क्या आप जानना चाहते हैं सेविंग अकाउंट क्या होता है अगर हां तो इस लेख में बने रहें | इस लेख में हम आपको कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं saving account kya hai और saving account के बारे में और भी कई सारी जानकारी जिसके बारे में आपको जान चाहिए तो आइए जानते हैं सेविंग अकाउंट किया है और saving account kaise khulwaye के बारे में जानकारी |
लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं SBI सेविंग अकाउंट, saving account kya hota hai और saving account kya hai इस तरह के कई सारे सवाल है जो लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं अगर आप भी सर्च करते रहते हैं तो आइए इन्हीं सभी सवालों का जवाब जानते हैं और इसके बारे में और डिटेल में जानते हैं ताकि आप बेहतर तरीके से जान सके सेविंग अकाउंट के बारे में |
सेविंग अकाउंट क्या होता है?
सेविंग अकाउंट ऐसा खाता है जो हर व्यक्ति के पास होता है चाहे वह कोई नौकरी करता हो या फिर कोई BUSINESS सबके पास Saving Account होता है सेविंग अकाउंट में अपने कमाए हुए पैसे को रखा जाता है बैंक में दो प्रकार के अकाउंट ओपन किए जाते हैं एक सेविंग अकाउंट और दूसरा करंट अकाउंट होता है करंट अकाउंट BUISINESS चलाने के लिए Open किया जाता है |
दूसरा सेविंग अकाउंट जो हर एक आदमी के पास होता है सेविंग अकाउंट को हिंदी में बचत खाता कहते हैं Saving Account में सबसे ज्यादा फायदा होता है | जिस व्यक्ति का अकाउंट सेविंग में होता है वह जो भी कमाता है अपने सेविंग अकाउंट में रखता है उस पैसे पर बैंक उस आदमी को INTREST देता है अगर सेविंग अकाउंट में पैसा रखते हैं तो आपको इंटरेस्ट के तौर पर आपके पैसे को बढ़ाकर आपको देता है सेविंग अकाउंट में और भी कई फायदे होते हैं जैसे चेक बुक मिलता है एटीएम कार्ड मिलता है Saving Account आम आदमी के लिए Best माना जाता है |
सेविंग अकाउंट के फायदे
- सेविंग अकाउंट में 4% से लेकर 6% तक इंटरेस्ट मिलता है
- सेविंग अकाउंट में लोगों का पैसा सेव रहता है
- सेविंग अकाउंट नौकरी करने वालों के लिए बेस्ट होता है
- सेमी अकाउंट आम आदमी के लिए भी बेस्ट होता है
- बहुत सारे बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करने के बाद लाइफ इंश्योरेंस भी ऑफर करते हैं
- सेविंग अकाउंट में आपको एटीएम की भी सुविधा दी जाती है
- Saving Account में चेक बुक भी मिलता है
- Saving Account में नेट बैंकिंग की सुविधा दी जाती है
Saving Account कैसे खुलवाएं?
saving account kaise khulwaye की जानकारी जानना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं सेविंग अकाउंट आप ऑनलाइन भी खोल सकते हैं या आप ऑफलाइन भी खोल सकते हैं यानी कि आप बैंक ब्रांच में जाकर saving account खोल सकते हैं या इसके अलावा आप ऑनलाइन भी बैंक अकाउंट खोल सकते हैं आज के टाइम में तो काफी सारे बैंक ऐसे हैं जो Online Account काफी आसान तरीका से खुल जाता है या अगर आप चाहे तो Branch में जाकर भी Account Open करा सकते हैं जिस बैंक में आप अकाउंट खोलना चाहते हैं |
सेविंग अकाउंट को हिंदी में क्या कहते हैं?
