हम सबका Bank में Account होता है और बहुत से ऐसे लोग हैं जो ATM Care Use करते हैं लेखीन क्या आप को पता है एटीएम से कितनी बार पैसे निकाल सकते हैं अगर नहीं जानते है तो मै आप को इसी का जवाब देने वाला हूँ इस लेख में |
इस के अलावा या भी जान पाएंगे एटीएम से एक बार में कितना पैसा निकलेगा किस तरह के और कई सारे सवालों के जवाब जान पाएंगे हम सब जानते हैं आज के टाइम में ज्यादातर लोग एटीएम कार्ड Use करते हैं और atm से पैसे निकालते है और इसे काफी सारे लोग हैं जिन को पैसे निकालने में दिक्कत होती है तो इस में आपको इन्हीं सभी सवालों का जवाब देने वाला हूं |
इस वेबसाइट पर जो भी पोस्ट की जाती है उसका सबसे पहले अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं | इसके अलावा इस टेलीग्राम चैनल में और भी कई सारी जानकारी दी जाएगी जिसके बारे में आपको जाननी चाहिए |
एटीएम से कितनी बार पैसे निकाल सकते हैं?
ATM Se Kitni Bar Paise Nikal Sakte Hain की बात करें तो हर बैंक का अलग-अलग नियम होता है ऐसे तो आप जितना बात चाहे उतना बार एटीएम से आप पैसे निकाल सकते हैं किसी बैंक का ट्रांजैक्शन चार्ज फ्री होता है तो किसी बैंक का ट्रांजैक्शन चार्ज आपको देना पड़ सकता है ज्यादा कैसे निकालेंगे एटीएम से तो |
अगर आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं तो आपको ट्रांजैक्शन चार्ज देना पड़ सकता है यह तो बैंक के ऊपर डिपेंड करता है कितना आपको ट्रांजैक्शन चार्ज देना पड़ सकता है |
State Bank of India से 1 दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को देश का सबसे बड़ा बैंक भी माना जाता है अगर हम बात करें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 1 दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं तो मैं आपको बता दू बैंक में कई प्रकार के अकाउंट होते हैं सबका अलग-अलग ट्रांजैक्शन का लिमिट होता है |
वैसे तो ज्यादातर लोग जिस account का Use करते है वह अकाउंट से लग भाग 20,000 से ज्यादा तक पैसे निकाल सकते हैं और इसके अलावा और भी कई तरह के काट दिए जाते हैं सबका अलग अलग नियम होता है ट्रांजैक्शन का |
पंजाब नेशनल बैंक से कितना पैसा निकाल सकते हैं?
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एटीएम से पैसे निकालने की सीमा आपके डेबिट कार्ड के प्रकार और खाते की श्रेणी पर निर्भर करती है। सामान्यतः, PNB के एटीएम से ₹25,000 से ₹50,000 तक दैनिक निकासी की जा सकती है।
अगर आप प्रीमियम कार्ड धारक हैं, जैसे प्लैटिनम या मास्टरकार्ड, तो आपकी निकासी सीमा ₹1,00,000 तक हो सकती है। वहीं, एक बार में निकाली जाने वाली राशि एटीएम मशीन की क्षमता (₹100, ₹500, ₹2000 के नोट) पर भी निर्भर करती है।
इसके अलावा, अन्य बैंकों के एटीएम से निकासी करते समय, सीमा और शुल्क भिन्न हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए, अपने डेबिट कार्ड की विशेषताओं और खाते की शर्तों को PNB की आधिकारिक वेबसाइट या कस्टमर केयर से जांचें।
पंजाब नेशनल बैंक एटीएम, PNB पैसे निकालने की सीमा, डेबिट कार्ड, PNB एटीएम लिमिट |
HDFC ATM से एक बार में कितने पैसे निकाल सकते हैं?
