आपकी ऐज अभी 20 से 30 के बीच ही होगी यानी आप अपनी Life के सबसे Crucial Age में अभी हो.. क्यों क्योंकि आपकी यही ऐज आपका फ्यूचर Decide करती है की आपकी लाइफ कैसी होने वाली है.. आप इस ऐज में ही अपनी फ्यूचर लाइफ का निर्माण करते हो.. कहने के मतलब मेरा यही है की यही समय है जो आपकी ज़िन्दगी के आने वाले समय को तय करता है की आपकी लाइफ अच्छी होगी या बुरी.
अभी Present Criteria को ले लिया जाए तो 20 से 35 साल के बीच ही आप अपने Career को बनाते हो, इसी उम्र में ही आप शादी कर लेते हो और आपके बच्चे हो जाते है… यानी ये साल ही है जो आपकी ज़िन्दगी बनाते है और बिगाड़ते है. आप एक husband, एक father का रोल इसी उम्र में निभाने लगते हो और यही उम्र आपका बुढ़ापा तय करती है, आपके बच्चो का सुनहरा भविष्य तय करती है.
इतना पढने के बाद अब आप समझ गये होंगे की आपकी यह ऐज आपकी लिए कितनी Important होने वाली है. अगर अभी आपने खूब मेहनत से कुछ बड़ा काम कर लिया तो आप पूरी ज़िन्दगी फाइनेंसियल काफी स्ट्रोंग हो जाओगे और आपको पूरी लाइफ पैसो की चिंता नहीं करनी पड़ेगी.. आपकी लाइफ से पैसे की टेंशन हमेशा के लिए दूर हो जाएगी.
पर अगर अभी आपने मौज मस्ती को ही अपना काम बना लिया तो अभी तो आपकी लाइफ मौज मारते हुए कट जाएगी पर यह ऐज निकलने के बाद ज़िन्दगी आपकी मौज जरुर ले लेगी. तब आपके पास न पैसा होगा और न ही काम करने का पागलपन.. तब आप हर समय पैसो के भार का टेंशन लेकर मजबूरी में मेहनत करोगे.. तब आपकी लाइफ में न मौज होगी और न ही अपनी वाइफ बच्चो के लिए टाइम.
कहते है न की अक्ल और उम्र का मेल नहीं होता.. That Means की जब आपके पास उम्र होती है तब आपके पास अक्ल नहीं होती.. और जब आपको अक्ल आ जाती है तब आपकी उम्र निकल जाती है. तो अपनी उम्र के बीतने का और अक्ल के आने का इन्तजार करना छोड़ दो. अभी आपके पास उम्र भी है और अक्ल भी..
आपकी लाइफ के लिए आपको जो सही लगता है वो आप करो.. इतनी मेहनत कर दो की यह ब्रह्मांड आपको आपकी मेहनत का फल देने के लिए मजबूर हो जाए.. अपने काम अपने पैशन के प्रति इतने पागल हो जाओ की आपकी सफलता आपके इस पागलपन को रोकने आये.
जब ऐसा पागलपन ऐसा जूनून आपके अंदर आएगा तब आपको कौन रोकेगा .. आप खुद भी अपने आप को रोक नहीं पाओगे.. तो यार खाली बैठने से अच्छा है कुछ करो कुछ करो और अपना फ्यूचर ब्राइट करो.
मेरी इन बातो से अगर आप सहमत को तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक Whatsapp पर जरुर शेयर करे.