saving account ko Hindi mein kya Kehte Hain की बात करें तो सेविंग अकाउंट को हिंदी में बचत खाता कहते हैं हम सब जानते हैं सेविंग अकाउंट हर एक व्यक्ति के पास होता है और अपने पैसे को अपने Saving Account में रखता है कोई भी व्यक्ति | और सैविंग अकाउंट में आपको काफी अच्छा इंटरेस्ट भी मिलता है |
सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं
सेविंग अकाउंट मैं ज्यादातर लोगों का अकाउंट होता है इस अकाउंट में RS1000000 से ज्यादा पैसे का लेन देन कर रहे हैं तो इनकम टैक्स उनको नोटिस भेज सकता है कि आपको इतना पैसा कहां से आ रहा है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बताना होगा अगर आप नहीं बताते हैं तो आप को जेल भी हो सकता है इसलिए कोई भी गलत काम करके पैसा ना कमाए और अगर वह आपका सही पैसा हो तो बढ़िया है |
सेविंग अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं
चलिए जानते हैं सेविंग अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं अगर आप Saving Account के बारे में जानना चाहते हैं तो यह भी आपको पता होना चाहिए |
Saving Account पांच प्रकार के होते हैं
1. Regular saving account
2. Salary savings account
3. Senior citizen saving account
4. Minor savings account
5. Jandhan saving account
इन पांचों Saving Account के बारे में चलिए अच्छी तरह से विस्तार में जानते हैं अगर आपका Saving A/C है तो आपको जानना जरूरी है कि आपका कौन सा सेविंग अकाउंट बैंक में है ऐसे और भी कई प्रकार के अकाउंट के बारे में हमारे वेबसाइट पर जानकारी दी गई है अगर आपको और भी सभी अकाउंट के बारे में जानना है तो आप हमारे वेबसाइट को चेक कर सकते हैं |
1. Regular saving account क्या होता है
रेगुलर सेविंग अकाउंट ज्यादातर सभी लोगों के पास होता है इस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना पड़ता है अगर मिनिमम बैलेंस नहीं रखते हैं तो चार्ज भी देना पड़ता है हर बैंक का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने का अलग-अलग Amount होता जो भी मिनिमम बैलेंस रखने का Amount होता है Amount हमें अपने अकाउंट में रखना पड़ता है |
इस रेगुलर सेविंग अकाउंट में कई तरह के फायदे होते हैं रेगुलर सेविंग अकाउंट में चेक बुक एटीएम कार्ड नेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं भी दी जाती है एटीएम कार्ड से अपने पैसे का लेन देन कर सकते हैं इस अकाउंट में आप जो भी पैसा रखते हैं उस पैसे पर आपको इंटरेस्ट मिलता है |
2. Salary savings account क्या होता है
Salary savings account नाम से ही पता चल रहा है कि इस अकाउंट में salary दी जाती है जो व्यक्ति नौकरी करता है उसके पास यह सैलरी अकाउंट होता है ताकि उनका जो भी सैलरी हो अपने अकाउंट में आ सके और अपनी जरूरत की चीजों को पूरा कर सकें इस सैलरी सेविंग अकाउंट में कई तरह के फैसिलिटी भी दी जाती है इस अकाउंट में चेक बुक एटीएम कार्ड नेट बैंकिंग की सुविधा दी जाती है |
जिसे हम इस अकाउंट में ट्रांजैक्शन कर सकते हैं इस अकाउंट में 3 महीने या 6 महीने तक सैलरी नहीं आता है तो यह अकाउंट ऑटोमेटिक रेगुलर अकाउंट में कन्वर्ट हो जाता है अगर आपका सैलरी अकाउंट से रेगुलर अकाउंट में कन्वर्ट हो जाता है तो फिर रेगुलर अकाउंट का रूल लागू हो जाता है आपके अकाउंट में |
3. Senior citizen saving account क्या होता है
Senior citizen saving account यह अकाउंट उन लोगों के पास होता है जिनका उम्र 60 या 60 से ज्यादा होता है अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने का कोई लिमिट नहीं होता है इस अकाउंट में चेक बुक एटीएम कार्ड एवं नेट बैंकिंग की भी सुविधाएं दी जाती हैं जिसके द्वारा पैसे का लेन देन कर सकते हैं इस अकाउंट को पेंशन फंड के लिए ओपन किया जाता है ताकि जो भी पेंशन फंड हो वह इस अकाउंट में आ सके ताकि वह अपनी जरूरत की चीजों को पूरा कर सकें |
4. Minor savings account क्या होता है