लोग गूगल पर search करते रहते हैं HDFC के टीएम से 1 दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं तो मैं आपको बता दूं HDFC बैंक के एटीएम से एक बार में निकासी की सीमा आपके डेबिट कार्ड के प्रकार और खाते की शर्तों पर निर्भर करती है। सामान्यतः, HDFC एटीएम से एक बार में ₹10,000 से ₹25,000 तक निकाले जा सकते हैं। यदि आप प्रीमियम कार्ड जैसे प्लैटिनम या इंफिनिटी कार्ड का उपयोग करते हैं, तो यह सीमा अधिक हो सकती है।
दैनिक निकासी सीमा ₹25,000 से ₹1,00,000 तक हो सकती है, जो कार्ड की श्रेणी पर आधारित होती है। साथ ही, एटीएम मशीन में एक बार में उपलब्ध नोटों की संख्या (₹500 और ₹2000 के नोट) भी निकासी की राशि को प्रभावित कर सकती है।
सटीक जानकारी के लिए, अपने डेबिट कार्ड की विशेषताएं और खाते की शर्तें HDFC बैंक की वेबसाइट या कस्टमर केयर से जांचें। यह जानकारी आपके वित्तीय प्रबंधन को बेहतर बनाएगी।
ICICI ATM से एक बार में कितने पैसे निकाल सकते हैं?
Icici के ATM की बात करें तो इसका भी 1 दिन में 1 लाख तक रुपए निकाल सकते हैं इसके अलावा इस बैंक में और भी कई तरह के काट दिए जाते हैं जिससे उससे भी ज्यादा तक पैसे निकाल सकते हैं |
अगर आप इन सब बैंक के बारे में जानना चाहते हैं कौन से card से कितना पैसा निकाल सकते हैं तो आप उस बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर एक बार जरूर बात करें आपको जिस बैंक के बारे में जानना है उस बैंक के कस्टमर केयर से बात करें आपको फुल जानकारी मिल जाएगी |
एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते हैं?
मैंने आपको ऊपर बताया हर बैंक का अलग-अलग लिमिट होता लेकिन अकाउंट का भी अलग-अलग लिमिट होता है आप किस टाइप के अकाउंट बैंक में खोलवाये है इस पर डिपेंड करता है आप जो अकाउंट खुलवाए हैं उसका लिमिट होता है आप उतना ही पैसा निकाल सकते हैं |
आपके अकाउंट का जितना लिमिट होगा उससे कम निकाल सकते हैं लेकिन उससे ज्यादा नहीं निकाल सकते हैं अगर आपको नहीं पता है हमारा कौन सा अकाउंट है तो आप बैंक से जाकर एक बार जरूर पूछे और अपना लिमिट भी पूछ ले या आप का जिस बैंक में अकाउंट है उसे के कस्टमर केयर से भी बात कर सकते हैं और अपना doubt clear कर सकते हैं |
बैंक से पैसा निकालने की लिमिट
हर खाता का अलग-अलग लिमिट होता है पैसे निकालने का लेकिन आपका कौन सा खाता है यह आपको जानना पड़ेगा सबसे पहले उसके बाद आप जान पाएंगे बैंक से आप कितने पैसे निकाल सकते हैं जानना चाहते हैं बैंक से 1 दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं या बैंक से पैसा निकालने की लिमिट तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं मैं आपको इस के ऊपर एक आर्टिकल दूंगा |
भारत में ज्यादा पैसे ATM से निकलते है या बैंक से?
