कबाड़ का बिजनेस कैसे शुरू करें 2024 में जाने हिंदी में फुल जानकारी?

क्या आप जानना चाहते हैं कबाड़ का बिजनेस कैसे शुरू करें अगर हां तो इस लेख में हम आपको इसी का फुल जानकारी देने वाले हैं कबाड़ का बिजनेस एक अच्छा बिजनेस माना जाता है बिजनेस को आप अपने नजदीकी मार्केट में खोल सकते हैं या इसके अलावा अगर आप शहर में खोलना चाहते हैं तो शहर में भी खोल सकते हैं तो चलिए पूरी जानकारी जानते हैं How To Start Scrap Business In India हिंदी में फुल जानकारी |

हम सब जानते हैं कबाड़ क्या होता है जैसे कि हमारे घरों में जो समान होते हैं वो समान खराब हो जाता है उस सामान को हम कबाड़ में दे देते हैं और उसके बदले हमें कुछ पैसा मिल जाता है लेकिन मैं आपको बता दूं qabar ka business एक जबरदस्त बिजनेस माना जाता है |

इसमें कुछ ऐसे भी सामान आते हैं काफी अच्छा होता है और  वह सामान काफी अच्छा दामों में भी मार्केट में बिक जाता है तो कबाड़ वाले को इससे भी फायदा हो जाता है इसके अलावा जो कबाड़ का सामान आता है उससे तो  कबाड़ वाले को फायदा होता ही है चलिए फुल जानकारी जानते हैं  kabad Ka vyavsay Shuru karne ke tarike की जानकारी | और आप जानना चाहते है कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें तो इस आर्टिकल को पढ़ें |

कबाड़ का बिजनेस कैसे शुरू करें

कबाड़ का बिजनेस क्या होता है?

अनुक्रम दिखाए

मैंने आपको ऊपर ही बताया कबाड़ में उस तरह के सामान जाते हैं जो कामयाब ना हो उसे कबार में दे देते हैं  उसके बदले आपको कुछ पैसे मिलते हैं आपने अपने घर में देखा ही होगा कुछ ऐसे समान होंगे जो काफी दिनों से चल रहे हैं और अब वह काम की नहीं है तो आप उसे  कबाड़ में दे देते हैं और ऐसे काफी सारे सामान होते हैं जो अच्छे होते हैं तो उसे कोई भी व्यक्ति कम दाम में खरीदी लेता है और उसे use करता है | 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर आप Scrap Business शुरू करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं आपको काफी कुछ का ध्यान रखना होगा जो मैं आपको इस लेख में बताने वाला हूं  जैसे कबाड़ का बिजनेस कैसे किया जाता है कबाड़ का बिजनेस शुरू करने से पहले क्या करें और इस तरह के अनेक सवालों के जवाब जानने वाले हैं तो चलिए एक-एक करके पूरी जानकारी जानते हैं ताकि  आप कबाड़ बिजनेस से जुड़ी सभी जानकारी जान सके | 

कबाड़ का बिजनेस कैसे शुरू करें?

अगर आप कबाड़ बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं आप को  बिजनेस के बारे में लोग को पता होना चाहिए तभी आपका बिजनेस ज्यादा से ज्यादा चल पाएगा इसलिए अपने बिजनेस के बारे में लोगों को बताएं और जो कबाड़ घर घर जाकर लेते हैं उनसे संपर्क करें और अपने  कबाड़ बिजनेस के बारे में उनसे बताएं ताकि वह आपके कबाड़ में आकर अपना सामान बेचे | 

और आप चाहे तो अपना खुद का भी आदमी को रख सकते हैं और घर-घर जाकर वह कबाड़ खरीदेंगे और वहां से आपके पास कबाड़ सब आएगा तो आपका ज्यादा से ज्यादा कबाड़ आपके कबाड़खाना में होगा तो ज्यादा से ज्यादा आप पैसा कमा पाएंगे आगे कबाड़ बेचकर |

अपने बिजनेस को सही लोकेशन पर रखें ताकि आपका बिजनेस ज्यादा से ज्यादा चल सके लेकिन मैं आपको बता दूं अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं कबाड़ का तो आपको पता होना चाहिए बिजनेस कैसे किया जाता है  तभी आप कबाड़ के बिजनेस में सफल हो पाएंगे या कोई भी बिजनेस हो उसमें सफल हो पाएंगे | 

कबाड़ वाले क्या-क्या खरीदते हैं?

