किसी इंसान की परख कैसे करें?

आइए आज हम जानते हैं कि किसी भी इंसान को परखने के 4 तरीके कौन से हैं:—

1. किसी की नियत परखनी हो तो उसे  कर्जा दे कर देखो।

2. किसी की फितरत परखनी‌ हो तो आजादी दे कर देखो।

3. किसी की अच्छाई परखनी हो तो उससे सलाह ले कर देखो।

4. किसी का सबर परखना हो तो उसे हिदायत दे कर देखो।

और अगर आप इसी परकार का पोस्ट पढ़ना चाहते है हमेशा तो आप हमारे वेबसाईट पे जाए जिससे आपको इसी परकार की और जानकारी मिलती रहेगी 

Arrow