कौनसी चार चीजों में कभी शर्म नहीं करनी चाहिए?

अपने आर्थिक स्थिति पर कभी शर्मिंदा न हों।

माता पिता के पहनावे, उनके बोल चाल या उनकी वृद्धावस्था से कभी शर्मिंदा न हों।

अतीत में की गई हुईं गलतियों से लज्जित होने की आवश्यकता नहीं है अगर आपने सीख ली हो तो!

कुछ नही जानते हों उस बारे में पूछने से या ना जानकारी होने के कारण बता पाने में असमर्थ होने से शर्मिंदा होने की कोई जरूरत नहीं है।

White Dotted Arrow