कबाड़ में ऐसा नहीं है कि सब कुछ खरीदा जाता है कुछ जो समान होते हैं उसे ही कबाड़ में खरीदे जाते हैं ताकि उस कबाड़ से जिस तरह का समान है उस तरह का कंपनी उसे खरीद कर फिर से बनसके तो आइए जानते हैं कबाड़ में किस तरह का सामान खरीदा जाता है यह आपको जानकारी होना चाहिए ताकि आप जान सके कबाड़ में कैसा सामान खरीदा जाता है | 

  • लोहा
  •  तेल का टीन
  • पुरानी खराब मोटरसाइकिल
  •  पुरानी या खराब साइकिल
  •  रद्दी पेपर 
  •  कंपनी जिस तरह का प्लास्टिक मार्केट में सेल करती है वह प्लास्टिक
  • खराब  फोन
  •  खराब लैपटॉप या डेक्सटॉप
  •  पंखा
  • फर्नीचर 
  • ताला 
  • ट्रक और बस
  •  खराब हुआ चार चक्का गाड़ी
  • एलमुनियम
  • खराब हुआ मोटर या पुराना

इस तरह के समान कबाड़ में खरीदे जाते हैं इसके अलावा जिस तरह का डिमांड है उस तरह का कबाड़ में समान खरीदे जाते हैं | कहने का मतलब है कि उस तरह का सामान खरीदा जाता है जिस को फिर से रीसाइक्लिंग करके कंपनी फिर से बना सके कबाड़ी इस तरह का सामान अपने कबाड़ में खरीदते हैं | 

कबाड़ का बिजनेस करने के लिए क्या जरूरी चीजें हैं? 

मैं आपको बता दूं कबार का बिजनेस करने के लिए ऐसे तो काफी चीजें की जरूरत पड़ती है जिसका यूज़ करके एक अच्छा  कबाड़ का बिजनेस किया जाता है  जैसे आपको गाड़ी लेनी होगी इसके अलावा बिजनेस के लिए जीएसटी लेना होगा इसी तरह से आपको पैसे की भी जरूरत पड़ेगी तभी आप एक अच्छा कबाड़ का बिजनेस कर पाएंगे |

इसके अलावा आपको अपने दुकान के बारे में लोगों को बताना भी होगा जिसे आपके कबाड़ में ज्यादा से ज्यादा सामान आए| लेकिन अगर आपके पास पैसा कम है तो आप कम पैसे से भी शुरुआत कर सकते हैं कबार का बिजनेस और एक अच्छे लेवल पर धीरे-धीरे जा सकते हैं Qabar Ka vyavsay Kaise Shuru Karen की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप इस लेख में बने रहें इसके अलावा और भी कई सारी जानकारी देने वाला हूं जिसके जरिए आप कबाड़ का बिजनेस कर सकते हैं | 

कबाड़ कहां बेचे? 

अगर आप कबाड़ खरीदते हैं और जानना चाहते हैं कबाड़ कहां बेचे तो आप नजदीकी  कबाड़ सेंटर पर बेच सकते हैं या इसके अलावा आप गूगल पर भी सर्च कर सकते हैं kabari near me या kabadi wala near me इस तरह के कीवर्ड आप गूगल पर सर्च करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कहां पर बेचे सकते हैं | 

छोटे लेवल पर कबाड़ का बिजनेस  की जानकारी 

अगर आप छोटे लेवल पर कबाड़ का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा कुछ इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ती है | हमारे इंडिया में छोटे लेबल पर कबाड़ का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो | ऐसे काफी सारे छोटे लेवल पर कबार के बिजनेस है जो करते हैं और अच्छा पैसा कमाते हैं | आप भी करना चाहे तो इसे कर सकते हैं | 

