परीक्षा केंद्र के बाहर सीट प्लानिंग चिपकानी होगी सीट प्लानिंग की व्यवस्था इस प्रकार की जायेगी कि परीक्षा कक्ष में एक रौल कोड के सभी परीक्षार्थियों के रौल नंबर आरोही क्रम में परीक्षा में बैठ सकें, जिससे उनके मुद्रित रौल नंबर वाली उत्तरपुस्तिका एवं ओएमआर उत्तर पत्रक को परीक्षार्थियों के बीच वितरित करने में कोई परेशानी न होने पाये। इससे परीक्षोपरांत उत्तरपुस्तिका एवं ओएमआर उत्तर पत्रक को संग्रहित करने में भी कोई कठिनाई नहीं होगी। एक कोड के परीक्षार्थी को आरोही क्रम में बैठाने के बाद दूसरे कोड के परीक्षार्थी को बैठाने हेतु सीट निर्धारित की जाय।