैं और आपका document success हो जाता है | उसके तुरंत बाद आपका अकाउंट खुल जाता है |
लेकिन अकाउंट को पूरी तरह से Active होने में 24 से 48 घंटे का टाइम लगता है और आप ऑनलाइन खाता खोले हैं तो आपको 15 दिन के अंदर आपका चेक बुक पासबुक एटीएम कार्ड यह सब आ जाता है | उसके बाद आप काफी आसान तरीके से पैसे का लेन देन कर सकते हैं या बैंक में जाकर खुले हैं तो वहां से भी आपको Check book, ATM Card, Passbook Apply किया जाता है और 15 दिन के अंदर आपको मिल जाता है आपके एड्रेस पर | हो सकता है पासबुक आप को बैंक से ही मिल जाए और बाकी चीज आपको कोरियर के माध्यम से आए तो आप जहां पर अकाउंट खोल रहे हैं वहां पर पता कर ले इसके बारे में |
और पढ़ें –
- भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस कैसे चेक करे
- Airtel Axis Bank Credit Card क्या है
- क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले
- एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है
- एक अकाउंट से दसरे अकाउंट में पैसे कैसे डाले
- एटीएम से कितनी बार पैसे निकाल सकते हैं
- ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक
- बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं
निष्कर्ष
यह थे जानकारी बैंक में अकाउंट कैसे खोले और इससे जुड़ी और भी कई सारे सवालों के जवाब उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा | अगर आपका कोई सवाल हो कमेंट जरूर करें या इसके अलावा आपके मन में कोई टॉपिक है जिस पर आर्टिकल चाहिए तो आप टॉपिक जरूर नीचे लिखे ताकि हम उस पर एक कंपलीट आर्टिकल लिख सकें |
Bank Mein account kholne ka tarika और नया अकाउंट कैसे खोलें और ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें और ऑफलाइन अकाउंट कैसे खोलें इस तरह के अनेक सवालों के जवाब मैंने आपको इस लेख में दी है | आपको कैसा लगा यह सब जानकारी आप हमें नीचे कमेंट जरूर करें और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और लोग जान सके बैंक में अकाउंट कैसे खुलवाएं की जानकारी उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा |
मेरा नाम अशरफ कमाल है मैं इस ब्लॉग का मालिक हूं और मैं इस ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखता हूं इस ब्लॉक का एक ही मकसद है हिंदी भाषा में बेहतर से बेहतर लोगों को नॉलेज दी जाए | इस ब्लॉग के बारे में और जानने के लिए About Us Page को चेक करें |