bharat me atm se jyada paise nikale jate hai ya bank se की बात करें तो दोनों तरह से ट्रांजैक्शन काफी ज्यादा होते हैं | लेकिन हम सब जानते हैं काफी सारे लोग होते हैं atm का भी use करते हैं और काफी सारे लोग होते हैं जो ब्रांच में जाकर भी पैसे निकालते हैं और मैं आपको बता दूं अगर कोई व्यक्ति कहीं पर जाता है तो उनके पास एटीएम होता है तो वह एटीएम से पैसे निकाल लेता है लेकिन बैंक ब्रांच में उतना visit नहीं करता है |
और हम वही बात करें बैंक ब्रांच से पैसा कितना निकलता है तो बैंक ब्रांच से भी काफी ज्यादा पैसे निकलते हैं हम सब जानते हैं बैंक में जाते हैं तो काफी भीड़ रहता है पैसे निकालने के लिए तो यह भी कहना गलत नहीं होगा कि बैंक में भी काफी ट्रांजैक्शन होते हैं | आप जानते ही होंगे बैंक में आप जाते होंगे तो पैसे निकालने के लिए कितने लंबी लाइन लगे होते हैं और एटीएम में भी आप पैसे निकालने जाते हैं तो वहां पर भी आपको काफी लंबी लाइन देखने को मिलते हैं |
मेरा कहने का मतलब है कि दोनों तरीके से काफी ज्यादा पैसे निकाले जाते हैं बैंक ब्रांच में भी विजिट कर कर लोग काफी पैसे निकालते हैं और एटीएम कार्ड के जरिए भी लोग काफी पैसे निकालते हैं | एटीएम कार्ड से तो ऑनलाइन भी लोग शॉपिंग करते रहते हैं तो और लेकिन बैंक ब्रांच में जाकर आप पैसे निकाल सकते हैं |
एटीएम कार्ड दुसरी bank का हो और ATM मशीन दुसरी बँक का तो pin Generate कैसे करे?
अगर आप पिन जनरेट करना चाहते हैं और एटीएम कार्ड दूसरे बैंक का हो और एटीएम मशीन दूसरे बैंक का हो तो इसमें ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है बस वही तरीके को अपनाना है जिस तरीके से एटीएम एक ही बैंक का हो और एटीएम मशीन एक ही बैंक का होता है उसी तरह से इसका भी ऑप्शन होता है वैसा ही आपको करना है आप का पिन जनरेट हो जाएगा |
atm me pin kaise banaye की बात करे तो आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं ताकि आप जान सके नये ATM का PIN कैसे बनाये की जानकारी या आपका पुराना एटीएम है और पिन आप नए बनाना चाहते हैं तो इस तरीके को अपनाकर आप किसी भी एटीएम में पिन बना सकते हैं |
- अगर आप एटीएम मशीन के जरिए अपना एटीएम पिन बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पेटीएम में जाना होगा
- एटीएम में जाने के बाद आपको अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में डालना है
- अब आपसे भाषा चुनने को कहेगा तो आप अपने हिसाब से भाषा को चुन ले
- अब आपसे आपका atm pin मांगा तो आपके पास एटीएम पिन है तो डाल दे या आपका नया एटीएम है तो आपको एटीएम पिन बनाने के लिए कहेगा
- उसके बाद आप अपना पिन डाल दें जो भी आप डालना चाहते हैं
- पिन डालने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर otp आएगा डाल कर भी रिफाई कर ले
- इस प्रकार से आप एटीएम का पिन बना सकते हैं काफी आसान तरीका से आप किसी भी एटीएम में जाकर अपना एटीएम पिन बना सकते हैं
इस तरीके का आप यूज कर कर एटीएम पिन काफी आसान तरीके से बना सकते हैं या इसके अलावा कोई भी दिक्कत आए तो वहां पर गार्ड रहता है उनसे भी पूछ सकते हैं या आप बैंक में भी जाकर इंफॉर्मेशन ले सकते हैं कोई भी दिक्कत आए तो या इसके अलावा आप कस्टमर केयर से भी बात कर सकते हैं जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक के कस्टमर केयर से एटीएम के बारे में जानकारी ले सकते हैं तो आप इस प्रकार से एटीएम का पिन बना सकते हैं |
क्या 1987 में राजीव गांधी ने पहला ATM लगाया था?