आपको छोटे वाहन का जरूरत पड़ेगा और आप छोटे लेवल पर कबार का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो लाइसेंस की भी जरूरत नहीं पड़ती है | ऐसे काफी सारे इंडिया में कबाड़ के बिजनेस हैं जो लोग करते हैं और छोटे लेवल पर करते हैं और उन्हें लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है | 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर आप बड़े लेवल पर कबार का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको लाइसेंस लेना काफी जरूरी है और आप छोटे लेवल पर नहीं हैं और धीरे-धीरे जैसे आपका कबाड़ का बिजनेस बढ़ता जाए तो आप आगे चलकर लाइसेंस जरूर ले और जैसे-जैसे आप का कबाड़ का बिजनेस बढ़ता जाएगा वैसे आपका दुकान भी बढ़ता जाएगा जैसे वाहन बढ़ाना होगा और बड़ा जगह भी लेना होगा जहां पर ज्यादा से ज्यादा कबाड़ रखा जा सके  और आदमियों को भी रखना होगा जिसे आप के बिजनेस में हेल्प हो सके | 

कबाड़ के बिजनेस के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट

छोटे लेवल पर अगर आप कबाड़ का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको कोई भी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है लेकिन अगर आप इसे थोड़े बड़े लेवल पर करना चाहते हैं तो फिर आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी चलिए अब मैं आपको आगे बताता हूं कि कौन कौन से document जरूरी है इस काम के लिए 

  1. Identity card – aadhar card, voter card, pan card
  2. Address proof – ration card, electricity bill
  3. Passbook account details
  4. Mobile number
  5. 4 passport size photo
  6. Gst registration number
  7. Aapki email id 
  8. Noc etc. 

रीसाइकलिंग सेंटर की जानकारी

आपको अपने इस कबाड़ के बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको पता कर लेना चाहिए कि आप जिस जगह इस बिजनेस को शुरू कर रहे हैं वहां से Recycling Center कितना दूर है क्योंकि जब आप कबाड़ बहुत सारा खरीद के कट्ठा कर लेंगे तो उसके बाद आपको उस कबाड़ को रीसाइकलिंग सेंटर को भेजना होगा |

क्योंकि आपको यह पता होना चाहिए कि आपके दुकान से रीसाइक्लिंग सेंट्रल भेजने पर आपको ट्रांसपोर्ट का खर्चा कितना आ रहा है और अगर आपका दुकान रीसाइक्लिंग सेंटर से काफी दूर है तो आपको अपना स्थान बदलकर नजदीक करना चाहिए इससे आपको ज्यादा फायदा होगा ट्रांसपोर्ट के खर्चे में कम लागत आएगी और आपका मुनाफा ज्यादा हो सकेगा | 

बिना रजिस्टर ऑनलाइन कबाड़ के बिजनेस पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन कैसे कराया जाता है?

अगर आप कबाड़ के लिए मुद्रा लोन लेना चाहते हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही यह लोन आपको मिलेगा बस रजिस्ट्रेशन में कुछ बेसिक सी जानकारी देनी होती है उसके बाद आप लोन ले सकते हैं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन | बिजनेस के बारे में बताना होता है और Business के बारे में कुछ डिटेल्स भरना होता है उसके बाद आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ले सकते हैं और इसके अलावा और भी कुछ बेसिक सी जानकारी आपको  डालनी होती है | अगर आप जानना चाहते है 1 लाख से हम कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं टी इस आर्टिकल को पढ़ें |

मुद्रा लोन आवेदन करने लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

  • पहचान पत्र
  •  बिजनेस प्लान 
  • Business के बारे में फुल जानकारी 
  • बिजनेस प्रमाण पत्र 
  • बिजनेस कहां करना चाहते हैं उसका एड्रेस

अगर आप मुद्रा लोन लेना चाहते हैं कबाड़ के बिजनेस के लिए तो यह सब डिटेल्स आपको देनी होगी उसके बाद आप मुद्रा लोन ले पाएंगे कबाड़ के बिजनेस के लिए | इस तरह के डिटेल्स आपको देने होंगे उसके बाद आप बिजनेस के लिए मुद्रा लोन ले पाएंगे | 

