हज़ार को अंग्रेजी में "K" शब्द
से क्यों दर्शाया जाता है?
हमने अधिकतर बार देखा हैं कि
मिलियन के लिए M शब्द तथा बिलियन
के लिए B शब्द का प्रयोग करते हैं।
लेखिन जब बात आती हैं
थाउजेंड(thousand)
कि तो हम T का उपयोग
करने के बजाए k का उपयोग करते हैं।
visit my website
ग्रीक भाषा मे हजार के लिए चिलिओई
शब्द का प्रयोग किया जाता था जिसे समय
के साथ किलोई फिर किलो बोला जाने लगा।
किलो को हम 1000 ग्राम या
1000 मीटर आदि के लिए उपयोग
में लेने लगे जो 1000 संख्या को दर्शाता हैं।
इसीलिए हजार के लिए T कि
जगह k का उपयोग करना ज्यादा
आसान और उचित लगने लगा।
यूट्यूब पर भी हजार व्यूज होने पर
उसे K शब्द द्वारा दर्शाया गया देखा होगा।
visit my youtube channel
तकनीकी भाषा मे भी हज़ार के लिए किलो का
उपयोग होता हैं जैसे किलोबाइट आदि।
और वेब स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे
दिए गए बटन को क्लिक करे
और पढ़ें