राजीव गांधी ही टीवी मोबाइल लाए | मैं आपको बता दूं बताया जाता है पहला एटीएम कार्ड किसी भारतीय बैंक ने नहीं लाया है एक विदेशी बैंक है जो पहला एटीएम कार्ड लाया है उस बैंक का नाम है The Hongkong And Shanghai Banking Corporation(HSBC) यह बैंक ने 1987 में पहला एटीएम कार्ड लाया था |
दिल्ली में सबसे कम ATM किस बैंक के है दिल्ली में सबसे अधिक ATM किस बैंक के है?
delhi mein atm kis bank ke kam hai की बात करें तो एटीएम तो काफी सारे हैं लेकिन हर बैंक का एटीएम Delhi में है | लेकिन मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं अगर आप जानना चाहते हैं दिल्ली में किस बैंक के एटीएम सबसे अधिक हैं तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का सबसे ज्यादा एटीएम है और एक्सिस बैंक का एटीएम सबसे ज्यादा है | इस तरह के बड़े बैंक हैं जिसका एटीएम सबसे ज्यादा है |
ATM card ब्रांच कैसे पता करे?
अगर आप को एटीएम का पता नहीं चल रहा है तो आप गूगल में भी सर्च कर सकते हैं जिस भी बैंक का एटीएम आपको जानना है | उस बैंक का नाम लिखकर आप NEAR ME कर कर सर्च कर सकते हैं तो आपको उस बैंक का लोकेशन पता चल जाएगा तो आप लोकेशन के जरिए एटीएम के पास जा सकते हैं आप किसी भी बैंक का जानकारी जानना चाहते हैं तो आप गूगल में सर्च कर सकते हैं या इसके अलावा आप जहां पर जा रहे हैं किसी व्यक्ति से भी पूछ सकते हैं |
दूसरे के एटीएम से पैसे कैसे निकाल सकते हैं?
दूसरे के एटीएम से पैसे निकालना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं जिस व्यक्ति का एटीएम कार्ड है और जिस व्यक्ति का खाता है उसके उस व्यक्ति के परमिशन के बिना आप पैसे नहीं निकाल सकते | यह इल्लीगल है | अगर आप दूसरे के एटीएम से पैसे निकालना चाहते हैं तो जिस व्यक्ति का एटीएम कार्ड है उनसे इजाजत लेने के बाद उनके एटीएम कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं अगर आप बिना इजाजत लिए उनके एटीएम से पैसे निकाल लेंगे तो यह गलत है |
तो आप दूसरे के अकाउंट से पैसे निकालना चाहते हैं तो पूरी तरह से पूछ ले और उसके बाद उनसे एटीएम ले सकते हैं और एटीएम का पिन पूछ सकते हैं और वह आपको बता देता है तो आप पैसा निकाल सकते हैं |
एटीएम का 1 साल का चार्ज कितना लगता है?
अगर आप सरकारी बैंक में अकाउंट खुलवा आते हैं जैसे एसबीआई और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | इस तरह के जो सरकारी बैंक है उसमें आप अकाउंट खुलवा आते हैं तो पहला एटीएम कार्ड आपको फ्री दिया जाता है | आपको कोई भी चार्ज नहीं लगता है | इसके अलावा हो सकता है आपको sms चार्ज और थोड़ा बहुत चार्ज लगे तो इसके बारे में आप बैंक से भी बात कर सकते हैं वहां से आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी |
और आप प्राइवेट बैंक में अकाउंट खुलवाना चाहते हैं जैसे आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक इस तरह के और भी कई सारे प्राइवेट बैंक है | अगर आप इन सब में अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आपको एटीएम कार्ड के चार्ज लगेंगे |
इसमें भी हर बैंक का अलग अलग तरह का चार्ज होता है तो आप जिस बैंक का एटीएम लेना चाहते हैं उस बैंक के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं वहां से आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी | अगर आप इसके ऊपर फुल डिटेल में आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं इसके ऊपर एक कंप्लीट आर्टिकल लिख दूंगा |
एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे पता करे?
