अमीर कहलाने के लिए एक महीने में कितने रुपए कमाए जाने चाहिए?

अमीर कहलाने के लिए पैसा नहीं दिल चाहिए।

लाखों रुपये की गाड़ी, करोड़ो का फ्लैट और डॉलर में बैंक बैलेंस आपको अमीर नहीं बनाता।

आप अपना बैलेंस शीट चाहे कितना भी बढ़ा ले पर यदि आपने दिलों पर राज नहीं किया तो आप अमीर नहीं कहलायेगें।

फिर भी आपको ये सब बकवास लगता है तो आप अपना पैमान स्वंय ही तय कर सकते हैं क्योंकि इसका कोई माप डंड नहीं है।

कांग्रेस सरकार ने यहाँ तक कह दिया था कि 32 रुपया से ज्यादा दैनिक खर्च करने वाला अमीर माना जाएगा 

अगर ग्रामीण क्षेत्रों में कोई शख्स हर रोज 26 रुपये से ज्यादा खर्च करता है तो वो गरीब नहीं कहलाएगा।

अब इस रिपोर्ट को आधार माना जाए तो आप स्वंय सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप अपने आप को कहाँ रखते हैं।

यदि आप अभी भी संतुष्ट नहीं हुए तो ("अमीर वहीं है जिसे अपनी जरुरतों के लिए दूसरों के आगे हाथ न फैलाना पड़े") तो आप अमीर बन जाईए। 

उसके लिए पैसे कमाने से ज्यादा पैसे का सहीं निवेश जरुरी है।

चलिए एक उदाहरण लेते हैं। माना कि आपकी उम्र अभी 30 वर्ष है और आप सामान्यत: 25000 रु कमाते हैं। 

आज के 25 वर्ष बाद अपनी लाडली बिटिया की शादी करनी है और आपको उस वक्त लगभग । 4000000 रुपये की जरुरत पड़ेगी

यदि आपने उसके लिए आज से ही एक छोटा सा SIP निवेश शुरु किया तो वह आज के 25 साल बाद लगभग इतने ही पैसे देगा। 

फिर आप शान से मूंछों पर ताव देते हुए बेटी की शादी कीजिएगा और लोग कहेंगे "अमीर आदमी" लगता है।

बेटी की शादी वो भी बिना लोन- बिना कर्ज लिए कर दिया।

आशा है अब आप उत्तर से संतुष्ट हो गए होंगे। 

इसी तरह की और Web Story पढ़ना चाहते हैं तो learn more पर क्लिक करें |

Arrow