ऐसे में उनके लिए कुछ ऐसा लिखकर दें, जो आपके दोस्त, प्रियजनों के दिल को छू जाए। यहां आपको नए साल की खास शायरी दी जा रही हैं, जिसे आप व्हाट्सएप, फेसबुक और एसएमएस के जरिए अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं।
जीवन हो आपका महकते फूल जो करें दुआ, वो हो जाए कबूल, हर दुआ पूरी करना खुदा, न जाना भूल।
नए साल की नई उम्मीदें नए उत्साह के साथ हो जीवन की शुरुआत मिले सफलता, खुशियां अपार यही दुआ है मेरे यार।
उदास लम्हों को भूल जाना तूफान में तुम संभल जाना हर एक जिंदगी की खुशी बन जाओ नये साल में खुशियों की बहार ले आओ।
उदास लम्हों को भूल जाना तूफान में तुम संभल जाना हर एक जिंदगी की खुशी बन जाओ जीवन की अपार खुशियां मिले आपको अपनों का प्यार मिले आपको हर काम में सफलता मिले आपको नया साल मुबारक हो आपको।
दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए