अमीर और गरीब व्यक्तियों की सोच में क्या अंतर होता है?

आपके दिमाग में एक सवाल जरूर होगा कि क्यों अमीर आदमी और ज्यादा अमीर होता चला जाता है और गरीब और ज्यादा गरीब, आखिर इन दोनों प्रकार के व्यक्तियों में क्या अंतर होता है?

रोबर्ट कियोसाकि की पुस्तक  'Rich Dad Poor Dad' के तीन पाठों (Lessons) को में यहाँ पर उद्धृत करना चाहता हूँ

1 भिन्न प्रकार की शिक्षा ले:

'Rich Dad Poor Dad' में लेखक रोबर्ट बताते है कि हमें भिन्न प्रकार कि शिक्षा लेनी चाहिए जिससे कि अपने सपनो को पूरा करने के लिए कोई व्यापार कर सके धनी लोग हमेशा स्वयं के लिए कार्य करते है

अमीर और माध्यम वर्ग के लोगो का जीवन रोबर्ट के अनुसार चूहे बिल्ली कि दौड़ है

Middle Class  1. Salary, job, Taxes, Loan

Rich  Dream Business,  Empower people, Acquire new Skills,

2. आप अपने सपनो के लिए कार्य करे दुसरे के सपनो के लिए नहीं

रोबर्ट के अनुसार हमें अपना समय स्वयं के लिए निवेश करना चाहिए यानि कि हमें अपनी दक्षता में वृद्धि और निवेश के नए रास्ते।

3. धनी लोग संपत्ति में निवेश करते है जबकि गरीब लोग देनदारियों में अपना पैसा व्यर्थ करते है

रोबर्ट के अनुसार संपत्ति(Asset) का मतलब है जिस चीज से आपके पास पैसा आता है देनदारियां(Liabilities) आपकी जेब काटने वाली छेज होती है अमीर बनने के लिए आपको संपत्ति बढ़ानी चाहिए नाकि देनदारियां गरीब,माध्यम वर्गीय और अमीर व्यक्तियों का वित्तीय प्रवाह(Cashflow)

माध्यम वर्ग: अपना पैसा पहले खर्च और देनदारियों में व्यय करते है और बचा हुआ पैसा निवेश करते है इसलिए इनकी संपत्ति हमेशा खर्च और देनदारियों से कम होती है

अमीर: पहले पैसे को निवेश करते है इसके बाद बाकि पैसे को खर्च और देनदारियों में लगते है, इनकी देनदारियां बहुत कम होती है (ये लोग कार, फोन, और अन्य विलासिता कि चीजे तब खरीदते है जब इनकी आय खर्चो से बहुत ज्यादा हो जाती है)

आप पैसे को कैसे खर्च करते है यह पैसे कमाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है

वित्तीय प्रवाह को और अच्छी तरह से समझने के लिए मेरा पसंदीदा इस किताब को खरीदे (जहा से मैंने यह सब सीखा है)

अगर आप इन सबको को विस्तार से सीखना चाहते है तो आप इस किताब को पढ़ सकते है

Arrow

यहा पे क्लिक कर के आप इस किताब को खरीद सकते है