Minor savings account यह अकाउंट उन लोगों के लिए ओपन किया जाता है जिनका उम्र 18 साल से कम होता है इस अकाउंट को ओपन करने में उसके गार्जियन का भी डॉक्यूमेंट लिया जाता है इस अकाउंट में भी मिनियन बैलेंस मेंटेन करने की कोई लिमिट नहीं होती है Minor savings account मे चेक बुक नहीं लिया जाता है इस अकाउंट में RUPAY एटीएम कार्ड दिया जाता है इस अकाउंट में आप एटीएम कार्ड के द्वारा एवं बैंक में भी जाकर आप पैसे निकाल सकते हैं |
5. Jandhan saving account क्या होता है ZERO बैलेंस अकाउंट कैसे ओपन करें
इस अकाउंट को जनधन सेविंग अकाउंट या जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट भी कहा जाता है इस अकाउंट में हर एक व्यक्ति का अकाउंट ओपन किया जाता है इस अकाउंट में जो बहुत गरीब परिवार से होते हैं उनका भी अकाउंट ओपन किया जाता है इस अकाउंट में कई सारी सुविधाएं दी जाती हैं |
इस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने का कोई झमेला नहीं होता है इस अकाउंट में जिनका डॉक्यूमेंट सही नहीं होता उनका भी अकाउंट ओपन किया जाता है इस अकाउंट में 50,000 से ज्यादा रुपए का लेन देन नहीं कर सकते हैं इस अकाउंट में चेक बुक नहीं दिया जाता है जनधन सभी अकाउंट में रुपए एटीएम कार्ड दिया जाता है इस अकाउंट में आप बैंक जाकर या फिर अपने एटीएम कार्ड की मदद से पैसा निकाल सकते हैं |
यह पांचो सेविंग अकाउंट के बारे में आपको जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके बताएं और इन पांचों सेविंग अकाउंट में से आपका कौन सा सेविंग अकाउंट है नीचे कमेंट में बता सकते हैं |
- Regular saving account
- Salary savings account
- Senior citizen saving account
- Minor savings account
- Jandhan saving account
किस बैंक में अकाउंट खोले?
कौन सा बैंक में अकाउंट खोलें यह सवाल तो काफी लोग गूगल में सर्च करते रहते हैं लेकिन मैं आपको बता दूं बैंक कोई भी हो उसमें आप अकाउंट खोल सकते हैं आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर Account खोल सकते हैं या इसके अलावा आप ऑनलाइन भी अकाउंट खोल सकते हैं काफी सारी ऐसे बैंक है जो प्राइवेट बैंक भी है और काफी सारे बैंक है जो सरकारी बैंक भी है तो आप जिस बैंक में चाहे उस बैंक में अकाउंट खोल सकते हैं |
Bank account बंद होने के कारण का जवाब?
अगर आप अपने Bank account से पैसे का लेन देन नहीं करेंगे तो कुछ Time के बाद आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाता है | अगर आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाता है तो आप उस खाते से पैसे कर लेन देन नहीं कर पाएंगे या इसके अलावा और भी कोई problem हो सकती है जिसके कारण से आपका bank account बंद हो सकता है ज्यादा जानकारी चलिए आप बैंक में संपर्क कर सकते हैं या इसके अलावा कस्टमर केयर से भी बात कर सकते हैं |
बंद बैंक अकाउंट को कैसे चालू करें?
band account kaise chalu kare की बात करें तो आपको Bank Branch में जाना होगा आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है वहां पर जाकर आप bank account open करा सकते हैं | बैंक में जाने के बाद आपको Application देना होगा उसके बाद आपका बैंक अकाउंट को ओपन कर दिया जाएगा या अगर किसी कारण से ओपन नहीं किया जाएगा तो वह भी आपको बता दिया जाएगा तो आपका बैंक अकाउंट बंद हो गया है तो आप एक बार अपनी ब्रांच में Visite कर ले |
Account Open करने के लिए कितने रुपये लगेंगे?
account kholne ke liye kitne paise lagte hain की बात करें तो हर बैंक का अलग-अलग नियम होता है किसी में जीरो बैलेंस से ही अकाउंट खुलता है तो किसी में हजार रुपए लगता है तो किसी में 5000 लगता है तो किसी में उससे भी ज्यादा लगता है तो हर बैंक का अलग-अलग नियम होता है आप जिस बैंक में अकाउंट Open करना चाहते हैं वहां पर जाकर पता कर सकते हैं अकाउंट खुलवाने के लिए कितना रुपए लगता है की जानकारी |
कैसे पता करे की हमारा SBI Account चालू है या बंद है?
