एक्सिस बैंक ने एयरटेल के साथ क्रेडिट कार्ड लंच किया है जिसका नाम Airtel Axis Bank Credit Card है तो मैं आपको इस लेख में बताने वाला हू Airtel Axis Bank Credit Card Kya Hai और इससे जुड़ी और भी कई सारी जानकारी जिसके बारे में आपको जानना चाहिए अगर आप एयरटेल के यूजर है तो | आप जानते ही होंगे पहले flipkart के साथ एक्सिस बैंक ने क्रेडिट कार्ड लांच किया था और वह काफी अच्छा क्रेडिट कार्ड माना जाता है |
flipkart axis bank credit card के जरिए आप काफी अच्छा डिस्काउंट पा सकते हैं अगर आप फिलिपकार्ड के जरिए शॉपिंग करते हैं तो | इसी तरह से एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए भी कई सारे फायदे ले सकते हैं तो चलिए इसके बारे में फुल डिटेल्स में जानते हैं airtel axis bank credit card क्या है |
अगर आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक यूज करते हैं तो आपके लिए काफी best जरिया है airtel axis bank credit card आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे कैशबैक लेने के लिए और यह काफी जबरदस्त क्रेडिट कार्ड माना जाता है axis airtel credit card benefits के बारे में बताएंगे ही इसके अलावा और भी कई सारे जानकारी बताएंगे तो चलिए एक एक करके जानते हैं |
Airtel Axis Bank Credit Card Kya Hai
मैं आपको ऊपर ही बताया हूं airtel credit card axis bank के जरिए आप काफी अच्छा कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं अगर आप एयरटेल का यूजर है तो अगर आपके पास एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड है तो| आप मैं आपको बता दूं 25%* Cashback मिलेगा अगर आप On Airtel Mobile, Wi-Fi and DTH Payments करते है तो
इसके अलावा अगर आप 10%* Cashback चाहते हैं तो On bigbasket, Swiggy and Zomato पर आपको मिलेगा इसके अलावा और भी कई सारे प्रोडक्ट हैं जिस पर आपको कैशबैक मिलेगा | airtel axis bank credit card का कार्ड visa का है और कार्ड का लुक काफी जबरदस्त दिखता है | मैं आपको बता दूं यह सब कैशबैक आप सभी उठा सकते हैं जब आप airtel thanks app का यूज कर कर आप ट्रांजैक्शन करेंगे तब |
airtel axis bank credit card welcome benefit क्या है?
एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड में वेलकम बेनिफिट का मतलब है कि 30 दिन के अंदर फर्स्ट ट्रांजैक्शन करते हैं तो amazon voucher ₹500 का दिया जाएगा एयरटेल क्रेडिट कार्ड में | यह काफी अच्छा ऑप्शन है आपको यह कैसा लगा आप नीचे कमेंट में जरूर बताएं |
cashback benefits airtel axis bank credit card
एयरटेल मोबाइल, ब्रॉडबैंड, वाईफाई और डीटीएच और बिल थैंक्स एप के जरिए आप यह सब काम करते हैं तो आपको 25% तक का कैशबैक मिलेगा |
बिल पेमेंट, गैस बुकिंग और इलेक्ट्रिसिटी बिल इत्यादि करते हैं तो आपको 10 परसेंट का कैशबैक मिलेगा |
इसके अलावा और कोई ट्रांजैक्शन करते हैं तो उस पर आपको एक परसेंट का कैशबैक मिलेगा | आप चाहे कहीं पर ट्रांजैक्शन कर सकते हैं चाहे तो आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं या ऑफलाइन कर सकते हैं सब पर आपको एक परसेंट का कैशबैक मिलेगा |
जो कैशबैक से पैसे कमाए होंगे आपको क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा आपको कैसा लगा कैशबैक बेनिफिट एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की जानकारी अब चलिए अगला सवाल का जवाब जानते हैं |
airtel axis bank credit card Fees and Charges क्या है?
अगर आप airtel axis bank credit card लेना चाहते हैं मैं आपको बता दूं जॉइनिंग फीस ₹500 देना होगा और यह आपको हर साल पे करना होगा | अगर आप दो लाख से ऊपर spends कर लेते हैं तो आपको एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का पैसा नहीं देना होगा |
airtel axis credit card apply कैसे करे?
अगर आप एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का अप्लाई करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं आप एयरटेल के यूजर होंगे तभी आप एयरटेल थैंक्स एप में जाकर अप्लाई कर सकते हैं सबसे पहले आपको एयरटेल थैंक्स एप को ओपन करना है |
एयरटेल थैंक्स एप के जरिए आप काफी आसान तरीका से एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते हैं | आपके स्क्रीन पर ही दिखेगा एयरटेल थैंक्स एप में | वहा से वनक्लिक में अप्लाई कर सकते हैं उसके बाद आपको मैसेज या कॉल आ जाएगा आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल है या नहीं |
इस तरह से आप एयरटेल थैंक्स एप से एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का अप्लाई कर सकते हैं और एयरटेल थैंक्स एप का यूज कर कर एक अच्छा कैशबैक कमा सकते हैं आपको यह कार्ड कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं |
और पढ़ें –
- भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना सीखे
- kisi ke account me paise kaise dalte hai
- बैंक पैसे कैसे कमाते है
- भारत का सब से बिग बैंक
- बैंक से पैसे कैसे कमाए
- RBI ka full form
यह थे जानकारी Airtel Axis Bank Credit Card Kya Hai और airtel axis credit card apply कैसे करे | इसके अलावा और भी कई सारी जानकारी दिए हैं उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा | airtel axis bank credit card आपको कैसा लगा आप नीचे कमेंट में जरूर बताएं |
Airtel Axis Bank Credit Card के बेनिफिट के बारे में नीचे कमेंट में जरूर बताएं और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और लोग जान सके airtel axis bank credit card की जानकारी इस लेख में इतना ही धन्यवाद |
मेरा नाम अशरफ कमाल है मैं इस ब्लॉग का मालिक हूं और मैं इस ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखता हूं इस ब्लॉक का एक ही मकसद है हिंदी भाषा में बेहतर से बेहतर लोगों को नॉलेज दी जाए | इस ब्लॉग के बारे में और जानने के लिए About Us Page को चेक करें |