ATM card ka pin number Kaise Pata Kare की बात करें तो आपको जब नया एटीएम कार्ड मिलता है तो उसी में ही आपका पिन होता है या आप चाहे तो एटीएम मशीन में जाकर भी अपना नया पिन बना सकते हैं आपको एटीएम पिन बनाने में कोई प्रॉब्लम आती है तो जो वहां पर गार्ड रहते हैं एटीएम के पास उनसे पूछ सकते हैं या आप बैंक ब्रांच में भी जाकर पता कर सकते हैं |
बैंक ब्रांच में जाएंगे तो आपको एटीएम पिन कैसे बनाना है बता देगा या आप थोड़ा पढ़े लिखे हैं तो एटीएम मशीन में जाकर अपना पिक बना सकते हैं और आपके पास नया एटीएम कार्ड आया है तो उसी में ही आपका पिन होता है |
ATM पर बीमा लेने के लिए फॉर्म चाहिए?
अगर आपको एटीएम में बीमा लेना है और आपको फॉर्म चाहिए तो आप अपने ब्रांच में जाकर संपर्क कर सकते हैं या आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं वहां पर आपको मिल जाएगा फर्म और इसके बारे में और डिटेल में जानना चाहते हैं तो कस्टमर केयर से भी बात कर सकते हैं आपको वहां से काफी डिटेल्स में जानकारी मिल जाएगा |
या इसके अलावा इसके ऊपर आप आर्टिकल चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं कंप्लीट आर्टिकल लिख दूंगा या आपके मन में कोई और टॉपिक है तो उस टॉपिक को भी नीचे कमेंट जरूर करें ताकि हम उस पर एक कंपलीट आर्टिकल लिख सके और जो भी मैंने जानकारी दी है वह जानकारी आपको कैसा लग रहा है कमेंट जरूर करें |
दूसरे एटीएम से कितनी बार पैसे निकाले?
अगर हम बात करें दूसरे एटीएम से कितनी बार पैसे निकाल सकते हैं तो मैं आपको बता दूं गैर मेट्रो शहर में 5 बार तक एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं | पहले के टाइम में जब भी आप दूसरे एटीएम से पैसे निकालते थे तो आपके पर ट्रांजैक्शन पर ₹20 लेता था | और आप एटीएम के बारे में और जानकारी जानना चाहते हैं तो पूरा आर्टिकल को पढ़ें उसमें और भी कई सारी जानकारी दी गई है जिसके बारे में आपको जाने चाहिए |
और आपके मन में कोई सवाल है या कोई टॉपिक है तो कमेंट जरुर करें ताकि हम उसके ऊपर एक कंप्लीट आर्टिकल लिख सकें या इसके अलावा बैंकिंग से जुड़ी और जानकारी जानना चाहते हैं तो बैंकिंग केटेगरी को चेक करें और इसके अलावा और कई तरह की जानकारी जानना चाहते हैं तो और कैटेगरी को चेक करें |
इने भी पढे –
- बैंक से पैसे कैसे कमाए
- भारत में सबसे बड़ा बैंक कौन है
- ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे
- Internet Banking क्या है
- Bank में account कैसे खोले
- sbi में account कैसे खोले
- बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कैसे करे
निष्कर्ष : एटीएम से कितनी बार पैसे निकाल सकते हैं
यह जानकारी एटीएम से कितनी बार पैसे निकाल सकते हैं और इससे जुड़ी और कई सारी जानकारी आपको मिली होगी उम्मीद करता हूं आपको यह लेख पसंद आया होगा इस तरह की जानकारी काफी कम लोगों को पता होती है इस लेख को आगे शेयर करें ताकि और लोग जान सके एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते हैं |
अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं अगर आप चाहते हैं किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिखें तो आप कमेंट में Topic लिख सकते हैं |
Freebazaarindia.com एक ऐसा ब्लॉग है जहां पर हिन्दी में जानकारी दी जाती है | अगर आप का कोई सवाल हो तो Comment Box में पूछ सकते है या Social Media पर भी पूछ सकते है |