कबाड़ बिजनेस रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस 

मैं आपको ऊपर ही बताया अगर आपका बिजनेस छोटा है तो आपको लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन आपका बिजनेस बड़ा है तो आपको लाइसेंस की जरूरत पड़ती है तो आप बड़े लेवल पर कबाड़ का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप लाइसेंस जरूर ले और रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं | सारी प्रक्रिया शुरू करने के बाद आप कबार का बिजनेस काफी बेहतर तरीका से शुरू कर पाएंगे | इसलिए आप कबार का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो अपने बिजनेस का लाइसेंस जरूर लें | 

कबाड़ के बिज़नेस में फायदा

ऐसे Kabad Ka Business Ke Faydeतो काफी  सारे हैं चलिए कुछ फायदे के बारे में बात करते हैं ऐसे लोग कबाड़ के बिजनेस को अच्छा बिजनेस नहीं मानते हैं लेकिन यह एक काफी पैसे देने वाला बिजनेस माना जाता है और इस बिजनेस में काफी अच्छा पैसा कमाई भी होता है इस बिजनेस को आप गांव में भी कर सकते हैं या इसके अलावा आप चाहे तो शहर में भी कर सकते हैं कबाड़ का बिजनेस करने वाले ऐसे काफी सारे लोग हैं जो काफी अच्छा पैसा कमाते हैं अगर आप इसे मोटा पूंजी लगाकर करेंगे और अच्छे से बिजनेस को समझकर करेंगे तो आप काफी मोटा पैसा कमा सकते हैं | 

इस बिजनेस को आप कम पैसे में भी शुरू कर सकते हैं या इसके अलावा आप ज्यादा पूंजी लगाकर करना चाहे तो वह भी कर सकते हैं लेकिन मैं आपको बता दूं अगर आप मोटा पूजी लगाकर बिजनेस करना चाहते हैं कबाड़ का तो आपको अपने बिजनेस का लाइसेंस लेना होगा इसके बारे में मैंने ऊपर में डिटेल में बताया है इसके अलावा कबाड़ में इसे काफी सारे सामान आते हैं जो काफी अच्छे भी होते हैं तो उस सामान को आप मार्केट में अच्छे दामों में बेच सकते हैं  इस तरह के अनेक फायदे हैं कबाड़ के बिजनेस के | 

कबाड़ के बिजनेस में नुक्सान

ऐसे कबाड़ के बिजनेस में नुकसान तो काफी कम होता है कबाड़ के बिजनेस में उन्हीं लोग को नुकसान लगता है जो  कबाड़ खरीदने वक्त ध्यान नहीं देते और ज्यादा रेटों में सामान खरीद लेते हैं तो उनको  बेचने में नुकसान होता है और इस कबाड़ के बिजनेस के सबसे खास बात तो यह है कि यह पूरे साल यानी कि 12 महीना चलता है  यही कारण है कि कबाड़ के बिजनेस में नुकसान होना बहुत ही कम चांस हो जाता है |

इसके अलावा आपको इस बात का भी ध्यान रखना पड़ेगा पहले से ही कि जो कबाड़ आपने इकट्ठा किया है उसे कहां बेचना है इसकी प्लानिंग आपको पहले से ही कर लेनी होगी जितना जल्दी आप अपने पास से उस कबाड़ के सामान को हटाएंगे उतना ही अच्छा रहेगा | 

कबाड़ के बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट कितना लगेगा 

kabad ka business ke liye investment की बात करें तो आप कितना खर्च उठा कर कबाड़ का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं इस पर भी निर्भर करता है अगर आप  छोटा लेवल पर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको कम पैसा लगेगा और आप  बड़े लेवल पर कबाड़ का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट लगेगा | वाहन की भी जरूरत पड़ेगी और इस तरह के अनेक चीजों की जरूरत पड़ेगी जिसके जरिए आप कबाड़ का बिजनेस शुरू कर पाएंगे | 

और जिस जगह पर आप कबार का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं वह जमीन आपका है तो आपको कम खर्च में ही शुरू कर सकते हैं कबार का बिजनेस लेकिन आपके पास जमीन नहीं है और रेंट पर लेना पड़ेगा तो आप को ज्यादा खर्च लगेगा इसके अलावा आपको वाहन की भी जरूरत पड़ेगी आपके पास खुद का वाहन है तो आप उस का यूज कर सकते हैं या आप को वाहन खरीदना भी पड़ सकता है या इसके अलावा अब भाड़े पर भी वाहन को ले सकते हैं | 

कबाड़ का काम कैसे शुरू करें से जुड़ी आपको कई सारी जानकारी दिए हैं और अगला सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं आपको कबाड़ को रखने के लिए रूम की भी जरूरत पड़ेगी इसके अलावा आपको एक ऑफिस की भी जरूरत पड़ेगी जहां पर आप बैठ सके यह सब खर्च आपको लगेगा यह सब खर्च की बात करें तो खर्च आपको थोड़ा-बहुत करना पड़ सकता है उसके बाद आप एक अच्छा कबाड़ का बिजनेस शुरू कर सकते हैं | अगर आप जानना कहते है चाय की दुकान कैसे शुरू करें तो इस आर्टिकल को पढ़ें |

कबाड़ के बिजनेस पर टोटल खर्च 

ऐसे पूछते रहते हैं लोग गूगल पर सब कितना टोटल खर्च लगेगा तो मैं आपको बता दूं हर जगह पर अलग-अलग रूम रेंट होता है और हर जगह पर अलग-अलग कबार का रेट होता है तो आप किस जगह पर रह रहे हैं उस जगह के हिसाब से आप समझ सकते हैं और आप किस तरह का कबाड़ ले रहे हैं उस पर भी आप पर निर्भर करता है आप किस तरह का कबाड़ ले रहे हैं अब आपको पता चल गया होगा kabad ka business per Kitna kharcha lagega की जानकारी |

कबाड़ के बिजनेस का लोकेशन सही चुने 

अगर आप कबाड़ का बिजनेस करना चाहते हैं तो बिजनेस लोकेशन सही होना काफी जरूरी है | कोई भी बिजनेस हो उस बिजनेस का लोकेशन सही नहीं होगा तो आपका बिजनेस अच्छे से नहीं चल पाएगा | तो आप कबाड़ का बिजनेस करना चाह रहे हैं या कोई business करना चाह रहे हैं बिजनेस तो लोकेशन  सही चुने ताकि आपका बिजनेस बेहतर तरीके से चल पाए | 

 मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं अगर आप बिजनेस लोकेशन चुन रहे हैं तो जैसे कि आप गांव में कबाड़ का बिजनेस कर रहे हैं और बिजनेस लोकेशन चुन रहे हैं तो आप अपने नजदीकी मार्केट में जाकर सही लोकेशन चुने जहां पर लोग आते जाते रहते हैं | ऐसे जगह को चुनें ताकि आपका बिजनेस ज्यादा से ज्यादा बेहतर तरीके से चल सके इसके अलावा शहर में करना चाहते हैं तो शहर में भी बिजनेस लोकेशन काफी इंपोर्टेंट है | 

तो आप कंप्लीट आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं बिजनेस लोकेशन कैसे चुने तो इसके ऊपर मैं पहले से ही एक कंपलीट आर्टिकल लिख रखा हूं | काफी डिटेल में बताया गया है business location के बारे में तो इस आर्टिकल को पढ़कर आप कंप्लीट जानकारी जान सकते हैं बिजनेस लोकेशन कैसे चुना जाता है कि सभी जानकारी | 

सही समय पर दुकान खोलें और सही समय पर बंद करें 

कोई भी बिजनेस हो उसमे आप सही समय पर दुकान खोलेंगे और सही समय पर बंद करेंगे तो आपका बिजनेस काफी अच्छा चल पाएगा तो आप कबाड़ का बिजनेस करना चाहते हैं या कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो सही समय पर दुकान खोले और सही समय पर बंद करें | 

यानी के आप अपने मार्केट के हिसाब से जान लें कि किस समय दुकान खोला जाता है और किस समय तक दुकान बंद होता है तो आप उतना समय तक दुकान खोलें और इतना समय तक बंद करें | अगर आप सही समय पर दुकान खोलेंगे और सही समय पर बंद करेंगे तो आपका दुकान बेहतर तरीके से चल पाएगा तो इन सब बातों का ध्यान में रखकर बिजनेस करेंगे तो काफी अच्छी तरह से बिजनेस कर पाएंगे | 