अगर आपको जानना है आपका SBI Account चालू है या बंद है तो आप अपने अकाउंट से पैसे का लेनदेन करेंगे तो आपको पता चल जाएगा | आपके अकाउंट से पैसे का लेन देन हो रहा है तो समाजिए आपका अकाउंट चालू है | अगर नहीं हो रहा है तो आपके अकाउंट में कोई दिक्कत है या इसके अलावा आप कस्टमर केयर से भी बात कर सकते हैं जिस बैंक में अकाउंट है उसके कस्टमर केयर से आप बात कर सकते हैं |
कस्टमर केयर आपको बता देगा आपका अकाउंट चालू है या बंद है आपको कुछ इंफॉर्मेशन देनी होगी कस्टमर केयर को उसके बाद आपका अकाउंट का इंफॉर्मेशन आपको बता देगा आपका अकाउंट चालू है या बंद है या इसके अलावा और भी जानकारी जानना चाहते हैं तो कस्टमर केयर से भी बात कर सकते हैं या इसके अलावा अब ब्रांच में भी जा सकते हैं | अगर आप जानना चाहते हैं SBI Mein account kaise kholen तो इस आर्टिकल को पढ़ें और आप जानना चाहते है भारतीय स्टेट बैंक में खाता कैसे चेक करे तो इसए पढ़ें |
क्या Bank Account में पत्नी पति का मो0 न0 रजिस्टर कर सकती हे?
आप अपने बैंक के अकाउंट में पति या पत्नी किसी का भी मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकते हैं और रजिस्टर कराने के लिए आपको बैंक ब्रांच जाना होगा वहां से जाकर अपना Mobile Number Register करा सकते हैं | बैंक में जाने के बाद आपको एप्लीकेशन लिख कर देना होगा उसके बाद आप का 24 से 48 घंटे के अंदर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाएगा |
या आप का छोटा ब्रांच में अकाउंट है तो आप जाकर कहेंगे तो वहां पर वह कर देता है या हो सकता है आपसे एप्लीकेशन मांगे तो आप अप्लीकेशन लिखकर दे उसके बाद आपका 24 से 48 घंटे के अंदर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाएगा | इसके अलावा आप पति और पत्नी दोनों का mobile number register करा सकते हैं पूरी जानकारी के लिए एक बार बैंक ब्रांच में जरूर जाएं |
बैंक अकाउंट चेक करने के लिए कौन सा नंबर लगेगा?
Apne bank account ko check karne ke liye kon sa No LAGAE की बात करें तो हर बैंक का नंबर अलग अलग होता है | जिसके जरिए आप अपना बैंक अकाउंट को चेक कर सकते हैं इसके बारे में जानने के लिए आप का जिस बैंक में अकाउंट है उस बैंक के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं या इसके अलावा बैंक ब्रांच में भी जाकर विजिट कर सकते हैं |
Online और Offline बैंक बैलेंस कैसे चेक करे की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं इसमें काफी डिटेल्स में लिखा गया है कौन सा बैंक का किस तरह से बैलेंस चेक किया जाता है और इसके अलावा बैंक बैलेंस से जुड़ी और भी कई सारी जानकारी अगर आप बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके बारे में आपको जानना चाहते है तो Online और Offline Bank Balance कैसे check करे की जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें |
Kya Voter Card Bank Account Ke Sath Link Hai?
आजकल के टाइम में तो आधार कार्ड से ही अकाउंट खुलता है और पैन कार्ड साथ में लगता है और साथ में पासपोर्ट साइज फोटो लगता है | पहले वोटर कार्ड के जरिए अकाउंट खुल रहा था इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप का जिस बैंक में अकाउंट है उस बैंक के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं या इसके अलावा बैंक ब्रांच में भी जाकर बात कर सकते हैं | वहां से आपको पता चल जाएगा वोटर कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं की जानकारी |
Kya Me Bank Account Me Mobile Number Registration Kar Sakta Hu?
लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं क्या मैं अपने बैंक अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकता हूं | हां करा सकते हैं अपने बैंक के अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर | अगर आप बैंक में अकाउंट खोलते हैं तो उसी टाइम आपसे एक मोबाइल नंबर मांगा जाता है तो आप उस टाइम देकर आप अपना लिंक करा सकते हैं अपना मोबाइल नंबर या इसके अलावा आपका सही से नहीं लिंक हुआ है मोबाइल नंबर तो आप बाद में बैंक ब्रांच में जाकर अपना मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हैं |
FAQ
सेविंग अकाउंट (Saving Account) खाते को हिंदी में बचत खाता भी कहते हैं यह अकाउंट हर एक व्यक्ति के पास होता है इस अकाउंट में हर एक व्यक्ति अपने पैसे का लेनदेन कर सकता है यह a/c हर एक bank में open हो जाता है |
सेविंग अकाउंट कई प्रकार के होते हैं जैसे किसी अकाउंट को आप जीरो बैलेंस पर भी खुलवा सकते हैं या इसके अलावा आप हजार रुपए देकर खुलवा सकते हैं या इसके अलावा 5000 भी देकर खुलवा सकते हैं इस तरह के अनेक अमाउंट होते है और हर बैंक का अलग-अलग नियम होता है तो आप जिस बैंक में अकाउंट खुलवा रहे हैं वहां पर जाकर पता कर ले एक बार |
सेविंग अकाउंट के काफी सारे फायदे हैं जैसे सेविंग अकाउंट में आपको काफी अच्छा इंटरेस्ट मिलता है और हर बैंक का अलग-अलग इंटरेस्ट होता है | अगर आप इसके बारे में फुल जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं या सेविंग अकाउंट के बारे में और भी जानकारी जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा पढ़ें |
Saving Account खोलने के लिए आपको 2 तरीके हैं एक Online के जरिए खोल सकते हैं और दूसरा Offline के जरिए खोल सकते हैं | ऑनलाइन की बात करें तो आप जिस बैंक में अकाउंट खोलना चाहते हैं उस बैंक के एप या वेबसाइट पर जाकर खोल सकते हैं या इसके अलावा आप ऑफलाइन खोलना चाहते हैं तो बैंक ब्रांच में आपको जाना होगा वहां पर आप काफी आसान तरीके से अकाउंट खोल सकते हैं |
एक बैंक में दो अकाउंट हो सकते हैं लेकिन दोनों अकाउंट एक ही तरह के नहीं हो सकते तो एक अकाउंट सेविंग अकाउंट हो सकता है तो एक अकाउंट करंट अकाउंट खुलवा सकते हैं | इस तरह से अलग अलग टाइप के अकाउंट खुलवा सकते हैं एक ही बैंक में |
अगर कोई व्यक्ति का सेविंग अकाउंट है और वह बिजनेस करना चाहता है तो वह Current Account खुलवा सकता है या इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति का सेविंग अकाउंट है तो साथ में ज्वाइन अकाउंट खुलवा सकता है इस तरह से एक ही बैंक में दो अकाउंट खुलवा सकता है लेकिन दोनों अलग-अलग अकाउंट होंगे |
और पढ़ें –
- List of Private Banks in India
- Bank को हिंदी में क्या कहते हैं
- बैंक से पैसे कैसे कमाए
- भारत का सबसे पुराना बैंक कौन सा है
- एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है
- Airtel Axis Bank Credit Card क्या है
- मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है
- RBI क्या है
यह थे जानकारी सेविंग अकाउंट क्या होता है के बारे में उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा | Saving Account Ke Fayde और इसके अलावा और भी कई सारी जानकारी दी है तो उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा | अगर आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट जरूर करें यह आपके मन में कोई टॉपिक है तो टॉपिक भी नीचे नीचे |
saving account kya hota hai और इसके अलावा और भी कई सारी जानकारी दी हैं तो इस आर्टिकल को आगे शेयर करें और अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें ताकि और लोग जान सके सेविंग अकाउंट के बारे में और इसी तरह का आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो बैंकिंग कैटेगरी को चेक करें और आपके मन में कोई सवाल हो या टॉपिक है तो कमेंट जरुर करें |
मेरा नाम अशरफ कमाल है मैं इस ब्लॉग का मालिक हूं और मैं इस ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखता हूं इस ब्लॉक का एक ही मकसद है हिंदी भाषा में बेहतर से बेहतर लोगों को नॉलेज दी जाए | इस ब्लॉग के बारे में और जानने के लिए About Us Page को चेक करें |