चंडीगढ़. मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का ताज चंडीगढ़ की बेटी हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) को मिला है. यह खबर सुनते ही उनके परिवार में जश्न का माहौल बन गया. 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ.
इस प्रतियोगिता में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया था, लेकिन टॉप 3 में तीन देशों की महिलाओं ने जगह बनाई इसमें से एक भारत की हरनाज संधू भी रहीं. साउथ अफ्रीका और पैराग्वे को पीछे छोड़ते हुए संधू ने ब्रह्माण्ड सुंदरी का ताज पहना है.
चंडीगढ़ की रहने वाली संधू ने शिवालिक पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की. चंडीगढ़ के सेक्टर-42 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की छात्रा रहीं. वह मूल रूप से पंजाब के गुरदासपुर की हैं. 21 वर्षीय हरनाज संधू मॉडलिंग के साथ तैराकी, घुड़सवारी, अभिनय और नृत्य में भी रुचि रखती हैं.
हरनाज संधु ने बताया था कि शुरुआत में वे भी अपने शरीर और कम वजन को लेकर बहुत तनाव महसूस करती थीं. वहीं, हरनाज फिलहाल लोक प्रशासन में परास्नातक कर रही हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें अभिनय पसंद है, इसलिए भविष्य में कभी मौका मिला तो वे फिल्मों में जरूर काम करना चाहेंगी.
एक पंजाबी लड़की होने और अपनी जड़ों के प्रति सच्चे रहते वह पॉलीवुड से डेब्यू कर चुकी हैं. वह पहले ही दो पंजाबी फिल्मों ‘पाऊ बारां’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. इन दोनों फिल्मों को एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बनीं उपासना सिंह प्रोड्यूस कर रही हैं
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत ने दो बार अपनी जगह बनाई है. हरनाज भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स हैं. साल 1994 में सुष्मिता सेन ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था, वह उन्होंने इस ताज को हासिल किया था. वहीं, साल 2000 में लारा दत्ता ने इस ताज पर अपना नाम दर्ज किया था.