खाता बनाकर रखें

कबाड़ का बिजनेस करना चाहते हैं या कोई भी बिजनेस हो उसमें खाता बना कर रखना काफी जरूरी है जैसे कि कौन सा कबाड़ कहा है और हमें आगे कितना का सेल करना है और कितना प्रॉफिट हुआ है इन सब बातों का ध्यान में रखकर अगर आप खाता बना कर काम करेंगे तो एक अच्छी तरह से business कर पाएंगे | 

कोई भी बिजनेस हो खाता बना कर काम करना काफी जरूरी है तभी आप उसमें प्रॉफिट और जो भी बिजनेस में हो रहा है उसके बारे में बेहतर तरीके से जान पाएंगे तो खाता बनाना काफी इंपोर्टेंट है |  और आप कितने लोगों को कबाड़ में रखे हैं काम करने के लिए उन सब का खाता बनाकर रखें ताकि आप बेहतर तरीके से बिजनेस कर पाए |

इन सब बातों का ध्यान रखकर अगर आप काम करेंगे तो अच्छा बिजनेस कर पाएंगे अगर आप और डिटेल में आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं | आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट जरूर करें | 

FAQ

कबाड़ का बिजनेस क्या है?

कबाड़ का बिजनेस उसे कहते हैं जो कोई भी सामान पुराना हो जाता है उसका काम नहीं है तो उसे हम कबाड़ के यहां बेच देते हैं और उस कबाड़ वाले आगे सेल करता है तो उस पुराने सामान से कंपनी फिर से रीसाइक्लिंग करता है | 

कबाड़ कहां बेचे?

कबाड़ आप अपने नजदीकी कबाड़ खाने में बेच सकते हैं अगर आपको नहीं पता है आपके नजदीक में कबाड़खाना कहां है तो आप गूगल पर भी सर्च कर सकते हैं kabadi wala near me contact number  तो आपको कबाड़ खाने का लोकेशन पता चल जाएगा | 

सरकारी कबाड़ कैसे खरीदें?

अगर आपको सरकारी कबार खरीदना है तो MSTC वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा | आपने कई ऐसे सरकारी जगह पर देखा होगा कबाड़ रहता है तो आप इस वेबसाइट पर रजिस्टर कर कर आप उन सब कबाड़ को खरीद सकते हैं या आप डायरेक्ट जाकर बात कर सकते हैं | 

कबाड़ के बिजनेस से कितना मुनाफा होता है?

कबाड़ के बिजनेस में मुनाफा की बात करें तो आप कितने अच्छे से काम कर रहे हैं और आप कितना इन्वेस्टमेंट कर कर काम कर रहे हैं यह उस पर निर्भर करता है | 

कबाड़ के बिजनेस में क्या लागत लगती है?

अगर आप कबाड़ का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप कितने बजट से शुरू कर रहे हैं यह आपके ऊपर हैं मैंने फुल डिटेल्स बताए आर्टिकल में | आर्टिकल को पूरा पढ़ें |

कबाड़ के बिजनेस में क्या लाइसेंस की आवश्यकता होती है?

अगर आप कबाड़ का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको लाइसेंस जरूरी है | लेकिन आप छोटे से शुरू करते हैं तो नहीं जरूरत पड़ती है लेकिन जैसे-जैसे आप का Business बड़ा हो तो आप जरूर लाइसेंस ले | 

और पढ़ें – 

यह थे जानकारी कबाड़ का बिजनेस कैसे शुरू करें की उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छा लगा होगा कबाड़ का बिजनेस करने के तरीके से जुड़ी अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं या इसके अलावा आपका कोई टॉपिक है तो आप हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं और इस लेख को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि और लोग जान सके कबार का बिजनेस कैसे किया जाता है की जानकारी और इसी तरह की और जानकारी जानना चाहते हैं तो बिजनेस आइडिया कैटेगरी को चेक करें | 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment